Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Video: हीरापुर घाटी पर पलटा क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर: ऑयल लूटने मची रही होड़

Video: हीरापुर घाटी पर पलटा क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर: ऑयल लूटने मची रही होड़

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर  : सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर के पास बक्सवाहा दमोह रोड पर क्रूड ऑइल से भरा टैंकर पलट गया। इसमें करीब 34 टन आइल भरा हुआ था। दुर्घटना में टैंकर घाटी के नीचे गिरा। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया। इसके बाद ऑइल बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और ऑइल की लूट मच गई। लोग कुप्पी, बाल्टियों और बर्तनों में ऑइल भरकर ले गए। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को टैंकर के पास से हटाया। 

________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________

क्रूड ऑइल से भरा 14 चक्का टैंकर बिलासपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दमोह रोड पर स्थित हीरापुर से करीब 5 किमी दूर घाटी पर अचानक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया और ऑइल बहने लगा। लोगों ने ऑइल देखा तो लूट मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर फैले ऑइल से हुई फिसलने को कम करने के लिए मिट्टी ,चुना और रेत डलवाई। ताकि कोई हादसा न हो सके। वहीं लोगों को टैंकर के पास से हटवाया। करीब 34 टन ऑइल टैंकर में भरा हुआ था।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive