Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट : सागर और रीवा सेमीफाइनल में पहुंची

वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट : सागर और रीवा सेमीफाइनल में पहुंची

तीनबत्ती न्यूज : 27 जनवरी, 2024
सागर :  उत्सव समिति के तत्वाधान में वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज के मैच वीरांगना लक्ष्मी आर्या फाइटर्स और वीरांगना सहोद्रा राय वॉरियर्स के बीच हुआ ।जिसमें सागर को वाक ओवर के माध्यम से विजय हुई और दूसरा मैच वीरांगना रानी कमलापति फाइटार्स भोपाल और वीरांगना रानी दुर्गावती वॉरियर्स रीवा के बीच जिसमें रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

_______________

देखे : बम की तरह फटे गैस सिलेंडर,दो घायल

________________
_________________
पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन 7 विकेट होकर बनाएं जिसमें पायल ने 30 रनों का योगदान दिया भोपाल से नंदिनी ने दो विकेट लिए भोपाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 125 रन ही बना सकी। रीवा 9 रन से विजई हुई प्लेयर ऑफ द मैच पायल रही वर्ग अ के मैच संपन्न हुए सागर और रीवा सेमीफाइनल में पहुंचे। आज रविवार से वर्ग ब के लीग मैच प्रारंभ होंगे।

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive