Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा

SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा 
तीनबत्ती न्यूज : 25 जनवरी,2024
सागर:  मध्यप्रदेश के सागर तालाब पर बना का एलिवेटेड कारिडोर काफी सुर्खियों मे है। यह कार्रिडोर रील वीडियो बनाने के लिए काफी फेमस हो रहा है। कई दफा दुर्घटनाएं भी होते होते बची  है। ऐसा एक मामला फिर सामने आया। नवनिर्मित एलिवेटेड कार्रिडोर पर एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ा है। सागर पुलिस ने युवक को जैसीनगर से पकड़ा है। जहां युवक से लाइसेंस एवं गाडी से संबंधित सभी दस्तावेज देख रही है। जिसके बाद युवक के ऊपर चालानी कार्यवाही की जा सकती है। पुलिस की यह कार्यवाही तब देखने को मिली जब सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो दौड़ने लगा।

______________

देखेSAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा 



_______________
ट्रेफिक डीएसपी मयंक सिंह के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर युवक को पुलिस ने जैसीनगर के ग्राम पाड़रिया से पकड़ा है। माधव काछी नामक युवक से जहां पुलिस लाइसेंस एवं गाडी से संबंधित सभी दस्तावेज देख रही है।  उस पर कार्यवायी की जाएगी। 

____________________

देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे:  भूपेन्द्र सिंह



___________________




हम आपको बता दे कि बीते दिनों युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे युवक बाइक से साथ तरह तरह के स्टंट कर रहा था। सागर पुलिस ने वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए पकड़ लिया है। और अब एक बड़ी चालानी कार्यवाही करने जा रही है।
सागर पुलिस कहती है कि ऐसे स्टंट करके अपनी जान से खिलवाड़ न करे।और न ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करे।

_______________

देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए



_________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive