Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कर्ज से परेशान डाक्टर दंपत्ति ने आत्महत्या की : मृतक पति पत्नी दोनो सरकारी डाक्टर

SAGAR : कर्ज से परेशान डाक्टर दंपत्ति ने आत्महत्या की : मृतक पति पत्नी दोनो सरकारी डाक्टर 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी,2024
सागर :  सागर जिले के बीना में कर्ज से परेशान डॉक्टर दंपती अपने घर में सुसाइड कर लिया। दोनो सरकारी सेवा में थे। पति का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। पत्नी का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। पटना से एमबीबीएस कर रहा उनका बेटा शनिवार सुबह सात बजे बीना लौटा तब घटना का पता चला। बेटे ने पड़ोसियों और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और सागर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

________________


________________

देखे : भगवान रामलला की पूरी तस्वीर सामने आ गई है



सरकारी सेवा में थे पति पत्नी
पुलिस ने बताया कि डॉ. बलवीर कैथोरिया और उनकी पत्नी डॉ. मंजू कैथोरिया खुरई रोड स्थित नंदन वाटिका कॉलोनी में रहते थे। डॉ. बलवीर विदिशा के कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। वहीं, डॉ. मंजू बीना सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। बीना थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि घर में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्जदारों से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है।
______________
देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली


____________

तीन साल पहले बेटी ने भी दी थी जान

डा बलबीर व मंजू कैथोरिया के एक पुत्र व एक पुत्री थी। पुत्री ने तीन साल पहले पढ़ाई के प्रेशर में आकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। बेटा प्रतीक पटना एम्स से एमबीबीएस कर रहा है। बेटे की रात 10 बजे के आसपास अपने पिता से बात हुई थी, उसका बीना आने के लिए निकल रहा था। सुबह घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले हुए मिले। अंदर गया तो माता, पिता को मृत पाया।


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive