Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: अवैध उत्खनन करती पकड़ी गई एलएनटी मशीन जब्त, सड़क बना रही कंपनी की थी मशीन

SAGAR: अवैध उत्खनन करती पकड़ी गई एलएनटी मशीन जब्त, सड़क बना रही कंपनी की थी मशीन

 

तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी,2024
सागर :  
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर समस्त प्रकार के माफिया पर कार्रवाई करने के निर्देश के पश्चात सागर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार खसरा नंबर 294/1 मौजा सेमरा अंगद ग्राम के लगभग एक एकड़  जमीन पर एलएनटी मशीन द्वारा अवैध रूप से मुरम का खनन किया जा रहा था, जिसमें मशीन को जब्त कर ढाना चौकी को सुपुर्द किया गया।



अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश के पश्चात लगातार कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद आज तहसीलदार श्री सुनील वाल्मीकि, पटवारी श्री विजय वैद्य, श्रीराम कुमार पांडे, श्री अनुराग पांडे, श्री शैलेंद्र कुमार गौड़ एवं थाना प्रभारी श्री राजेश शर्मा के दल द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें रोड का निर्माण कर रही फर्म के रविशंकर जायसवाल की एलएनटी मशीन उत्खनन करती पाया गई। मशीन एवं एक डंपर को गिट्टी सहित तत्काल जप्त किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com