Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सरकारी तालाब में अवैध उत्खनन : एक पोकलेन एवं दो डंपर जब्त▪️तीन दिन में दो पोकलेन और 5 डंपर हुए जब्त

SAGAR : सरकारी तालाब में अवैध उत्खनन : एक पोकलेन एवं दो डंपर जब्त
▪️तीन दिन में दो पोकलेन और 5 डंपर हुए जब्त 

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी 2024
सागर। सागर जिले में अवेध उत्खनन की खूब शिकायते मिल रही है। माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बीना में पिछले तीन दिन में दो बढ़ी कार्यवाई हुई है। जिसमे दो पोकलेन मशीन और 5 डंपर जब्त किए जा चुके है। 
सरकारी तालाब में अवेध उत्खनन


बीना में एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं एसडीओपी श्री प्रशांत सुमन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
___________
______________

एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को तहसील बीना के ग्राम हड़कलख़ाती  में शासकीय तालाब में अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर १ पोकलेन एवं २ डंपर मौक़े से ज़ब्त किए गये जब्त सामग्री को थाना आगासौद में सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है।

दो दिन पहले भी हुई थी कारवाई, पकड़ी थी पोकलेन मशीन और डंपर

बीना में अवेध उत्खनन की अनेक शिकायते है। प्रशासन 27 जनवरी को भी एक कार्यवाई की थी। एसडीएम बीना  देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी पुलिस बीना प्रशांत सुमन सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा तहसील बीना के ग्राम बेलई में अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर एक पोकलेन एवं तीन डंपर मौक़े से ज़ब्त किए गये।

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive