MP: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़ : पास्को एक्ट में मामला दर्ज
जय प्रकाश वर्मा अय्यूब खान
तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2024
देवास : मध्य प्रदेश के देवास जिले के बागली स्थित सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में एक छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एबीवीपी पिछले एक महीने से इस मुद्दे को उठा रही थे।
_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय: सीएम डॉ. यादव
_______________________
______________________
____________________
देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली
__________________
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी प्राचार्य अयूब खान और शिक्षक जयप्रकाश वर्मा कई दिनों से छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। मामले को काफी दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन आखिरकार शनिवार को एक छात्रा ने पिता के साथ थाने में पहुंचकर केस दर्ज करवाया। बताया जा रहा है आरोपियों ने 10–11 छात्राओं के साथ हरकत की है।इनमे नाबालिग छात्राएं भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक अक्टूबर महीने में स्कूल का एक टूर महेश्वर गया था जहां पर रास्ते में दोनों शिक्षकों ने बस में बैठी छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की।एसडीओपी उर्वशी भार्गव के मुताबिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अयूब खान और लैब असिस्टेंट जयप्रकाश वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और पास्को एक मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पाक्सो, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों फरार है और पुलिस तलाश कर रही है।
_______________________
______________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें