MP Board 5th-8th Exams: पांचवीं-आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं छह मार्च से
तीनबत्ती न्यूज : 05 जनवरी,2024
भोपाल : मध्यप्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी। जो 14 मार्च तक चलेंगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने गुरुवार टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा में प्राइवेट और शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे। दोनों ही परीक्षाओं में समय सुबह 9 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रहेगा।
कक्षा 5वी का टाइम टेबिल
कक्षा 8 वी का टाइम टेबिल
24 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। पिछले साल 22 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 8वीं में सरकारी स्कूल के 8.30 लाख और प्राइवेट स्कूल के 8.40 लाख छात्र ये परीक्षा देंगे। वहीं 5वीं कक्षा में सरकारी स्कूल के 6.75 लाख और प्राइवेट स्कूल के 7.75 लाख छात्र शामिल होंगे।
_______________________
______________________
जबलपुर : सीएम डा मोहन यादव ने मंच से लहराई तलवार : विधायक ने की थी भेंट
_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___
"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।
_____________
_______
_________
_________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें