Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP: जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी,2024
धार : लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने धार जिले की  धर्मपुरी जनपद पंचायत के  सहायक लेखाधिकारी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी अधिकारी ने पूर्व सरपंच के बेटे से ऑडिट के नाम पर घूस की डिमांड की थी। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत की है।


जिले के धरमपुरी जनपद पंचायत में लोकायुक्त ने जनपद पंचायत सहायक लेखा अधिकारी आशाराम भगौरे को घूस लेते गिरफ्तार किया है।  ग्राम पंचायत पगारा के पूर्व सरपंच के बेटे महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि उसकी माता साल 2015 से 2022 तक सरपंच रही है। उसके कार्यकाल के कार्यों का आडिट कराने के नाम पर सहायक लेखाधिकारी ने 13 हजार रुपए रिश्वत मांग की है।

_______________________
______________________

आज बुधवार को जैसे ही पूर्व सरपंच के बेटे से आरोपी को पैसे दिए वैसे ही लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि 5 हजार रुपये आरोपी ने पहले ही ले लिया था। फिलहाल, लोकायुक्त आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
_______________
_________

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive