MP: शीत लहर के चलते स्कूलों का समय बदला : सुबह 10 बजे से लगेगी स्कूल
तीनबत्ती न्यूज . 08 जनवरी ,2024
भोपाल : राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीत लहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इस आशय के आदेश जारी किए है। अब सुबह की स्कूल 10 बजे से लगेगी। विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया है।
___________
________
______
आदेश के मुताबिक प्रदेश में शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत शाला समय परिवर्तन के संबंध में जारी विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 27.12.2023 के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2024 तक के लिए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित करता है:
▪️ ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं वे प्रातः 10.00 बजे से संचालित होंगे।
▪️दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय भी प्रातः 10.00 बजे से संचालित किय जाएंगे।
▪️ ऐसे शासकीय विद्यालय जो प्रातः 10.30 से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होंगे।
▪️ कक्षा 6 से 12 वी तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
_______________________
______________________
जबलपुर : सीएम डा मोहन यादव ने मंच से लहराई तलवार : विधायक ने की थी भेंट
_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___
"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।
_____________
_______
_________
_________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें