एलीवेटेड कारीडोर से लगने वाले जाम का हल निकाले : रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी ,2024
सागर : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा है के सागर तालाब पर बने येलीवेटेड कारीडोर को अगर मूल प्रस्तावित योजना के मुताबिक बनाया होता तो सड़को पर जाम की समस्या नहीं बनती। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय नागरिक संघर्ष ने जो प्रस्ताव दिया था उसमे वह मोंगा से लेकर संजय ड्राइव तक निर्माण किया जाना था। जिसमे 5 संपर्क रास्तों से जोड़ा जाना था। परंतु बाद में यह प्रस्ताव अचानक बदल दिया गया। जिस पर कोई चर्चा नहीं हुई और गुपचुप ढंग से इसका ढांचा खड़ा कर दिया गया। मैं नगरीय विकास मंत्री से अनुरोध करूंगा कि इसकी विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच कराए और इसे केसे जनउपयोगी बनाया जाए। ताकि जाम न लगे और रास्ता निकाला जाय। इसी प्रकार से सागर में राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे क्रासिंग पर जो फ्लाई ओवर बना है। वह भी सुविधा से ज्यादा परेशानी का कारण बना है। इसकी तकनीकी जांच कराकर स्वरूप बदला जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि हमे जानकारी मिली है कि सागर नगर निगम द्वारा सफाई टैक्स को एक मुश्त वसूला जा रहा है। निगम प्रशासन को चाहिए कि सफाई कर किश्तों में ले ताकि आम जनता को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि लोग सफाई कर देना चाहते है लेकिन मासिक संग्रहण की व्यवस्था नहीं होने से यह असुविधा हुई है। मेरा निगम से अनुरोध है कि वार्षिक और आनलाईन बिल भरने की सुविधा बढ़ाए ताकि इनका भुगतान हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें