खैरागढ़ विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की जबरदस्त तैयारी, रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की जबरदस्त तैयारी, रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में युवा उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। कई विधाओं में यहां की प्रतिभाएं प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रयासरत हैं। बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के डॉ. नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में एक रिहर्सल कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सभी टीमों ने प्रस्तुति दी। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता मोक्षदा चंद्राकर और कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार की
 उपस्थिति में अभ्यास की समीक्षा करने की दृष्टि से संपन्न इस कार्यक्रम में थिएटर, नृत्य, गायन, अवनद्द, संगीत, लोक संगीत, आदि विभिन्न विभागों और संकायों के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। 

कुलपति, कुलसचिव समेत सभी प्राध्यापकों और अधिष्ठाताओं ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए शुभकामनाएं दी। समाचार लिखे जाने तक प्रस्तुतियां जारी थीं। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. नमन दत्त, सहायक कुलसचिव राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. देवमाईत मिंज, डॉ. योगेंद्र चौबे, प्रो. डॉ. राजन यादव, डॉ. हरि ॐ हरि, डॉ. दिवाकर कश्यप, डॉ. शेख मेदिनी होम्बल, डॉ. विवेक नवरे, डॉ. दीपशिखा पटेल, डॉ. विधा सिंह राठौर, डॉ. नत्थू तोड़े, डॉ. शिव नारायण मोरे, डॉ. संदीप किंडो, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी और विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।







एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive