Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र जैन ने कॉलोनी वासियों को दी सड़क एवं पार्क की सौगात

विधायक शैलेंद्र जैन ने कॉलोनी वासियों को दी सड़क एवं पार्क की सौगात

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी,2024
सागर।  अशोका गार्डन कॉलोनी निवासियों के द्वारा सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का सम्मान किया,कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं पत्नी अनुश्री जैन सम्मिलित हुए कॉलोनी वासियों ने फूल माला शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया । इस अवसर पर कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं वरन संपूर्ण सागर के नगर वासियों का है सागर शहर मेरे परिवार की तरह है सागर का हर एक जन मेरे परिवार के सदस्य के समान ही हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनों की मांग पर पार्क के उन्नयन व सड़क निर्माण हेतु मांग रखी गई। इस पर  विधायक जैन ने तुरंत ही इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी एवं उपस्थित उपयंत्री को प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देशित किया
कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली को भजन सामग्री भेंट की, 
कार्यक्रम में श्रीमति अनु श्री जैन,दिनेश जैन, सुश्री मेघा दुबे श्रीमती ममता जैन डॉ नितिन जैन, इंजी संयम चतुर्वेदी, प्रमोद जैन, अर्चना जैन एवं बड़ी संख्या में कॉलोनी  निवासी उपस्थित थे

_______________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive