Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्मार्ट मीटर लगाने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति : कलेक्टर को दिया ज्ञापन

स्मार्ट मीटर लगाने पर  कांग्रेस ने जताई आपत्ति : कलेक्टर को दिया ज्ञापन 

तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी ,2024
 सागर : जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सागर कलेक्टर से मुलाक़ात कर सागर मै लोगो के घरों मै जबरन लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर के सन्दर्भ मै मुलाक़ात कर चर्चा की एवं ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन मै कहा गया कि कुछ अनाधिकृत लोगो द्वारा जिनके पास विभाग का अधिकृत पत्र भी नहीं है के द्वारा घरों की महिलाओ को अभद्र तरीके से धमकी देकर मीटर बदले जा रहे है। कमजोर गरीब तबके के लोगो को जबरन दबाया जा रहा है।पूर्व मै जिन वार्डो मै स्मार्ट बिजली मीटर लगाए गए है, वहां बिजली बिल चार गुना आने लगा है। इसलिए वर्तमान मीटर ही सही है, उनकी विश्वासनीयता ठीक है अतः पुराने मीटर ही लगे रहने दें। चर्चा के दौरान जिलाधीश ने बिजली कम्पनी से बात करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल मै जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, ग्रामीण अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार, अमित रामजी दुबे,मुकुल पुरोहित, चक्रेश सिंघई, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, रमाकांत यादव, राकेश राय, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, जीतेन्द्र रोहण, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, दीनदयाल तिवारी, शैलेन्द्र तोमर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान योगराज करी महेश अहिरवार हामिद अंसारी यदि शामिल थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive