पत्रकार और अधिवक्ता के साथ जिला लोक अभियोजक द्वारा मारपीट : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को.पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
तीनबत्ती न्यूज: 24 जनवरी 2024
सागर:: सागर के जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी द्वारा जिला न्यायालय के भीतर पत्रकार और अधिवक्ता से मारपीट करने और गालियां देकर जान से मारने की कोशिश की. इस घटना को लेकर सागर के पत्रकारों ने एक जुटता दिखाई है और आज उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं संभागीय चुनाव क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है .पत्रकारों ने बताया कि पंकज सोनी एक जिम्मेदार पत्रकारों हैं उन पर हमले से सभी चिंतित और स्तब्ध हैं. लोग अब जिला न्यायालय में जाने से डरेंगे. ऐसे में आपसे इस घटना को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और जिला लोक अभियोजक को उसके पद से हटाने और उनकी सनद खत्म करने की बात रखी गई.
जिस पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाने और पत्रकारों द्वारा की गई मांगों को तुरंत पूरा करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने घटना को बेहद निंदनीय बताया.ज्ञापन देने वालों में शहर के सभी पत्रकार शामिल हुए. पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि जल्दी ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी को उसके पद से नहीं हटाया गया तो शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें