संजोग का जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन प्रारंभ, पुस्तिका का विमोचन
तीनबत्ती न्यूज : 6 जनवरी ,2024
सागर : संजोग समिति सागर के द्वारा अखिल भारतीय जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन 6 जनवरी शनिवार को आदर्श गार्डन में प्रारंभ हुआ मंच पर दो दर्जन युवक युवतियों ने आकर अपना परिचय दिया और अतिथियों ने परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ध्वजारोहण प्रेमचंद सौरभ उपकार और किरण जैन, प्रदीप जैन पड़ा परिवार ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन ने किया पुस्तिका का विमोचन भाजपा नेता संदीप बबलू सिनेमा देवरी, नेवी जैन सहित जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना संजोग समिति के देवेंद्र जैना स्टील, ऋषभ जैन, संतोष बिलहरा, सुरेंद्र डबडेरा, ने किया। सम्मेलन में देश और प्रदेश के अनेक स्थानों से संजोग समिति द्वारा प्रकाशित होने वाली परिचय पत्रिका में 1100 से अधिक प्रविष्टियां जिनमें युवक युवतियों के बायोडाटा और फोटो परिचय पुस्तिका में प्रकाशित की गई है। राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, उत्तराखंड आदि प्रांतों के लोग सम्मेलन में भाग पहुंचे।
पहले दिन नम्रता जैन छतरपुर, पलक जैन जबलपुर, निकिता जैन सागर, सपना जैन मालथौन, मान्यता जैन ललितपुर, वैशाली जैन जैसीनगर, आकाश जैन महाराजपुर, प्रभास जैन बिलासपुर, अभिषेक चौधरी खुरई, सक्षम जैन भंडारा, आयुष जैन देहरादून, नितिन जैन बांदा, ध्रुव सेठी खुरई, गौरव जैन बेगमगंज, सौरभ जैन, शुभम जैन, अक्षय जैन, सजल जैन इंदौर, विवेक जैन बांदरी आदि ने मंच पर आकर अपने लिए वर और वधू कैसी हो इसके लिए अपनी बात रखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें