Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सागर में जन आभार यात्रा में बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत▪️हेलीपेड पर आगवानी : पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सागर में  जन आभार यात्रा में बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत
▪️हेलीपेड पर आगवानी : पत्रकारों ने दिया ज्ञापन 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर में प्रथम नगर आगमन पर निकली डेढ़ किलोमीटर लंबी जन आभार यात्रा में जिलेवासियों ने बुंदेली परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। वही बुंदेली लोक नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। साथ में दीपावली पर्व की तर्ज पर आतिशबाजी भी की गई। जन आभार यात्रा के डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर लगातार पुष्प वर्षा  की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की डेढ़ किलोमीटर की जन आभार यात्रा में जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र-छात्राओं, धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत वंदन किया गया।
_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव



____________________
  इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हेलीपैड के नजदीक ही विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भेंटकर ज्ञापन सौंपा। जन आभार यात्रा का मार्ग लगभग डेढ़ किलोमीटर का था। मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा पुलिस लाइन गेट से प्रारंभ होकर विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एम.एल.बी. स्कूल तिराहा पहुंची, जहां से मुख्यमंत्री डा. यादव पीटीसी मैदान पर आयोजित आभार सभा स्थल पहुंचे।

जन आभार यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री डा. यादव का बुंदेली परम्परा और संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। सीएम राइज स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने उन्हें लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने पर आभार व्यक्त किया। वहीं जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन ने खुले में मांस और अंडा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. मोहन यादव जन आभार यात्रा में खुले वाहन में सवार थे। 
____
_____

आभार यात्रा में उनके साथ  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद  श्री विष्णु दत्त शर्मा , सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। जन आभार यात्रा वाहन के आगे मीडिया के वाहन को पूरी यात्रा को कवर करने के लिए प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। वही यात्रा में शामिल एक दर्जन से अधिक अखाड़े अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।  यात्रा के मार्ग में जगह-जगह बुंदेली नृत्य का प्रदर्शन भी किया जा रहा था।
महापौर निवास पर स्वागत

सीएम के रोड़ शो का गोपालगंज स्थित महापौर निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी और पार्षदों और हजारों की संख्या में पधारे गणमान्य नागरिकों के साथ "पुष्प वर्षा" कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नरेश यादव जी, श्री हेमंत यादव श्री शैलेंद्र ठाकुर, श्री राजकुमार पटेल , श्री रिशांक तिवारी , श्री बबलू कमानी , श्री डब्बू साहू , श्री विकास बेलापुरकर,  टिंकल सैनी  सूर्यांश तिवारी  रामशरण रावत जी, श्री अजय पुरम जिस श्री अमित रावत, श्री मनोज रैकवार, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री टिंकू साहू श्री सोनिल पाठक, श्री प्रज्ज्वल भारद्वाज, श्री निष्कर्ष दुबे, श्री विपुल समैया, श्री संदीप साहू , श्री गणेश सेन , श्री शुभ दुबे, श्री नमन चौबे , श्री नवीन तिवारी , श्री मोनू लड़िया, श्री शुभ सिंह , श्री शुभम सागर जी सहित हजारों गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
_______
_______
जन आभार यात्रा की झलकियां 

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को उपहार में मिली तलवार को  उन्होंने प्रदर्शन कर सभी का उत्साहवर्धन किया।

वहीं उपहार में मिले पीतल के मुग्धर को धुमाकर जय श्री राम का नारा लगाया।

गायत्री परिवार के द्वारा पूरी विधि विधान एवं मंत्रोच्चरण के साथ मुख्यमंत्री का सम्मान, स्वागत किया गया।मुस्लिम समाज, जैन समुदाय, ईसाई समाज, गायत्री परिवार सहित समस्त धर्मो के  धर्मगुरुओं ने  मुख्यमंत्री का स्वागत किया।मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के स्वागत में जगह-जगह 200 से ज्यादा मंच बनाये गये थे, जिसमें महिलाएं, पुरूष, बच्चे, वृद्ध सभी ने  आत्मीय स्वागत किया ।स्कूलों के विभिन्न बैंड दलों द्वारा  भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।डेढ़ कि.मी. निकली आभार यात्रा  में  पूरे मार्ग में नागरिकों की भारी भीड़ रही ।

अभिनंदन,स्वागत किया  सकल जैन समाज सागर ने

खुले में मांस की बिक्री नहीं होगी, बगैर लाइसेंस के मास की बिक्री नहीं होगी। इस निर्णय पर सागर नगर आगमन पर सकल जैन समाज सागर ने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव  एवम प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा जी पुष्प वर्षा कर  अभिनंदन एवं स्वागत किया।
स्वागत करने वालों  में अनिल जैन नेंधरा ,देवेंद्र जैना स्टील ,डॉ अरुण सराफ ,संतोष जी बिलहरा, सुरेश जैन बरा, सुरेंद्र माल्थोन, मुकेश जैन ढाना,दिनेश बिलहरा प्रकाश जैन गलास, तरुण जैन कोयला, सुनील जैन जैसीनगर, राजकुमार सतभैया, संतोष सतभैया, संतोष जैन चक्की, कमल जर्दा,प्रदीप राधेलिया,एम सी सतभैया, संजय अलया,पुष्पेंद्र चौधरी, आशीष भाईजी मनोज खमकुआ, महेंद्र जैन बैंक, सुरेश जैन समोसा,आई के जैन, रमेश जैन गढ़िया ,प्रदीप जैन एस आर एम,राजू बहेरिया महादेव किराना,अतुल विद्यासागर, अमित रामपुरा, आलोक रामपुरा, अंकित जैन नेता, शुभम जैन जैसीनगर ,प्रशांत जैन सानौधा,देवेंद्र नैनधरा,पुष्पेन्द्र नैनधरा,अंकुश बहेरिया, सौरभ वैभव एवम महिला मंडल से मंजू सतभैया, ममता सतभैया, माया जैन, शिल्पा चौधरी, अनुशासिता नैनधरा, रश्मि ढाना,  निधि जैन  उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत


मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आयें। जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का पुलिस लाइन हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। हेलीपेड मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की आगवानी  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, खजुराहों  के सांसद श्री विष्णु  दत्त शर्मा,  ,सागर के सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह,

विधायकगण शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया,  वीरेंद्र सिंह लोधी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सिंह मोकलपुर, विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, डा .सुशील तिवारी,श्री गौरव सिरोठिया,  श्री अनिल तिवारी, श्री राहुल साहू,


 श्रीमती प्रतिभा चौबे, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री यश अग्रवाल ने की । सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों  ने भी मुख्यमंत्री का सागर पहुंचने पर स्वागत किया ।

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सागर में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन : 
पत्रकारों पर झूठे मामलों शिकायत पर भी सीएम से चर्चा 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश में और प्रान्तीय पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश देवलिया के मार्गदर्शन में सागर जिला इकाई  के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आगामी 31मार्च एवं 1 अप्रेल को छतरपुर में आयोजित 2 दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंने का आमंत्रण दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन में पहुँचने का प्रयास करूंगा।


____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________

साथ ही सीएम डॉ यादव को हेलीपैड पर एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों पर झूठे मामलें/ शिकायत व अन्य  स्थानीय मुद्दे शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ज्ञापन पर कहा कि सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर कार्यवाही करायेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालो में संघ के जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, पदाधिकारी क्रमशः श्रीकांत त्रिपाठी, राहुल रजक, चंद्रेश यादव, विजय निरंकारी व अन्य पत्रकारगण थे।

विद्युत मंडल पेंशनरों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा : उत्तर प्रदेश की तरह ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन भुगतान की मांग की

मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर, बिजली पेंशनरों ने हेलीपैड के पास उनका स्वागत करते हुए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के बिजली पेंशनरों को राज्य कोषागारों के माध्यम  से पेंशन भुगतान की व्यवस्था का हवाला  दिया है । मध्य प्रदेश में भी बिजली पेंशनरों के लिए ऐसी ही व्यवस्था कराए जाने की मांग  की है ।  ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान टर्मिनल बेनिफिट ट्रस्ट में अपर्याप्त फंड के कारण पूर्व में उनका पेंशन भुगतान बाधित हो चुका है ।  अभी  भी इस ट्रस्ट में  फंड की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है ।  प्रदेश   के 55 हजार से अधिक बिजली पेंशनर्स और उनके परिवारों में इस अस्थाई और अनिश्चित पेंशन भुगतान व्यवस्था से असंतोष और आशंका व्याप्त है । इस कारण   बिजली पेंशनर्स की पेंशन भुगतान व्यवस्था  सीधे अपने  नियंत्रण में लिए जाने की मांग राज्य सरकार से की जा रही है ।ज्ञापन सौंपने वालों में  बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्व श्री धर्म सिंह राजपूत,अरविंद जैन, महाराज सिंह राजपूत,आर. एस.खरे, एच.जी.हरणे,  और  डॉ.नवनीत धगट उपस्थित रहे ।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________









Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive