Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम की सागर में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा :उच्च शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू

सीएम की सागर में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा :उच्च शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 20 जनवरी को सागर में शासकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा के तत्काल पश्चात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई है। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, नोडल कॉलेज के प्राचार्य श्री डॉ. संजीव दुबे के साथ सागर के विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं शासकीय विश्वविद्यालय खोलने के लिए जमीन का स्थान भी देखा।
________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________




 अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर में शासकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि टाउन एंड प्लानिंग के अनुसार सिरोंजा को एजुकेशन हब के लिए चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज सागर शहर के विभिन्न आसपास के खाली क्षेत्रों को देखा गया एवं आवश्यक जानकारी ली गई। शीघ्र ही जमीन चिन्हांकित कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive