सागर तालाब में होगा वाटर स्पोर्ट्स शुरू: विधायक शैलेंद्र जैन ने पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव से की चर्चा

सागर तालाब में होगा वाटर स्पोर्ट्स शुरू : विधायक शैलेंद्र जैन ने पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव से की चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 23 जनवरी ,2024
सागर : विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला से मुलाकात कर सागर के तालाब में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने को लेकर चर्चा की।,विधायक जैन ने उनसे सागर में तिली स्थित पुराने आरटीओ परिसर में मोटेल शुरू करने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सागर का तालाब प्रदेश का  सबसे बड़ा मानव निर्मित जल स्त्रोत है । इसमें पर्यटन एवं जल क्रीड़ा का अपार संभावनाएं हैं।  स्मार्ट सिटी के माध्यम से हम सागर के तालाब का जीर्णोधार औरसौंदर्यीकरण कर रहे हैं। यदि हम सागर में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को शुरू करेंगे तो यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। प्रमुख सचिव शुक्ला ने विधायक जैन को बताया कि हम बहुत जल्द एक टीम भेजकर सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की साविधाओ को प्रारंभ करने की संभावनाओं को तलाश करेंगे और उसकी रिपोर्ट के आधार पर हम बहुत जल्द सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करेंगे।सागर में मोटेल निर्माण के विषय में उन्होंने बताया कि बिल्डिंग निर्माण टेंडर हो गया है शेष ओपचारिकताओं के बाद बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive