मुंह में चम्मच और नींबू लेकर महिलाओं ने जीती रेस
तीनबत्ती न्यूज :07 जनवरी,2024
सागर : नव वर्ष के पावन पर्व पर केसरवानी महिला सभा एवं नगर सभा के तत्वाधान में नव वर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई ।इस प्रतियोगिता में महिलाओं के बीच चम्मच दौड़ प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। यह दौड़ दो चरणों में रखी गई थी। पहले चरण में 60 प्लस महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए, प्रथम स्थान आशा जी , द्वितीय स्थान ज्योति केसरवानी, तीसरा स्थान सुमनजी ने हासिल किया । दूसरे चरण में शालू केसरवानी, सुनीलाजी और छाया जी ने जीत हासिल की। सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके तत्पश्चात सु मधुर भजन का आयोजन हुआ, सभी ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी।
___________
क्लिक करे : Sagar: मकान में लगी आग , छत से कूदी लडकी की मौत
_______________________
______________________
इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर वंदना गुप्ता जी ने महिलाओं का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं से अधिक कोई सशक्त नहीं है इस तरह के आयोजन समाज के लिए बहुत जरूरी है, प्रदेश अध्यक्ष विनीताकेसरवानी जी ने कहां की, घर की दहलीज से बाहर निकल कर अपने आप को सशक्त बनाएं।
अहिल्या केसरवानी ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी स्नेह, प्यार और एक दूसरे का सम्मान करें, जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से जहां महिलाओं में छिपी प्रतिभा उजागर होने के साथ और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है। इस कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संध्या केसरवानी, ने सभी का आभार व्यक्त किया।
_______________________
______________________
जबलपुर : सीएम डा मोहन यादव ने मंच से लहराई तलवार : विधायक ने की थी भेंट
_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___
"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।
_____________
_______
_________
_________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें