वीरांगना नारी शक्ति कप : अरुणाचल और प.बंगाल ने जीते मैच
तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी, 2024
सागर। उत्सव समिति के तत्वाधान में वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज सुबह मैच का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ महापौर संगीता सुशील तिवारी एवं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जी के मुख्य आतिथ्य में । महापौर और अध्यक्ष ने दोनों टीमों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। महापौर संगीता तिवारी जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में देश की युवा मातृशक्ति को दिशा मिलती है सभी को संदेश देते हुए देश की वीरांगनाओ को आदर्श बनाकर देश और समाज के निर्माण में सहयोग करें ।उत्सव समिति के संयोजक राजकुमार सिंह सुमरेडी जी की टीम और वीरांगना वाहिनी की टीम भी बधाई दी आज का पहला मैच वीरांगना पद्मावती फाइटर्स दिल्ली और वीरांगना कल्पना दत्त फाइटर्स पश्चिम बंगाल के बीच । दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पश्चिम बंगाल में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 123 रन 5 विकेट खोकर बनाए खुशबू पाठक ने 58 रन 7 चौके 1 छक्का लगा कर । लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में 95 रन ही बना पाई । शिवम पाल ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए । बंगाल की शिवम पाल प्लेयर ऑफ द मैच रहीं
वही आज का दूसरा मैच वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई वॉरियर्स उत्तर प्रदेश और वीरांगना रानी गाइदिन्ल्यू वॉरियर्स अरुणाचल प्रदेश के बीच। मुख्य अतिथि के रूप में श्री उमेश त्रिपाठी उपायुक्त वाणिज्य कर अधिकारी सतना एवं समाजसेवी नेवी जैन अधिवक्ता योगेश श्रीवास्तव के द्वारा मैच का टॉस कराकर शुरू कराया गया। इसमें अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया उत्तर प्रदेश बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 88 रन पर सिमट गई। 89 का लक्ष्य 19 बे ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अरुणाचल प्रदेश की टीम की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच रिया रही जिन्होंने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए अंपायरिंग अनवर खान और विक्रम सिंह ने की। उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी और उनकी टीम के साथी संदीप तिवारी श्रीमती कमलेश्वरी मिश्रा श्रीमती सीमा अग्रवाल मुकेश अग्रवाल विक्रम सिंह राजपूत संतोष ठाकुर मनोज बड़ोनिया अनिल सोनी विजय सोनी श्रद्धा तिवारी पंकज गुप्ता राजीव केसरवानी मुकेश गुप्ता एडवोकेट राजेश मिश्रा जस्सी भाई अक्षय सिंह ठाकुर के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें