Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुशियां बांटने से हजारों गुना बढ़ती हैं, दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्ची खुशी : रिशांक तिवारी▪️जन्मदिन सफाई मित्रों एवं असहाय बच्चों के साथ मनाया

खुशियां बांटने से हजारों गुना बढ़ती हैं, दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्ची खुशी : रिशांक तिवारी

▪️जन्मदिन सफाई मित्रों एवं असहाय बच्चों के साथ मनाया

तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर। समाजसेवी, यूथ आइकॉन रिशांक तिवारी ने अपना जन्मदिन
सफाई मित्रों के साथ मन्दिर में सफाई कर, आंगनबाड़ी के बच्चों को बैग बांटकर और असहाय व निराश्रित बच्चों के साथ सागर रेस्टोरेंट में भोजन कराकर मनाया। उन्होंने कहा खुशियां बांटने से हजारों गुना बढ़ती हैं। दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्ची खुशी है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा देखता हूं कि गरीब, असहाय बच्चे जिनको लगता है कि वह भी बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाएं या अच्छे रेस्टोरेंट में कुछ खायें। उन्हीं से मुझे ऐसी प्रेरणा मिली कि मैं ऐसे सभी बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाऊं। जिनका कोई नहीं है।



जन्मदिन के अवसर पर सुबह सबसे पहले रिशांक तिवारी ने पहलवान बब्बा मंदिर में सफाई की। सफाई मित्रों के साथ केक काटा। इसके बाद आंगनवाड़ी में पहुंचकर बच्चों के लिए बैग वितरित किए। सागर स्थित महापौर बंगले में शहर के लोगों ने आकर उनसे मुलाकात की। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त हुआ। अंत में सिविल लाइन स्थित सागर गेरे रेस्टोरेंट पहुंचकर उन्होंने निराश्रित, असहाय बच्चों के साथ उनको भोजन कराकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में रिशांक भैया फैंस क्लब के साथी उपस्थित रहे।


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive