सिटी फॉरेस्ट का होगा उन्नयन, गोवर्धन मंदिर परिसर बनेगा पर्यटन क्षेत्र, ईको टूरिज्म बोर्ड तैयार करेगा कार्ययोजना : विधायक शैलेंद्र जैन

सिटी फॉरेस्ट का होगा उन्नयन, गोवर्धन मंदिर परिसर बनेगा पर्यटन क्षेत्र, ईको टूरिज्म बोर्ड तैयार करेगा कार्ययोजना : विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी,2024
सागर :  विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल में मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड की सीईओ समीता राजोरा से भेंट कर सागर के सिटी फॉरेस्ट एवं गोवर्धन मंदिर क्षेत्र के उन्नयन एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चर्चा की। विधायक जैन से हुई चर्चा के दौरान ही सीईओ राजोरा ने इन क्षेत्रों के उन्नयन के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक जैन को शीघ्र ही इसकी स्वीकृति का आश्वासन दिया।

__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___

"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।

_____________

_______
_________
____________________________

ल्लेखनीय है कि पूर्व में भी विधायक जैन ने तत्कालीन वन मंत्री विजय शाह से इस संबंध में मुलाकात कर पत्र सौंपा था। विधायक जैन ने बताया कि सिटी फॉरेस्ट शहर के मध्य में स्थित एक बड़ा ऑक्सीजन बैंक है। जहां बड़ी संख्या में शहरवासी भ्रमण हेतु जाते हैं इसके उन्नयन से शहर के मध्य में एक अच्छा स्थान विकसित हुआ है। गोवर्धन मंदिर सिटी  फॉरेस्ट से लगा हुआ अच्छा दर्शनीय स्थल है यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं इसको पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें