डा गौर विश्वविद्यालय की कुलपति के तिरंगा रंग की साड़ी पहनने पर विवाद

डा गौर विश्वविद्यालय की कुलपति के तिरंगा रंग की साड़ी पहनने पर विवाद


▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 26 जनवरी,2024
सागर।  गणतंत्र दिवस पर डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्विद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा पहनी गई तिरंगा रंग की साड़ी पर आपत्ति जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इसे तिरंगा ध्वजके  अपमान से जोड़कर बताया जा रहा है।  कुलपति की साड़ी में पैरो  की तरफ वाले हिस्से में तिरंगा रंग होने से लोगो ने इसे गलत बताया।
______________

देखे : SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा 

________________________

देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे:  भूपेन्द्र सिंह



___________________



क्या है मामला

गणतंत्र दिवस पर डा गौर विश्वविद्यालय परिसर में समारोह आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने झंडावंदन किया और संबोधित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो गुप्ता ने तिरंगा रंग की बार्डर वाली साड़ी पहने हुए थी। बार्डर का नीचे का हिस्सा पेरो पर था।  पूरे कार्यक्रम की खबर विश्विद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने फोटो सहित जारी की। जैसे ही फोटो सामने आए तो सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा और आलोचना होने लगी।

_______________

देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए



_________________


विश्वविद्यालय का आया पक्ष सामने 

इस मामले में डा गौर केंद्रीय विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विवेक जायसवाल ने वास्तविक तिरंगा ध्वज को गैर सम्मानजनक तरीके से पहनना ध्वज संहिता का उल्लंघन है। कपड़ों पर तीन रंग के मौजूद होने से ध्वज संहिता का कोई संबंध नहीं है।


गौर प्रतिमा के अपमान का मामला भी सामने आ चुका है

डा हरिसिंह गौर की जयंती पर 26 नवंबर को कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के जूता पहनकर पुस्पांजली अर्पित करने का मामला भी पिछले दिनो खूब छाया रहा। अंत में कुलपति ने क्षमा मांगी तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ था।।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें