Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा : राममय हुआ सागर : मनाई दीवाली▪️ वृंदावन बाग मंदिर में हुई अयोध्या धाम की अनुभूति

अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा : राममय हुआ सागर : मनाई दीवाली
▪️ वृंदावन बाग मंदिर में हुई अयोध्या धाम की अनुभूति


तीनबत्ती न्यूज :  22 जनवरी 2024
सागर
। अयोध्या में 550 वर्षों के बाद भगवान श्री राम की नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की अवसर पर सागर राममय हुआ।  मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही जगह जगह भजन कीर्तन, प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुए। शाम को सागर  दीपों की रोशनी से जगमगा का गया। वही संपूर्ण सागर भक्ति में डूबा नजर आया। साथ में मन मोहिनी वाली रंगोली सजाई गई तो कहीं गगन बेदी आतिशबाजी भी की गई। यह संपूर्ण उत्सव दीपावली पर्व की तरह मनाया गया।
______________________
______________________&

_______________

देखे :अयोध्या : राम मंदिर में श्री राम लला की  प्राणप्रतिष्ठा संपन्न



_________________

सागर के वृंदावन बाग मंदिर में हुई अयोध्या धाम की अनुभूति, राम मय हुआ सागर
आज जब अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चल रहा था तब सागर के वृंदावन बाग मंदिर में भी अयोध्या जैसी अनुभूति हो रही थी। संपूर्ण सागर राममय हो गया था। सभी एक अनूठे आनंद का अनुभव कर रहे थे। इन अभूतपूर्व क्षणों को सभी ने अपने ज़ेहन में सदा के लिए बसा लिया।
   
 अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर भवन में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सागर के वृंदावन बाग में जिले का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, वृंदावन बाग के महंत श्री नरहरि दास जी, डा. सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
   

     कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने वृंदावन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने हाथ में त्रिशूल, डमरू लेकर जय श्री राम के नारे भी लगाए। उन्होने जिले की सुख समृद्धि एवं उन्नति के लिए हवन भी किया। अयोध्या में भगवान श्री राम जय नवीन मंदिर में विराजमान हो रहे थे उसी समय सागर के वृंदावन बाग मंदिर में कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी ने जय श्री राम के नारे लगाये एवं उसी समय मंत्री श्री राजपूत सहित सभी भक्तों की आंखें भी नम हो गई थी। मंदिर प्रांगण में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़े और रमतूला भी बज रहे थे।

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया दंडवत प्रणाम


  इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र की धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन, श्री यश अग्रवाल, श्री श्रीकांत जैन, श्री श्याम तिवारी, श्री जगन्नाथ गोरिया, श्रीमती प्रतिभा,  श्रीमती मेघा दुबे, श्री सुनील देव, डॉक्टर जी, एस चौबे, डॉक्टर आशुतोष गोस्वामी, पार्षद श्रीमती संध्या जैन, श्री रुपेश यादव, श्री मनीष चौबे, श्री पप्पू फसकेले, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मथुरा वृंदावन से आए संत धर्मावलंबी मौजूद थे।

नरवानी में सुंदरकांड महोत्सव का आयोजन


 नरवानी में विराजित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड गायन पाठ महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम नरवाली में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आयोजित सुंदरकांड में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया। इस दौरान भजन कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु जमकर नाचे।  कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।  कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर निवेदिता, डॉक्टर अखिलेश रत्नाकर, एडवोकेट केसरी नंदन ठगेले आदि का सहयोग रहा।
भगवान श्री रामलला के आगमन की खुशी में उत्साहित गजराज


अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सागर के वृंदावन बाग मंदिर की गजराज राम लला के आगमन की खुशी में उत्साहित दिखी। उन्होंने अपनी सूंड से  भगवान श्री राम को प्रणाम किया। उनकी इस उत्साहित शैली को देखने के लिए बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।


मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ के श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ


हम सबके हैं प्रभु राम, हम सब हैं राम के, एवं पूरा भारत अयोध्या बन गया यहां हर घर राम मंदिर है। उक्त विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक कार्यक्रम में व्यक्त किया ।
 इस अवसर पर श्री पप्पू तिवारी, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पी.सी. शर्मा, एसडीएम श्री अशोक सेन, तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौड़, श्री एसके प्रजापति सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं भक्तगण मौजूद थे।


खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज सागर जिले के राहतगढ़ में श्री हनुमान मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या के भव्य, अलौकिक, दिव्य-नव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण देखा। श्री हनुमान मंदिर परिसर में बने पंडाल में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसमें श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया जा रहा था।

     मंत्री श्री राजपूत ने श्री हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना की। अयोध्या के लाईव प्रसारण के बाद मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर में श्री हनुमान मंदिर मे जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं मंत्री श्री राजपूत ने कार्य सेवकों का शाल, श्रीफल से सम्मान किया।


ईएफए शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ल स्कूल में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा
 
 भगवान श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे शिक्षकों एवं वार्ड वासियों ने श्री राम कीर्तन एवं राम भजन कर उत्सव मनाया। रेडियो कलाकार जयंत विश्वकर्मा, रामगोपाल सिंह ठाकुर, धनीराम लड़िया ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।
     एलईडी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव टेलीकास्ट चलाने की व्यवस्था की गई। विद्यालय में स्थित मंदिर में भगवान को मिष्ठान एवं फलों का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई  एवं ढ़ोल नगाड़े बजाकर 101 दीप प्रज्ज्वलित कर मंदिर में ध्वज अर्पित कर आनंद उत्सव मनाया गया।  

      इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा जून 2023 में आयोजित “ अयोध्या के धाम जय श्री राम“ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों जिन्हें फ्लाइट द्वारा अयोध्या धाम की यात्रा कराई गई थी जिसमें एक दल के प्रमुख डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी थे जिसमें सागर से पांच प्रतिभागी विजेता थे उनको भी आमंत्रित किया गया।
     इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, आशुतोष पाराशर,भगवान दास मौर्य, अवधेश उपाध्याय,महेश सिंह ठाकुर, राजीव रत्न गोलंदाज, देवेन्द्र पंथी, रामनाथ चढ़ार,शशांक धूपड, मुन्ना लाल विश्वकर्मा,आशीष साहू ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विनोद खरे धनीराम रैकवार भरत शुक्ला,महेश अहिरवार, अरुण रैकवार सहित शिक्षक, पालक एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।


प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने प्रशासनिक अधिकारियों और जेल बंदियो को बांटे लड्डू


 केंद्रीय जेल सागर में जेल डी जी राजेश चावला भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी,भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव दुबे,जेल अधीक्षक दिनेश नागवारे एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारीयो ने सागर जेल में चल रहे सुंदरकांड एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर लड्डू बांटकर एवं राम चन्द्र जी एवं हनुमान जी की आरती कर जेल के कैदियों और जेल केअधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जेल डी जी राजेश चावला ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। आप सभी बंदियो से मैं कहना चाहता हूं। जेल से रिहा होने के पश्चात आप नया जीवन शुरू करें।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने बताया कि आज पूरे देश में देव दिवाली मनाई जा रही है और यह दिन इतिहास में दर्ज हो चुका है। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो हमें भगवान श्री रामलला का स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ और हमे यह अवसर देने वाले हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जिनकी सोच और प्रयासों के कारण ही सब कुछ संभव हो पाया। इस अवसर पर महामंत्री अमित कछवाहा पार्षद देवेंद्र पटेल दौलत चंदावानी सिद्धार्थ पचौरी विष्णु साहू अनिल केसरवानी सुरेंद्र तिवारी प्रतीक चौकसे टिंकू केसरवानी वैभव यादव भारत सिसोदिया अभिषेक रजक अब्बी साहू सहित बड़ी संख्या में जेल पुलिस अधिकारी एवं जेल के बंदी उपस्थित रहे।



विश्वविद्यालय में जले दीप
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गौर प्रांगण एवं गौर समाधि में दीप प्रज्जवलन कर  उत्सव मनाया। इसी क्रम में कुलपति ने गौर भवन स्थित शिव मंदिर एवं प्रांगण में दीप जलाया।

योग निकेतन में मना उत्सव


भगवान श्री राम मदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में योग निकेतन प्रशिक्षण स्थान के श्री गायत्री धाम में भगवान राम की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में योग निकेतन के पदाधिकारी सुबोध आर्य, वी डी साहू, राजेश जडिया, अंकित गुप्ता, अभिषेक सर और कोचिंग के विद्यार्थी शामिल हुए।

जवाहर गंज में रामकथा और भंडारा


भगवान श्री राम मदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री श्याम बाबू केशरवानी  पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के निवास पर राम कथा, प्रसादी व भण्डारा का आयोजन हुआ। 

जिसमें जिला एवम सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अरूण कुमार सिंह जी द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। इस मौके पर कार सेवक राजेंद्र भट्ट राजू का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र को सजाया गया था। कार्यक्रम में सेकडो लोग शामिल हुए। 

जिला शहर कांग्रेस कार्यालय मै रौशनी की गई एवं दीपक जलाए गए 

कांग्रेस ने हनुमान मंदिर मै महाआरती की और प्रसाद वितरण किया

 अयोध्या में श्री राम के नए मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर जिला कांग्रेस सागर द्वारा गौर मूर्ति स्थित हनुमान मंदिर में महा आरती और विशाल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त कांग्रेस जनों ने  हर्षोल्लाह जताते हुए आतिशबाजी की इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचोरी एवं डॉ आनंद अहिरवार पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे अशोक श्रीवास्तव कार्यक्रम के आयोजक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे चक्रेश सिंघई, रमाकांत यादव जितेंद्र सिंह चावला, विजय साहू जितेंद्र रोहन दीनदयाल तिवारी रवि सोनी जय


रैकवार सुरेश पंजवानी भूरे खटीक रामगोपाल खटीक महेश अहिरवार हेमराज रजक रोहित मंडली गोवर्धन रैकवार अंकित जैन संजय रोहिदास दुर्गेश अहिरवार श्री दास रैकवार अनिकेत चौधरी आसिफ खान अकरम खान कल्लू पटेल सुनील बाबा भैयन पटेल, पप्पू गोस्वामी अशोक नागवानी सचिन सेन राहुल खटीक अरुण खटीक आर्यन खटीक,संजय रैकवार जय रैकवार आनंद अहिरवार बंटी कोरी, तरुण कोरी आदि सहित बड़ी संख्या मै कांग्रेस जनों ने हर्षो उल्लास से भगवान के स्वागत मै  आरती की एवं दीप जलाए।


_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive