Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर।सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर सागर में नऐ भवन का सागर विधायक  शैलेंद्र जैन शिला पूजन एवं भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम में इंजीनियर श्री प्रकाश चौबे विशिष्ट अतिथि, आलोक अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति, मनोज डेगरे सचिव,  दीपक कन्ड्या उपाध्यक्ष  ,श्री आकाश मिश्रा सहसचिव , श्री संजीव जडिया राजेश गुप्ता ,श्री राजेश सोनी विद्यालय की प्राचार्य श्री विनोद दुबे ,श्री मनीष जी खरे प्रधानाचार्य  समस्त आचार्य दीदी भैया बहिन उपस्थित थे । भूमि पूजन श्री हरिशंकर दुबे पंडित ने कराया।

_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम आ रहे है और सागर जिले का विधाभारती प्रथम विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के 1250 छात्र भी एक सुंदर सुसज्जित आधुनिक भवन 1 वर्ष में अध्ययन करेगे सरस्वती शिशु मंदिर का उक्त भवन G+2  का तीन मंजिला निर्मित होगा जिसकी लागत 5 करोड़ आंकी  गई है। समाज एवं सागर की पूर्व छात्रों के सहयोग से उक्त भवन निर्माण किया जाएगा। विधायक ने अपनी ओर से अधिकतम धन राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल  ने पाच लाख ,सीताराम रसोई  ग्रुप  ने एवं संजीव जडिया ने एक कक्ष निर्माण निधि देने की घोषणा की। सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया गया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive