70 हजार का फरार इनामी बदमाश और गैंगस्टर वासु अहिरवार सागर पुलिस की गिरफ्त में

70 हजार का फरार इनामीबदमाश और गैंगस्टर वासु अहिरवार सागर पुलिस की गिरफ्त में 

तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर  : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन द्वारा फरार अपराधियो की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया गया था ।इसी तारतम्य में सागर का फरार कुल 70 हजार का इनामी बदमाश वासु अहिरवार जिस पर  दमोह और इंदौर में भी अपराध दर्ज है को मुखबिर की सूचना पर प्रोवेशनल आईपीएस नरेंद्र रावत और उनकी विशेष टीम ने केंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
प्रोबेशनरी आई पीएस नरेंद्र रावत ने मीडिया को  बताया कि आरोपी पर हत्या अपहरण लूट फिरौती जैसे कई संगीन अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है आरोपी बासु की गिरफ्तारी पर सागर पुलिस द्वारा 60 हजार और इंदौर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था 


    आरोपी वासु अहिरवार

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-आरोपी वासु पिता हेमराज अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी आवासीय काॅलोनी बाघराज वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसपर निम्न अपराध पंजीबद्ध हैः-
1. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 1232/22 धारा 379 भा.दं.वि 
2. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 572/23 धारा 364(ए),34 भा.दं.वि
3. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 744/23 धारा 294,307,34 भा.दं.वि 
4. थाना दमोह देहात-अप.क्र. 756/22 धारा 394, 392,34 भा.दं.वि 25 बी आम्र्स एक्ट
5. थाना संयोगितागंज इंदौर-अप.क्र. 270/23 धारा 394,34 भा.दं.वि 

वारदात का तरीका
आरोपी वासु अहिरवार पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का होने के साथ युवाओं में अपना वर्चस्व बनाना तथा समाज मे अपना भय स्थापित करना चाहता था तथा अन्य आपराधिक व्यक्तिों को मिलाकर वारदातो को अंजाम देता था। इसी क्रम में अवैध हथियार सहित लूटपाट, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण कर फिरौती माॅगने जैसे कई संगीन अपराधों को लगातार अंजाम दे रहा था और घटना करके अलग-अलग जिलो व राज्यों मे फरार हो जाता था। 

विषेष टीम का गठन

फरारआरोपी वासु अहिरवार की गिरफ्तारी हेतु  नरेन्द्र रावत (भा.पु.से) एवं  यष बिजौरिया नगर पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देषन में टीम प्रभारी उनि. उमेष यादव के साथ विषेष टीम का गठन किया गया।आरोपी वासु अहिरवार को पकड़ने के लिए सागर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे तथा इसकी सूचना भी अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त हो रही थी परन्तु हर बार आरोपी काफी षातिर तरीके से फरार हो जाता था। इसी क्रम में पुलिस टीमको मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कीआरोपी वासु अहिरवार गढपहरा पहाड़ी के पास वारदात को अंजाम देने के उद्देष्य से आया है, जो उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुखबिर के बताए स्थान पर तलाष करते हुए आरोपी वासु अहिरवार को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल हुई ।

ये रही टीम
इसमें  नरेन्द्र रावत (भा.पु.से), उनि. उमेष यादव साईबर सेल, उनि. धनेन्द्र यादव थाना खुरई, उनि. लखन डाबर, उनि. ललित बेदी थाना मोतीनगर, प्र.आर. 398 सौरभ रैकवार साइबर सेल,प्र.आर 1275 मुकेष कुमार थाना कोतवाली, आरक्षक 758 आषीष गौतम थाना देवरी, आरक्षक 274 प्रदीप षर्मा थाना गढाकोटा, प्र.आर. 543 जानकी रमण मिश्रा, आर. 1120 पवन ठाकुर थाना मोतीनगर, आर. 991 दिलीप गुर्जर थाना नरयावली, आर.345 प्रिंस जोषी, आर. 203 लखन यादव थाना सिविल लाईन,आर.1105 हेमेन्द्र सिंह, म.आर. 4135 सोनम यादव, साइबर सेल सागर की सराहनीय भूमिका रही।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें