अनप्लग्ड सीजन की लांचिंग, सागर और आसपास के 52 कलाकारों का हुनर आएगा सामने, हरेक शनिवार गाना होगा लांच
▪️रावन फिल्म्स और शिवा एक्स म्यूजिक प्रोडक्शन की प्रस्तुति
तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी,2024
सागर। : रावन फिल्म्स और शिवा एक्स म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम Unplugged Sessions की लांचिंग शनिवार को सागर नगर के होटल सागर इन में हुई। इसकी सह संचालक संस्था सिद्धार्थ सितार है। लांचिंग के दौरान बताया गया कि कार्यक्रम में सागर व सागर के आसपास के क्षेत्रों से 52 गायकों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया गया है। इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि वर्ष 2024 के 52 हफ्तों में 52 सीजन होंगे जो यूट्यूब चैनल शिवा एक्स म्यूजिक एंड प्रोडक्शन पर हर शनिवार लांच किये जाएंगे। पहली प्रस्तुति में भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध भजन और मंत्र है। इसकी लॉचिंग में क्रिएशन प्रभावी दिखा।
________________________
देखे : अनप्लग्ड सीजन की लांचिंग
________________________
कई बार कलाकार धन के आभाव में या आवश्यक साधनों के आभाव में आकर अपने हुनर को उन उचाईयों तक नहीं पहुंचा पाते, जिसके वो हकदार होते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सागर के बेहतरीन कलाकारों को एक उच्च स्तर का मंच मुहैया कराना है।
रावन फिल्म्स के संस्थापक रिशांक तिवारी और सिद्धार्थ डेंगरे द्वारा इससे पहले भी युवाओं को केंद्रित करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। शहर में युवाओं को संगीत का बेहतरीन माहौल मिल सके इस उद्देश्य के साथ 3 महीने से गायकों, संगीतकारों, तकनीशियन आदि की लगातार बैठक कराई गई, शहर के युवाओं की शहर के वरिष्ठ कलाकारों के साथ संगत कराई गई जिससे कि नये युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अनुभव मिल सके।
सह संचालक संस्था सिद्धार्थ सितार द्वारा विगत वर्ष में कई कार्यक्रम कराये गए जिनमें कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। पार्थों घोष ने बताया कि एक प्लेटफार्म सभी ने मिलकर तैयार किया है । हमारी कोशिश है कि 52 शनिवार के बाद इसके सीजन 2 और 3 भी आए और ग्रुप लगातार आगे बढ़ता रहे।
जनता के ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट की उम्मीद के साथ कलाकारों और आयोजकों ने यह अपील भी की है कि इस कार्यक्रम के हर एक एपिसोड को जरूर देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
_______________________
______________________
जबलपुर : सीएम डा मोहन यादव ने मंच से लहराई तलवार : विधायक ने की थी भेंट
_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___
"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।
_____________
_______
_________
_________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें