Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी: भूपेन्द्र सिंह▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी: भूपेन्द्र सिंह

▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली

तीनबत्ती न्यूज: 19 जनवरी 2024
दमोह : विधानसभा चुनावों में प्राप्त मतों की दृष्टि से देखें तो भाजपा दमोह लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से लगभग 2 लाख 55 हजार मतों से आगे रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। यह बात लोकसभा चुनाव संभागीय क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दमोह भाजपा कार्यालय में दमोह लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभाओं से आए भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

________________


________________

देखे : भगवान रामलला की पूरी तस्वीर सामने आ गई है


____________________

क्लस्टर प्रभारी, पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा संगठन की व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टरों में विभाजित कर काम शुरू किया गया है जिसके सागर संभागीय क्लस्टर में दमोह,सागर, खजुराहो और टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र शामिल किए गए हैं। दमोह में आयोजित बैठक सागर संभागीय क्लस्टर की पहली बैठक है जिसमें गत 16 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आयोजित बैठक में दी गई कार्ययोजना बैठक में बताई गई है। 

     श्री सिंह ने कहा कि दमोह में चुनावी दृष्टि से कार्य विभाजन और विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा हुई।  उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व सभी मंदिरों की सफाई स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। कुछ मंदिरों में 22 जनवरी को बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर प्रसारण के माध्यम से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश के करोड़ों लोग शामिल होंगे। 22 जनवरी की संध्या दीपोत्सव मना कर दीपावली की तरह उत्सव मनाया जाएगा। 25 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है जिसमें आए आवेदनों के निराकरण का प्रतिवेदन एकत्रित किया जाएगा और देखा जाएगा कि कितने लाभार्थियों को लाभ मिलना शेष है।

     बैठक में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसके लाइव टेलीकास्ट में सभी लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित नव मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं को शामिल किया जाएगा। इस दौरान सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व पदाधिकारियों को दीवार लेखन करना है ताकि बूथ स्तर तक हर कार्यकर्ता दीवार लेखन के कार्य को प्राथमिकता और अनिवार्य रूप से करने के लिए संकल्पित हो। एक आगामी कार्यक्रम में पार्टी द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र से 6000 कार्यकर्ताओं को अयोध्या ले जा कर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक प्रत्येक लोकसभा में भाजपा के चुनाव कार्यालय खुल जाएंगे और फरवरी के मध्य तक सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय आरंभ हो जाएंगे।  

     बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड. प्रीतम सिंह ने की और अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि जिले की चारों विधानसभायें हमने ऐतहासिक मतों से जीत दर्ज की है और इसी तरह कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर दमोह लोकसभा भी ऐतहासिक मतों से जीतेगें । 
     बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में सभी पत्रकारों को बैठक के विषय में अवगत कराया और उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। बैठक में दमोह विधायक श्री जयंत मलैया, राज्यमंत्री श्री लखन सिंह, मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह लोधी, दमोह जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, पूर्वमंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक श्री हरबंस सिंह राठौर, श्री अभिषेक भार्गव, पूर्व बैंक अध्यक्ष राजेंद्र गुरू, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व विधायक पी.एल. तंतुवाय, डॉ. विजय सिंह राजपूत, सोना बाई, प्रघुम्मन सिंह लोधी, पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, लोकसभा विस्तारक बृजेश चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र व्यास, हेमंत छाबडा, श्याम शिवहरे, ऋषि लोधी, गोपाल पटैल, रामेश्वर चौधरी, संजय सेन, दीपक उपाध्याय, रूपेश सेन, अमित बजाज, अनुराग वर्धन हजारी, अरविंद उपाध्याय, संजय यादव, रश्मि साहू, अनीता खरे, वर्षा रैकवार, अर्चना जैन, बृजेश दुबे, रामलाल उपाध्याय, सुरेश पटैल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, जिला सह मीडिया प्रभारी महेंद्र जैन, रिकूं अनिल गोस्वामी, संदीप शर्मा, कृष्णा राज, पवन तिवारी, बृजेश सिंह, देवकी नंदन पटैल, ललित पटैल, महेश पटैल, लाखन सिंह, कपिल शुक्ला, राजावीर सिंह चौहान, रवि पटैल, राजेंद्र सिंह, हल्कू सिंह, सत्यपाल सिंह, शीतल राय, सचिन जैन, गोविंद यादव, भारत सिंह मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत यादव, शिखा जैन, भोला सराफ, गनेश जाटव सहित सभी मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों, सभी मोर्चा अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com