भाजपा 400 प्लस के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी, सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह▪️बुंदेलखंड क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली

भाजपा 400 प्लस के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी, सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह

▪️बुंदेलखंड क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली

तीनबत्ती न्यूज: 24 जनवरी,2024
सागर :  इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 400 प्लस सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। सागर लोकसभा सीट हम 5 लाख मतों के अंतर से जीतेंगे। यह बात बुंदेलखंड लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  सागर लोकसभा की बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में सागर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र से आए भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तैयार की गई कार्य योजना समझाई और उसे क्रियान्वित करने की रूपरेखा बनाई।
____________________

देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे:  भूपेन्द्र सिंह



___________________

फरवरी में होंगे विधानसभा स्तर पर बैठके
क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि भाजपा ने बड़े व्यापक रूप से सटीक योजना के साथ आगामी लोकसभा चुनाव का अभियान शुरू कर दिया है। सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों को चुनाव अभियान की दृष्टि से 146 क्लस्टरों में विभाजित कर कार्ययोजना बनाई गई है। तदानुसार मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों को 7 क्लस्टरों में विभाजित कर प्रभार दिए गए हैं। श्री सिंह ने स्वयं के प्रभार वाले बुंदेलखंड व सागर संभाग स्तरीय चारों लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों से पत्रकारों को अवगत कराया। 

31 जनवरी तक खजुराहो और टीकमगढ़ की बैठक

सागर व दमोह में लोकसभा क्षेत्र स्तर के कार्यालय आरंभ हो चुके हैं और 31 जनवरी तक टीकमगढ़ व खजुराहो लोकसभा क्षेत्रों के कार्यालय भी आरंभ हो जाएंगे। इसके बाद फरवरी माह के मध्य तक सभी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय लोकसभा चुनाव कार्यालय आरंभ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों के हाल ही में आए परिणामों के अनुसार हम 7 विधानसभा सीटों पर लगभग डेढ़ लाख मतों से कांग्रेस से आगे रहे हैं। अब ’सियावर रामचंद्र की जय’ के उद्घोष और रामराज्य की संकल्पना के साथ हम सागर लोकसभा सीट को 5 लाख मतों से जीतने कालक्ष्य हासिल करेंगे।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने चुनाव अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर देश के 5 हजार स्थानों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ’नमो नवमतदाता अभियान’ के तहत सम्मेलन किए जा रहे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं लाइव स्ट्रीमिंग से बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से जुड़ कर संबोधित करेंगे। सागर जिले में प्रति विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों व कुल 16 स्थानों पर ऐसे नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

     श्री सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक  “फिर एक बार - मोदी सरकार“ नारा कमल चुनाव चिन्ह के साथ दीवार लेखन होगा। दीवार लेखन अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर तक की समितियों के सभी सदस्य यही नारा व कमल दीवारों पर लिखेंगे।

   क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 4 से 11 फरवरी तक ’गांव चलो अभियान’ के तहत सभी भाजपा कार्यकर्ता देश के सात लाख गांवों तक पहुंच कर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व भाजपा के संकल्पों का संदेश देंगे। 5 से 25 फरवरी तक महिला स्व-सहायता समूहों से संपर्क का अभियान चलेगा और इन समूहों को रोजगार की दृष्टि से किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाएगा। सभी भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच से 6 फरवरी व 20 फरवरी को 1300 श्रद्धालुओं को दो विशेष ट्रेनों से अयोध्या लेकर भगवान श्री राम और उनके भव्य दिव्य मंदिर के दर्शन कराने फार्म भरवाएंगे। इसी प्रकार क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक में उस पूरी कार्ययोजना को विस्तार से भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जो गत 16 फरवरी को दिल्ली में आयोजित क्लस्टर प्रभारियों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, गृहमंत्री श्री अमित शाह व राष्ट्रीय संगठन महामंत्रियों द्वारा विभिन्न सत्रों में समझाई गई थी।

     बैठक को सांसद श्री राजबहादुर सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि  भाजपा सदैव कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतती है। इस बार पार्टी के पक्ष में वातावरण बन चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा, विकसित भारत संकल्प, किसान कल्याण के जो काम किए हैं वे अतुलनीय हैं। श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही हमारी पीढ़ी कारसेवा और फिर भव्य राममंदिर में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की साक्षी बन सकी।

_______________

देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए



_________________

     जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में जिला भाजपा द्वारा गठित विभिन्न समितियों व उनके प्रभारों की जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि राम से लेकर राष्ट्र तक की यात्रा पर हम सभी देश को लेकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिरों की स्वच्छता के अभियान में सागर जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर आया है। बैठक के पश्चात जिला भाजपा कार्यालय सागर में संभागीय लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों ने पूर्व मुख्यमंत्री व आदर्श नेता स्व कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन श्याम तिवारी ने किया।
ये रहे मोजूद
 सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, कुरवाई विधायक हरि सप्रे, खनिज विकास निगमाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, खुरई नगर पालिका अध्यक्ष नन्हीबाई अहिरवार, रणवीर तोमर विदिशा, रवि पंथी, महेन्द्र सिंह दांगी, मुकेश तिवारी विदिशा, सागर संसदीय क्षेत्र विस्तारक आशुतोष शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, शैलेष केशरवानी, शशि कैथोरिया, महामंत्री मुकेश तिवारी, श्याम तिवारी, अमित कछवाहा,, अशोक सिंह बामोरा, अभय दरे, महेश राय, ज्योति दुबे, श्रीमती सुधा जैन, यश अग्रवाल, नवीन भट्ट, नेवी जैन, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, लक्ष्मण सिंह, डॉ. प्रदीप पाठक, पुष्पा शिल्पी, पूनम वीरेन्द्र पटैल, सुषमा यादव, संध्या भार्गव, नेहा जैन, जयंती मौर्य, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, धरमू राय, चन्द्रभान सिंह, सचिन समैया, देवेन्द्र फुसकेले, मनोज दुबे खुरई, विशाल खटीक, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद गुरू पटकुई, प्रवीण जैन गढ़ौला, जगदीश अहिरवार खुरई, नवीन सिंह ठाकुर बीना, वीरेन्द्र पाठक सुरखी, अनुराग प्यासी, रामेश्वर नेमा, अंशुल परिहार, गोलू प्रताप राय, काशीराम मास्टर, बलराम सिंह राजपूत सहित सागर लोकसभा क्षेत्र के सभी जिला पदाधिकारी, अपेक्षित श्रेणी के सभी आमंत्रित उपस्थित थे।


_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive