मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 20 जनवरी को सागर आयेंगे : विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण▪️ट्रेफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव▪️जिला अध्यक्ष और विधायक ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 20 जनवरी को सागर आयेंगे : विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण
▪️ट्रेफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव
तीनबत्ती न्यूज : 19 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आयेंगे। डा. मोहन यादव का दोपहर 12.30 बजे हैलीकॉप्टर से पुलिस लाईन हैलीपेड पर आगमन होगा। जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री डा. यादव की आगवानी करेंगे। हैलीपेड के बाहर मुख्यमंत्री विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंटकर ज्ञापन लेंगे।
डा. मोहन यादव हैलीपेड के गेट से जन आभार यात्रा में शामिल होगें। जन आभार यात्रा का मार्ग लगभग डेढ़ किलो मीटर का होगा। मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एम.एल.बी. तिराहा पहुंचेगी, जहां से डा. यादव पीटीसी मैदान पर आयोजित आभार सभा स्थल पहुंचेगें। जन आभार यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री डा. यादव का बुंदेली परम्परा और संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत होगा। डा. मोहन यादव दोपहर 1.10 बजे पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे। वे जिले के अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। __________ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी: भूपेन्द्र सिंह▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली
_____________ संभागीय समीक्षा बैठक आभार सभा के बाद मुख्यमंत्री डा. यादव दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सागर संभाग की समीक्षा बैठक लेगें। सर्वप्रथम वे आईजी, डीआईजी, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ सागर संभाग में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे से डा. मोहन यादव विकास कार्यो के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। संभागीय समीक्षा बैठक के बाद वे पुलिस लाईन स्थित हैलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल रवाना हो जायेगें।
लोकार्पण एवं भूमिपूजन
आभार सभा में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सागर जिले के लिए 62.03 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 10.94 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डा. यादव सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किये गये 26.80 करोड़ के बस टर्मिनल, 13.87 करोड़ के टं्रासपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कॉम्पलेक्स, 6 करोड़ के 20 चाईल्ड वेलफेयर सेंटर (आंगनवाड़ी) एवं 42 लाख रूपये से 2 जोनल सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वे लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 1.94 करोड़ के कनेरा गोड से मनक्याई मार्ग लंबाई 2 कि.मी. एवं 3.57 करोड़ के लरेठी से तहरोली अब्दापुर मार्ग लंबाई 3.10 कि.मी. तथा नगर निगम द्वारा निर्मित 1.17 करोड़ के मीट मार्केट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित 8.26 करोड़ के एन.एच से रवारा से बुढ़ना (एमडीआर) मार्ग का लोकार्पण भी करेंगे।
___________________
देखे : MP: भगवान राम के भजन गाते स्कूल जाते बच्चे
__________________
आभार सभा में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले 10.94 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। इस राशि से अनुसूचित जाति उपयोजना क्षेत्र अंतर्गत 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरयावली विकासखंड, राहतगढ़ का 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मय 2 एफ, 2 जी. एवं 2 एच टाईप आवास गृहां सहित उन्नयन/निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी होगा।
हितलाभ का वितरण सभा में मुख्यमंत्री डा. यादव शासकीय विभागों की विभिन्न योजनाओं जिनमें उज्जवला, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड लाभ प्राप्त हितग्राही, स्वाईल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान एवं टीबी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे।
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हेलीपैड पर अगुवाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 11ः00 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे जहां खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अगुवाई करेंगे। यहां से जन आभार यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधि रहेंगे। खुले वाहन में मुख्यमंत्री शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए जन आशीर्वाद सभा पीटीसी ग्राउंड में पहुंचेंगे। पुलिस लाइन ग्राउंड से सर्वप्रथम जन आभार यात्रा जिला पंचायत कार्यालय के पास पहुंचेगी जहां शहर वासियों द्वारा भव्य स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का किया जाएगा ।इसके बाद स्वीडिश मिशन स्कूल से होते हुए गोपालगंज थाना के सामने से होते हुए लाल स्कूल, स्टेट बैंक के सामने से खांडेकर तिराहा होते हुए गोपालगंज से सांसद कार्यालय के बाजू से जन आभार यात्रा सभा स्थल पहुंचेगी।
____________
▪️राम आयेंगे....
_________
विधायक शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने किया कार्यक्रम स्थल व रोड शो मार्ग का निरीक्षण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा सुबह 11ः00 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे जहां जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अगुवाई करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का बुंदेली परंपरा से जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसको लेकर जोरदार तैयारी की गई है जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया की पुलिस लाइन ग्राउंड से जन आभार यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए जन आशीर्वाद सभा पीटीसी ग्राउंड में पहुंचेंगे जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की पुलिस लाइन ग्राउंड से सर्वप्रथम जन आभार यात्रा जिला पंचायत कार्यालय के पास पहुंचेगी जहां शहर वासियों द्वारा भव्य स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता तथा शहर वासियों ने स्वागत स्थल चिन्हित किए हैं जहां पुष्प बरसा करते हुए शहर वासी डॉ.मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का स्वागत करेंगे का स्वागत करेंगे। जिनकी तैयारियों का जायजा लेने विधायक शैलेंद्र जैन व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया कार्यक्रम स्थल व यात्रा मार्ग पर पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान जिला महामंत्री श्याम तिवारी व पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सीएम के सागर आगमन पर ट्रेफिक व्यवस्था
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आगमन को लेकर बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था के लिए यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। ▪️आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित मार्ग - प्रातः 10-30 से 13-30 बजे तक सिविल लाईन चौराहा से जिला पंचायत चौराहा से तिली तिराहा मार्ग आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा। ▪️ प्रातः 10.30 से 1.30 बजे तक दीनदयाल चौक बस स्टैण्ड से आईजी कार्यालय तिराहा आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा। ▪️प्रातः 10.30 से 1.30 बजे तक कृष्णगंज चौराहा से एमएलबी तिराहा से बंगाली तिराहा एवं एमएलबी तिराहा से पीटीसी ग्राउण्ड होकर पीलीकोठी तिराहा तक का मार्ग आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा। ▪️ दोपहर 2.45 बजे से 3.15 बजे तक पीलीकोठी तिराहे से कलेक्ट्रेट तक का तथा 4.45 बजे से 5.15 बजे तक कलेक्ट्रेट से पिंपलापुरे मार्ग, पुलिस लाईन तक का मार्ग आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा। ▪️समय प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपरोक्त मागों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
____________
देखे : MP: बाइक पर दूध वाले का स्टंट
______________
आमजनता के आवागमन हेतु खुला मार्ग -
▪️मकरौनिया से सिविल लाईन चौराहा से प्रायवेट बस स्टैण्ड से कटरा जाने का मार्ग खुला रहेगा, भगवानगंज कबूला पुल से मकरौनिया जाने का मार्ग खुला रहेगा। ▪️ कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था - स्थानीय आमजन द्वारा चार पहिया वाहन पार्किंग के लिए होमगार्ड कार्यालय गा्रउंड, खुरई, बीना, मालथौन, राहतगढ की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के पार्क के लिए जैन हाई स्कूल ग्राउंड, दो पहिया वाहनों के सामान्य पार्किंग स्थल एमएलबी स्कूल, गर्ल्स डिग्री कालेज एवं पहलवान बब्बा से दादा दरबार रोड होगा। खुरई, बीना, मालथौन, राहतगढ, जैसीनगर की ओर से आने वाले बसों के लिए वृंदावन बाग/संजय ड्राईव रोड, बंडा , रहली, गढ़ाकोटा, देवरी से ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए वात्सल्य स्कूल ग्राउड एवं बसों के लिए वात्सल्य स्कूल के सामने रोड पर होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री मान. मोहन यादव सागर आगमन पर धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला पदाधिकारियों से मंडल अध्यक्षगणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर आगमन पर दोपहर 3 वजे धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा के सागर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा जिला पदाधिकारियों से जिले के समस्त मंडलों के अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों से बैठक कर चर्चा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें