Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने नामांतरण प्रकरण निराकरण शिविर मे 206 आवेदकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए

महापौर ने नामांतरण प्रकरण निराकरण शिविर मे 206 आवेदकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए 

तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी ,2024
सागर: 
नगर निगम द्वारा आयोजित  नामांतरण प्रकरण निराकरण शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील , महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ,निगम राजस्व विभाग के सभापति श्री विनोद तिवारी एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल और निगम  अधिकारियों की उपस्थिति में 206 आवेदकों को नामांतरण प्रकरण निराकरण के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर महापौर ने नामांतरण प्रकरणों के निराकरण होने पर आवेदकों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद आने के पूर्व छोटी-छोटी कागजी कार्यवाही पूर्ण न होने के कारण सैकड़ों नामांतरण प्रकरण लंबित थे और आवेदक कार्यालय के चक्कर लगाते थे, इसलिए परिषद आने के पश्चात नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र  और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिनके परिपालन में नगर निगम  आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा जो नामांतरण प्रकरण दस्तावेजी कार्यवाही की कमी के कारण लंबित थे उनकी दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण कराकर नामांतरण प्रकरणों का निराकरण कर शिविर लगाकर सामूहिक  रूप से स्वीकृति पत्र वितरित करने की शुरुआत की गई। ताकि नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में पारदर्शिता बनी रहे और नागरिकों को कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े । इसअवसर पर राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी सहित नामांतरण शाखा  के कर्मचारी उपस्थित थे ।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive