Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद एथलेटिक्स मीट 2024: युवाओं के जोश और जुनून का मेला


सांसद एथलेटिक्स मीट 2024:  युवाओं के जोश और जुनून का मेला

तीनबत्ती न्यूज : 17जनवरी, 2024
सागर : खेलों को बढ़ावा देने और छुपी हुई प्रतिभाएं सामने लाने के लिए सागर-विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय  सांसद राजबहादुर सिंह की पहल पर खेल परिसर मैदान,सागर में आयोजित एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में जोश देखते ही बन रहा था. महोत्सव में मौजूद दर्शकों एवं अभिभावकों ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं रखी. दर्शकों के जोश को देखकर खिलाड़ी भी जी जान से जीत के लिए संघर्ष करते देखे गये.

इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि खेल हमारी प्रतिभा को सामने लाते हुए हमारे सामर्थ्य और क्षमताओं को उजागर करते हैं. सांसद एथलेटिक्स मीट ऐसा ही एक मंच है जो युवाओं में टीम भावना का विकास करते हुए उन्हें प्रतिबद्धता और निरंतरता से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने को प्रेरित कर रहा है. सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर क्षेत्र की तरह खेलों में भी भारत दुनिया में अव्वल बने. यह खेल महोत्सव एक शुरुआत भर है. हम सभी मिलकर इसी प्रकार के विभिन्न आयोजनों की जरिए खेल प्रतिभाओं को तलाशेंगे. इन प्रतिभाओं को तराश कर आगे बढ़ाने के लिए अवसर उपलब्ध कराएंगे ताकि वे देश के लिए मेडल ला सके।


आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने 800 मी. हिट्स फाइनल ओपन, गोला फेंक ओपन, 400 मी. हिट्स ओपन, 600 मी. हिट्स फाइनल 14 वर्ष से कम, 800 मी. हिट्स सभी आयु वर्ग, 200 मी. हिट्स, 400 मी.हिट्स,भाला फेंक फाइनल सभी आयु वर्ग, ऊंची कूद फाइनल सभी आयु वर्ग,100 मी हिट्स फाइनल सभी आयु वर्ग के बालक बालिका जोश और जुनून के साथ प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
आज प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन 800 मी.ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम अमित दांगी, द्वितीय मोहित यादव, तृतीय गजेंद्र लोधी, 800 मीटर अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रथम काजल रजक, द्वितीय निकिता पटेल,तृतीय शानू धाकड़, 800 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम विकास यादव, द्वितीय आयुष राय, तृतीय उदय जौनपुरी, भाला फेंक महिलाओपन में प्रथम मनु रजक, द्वितीय सुधा गौड़, तृतीय खुशबू रावत, भाला फेंक अंडर-19 महिला वर्ग  में प्रथम काजल ठाकुर, द्वितीय प्रीति धानक,तृतीय कशिका कुर्मी, भाला फेक अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम देवांश तोमर, द्वितीय छोटू घोषी, तृतीय सतीश कुर्मी, ऊंची कूद अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम विकास अहिरवार,द्वितीय वंश आदित्य बुंदेला, तृतीय मोहम्मद अरमान, ऊंची कूद अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम सुषमा बंजारा, द्वितीय अक्षरा सिंह, ऊंची कुंड अंदर 19 बालक वर्ग में प्रथम तनिष्क बजाज,द्वितीय उमेश कुमार, तृतीय अंकुश ठाकुर, ऊंची कूद अंदर-19 बालिका वर्ग में प्रथम भक्ति तिवारी, द्वितीय अंबिका सिंह ठाकुर, तृतीय राधिका विश्वकर्मा, ऊंची कूद ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम फलक नवाज,द्वितीय तरुण राठौर, तृतीय हरिओम पांडे, ऊंची कूंद ओपन महिला वर्ग में दीक्षा ठाकुर, द्वितीय रागनी कुर्मी एवं अन्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया.


18 जनवरी को मैराथन
18 जनवरी, गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे खेल परिसर मैदान से महिला एवं पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ का आयोजन होगा एवं  दोपहर 2:00 बजे सांसद एथलेटिक्स मीट -2024 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.
सांसद राजबहादुर सिंह ने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों से बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज करने की अपील की है.
इस अवसर अवसर पर लक्ष्मण सिंह, राजाराम सैनी,रमन दुबे, देवराज चन्नी,शैलेश जैन,प्रदीप आबिद्रा, संजय दादर,मंगल यादव,मिलिंद देवस्कर,सांसद प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव,वीनू राणा,नेमी जैन,संजय सिंह सहायक संचालक, पार्षद शैलेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह राजपूत, भरत सिंह बारछा,उमर कुरेशी, अभिनव ठाकुर, लोकेंद्र सिंह देहरी, भानुदास धाक्रस राष्ट्रीय सचिव विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी,नील रतन पात्रा, भंवर सिंह राजपूत,राजू तिवारी,
मन्नू कक्का,दीपक रैकवार,राजेश गुप्ता,गोलू साहू, एड.आकाश शुक्ला, सचिन दुबे,पप्पू सैनी, प्रफुल्ल हलवे,
डॉ. नईम खान, मधुप शर्मा,धर्मेंद्र वर्मा, सुनील केसरवानी,अशोक कनौजिया, संतोष सोनी, नवीन तिवारी,शशिकांत चौबे,पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,महेश अहिरवार,
कविंद्र राय, नितेश शर्मा,नफीस खान, रिजवान खान,अनिल दुबे,प्रतिभागी  बालक/बालिकाएं,कोच अभिभावकगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे.

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive