सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 : 16 जनवरी से , तैयारियों को लेकर बैठक
तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी,2024
सागर : खेल परिसर ग्राउंड, सागर में दिनांक 16,17 एवं 18 जनवरी को आयोजित होने वाली सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 की अंतिम तैयारी बैठक सांसद राज बहादुर सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई.
इस बैठक में कीड़ा अधिकारियों एवं समिति संयोजकों को संबोधित करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह ने तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा पर वृहद चर्चा करते हुए कहा कि यह इवेंट हम सबके लिए महत्वपूर्ण है. सागर संसदीय क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करने का हमारा प्रयास है इसलिए कार्यक्रम को भव्यता एवं अनुशासन के साथ संपन्न करना हम सभी का संयुक्त प्रयास होना चाहिए.
16 जनवरी को भव्य शुभारंभ
दिनांक 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन होगा.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, कुरवाई विधायक हरि सप्रे, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, सागर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विदिशा डॉ.राकेश जादोन कार्यक्रम में अतिथि होंगे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा.
इसके उपरांत 16 जनवरी से विभिन्न आयु वर्ग के बालक/ बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रतियोगिता का क्रम जारी रहेगा.
18 जनवरी को प्रातः 7 बजे बालक/बालिका वर्ग की ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा एवं दोपहर 2 बजे कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा.
सांसद सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त क्रीडा अधिकारियों एवं समिति संयोजकों से अपील की.
इस अवसर अवसर पर लक्ष्मण सिंह, राजाराम सैनी, रमन दुबे, डीईओ अरविंद जैन, डॉ महेंद्र तिवारी, प्रदीप आबिद्रा, संजय दादर, मंगल यादव,मिलिंद देवस्कर, नरेश यादव, राजेश
केशरवानी, पार्षद सोमेश जड़िया, पार्षद रानी अहिरवार, सांसद प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव, निकेश गुप्ता, अमर प्रताप सिंह, राजू तिवारी, कांत कुमार गुर्जर, आबिद पठान, दीपक रैकवार, राजेश गुप्ता, गोलू साहू, एड. आकाश शुक्ला, सचिन दुबे, पप्पू सैनी, प्रफुल्ल हलवे, बसंत सोनी,डॉ. नईम खान, मधुप शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, पार्षद राजकुमार पटेल, सुनील केसरवानी, अशोक कनौजिया, संतोष सोनी, नवीन तिवारी, अनुपम बाहरे,शशिकांत चौबे, पुष्पेंद्र सिंह रॉकी, महेश अहिरवार, कविंद्र राय, नितेश शर्मा,नफीस खान, रिजवान खान अनिल दुबे सहित गणमान्यजन उपस्थित थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें