सांसद एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 16 जनवरी से
तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी 2024
सागर : सांसद कार्यालय, सागर में सागर सांसद एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 के आयोजन संबंधी प्रथम बैठक संपन्न हुई.. यह प्रतियोगिता 16 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक खेल परिसर, सागर में आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग बालक/बालिका की एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी.
इस आयु वर्ग में 14 वर्ष से कम, 19 वर्ष से कम एवं 19 वर्ष से अधिक (ओपन) वर्ग की एथलेटिक्स की विभिन्न विधाएं संपन्न की जावेगी। जिसमें 100, 200, 400, 600, 800, 1500 मीटर, 4×100, 4x 400 रिले रेस, लंबी कूद,ऊंची कूद, गोला फेंक,भाला फेंक की विधाएं आयोजित की जावेगी.
प्रत्येक इवेंट में एक विद्यालय से एक ही एंट्री मान्य की जावेगी तथा एक खिलाड़ी एक व्यक्तिगत विद्या एवं रिले रेस में भाग ले सकते है.
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. प्रतियोगिता के पंजीयन की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2024 रहेगी. पंजीयन फार्म सांसद कार्यालय, गोपालगंज सागर एवं खेल परिसर, सागर से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकते हैं. प्रतियोगिता में सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत के प्रतिभागी महाविद्यालय, विद्यालय एवं संस्था के खिलाड़ी भाग ले सकते है.
मिनी मैराथन का आयोजन
इसी क्रम में 18 जनवरी 2024 को खेल परिसर, सागर से प्रातः 6:00 बजे भव्य मिनी मैराथन बालक/बालिका वर्ग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम 10 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इस मिनी मैराथन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2024 होगी. इस बैठक में प्रमुख रूप से सांसद राजबहादुर सिंह,एड.वीनू राणा, डॉ.विवेक साठे, डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, श्री प्रदीप आबिद्रा, जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी, श्री संजय दादर, जिला क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा विभाग, श्रीमती मोनिका हार्डीकर, गर्ल्स कॉलेज, डॉ. नईम खान, kv1, श्री गणेश चौबे, श्री मंगल सिंह यादव, एथलेटिक्स संयोजक प्रभारी, श्री सिकंदर नायक, श्री रिजवान खान, डॉ. अजय व्यास, श्री शशिकांत चौबे, श्री मनोज जैन, श्री फलक नवाज खान, श्री राजाराम सैनी, श्री रमन दुबे,देवराज चन्नी, शैलू जैन एवं धर्मेंद्र वर्मा सहित समिति सदस्य उपस्थित थे.
_______________________
______________________
जबलपुर : सीएम डा मोहन यादव ने मंच से लहराई तलवार : विधायक ने की थी भेंट
_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___
"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।
_____________
_______
_________
_________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें