Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम डॉ. यादव 15 जनवरी को “खुरई महोत्सव“ का शुभारंभ करेंगे▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से भेंट कर सहमति ली

सीएम डॉ. यादव 15 जनवरी को “खुरई महोत्सव“ का शुभारंभ करेंगे

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से भेंट कर सहमति ली

तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव का 15 जनवरी, सोमवार को सागर जिले के खुरई में आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने आज बुधवार को भेंट कर खुरई महोत्सव के शुभारंभ हेतु पधारने का आमंत्रण दिया था जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने आगमन की सहमति दे दी है।


प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 जनवरी की शाम 4 बजे खुरई पहुंच कर “खुरई महोत्सव“ का भव्य शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में डोहेला महोत्सव के नाम से मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाला “खुरई महोत्सव“ अपने तीन दिवसीय विशिष्ट सांस्कृतिक आयोजनों, व्यापारिक व धार्मिक गतिविधियों के लिए विख्यात है।
_________
__________

 पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्ष 2024 के खुरई महोत्सव पर आगमन की सहमति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय है कि मुख्यमंत्री जी सागर जिले के खुरई में पधार रहे हैं। उनका आगमन खुरई की विकास-यात्रा की निरंतरता में सहायक होगा। खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक पलक पांवड़े बिछा कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत व अभिनंदन करेंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive