
पावर ट्रांसफार्मर से करोड़ों के कॉपर स्ट्रिप चोरी करने का प्रयास: आउटसोर्स कर्मियों ने किया नाकाम : रबी सीजन में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को टाला तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2024भोपाल। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के विदिशा जिले में स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन शमशाबाद के चालू पावर ट्रांसफामर्स से तांबे की अर्थिंग पट्टी (कॉपर स्ट्रिप) को निकालने के प्रयास को सबस्टेशन के आउटसोर्स ऑपरेटर धीरेन्द्र...