Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पावर ट्रांसफार्मर से करोड़ों के कॉपर स्ट्रिप चोरी करने का प्रयास: आउटसोर्स कर्मियों ने किया नाकाम : रबी सीजन में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को टाला

पावर ट्रांसफार्मर से करोड़ों के कॉपर स्ट्रिप चोरी करने का प्रयास: आउटसोर्स कर्मियों ने किया नाकाम : रबी सीजन में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को टाला तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2024भोपाल। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के विदिशा जिले में स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन शमशाबाद के चालू पावर ट्रांसफामर्स से तांबे की अर्थिंग पट्टी (कॉपर स्ट्रिप) को निकालने के प्रयास को सबस्टेशन के आउटसोर्स ऑपरेटर धीरेन्द्र...
Share:

दुर्घटना में पैर कटने पर घायल को मय ब्याज के 39 लाख की क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश

दुर्घटना में पैर कटने पर घायल को मय ब्याज के 39 लाख की क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2024सागर :  न्यायाधीश चतुर्थ मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सागर  नेहा श्रीवास्तव द्वारा शिशुपाल यादव पिता हरिशंकर यादव को दिनांक  23 जुलाई 2023 में एक ट्रक से दूसरे ट्रक में एक्सीडेट होने से शिशुपाल के दोनों पैर जख्मी होकर घुटने के नीचे से अलग हो गये। जिसके लिये न्यायालय के समक्ष अधिवक्ता रोशनसिहं कुर्मी के माध्यम से क्षतिपूर्ति...
Share:

मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लिया

मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लियातीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर, 2024बंडा। यहां के ग्राम बेरखेड़ी (ब्यालई) के एक क्षत्रिय समाज के परिवार ने अपनी दिवंगत मां के निधन पर मृत्युभोज नहीं करते हुए 51 हजार की राशि समाज की कन्या के विवाह हेतु सौंपने का निर्णय लिया है। स्व श्री शेर सिंह की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती सुहागरानी के परिजनों ने श्रद्धांजलि हेतु ग्राम पहुंचे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह व...
Share:

पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : एक लाख 11 हजार की मांगी थी रिश्वत

पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : एक लाख 11 हजार की मांगी थी रिश्वततीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर,2024टीकमगढ़ : लोकायुक्त पुलिस सागर संभाग  ने टीकमगढ़ जिले मोहनगढ़ तहसील के मझगंवा हल्का के पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन का फौती नामांतरण कराने के एवज में पटवारी द्वारा एक लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई...
Share:

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन आयोजित ▪️आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें लोकतंत्र की सजग प्रहरी : शैलेंद्र जैन ▪️लीला शर्मा बनी संघ की जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन आयोजित▪️आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें लोकतंत्र की सजग प्रहरी : शैलेंद्र जैन▪️लीला शर्मा बनी संघ की जिलाध्यक्षतीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर ,2024सागर। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा गैंडा जी धर्मशाला सागर में सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं विशिष्ट...
Share:

बेटी के विवाह के अवसर पर दान की यह परंपरा बहुत दूर तक जाएगी : रघु ठाकुर

बेटी के विवाह के अवसर पर दान की यह परंपरा बहुत दूर तक जाएगी : रघु ठाकुर तीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर, 2024सागर : जिला चिकित्सालय तिली सागर में दो सो चादर सागर के पूर्व महापौर अभय दरें ने अपनी बेटी के विवाह की पूर्व बेला में मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय मैं आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को भेट किए ।कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी , डॉक्टर हरिसिंह गौर, डॉक्टर गोस्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर  की गई।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित...
Share:

www.Teenbattinews.com