जनआकांक्षाओं के अनुरूप होगा चुनाव घोषणा पत्र:जयंत मलैया

जनआकांक्षाओं के अनुरूप होगा चुनाव घोषणा पत्र:जयंत मलैया

तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,2023
सागर। जनआकांक्षाओं को एकत्रित करते हुए हर व्यक्ति को कैसे हम अपने साथ जोड़ें और उनके जो सुझाव हैं,लोग विकास के बारे में जो विचार करते हैं और प्रदेश के बारे में जो लोग सोचते हैं ऐसे सभी वर्गों को घोषणा-पत्र से जोड़ने का काम करेंगे यह बात भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति संयोजक श्री जयंत मलैया ने सागर में भाजपा संभागीय कार्यालय में आयोजित चुनाव घोषणा पत्र समिति की संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक में चुनाव घोषणा पत्र समिति  सह संयोजक श्री प्रभात झा, समिति सदस्य रिटायर्ड आई.ए.एस. श्री कियावत प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल,जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया,विधायक श्री शैलेंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
श्री जयंत मलैया ने संबोधित करते हुए कहा कि जन आकांक्षाओ के अनुरूप हमें घोषणा पत्र तैयार करना है जिसके लिए आवश्यक है की हमें बूथ स्तर पर पहुंचकर आम जनों के सुझावों को एकत्रित करना है जिसके लिए हम अपने अपने क्षेत्रों में जन चौपाल,जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सकते है जिसके लिए हमें अभिलंब कार्ययोजना तैयार करना हैं।
चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक प्रभात झा ने कहा कि घोषणा पत्र जनता और पार्टी के बीच सामाजिक राजनीतिक और सांस्कृतिक अनुबंध है इसलिए हमें समाज के सभी वर्गों से संपर्क कर उनके सुझाव और विचार लेना है ताकि हम ऐसा श्रेष्ठ घोषणा पत्र तैयार कर सकें जो जन जन की अभिव्यक्ति का घोषणा पत्र हो जो  जन चर्चा का विषय बनें।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की भाजपा कार्यालय में चुनाव घोषणा पत्र सुझाव एकत्र करने हेतु सुझाव पेटी रखी गईं है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता व आमजन अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखकर डाल सकते हैं जिन्हें निश्चित समय उपरांत घोषणा पत्र समिति तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ साथ सागर नगर के विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों के प्रमुख व प्रबुद्ध जन भी उपस्तिथ रहें जिन्होंने समिति सदस्यों के समक्ष  अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक ने व्यक्त किया।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी की घर वापसी

 भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र समिति संयोजक श्री जयंत मलैया,सह संयोजक प्रभात झा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन के समक्ष सागर विधानसभा क्षेत्र के श्री अशोक कुमार तिवारी सेवा निवृत मुख्य लिपिक वन विभाग,श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्रा सेवा निवृत रेंज आफिसर वन विभाग,गणेश प्रसाद सैनी सेवा निवृत लेखपाल एम.पी.ई.बी. सेवा निवृत के.एल लडिया ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 
 साथ ही जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि श्री राजीव जैन,श्री कमलेश छुटेले,श्री दुष्यंत यादव,श्री रवि ठाकुर,रविशंकर वार्ड से श्री महेंद्र दुबे श्री कमलेश प्रजापति ने भी बड़ी संख्या में साथियों सहित आज पुनः भारतीय जनता पार्टी सदस्यता ग्रहण कर की है। जिनका जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन के साथ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। इस दौरान भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक,जिला महामंत्री श्याम तिवारी मोनू चौहान,अमित कचवाहा,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,कमलेश बघेल, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,अंशुल परिहार,बालकिशन सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी बनें सुखदेव मिश्रा,वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान होंगे सह प्रभारी

जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी बनें सुखदेव मिश्रा,वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान होंगे सह प्रभारी

सागर। आगमी 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही जिला स्तर पर यात्रा के सफल संचालन हेतु पार्टी द्वारा तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है। 
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जन आशीर्वाद यात्रा के निमित्त जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुखदेव मिश्रा को जिला प्रभारी एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार,जिला महामंत्री मोनू चौहान को सह प्रभारी बनाया गया हैं। साथ ही विधानसभा स्तर श्री श्याम तिवारी को सागर विधानसभा वैभव राज कुकरेले बंडा विधानसभा,संतोष पटेल रहली विधानसभा,अनिल ढिमोले देवरी विधानसभा करोड़ी यादव बीना विधानसभा,चैन सिंह ठाकुर नरयावली विधानसभा,मनीष गुरु सुरखी विधानसभा, एवं राजपाल सिंह राजपूत को खुरई विधानसभा का प्रभारी बनाया गया हैं।

सुरखी में रोजगार मेले: तीन मेलो में 5 हजार को मिली नौकरी

सुरखी में रोजगार मेले: तीन मेलो में 5 हजार को मिली नौकरी
 

सागर 26 अगस्त 2023 :  सुरखी में रोजगार को लेकर यहां के युवक-युवतियां अब अपना गांव, अपना शहर और अपना राज्य छोड़कर बाहर अन्य राज्य में भी सुरखी विधानसभा का नाम रोशन कर रहे हैं। सुरखी विधानसभा के अगरिया गांव की बेटी गायत्री अहिरवार हैदराबाद में नौकरी कर अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर रही है। ऐसी और कई बेटियां और बेटे हैं जिन्होंने सुरखी विधानसभा में हुए रोजगार मेले में नौकरी पाकर विधानसभा का नाम अन्य राज्यों तक पहुंचाया है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को सुरखी नगर परिषद में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ के दौरान कही।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक तीन रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें करीब 5000 युवक युवतियों को नौकरी मिल चुकी है। शनिवार को सुरखी में भी करीब 1250 पंजीयन हो चुके हैं। जिसमें 1000 युवक युवतियों का चयन कंपनियों के अलग अलग प्रतिनिधियों ने किया है। यहां पांचवी से आठवीं, बी.ए. से एम.ए. समेत अन्य शिक्षा की डिग्री लिये युवक युवतियों को रोजगार मिला है।      
     मंत्री राजपूत ने गुजरात, नोएडा, भोपाल, बैंगलोर, दिल्ली समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रतिभाए हैं। इसी तरह रोजागार मेलों का आयोजन करते रहें। ताकि यहां के युवक युवतियों को रोजगार मिलता रहे साथ ही आपकी कंपनियों के लिये प्रतिभावान कर्मचारी मिल सकें। 


मंच से बांटे राजेगार प्रमाण पत्र
      जिन युवक युवतियों का कंपनियों में चयन हुआ उन्हें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उनके नियुक्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक सिंह को 35000, रंजीत सिंह दांगी को 30000, कशिश राजपूत को 20 से 25000, अभिषेक सिसोदिया 16000 रूपए सुमित ठाकुर, अमित ठाकुर, रानी अहिरवार, सुहानी पटैल, सुरभि तोमर, कृष्णा अहिरवार समेत अन्य युवक युवतियों का कंपनी में चयन होने पर नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये।
 कार्यक्रम के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पौधारोपण किया। इसके बाद बच्चों से मिलने के लिये निर्माणाधीन पार्क भी पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुये पार्क के बारे में पूंछा बच्चों ने भी उनके सवालों के जबाव देते हुये कहा कि थैंक्यू गोविंद अंकल आपने हम सभी को खेलने के लिये इतना सुंदर पार्क बनाया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सीता ओमकार राजपूत, उपाध्यक्ष ममता बहादुर लोधी, श्री सरवन सिंह, अरूण गौतम, आकाश सिंह राजपूत, अजय अवस्थी, नर्वदा सिंह, कमलेश तिवारी, राकेश तिवारी, अनिल अहिरवार, असलम खान, भरत जैन सहित अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया, जिला रोजगार अधिकारी अंगूरी सिंह ठाकुर सहित गणमान नागरिक, जनप्रतिनिधि सैकड़ो की संख्या में आए युवक युवतियों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



गढ़ौला नाका रेल्वे क्रासिंग पर तेज गति से होगा ओवर ब्रिज का निर्माणः मंत्री भूपेन्द्र सिंह


गढ़ौला नाका रेल्वे क्रासिंग पर तेज गति से होगा ओवर ब्रिज का निर्माणः मंत्री भूपेन्द्र सिंह


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के गढ़ौला नाका रेलवे क्रासिंग-रजवांस रोड पर 28 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। एक अन्य समारोह में मंत्री श्री सिंह ने यहां के तीन बालिका छात्रावासों में 40 लाख की लागत से होने वाले आवश्यक मरम्मत कार्य और पूताई कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने कस्तूरबा गांधी क्र एक व दो तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बालिका छात्रावासों की छात्राओं को उनके स्कूलों में लाने-ले जाने के लिए 62 लाख की लागत से दो बसें स्वीकृत की, तीनों हास्टलों को दो-दो वाटर कूलर, एक-एक बड़ी वाशिंग मशीन, झूले बैंच स्लाइडिंग ओपन जिम सहित पार्क, पेवर ब्लाक वर्क, डिजीटल लाइब्रेरी, गर्ल्स एक्टीविटी रूम स्वीकृत किए।

आरओबी के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व खुरई-रजवांस रोड का टेंडर स्वीकृत होकर अच्छी और चुस्त निर्माण एजेंसी निर्धारित हो चुकी है।  इसका निर्माण कार्य कल से शुरू होगा और लगभग एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। हालांकि निर्माण अवधि दो वर्ष निर्धारित है लेकिन चयनित निर्माण एजेंसी इसे तेज रफ्तार से बनाएगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस ब्रिज से खैरा नाका का रोड भी जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन रेल लाइनों पर ट्राफिक के कारण हर पंद्रह मिनट में फाटक बंद होता था और देर बाद खुलता था। इस ब्रिज के अभाव में खुरई- रजवांस रोड का विकास भी अवरूद्ध था। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई- खिमलासा लोड के स्वीकृत कराए गए रेलवे ओवर ब्रिज  का टेंडर दो दिन बाद स्वीकृत हो जाएगा जिसका भूमिपूजन 10 दिनों के भीतर होकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीना-खुरई आरओबी का शुभारंभ हो चुका है तथा जरुआखेड़ा व नरयावली रोड के दोनों ओवरब्रिजों का कार्य 70-80 फीसदी तक हो चुका है।

सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एस एन रिछारिया ने बताया कि 2797.97 लाख की लागत से बन रहे इस आर ओ बी की 20.52 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसकी कुल  लंबाई 605.48 मीटर है। ब्रिज की चौड़ाई कुल 12 मीटर है जिसमें से 7 मीटर यातायात, चार मीटर फुटपाथ के लिए भी होंगे। ब्रिज के दोनों ओर 550 मीटर के सीसी रोड भी होंगे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन विकास की गतिविधियों से सिद्ध होता है कि भाजपा मतलब विकास और कांग्रेस मतलब विनाश। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य ही समाज में जातिगत मतभेद डालना, समाज को आपस में लड़वाना, दंगे, आतंकवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार करना है। कांग्रेस को विकास शब्द ही बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें जाति पूछ कर विकास नहीं करतीं और कांग्रेस के लोग अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए हत्याएं तक करा सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को महाकाली शेड पर आयोजित कार्यक्रम में खुरई नगरपालिका क्षेत्र के 2200 भूस्वामित्व अधिकार सहित निःशुल्क पट्टों का वितरण कार्यक्रम होगा।

मंत्री श्री सिंह ने तीन छात्रावासों की बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीनों गर्ल्स छात्रावासों के ओपन एरिया को तीन सुंदर पार्कों में बदलने का काम शुरू कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने छात्राओं से मंच पर आकर अपने विचार, हास्टल की समस्याएं और अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करने को कहा। सुरभि कुशवाहा  और पलक साहू ने माइक हाथ में लेकर खुल कर अपने विचार रखे। इन बेटियों को मंत्री श्री सिंह ने अपनी ओर से दस-दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया और उनके द्वारा की गई हास्टल की सभी मांगे स्वीकृत कर दीं। जिन छात्राओं के दल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं उन्हें मी मंत्री श्री सिंह ने दस हजार का पुरस्कार दिया।

छात्रावास के कार्यक्रम में पूर्व विधायक भानू राणा, विजय जैन वट्टी, प्राचार्य जेड इक्का, पार्षद अनीता सेन, वाडर्न शारदा सोनी, अर्चना मिश्रा, श्रीमती नेक्या, देशराज यादव, राजू चंदेल, नीतिराज पटेल, अजीत सिंह अजमानी, आकाश परिहार, सोनू चंदेल, राहुल सिंघई, गनेश पटेल, श्रीमती रश्मि सोनी, माया ताम्रकार, पीयूष गुरहा, छात्रावास समिति के सदस्य पुनीत ताम्रकार, राहुल सिंघई और आलोक कुशवाहा उपस्थित रहे।

रेलवे ओवर ब्रिज भूमि पूजन समारोह में मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, वरिष्ठ पार्षद देशराज यादव, पार्षद मनोज राय, नीटू सरदार, संतोष प्रजापति, सुमित सिंह, नर्वदा प्रसाद, गौरव श्रीवास्तव, प्रद्युम्न सिंह ठाकुर, उपेन्द्र लोधी, विटू राजपूत, हरिशंकर प्रजापति, प्रिंस सिंह विनायठा, लकी प्रजापति, नंदू प्रजापति, हेमराज प्रजापति, विपिन, कल्लू, राजू, रामकिन सिंह, शत्रुघन सिंह ठाकुर सरपंच, आकाश परिहार, कोमल प्रजापति, बुद्धुराम प्रजापति, वीरेन्द्र प्रजापति, श्री जमना प्रसाद श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, कृष्णकांत लिटोरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, हरि प्रजापति, शोभाराम प्रजापति, आकाश परिहार, द्वारका प्रसाद लिटोरिया, फेरन सिंह, जमना प्रसाद श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत पांडे, इन्द्रकुमार राय उपस्थित थे।



SAGAR: दलित युवक की हत्या, मां घायल : 8 आरोपी गिरफ्तार : कांग्रेस का जांच दल घटना स्थल पहुंचा▪️ मायावती और दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट

दलित युवक की हत्या : मां  घायल :  कांग्रेस का जांच दल घटना स्थल पहुंचा : 8 आरोपी गिरफ्तार

▪️कांग्रेस,  मायावती और दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट

तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,2023
सागर :  सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम बरोदिया नोनागिर में दलित युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना ने राजनेतिक तूल पकड़ लिया है। इस घटना में युवक की मां भी घायल हुई। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार की है। पीएम के बाद आज  भारी तनाव के बीच दोपहर में अंतिम संस्कार हुआ। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई का पूरा मामला है। इसके चलते राजनेतिक बना हुआ है। घटना को लेकर एमपी कांग्रेस,  मायावती और दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया और निंदा की । उधर पुलिस रिकार्ड में मर्तक नितिन के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज है।


कांग्रेस का जांच दल पहुंचा , कलेक्टर और प्रभारी एसपी भी

इस घटना को कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए  जांच के लिए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुआई में जांच कमेटी का गठन कर घटना स्थल पर भेजा। जांच दल के पहुंचने की खबर से कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

        नितिन अहिरवार

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुआई में 6 सदस्यीय जांच दल में सागर ग्रामीण के प्रभारी अवनीश भार्गव सदस्यो  जगदीश यादव, तुलाराम अहिरवार, देवेंन्द्र तोमर एवं लोकमन कुशवाहा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार तथा ग्रामीण जनों से मुलाकात की। जांच दल ने मौके पर ही कमलनाथ को घटना से अवगत कराते हुए मृतक की बहन सुश्री अंजना अहिरवार से मोबाइल पर बात कराई। श्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी।


जांच दल के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार और मंत्री भूपेंद्र सिंह की शह पर पूरे क्षेत्र भय का माहौल है। उनसे जुड़े हुए दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीट कर हत्या की ।
कांग्रेस के जांच दल ने मांग की है कि घटना के दोषियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर गिराया जाए और उन्हें कड़े से कड़ा दंड देने की कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए, मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की सरकार से मांग भी की हैं।
जांच दल के साथ घटनास्थल पर कांग्रेस नेता राकेश राय,प्रहलाद पटेल, अंशुल सिंह परिहार, भैयन पटेल, रक्षा राजपूत,नंदकिशोर भारती अशोक कुशवाहा,हरि सिंह,हीरालाल चौधरी, सिद्धार्थ बौद्ध,कपिल कुमार आदि शामिल रहे।
मृतक पर सात अपराधिक  मामले दर्ज थे

बताया जाता है कि मृतक लालू उर्फ नितिन कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के समुदाय विशेष के युवकों के साथ गिरोह बना कर चोरी, लूटपाट, अड़ीबाजी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उस पर सात अपराधिक  मामले दर्ज है। 
स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि हाल ही की घटना में ग्रामीणों ने एक वारदात को अंजाम देने के बाद ही लालू उर्फ नितिन को पीट पीट कर मारा जिसमें घायल होने के बाद उसकी अस्पताल में मौत हुई। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक लालू ने तलवार से सरपंच परिवार के एक सदस्य पर घातक हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की अंगुलियां कट गईं। इस हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हमलावर पर टूट पड़ी। 
         एएसपी संजीव कुमार


8 आरोपी गिरफ्तार,बाकी की तलाश जारी

एएसपी डा संजीव कुमार ने बताया कि कुछ लोगो ने नितिन के साथ मारपीट की थी। जिसमे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में तेरह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अभी तक 8 की गिरफ्तारी हो चुकी है। नितिन अहिरवार के खिलाफ 7 आपराधिक मामले दर्ज थे।  उसके अंतिम संस्कार को ले कर परिजनों ने अपनी मांगे समस्या रखी थी। कलेक्टर ने उनसे चर्चा की और समझाइश दी। मृतक नितिन के परिवार को शासन की योजनाओ के तहत राहत राशि दी जाएगी। 
ये हुए गिरफ्तार
फरियादी अंजना पिता रघुवीर अहिरवार उम्र 22 साल निवासी बरौदिया नौनागिर में रिपोर्ट की रिपोर्ट पर हत्या और एससीएसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  मामले में मुख्य आरोपी विक्रम सहित कुल 08 आरोपियों की गिरिफ्तारी अभी तक की जा चुकी है।
पुलिस ने . विक्रम ठाकुर उम्र 41 साल. आजाद  ठाकुर उम्र 36 साल 03. इस्लाम खान उम्र 37 साल ,. गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी  उम्र 36 साल अनीश  खान उम्र 28 साल ,गोलू उर्फ फरीम  खान उम्र 22 साल ,अभिषेक रैकवार उम्र 18 साल अरबाज  खान उम्र 19 साल  सभी निवासी बरौदिया नौनागिर को गिरफ्तार कर लिया है। फरयादी के घर तथा ग्राम  में सुरक्षार्थ पुलिस गार्ड लगाया गया है ।पुलिस लगातार हर गतिविधि पर नजर रख रही है

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट, रक्षाबंधन पर जाएंगे पीड़ित परिवार से मिलने

इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने टवीट किया कि  भाजपा के दबंग मंत्री भूपेन्द्र सिंह के चहेते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी की दबंगाई का प्रमाण। क्या इस मासूम लड़की की मार्मिक वेदना एमपी पुलिस व प्रशासन सुनेगी? देखते हैं। मैं रक्षा बंधन इस परिवार के साथ बिताऊँगा। नितिन पु रघुवीर अहिरवार साटिन बरोदिया नोनगर खुरई  जिला सागर की गांव के कुछ दबंगों ने हत्या कर दी और मकान और पूरा सामान तोड़ दिया है। उसके कुछ चित्र। घोर अन्याय हुआ है। देखते हैं ⁦@CMMadhyaPradesh⁩ क्या भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाही करते हैं।


सेवादल ने डा हार्डिकर की पुण्यतिथि व मदर टेरेसा जयंती पर वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि : दिव्यांग दलित की मदद की

सेवादल ने डा हार्डिकर की पुण्यतिथि व मदर टेरेसा जयंती पर वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि :  दिव्यांग दलित की मदद की 



सागर। सुरखी विधानसभा में सेबादला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीण कांग्रेस सेबादल ने डॉक्टर सुब्बाराव हार्डिकल जी की पुण्यतिथि पर व मदर टेरेसा जी का जन्मदिन वृक्षारोपण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला ग्रामीण कांग्रेस सेबादल के अध्यक्ष महेश जाटव ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए सभी को संबोधित करते हुए जाटव ने कहा आने वाले समय में हर वूथ पर सेवा दल के साथियों को संघर्ष करना है ताकि 3 महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित हो सके । कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लाक सेवादल अध्यक्ष अनिल सोनी ने किया आभार सुनील ठाकुर ने माना ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस सेबादल के अध्यक्ष आनंद हेला प्रदेश सचिव विनोद यादव देवेंद्र मोहब्बतें अजय राजपूत गोविंद ठाकुर अनिल जाटव नितेश बंसल हेमराज लोधी जय राम घोसी राजकुमार लोधी सुरेश सेन निशांत पवार राहुल पवार सुरेंद्र सिंह घोसी कल्याण गॉड चैन सिह घोसी अभिषेक घोसी संजू सेन अरविंद यादव आदि समस्त सेबादल ग्रामीण कांग्रेस के साथी उपस्थित थे


दिव्यांग दलितों की मदद के लिए आगे आया कांग्रेस सेवादल

शासन भले ही अनुसूचित जाति वर्ग और दिव्यांगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाने की बात करती हो लेकिन हकीकत में यह वर्ग इन योजनाओं के लाभ से अछूते है।
ऐसा ही कुछ आज शहर के ह्दय स्थल गौर मूर्ति पर नजर आया जहाँ दलित दिव्यांग दंपत्ति रोजगार के लिए डॉ गौर की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए. दिव्यांगों को धरना देते देख वहाँ कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे अपने साथियों के साथ पहुंचे जिन्होने धरनारत दिव्यांग दंपत्ती को न सिर्फ भोजन कराया बल्कि उनकी समस्या को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
 शहर के ह्दय स्थल गौर मूर्ति पर उस समय भीड़ का माहौल मच गया जब भागीरथ अहिरवार एवं उनकी पत्नी रमा अहिरवार ने बैनर लगाकर धरना शुरू कर दिया।मामले में जब हमने दिव्यांग भागीरथ से चर्चा की तो उनका कहना है कि 2019 में उन्होने रमा से विवाह किया था जिस पर उन्हें शासन से एक लाख रूपए की अनुदान मिला।उसके बाद लगातार वह नगर निगम सहित सभी शासकीय विभागों में करीब एक सैंकड़ा से अधिक बार रोजगार के लिए आवेदन कर चुके हैं. इतना ही नहीं श्री अहिरवार के पास करीब 40 से अधिक जनसुनवाई के पत्र मौजूद हैं जिसमें उन्होने शासन को आवेदन किए लेकिन फिर भी सुनवाई न होन के कारण अब वह गौर मूर्ति पर धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे दिव्यांग दंपत्ती को देखकर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री कटारे ने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या सुनी. इतना ही नहीं उन्होने धरनारत दंपत्ती को दोपहर में भोजन भी कराया. श्री कटारे का कहना है कि भाजपा सरकार केवल भाषणों और घोषणाओं की सरकार है। जमीनी हकीकत यह है कि गरीब और दलित वर्ग को आज भी कोई शासकीय सुविधा नहीं मिल पा रही। यह धरना दे रहे दिव्यांग दलित दंपत्ती से ही जाहिर हो जाता है।
श्री कटारे ने कहा कि वह इस दंपत्ती की दुविधा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराकर इनकी दुविधा दूर कराने का प्रयास करेगें। इस दौरान उनके साथ अंकित जैन हिन्नौद, लल्ला यादव, अंकुर यादव, आदर्श यादव, रवि जैन आदि शामिल थे। 

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार : राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी ने ली शपथ : बुंदेलखंड में बढे मंत्री

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार : राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी ने ली शपथ : बुंदेलखंड में बढे मंत्री

तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,23
भोपाल।: विधानसभा चुनाव से करीब दो महीने पहले शिवराज मंत्रिमंडल में शनिवार को 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया। ये मंत्री सिर्फ डेढ़ दो महीनो के होंगे।  तीनों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली। शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। 1 पद अब भी खाली है। 
देखे वीडियो



 मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शुक्रवार देर रात CM शिवराज ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई। इसके विस्तार के जरिए तीन ऐ को साधने की कोशिश की है। बुंदेलखंड अंचल का कद बढ़ा है।अब यहा 5 मंत्री हो गए। 

विंध्य से हैं राजेंद्र शुक्ल :चार बार जीते हर दफा बने मंत्री

रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ल ने पद व गोपनीयता की शपथ ली,इसके साथ ही इन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया है यह चार बार विधायक बने हैं और चारों ही बार सरकार में मंत्री बने हैं,यह स्व.बाबूलाल गौर व उमा भारती की सरकार में भी मंत्री रहे हैं।
रीवा में जन्मे शुक्ल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे 2003 में विधानसभा चुनाव जीत कर राजनीति में सक्रिय हुए। इसके बाद 2008 और 2013 में विधानसभा चुनाव जीता। 2013 में शुक्ल मंत्री बने। 2018 में भी चुनाव जीते। शुक्ला विंध्य में पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में विंध्य में कांग्रेस से कांटे की टक्कर मिलती दिख रही है। आम आदमी पार्टी भी कड़ी टक्कर दे रही है। सिंगरौली महापौर सीट पार्टी के हाथ से निकल गई। इसे क्षेत्र में पार्टी के प्रति नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट में भी पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में अब शुक्ल को मंत्री बनाकर पार्टी क्षेत्र की जनता को साधने की कोशिश में है। 

महाकौशल में बिसेन के जरिए ओबीसी कार्ड 

पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। अभी वे मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी हैं। 1952 में गौरीशंकर बिसेन का जन्म बालाघाट में हुआ। गौरीशंकर बिसेन ने सात बार विधायक और लोकसभा का चुनाव जीता है। बिसेन ने 1985 में विधानसभा का चुनाव जीत कर राजनीतिक सफर की शुरुआत की। इसके बाद 1990 और 1993 में बालाघाट से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीता। 1998 में उनकी पत्नी बालाघाट से विधानसभा चुनाव लड़ी, लेकिन हार गई। बिसेन ने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद वे 2003 से बालाघाट सीट से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। महाकौशल में बड़ी संख्या में ओबीसी वोटर हैं। बिसेन को मंत्री बनाकर ओबीसी वर्ग को साधने की रणनीति बनाई जा रही है। 
 
लोधी के जरिए बुंदेलखंड जीतने की रणनीति : उमा भी खुश

राहुल सिंह लोधी एक बार के विधायक हैं। वह 2018 में खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते। 2013 में रहली लोधी चुनाव हार गए थे। राहुल पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं। बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में बड़ी संख्या में लोधी वोटर हैं। राहुल लोधी को मंत्री बनाकर भाजपा बुंदेलखंड के साथ ही ओबीसी वोटर को साध रही है। इसके बहाने उमा भारती की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश की गई है। 

बुंदेलखंड का बढ़ता कद : 

बीजेपी के अपने गढ़ बुंदेलखंड अंचल को बचाने में लगी है। इस अंचल में अनेक दिग्गज नेता पहले से ही पदो पर है। बीजेपी कोई कसर विधानसभा चुनाव में जीत बरकरार रखने और सीटे बढ़ाने में कोई कसर नहीं रखना चाहती है।
बुंदेलखंड अंचल के खजुराहो सांसद वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, टीकमगढ़ सांसद डा वीरेंद्र कुमार केंद्रीय मंत्री, दमोह सांसद प्रहलाद पटेल केंद्रीय राज मंत्री है। शिवराज सरकार में गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत केबिनेट और बृजेंद्र प्रताप सिंह राज्य मंत्री है। अब राहुल लोधी नए राज्यमंत्री बने। इसके अलावा कई राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त और संगठन में अनेक बड़े पदों पर विराजमान है। 


SAGAR: दलित युवक की हत्या : छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करना चाहते थे आरोपी

SAGAR: दलित युवक की हत्या : छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करना चाहते थे आरोपी 

 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर : सागर जिले  के खुरई थाना क्षेत्र के बरोडिया नौनागिर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में पीट पीट कर युवक नितिन अहिरवार  की जान लेने का मामला सामने आया है। वहीं विवाद के दौरान बीचबचाव करने आई युवक नितिन अहिरवार की मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की गई।  पुलिस 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार करने और आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की है।

मृतक की बहन ने बताया कि गुरुवार को विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे। मेरे साथ पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ मैंने प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा था कि राजीनामा कर लेंगे। लेकिन वह धमकाकर घर से चले गए। इसी दौरान
भाई नितिन पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 18 साल निवासी बरोदिया नौनागिर उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। जहां उन्होंने भाई नितिन के साथ जमकर मारपीट की। विवाद की सूचना पर मां मौके पर पहुंच गई । वहीं बीचबचाव करने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की। मैं गई तो मेरा मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर पीटा। इतना मारा कि वह बेहोश होकर गिर गया। बेहोश होने के बाद भी वह भाई के साथ मारपीट करते रहे। घटना के बाद भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में मां घायल हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

 घटना को लेकर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलना के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में 06 सदस्सीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में प्रदीप अहिरवार अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अनु.जाति विभाग, जगदीश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर,श्री तुलाराम अहिरवार जिला पंचायत सदस्य सागर, श्री देवेंन्द्र तोमर महामंत्री म.प्र.कांग्रेस एवं श्री लोकमन कुशवाहा सह प्रभारी सागर को शामिल किया जाकर संपूर्ण घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित कर एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
 
 

हरा-भरा स्वच्छ शहर के संकल्प के साथ मनाया गया महापौर का जन्मदिन

हरा-भरा स्वच्छ शहर के संकल्प के साथ मनाया गया महापौर का जन्मदिन

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर : महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी का जन्मदिवस आज हर्षउल्लासअप के साथ मनाया गया। दिनभर चले कार्यक्रम में जहॉ एक ओर हरा-भरा सागर की चिंता करते हुये वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम संपादित किये गये। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की शहर में चल रही गतिविधियांेें के तहत् स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में सागर को अच्छी रैकिंग दिलाने के लिये आम नागरिकों से सिटीजन फीडबैक देने की प्रक्रिया संपादित की गई। अल सुबह अषोक बिहार कालोनी में सम्पन्न हुये वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिये। 

 महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि किसी व्यक्ति के जन्मदिन पर सच्ची शुभकामनायें तभी हो सकती है जब हम अपनी धरा को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें। मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  भूपेन्द्रसिंह की प्रेरणा से आज बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने जो पौधे लगाये है उन्हें वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की रहेगी। डॉ.तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित एम.आई.सी.सदस्य, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की, कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की प्रतियोगिता में हमें देष में प्रथम 10 में स्थान पाना है इसलिये प्रतियोगिता के तहत् चल रहे सिटीजन फीडबैक कार्यक्रम को सभी  पार्षदगण अपने-अपने वार्डो में गंभीरता से करायें।

नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला ने महापौर को जन्मदिवस की शुभकामनायें दी और उपस्थित जनसमुदाय से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारी 13 वीं रैक आयी थी हमसब अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुये शहर को साफ स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने का संकल्प लें और स्वच्छता रैकिंग में प्रथम 10 में स्थान पा सकें तो शहरवासियों की ओर से महापौर जी को जन्मदिन की सबसे सुंदर भेंट होगी। 
  विदित हो कि महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुये। वृक्षारोपण, सीताराम रसोई में निराश्रितों को भोजन एवं वृध्दाश्रम में बुर्जगों का आषीर्वाद लेने के बाद महापौर श्रीमति तिवारी ने श्री भूतेष्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर प्रबंधन की मांग पर सुविधायुक्त पुरूष एवं महिला शौचालय बनाये जाने की घोषणा भी की। वृध्दाश्रम में रह रहे बुर्जुगो के बीच जहॉ महापौर ने अपने हाथों से सभी वृध्दों को केक खिलाया और चरण स्पर्षकर आषीर्वाद लिया वहीं इस अवसर पर महापौर द्वारा बुजुर्गो के लिये मेडीकल कैम्प लगाया एवं फल एवं दवाईयॉं वितरित की गई। सीताराम रसोई में भी भावपूर्ण दृष्य बना जब महापौर ने अपने हाथों से निराश्रितों को भोजन परोसा। ष्
शहर में महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह का वातावरण था। तिली चौराहा पर श्री रत्नेष जाटव एवं बाघराज में एम.आई.सी.सदस्य श्री राजकुमार पटैल, संतरविदास वार्ड में श्री भानूप्रतापसिंह ,राहुल अहिवार, पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार, आकाष निरंकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नवीन भट्ट, सिद्वार्थ पंडा के निवासों पर भी महापौर का आत्मीय स्वागत किया गया। बड़ा बाजार स्थित बिहारी जी मंदिर पहुॅचकर महापौर ने पूजा अर्चना भी की और श्री नवीन भट्ट के परिवारजनों ने महापौर को गदा भेंट करते हुये पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। 
डॉ.गौर की प्रतिमा पर महापौर ने किया माल्यार्पण
: महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने तीनबत्ती पहुॅचकर डॉ.हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने डॉ.गौर अमर रहे के नारे लगाकर उनको याद किया। महापौर ने तीनबत्ती स्थित सिद्वेष्वर हनुमान मंदिर पहुॅचकर पूजा अर्चना की। 
निगम कार्यालय में महापौर का हुआ आत्मीय स्वागत:-

 महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी दोपहर में नगर निगम कार्यालय पहुॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅची, जहॉ पर पार्षदगण, निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भारी आतिषबाजी, पुष्पवर्षा एवं ढोल ढमाकांे  के साथ आत्मीय स्वागत किया। निगम सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकगण, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों, भाजपा कार्यकर्ताओं,अधिवक्ताओं एवं कर्मचारी संगठनों ने महापौर का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।  
आभार जताया:- महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने अपने जन्मदिवस पर मिले आषीर्वाद स्नेह एवं शुभकामनाओं के प्रति सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। 

Sagar: कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने दीपक मिश्रा

Sagar: कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने दीपक मिश्रा


सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वी डी गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ , प्रकोष्ठ प्रभारी जे पी धनोपिया के अनुमोदन पर और  भूपेंद्र गुप्ता एवं  जिला ग्रामीण के अध्यक्ष  आनंद अहिवार की सहमति से पं दीपक मिश्रा को जिला ग्रामीण के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया  गया है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस्जनो ने बढ़ाया दी है। 

Sagar : नगर अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक संपन्न

Sagar : नगर अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सागर दिनांक 25 अगस्त 2023 ।
कलेक्टरेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित हुई सागर नगर अंत्योदय समिति की औपचारिक बैठक में नवगठित अंत्योदय समिति के सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा  गौरव सिरोठिया की उपस्थिति में नगर अंत्योदय समिति के कुल 21 सदस्यों में अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चौबे सहित उपस्थित 20 सदस्यों का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि शासन द्वारा बनाई गईं अंत्योदय समितियों की सीमाएं व मर्यादाएं निर्धारित की गईं हैं। सभी सदस्य निर्धारित गाइडलाइन अनुसार अपने दायित्वों का पालन करें और शहर विकास के लिए किए जा रहे परियोजना व योजना कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक कुशलता के साथ पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं। नगर निगम व स्मार्ट सिटी सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे परियोजनाकार्यों से लोगों को शतप्रतिशत लाभ मिले इसकी मॉनिटरिंग करें और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर सम्बन्धित सक्षम अधिकारी को सूचित करें। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की वर्तमान में शहर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम की बहुत सी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से शहर के प्रत्येक नागरिक को उल्लेखनीय लाभ मिलेगा।  नागरिकों को इनसे होने वाले लाभ से परिचित कराएं और सकारात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करें।

निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने अंत्योदय समिति के कार्यभार की जानकारी देते हुए कहा की दीनदयाल अंत्योदय समिति गठन का उद्देश्य समाज के अंतिम वंचित व्यक्ति तक शासन की हितमूलक योजनाओं को पहुंचाने में सहयोग करना है। आप सभी अपने दायित्व का पालन करते हुए योजनाओं व परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करें।
समिति अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति द्वारा बेहतर कार्य करने हेतु नगर निगम कार्यालय में अंत्योदय समिति हेतु कक्ष उपलब्ध कराए जाने की मांग की। जिस पर उन्हें आश्वास्त किया गया।
ये रहे मोजूद
इस दौरान श्री श्याम तिवारी नगर अंत्योदय समिति सदस्यों में श्रीमती लीना रैकवार, श्रीमती संध्या इरोटिया, श्रीमती हर्षा चौरसिया, श्री कृष्ण कुमार अहिरवार, श्री अमित बैसाखिया, श्री गौरव नामदेव, श्री बृजेश त्रिवेदी, श्री अक्षय बलैया, श्री जीवन रिंकूराज, श्री संजय प्रजापति, श्री राम नारायण यादव, श्री सुनील गोस्वामी, श्री प्राणव कान्हौआ, श्री दीपेश जैन, श्री शैलेंद्र नामदेव, श्री नीरज यादव, श्री आनंद विश्वकर्मा, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, श्री अमित सैनी, श्री धर्मेंद्र रजक, श्री राहुल जाटव, श्री देवेंद्र अहिरवार सहित अन्य सदस्य और नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बांदरी में आडिटोरियम का लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने▪️5 करोड़ का दूसरा आडिटोरियम स्वीकृत किया

बांदरी में आडिटोरियम का लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने
▪️5 करोड़ का दूसरा आडिटोरियम स्वीकृत किया


तीनबत्ती न्यूज : 25 आगत,2023
बांदरी
। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 3.53 करोड़ की लागत से निर्मित आडिटोरियम का लोकार्पण किया और एक और आडिटोरियम के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। इसी कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने बांदरी नगर परिषद को 45 लाख की लागत से दिए गए सीवर सक्शन मशीन सिस्टम के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय छात्र छात्राओं की मांग पर बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में 1 सितंबर से फ्री वाई-फाई सेवा आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने नपं क्षेत्र में 51 घंटे निरंतर चलने वाले स्वच्छता अभियान का आरंभ किया है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बांदरी में कोई भी सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक, वैवाहिक आयोजन करने के लिए एक सुविधाजनक स्थल का अभाव हमेशा खटकता रहा। इस आडिटोरियम से यह बड़ी कमी आज पूरी हो गई। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि दो बड़े हाल और 12 कमरों से सुसज्जित इस आडिटोरियम को एयरकंडीशन्ड करने, फाल्स सीलिंग तथा दोनों हाल में सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगाने की स्वीकृति भी आज दे दी है। 


मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय से सहमति लेकर आडिटोरियम का किराया भी निर्धारित किया ताकि आडिटोरियम का मेंटेनेंस हो सके। उन्होंने कहा कि समारोहों के लिए आडिटोरियम का शुल्क 11 हजार रुपए होगा, बीपीएल वालों के लिए 5100 रु होगा तथा विद्यार्थियों व शैक्षणिक आयोजनों के लिए पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बांदरी नगर की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और एक ही दिन में एक से अधिक आयोजन यहां होने लगे हैं। इसके लिए एक और बड़े आडिटोरियम की आवश्यकता यहां है जिसके लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर नई निर्माण एजेंसी दूसरा आडिटोरियम बना कर देगी।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह में बांदरी नगर परिषद के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली स्वचालित मशीन के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी। उन्होंने कहा कि आज से बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में 51 घंटे का अनवरत सफाई अभियान शुरू हो रहा है जिसमें नगर के हर परिवार और हर व्यक्ति का सहयोग भी आवश्यक है। सभी कचरे के डिब्बे रखें यहां वहां गंदगी न करें।उन्होंने कहा कि इस अभियान के पूर्ण होने पर वे  नगर परिषद के सभी स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करेंगे व उनके साथ बैठ कर भोजन करेंगे। 

बांदरी के लिए 1 सितंबर का दिन महत्वपूर्ण होगा

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि एक सितंबर का दिन बांदरी के लिए सौगातों से भरा होगा। इस दिन बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में खुरई की तरह फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की जाएगी। इसी दिन 2750 आवासहीन परिवारों को भूस्वामित्व अधिकार सहित निःशुल्क पट्टे वितरित किए जाएंगे। इन परिवारों में लोगढ़िया बहिनों के परिवार भी शामिल होंगे। 1 सितंबर को ही बांदरी तहसील का शुभारंभ होगा और 7 करोड़ की लागत से निर्मित होने  वाले नवीन बांदरी तहसील भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा।  बांदरी कालेज के लिए दो वाटर कूलर दिए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कालेज में अन्य सभी विषयों का अध्यापन कार्य का शीघ्र ही आदेश आएगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोग कहते हैं कि बांदरी ऐसी हो गई जैसा सपने में नहीं सोचा था । लेकिन मैं कहता हूं कि अभी यह शुरुआत है, यहां अभी ऐसा बहुत कुछ और होगा जिसका सपना आपने नहीं देखा लेकिन मैंने वह सपना देख रखा है।
लोकार्पण समारोह को उप्र के विधायक श्री राहुल बच्चा यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह का स्नेह और प्रेम खुरई की जनता और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के बीच मैंने देखा है उसकी कल्पना मैंने नहीं की थी। मंत्री भूपेंद्र सिंह यहां के लिए अपना समय और जीवन दोनों पूरी तरह समर्पित किए हुए हैं। समारोह में रोशन सिंह लंबरदार, मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, महेश पाराशर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, आजाद यादव, अभयसिंह ठाकुर, डी आर रोहित, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, समर सिंह राय, दुरग सिंह, धर्मेंद्र सिंह लोधी, निशांत मिश्र, शारदा लोधी, संतोष पटेल, मुकेश जैन, अवधेश सिंह ठाकुर, कल्याण सिंह, महेंद्र सिंह दांगी, गोविंद अहिरवार, पुष्पेंद्र यादव, हर्ष जैन, राजेश पाठक, सुल्तान सिंह पिथौली, पूर्व अध्यक्ष देशराज सिंह , संतोष जैन सहित सभी पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में एसडीएम रोहित बामोरे, सीएमओ राजेश मेहतेले भी उपस्थित थे।



SAGAR : एटीएम बदलकर 20 हजार की धोखाधड़ी : बीएमसी के लैब टेक्नीशियन के खाते से

SAGAR : एटीएम बदलकर 20 हजार की धोखाधड़ी : बीएमसी के लैब टेक्नीशियन के खाते से 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर :  सागर शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के साथ  धोखाधड़ी की गई। इसके खाते से 20 हजार रुपए निकल गए।आरोपियों ने फरियादी की पिनकोड जनरेट करने में मदद के बहाने कार्ड बदला और रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया तो वारदात सामने आई। मामले में फरियादी ने गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन जयशंकर गौतम उम्र 42 साल बैंक से भेजे गए एटीएम डेबिड कार्ड का पिनकोड जनरेट करने के लिए बीएमसी के गेट के सामने स्थित एटीएम पर गए थे। जहां पहले से दो युवक मौजूद थे। गौतम एटीएम में कार्ड का पिन जनरेट करने लगे। तभी पहले मौजूद दोनों युवक मदद के बहाने पास आए और पिनकोड जनरेट करने में मदद करने लगे। इसी दौरान उन्होंने एटीएम कार्ड बदल लिया।


फोन पर आया मेसेज 

कुछ देर बाद वह वहां से चले गए। युवकों के जाने के कुछ समय बाद लैब टेक्नीशियन गौतम के मोबाइल पर बैंक खाते से रुपए निकलने के मैसेज आए । बदमाशों ने 10-10 हजार रुपए दो बार एटीएम की मदद से खाते से निकाले । मैसेज मिलते ही गौतम ने तत्काल बैंक से एटीएम कार्ड लॉक कराया। जिसके बाद गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।


दिग्विजय सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र :सागर के रेलवे गेट की समस्या को लेकर

दिग्विजय सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र :सागर के रेलवे गेट की समस्या को लेकर 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर। राज्यसभा सांसद  और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर के रेलवे गेट नंबर 23 को बंद नही करने को लेकर एक पत्र केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है। इसकी जानकारी सागर के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने दिग्विजय सिंह को भेजी थी।



यह लिखा पत्र में 
 राज्य सभा दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री 
 अश्विनी वैष्णव को पत्र में लिखा कि 
श्री नदीम कुरैशी, जिला महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी सागर, निवासी सिद्धेश्वरी माता मंदिर के पास, भगतसिंह वार्ड, जिला सागर, मध्यप्रदेश का पत्र मूलतः संलग्न है। 


श्री कुरैशी ने सागर जिले के छत्रसाल बस्टेण्ड एवं खुरई तहसील बस स्टेण्ड के मध्य कई वर्षों से निर्मित रेल्वे के गेट नं. 23 को रेल लाईन में काम होने के नाम पर 25 दिन बंद करने तथा इसके पश्चात स्थायी रूप से बंद करने से स्थानीय रहवासियों को हो रही समस्याओं का उल्लेख करते हुए रेलवे गेट नं. 23 को पुनः खुलवाये जाने का निवेदन किया है।
इसके साथ ही पत्र की प्रतिलिपि रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को आवश्यक कारवाई हेतु भेजी है। 

MP: पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : दो साल पहले भी पकड़ा जा चुका है यही पटवारी रिश्वत लेते

MP: पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : दो साल पहले भी पकड़ा जा चुका है यही पटवारी रिश्वत लेते 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2033
शिवपुरी। ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी जिले के बदरवास में एक पटवारी को  3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पटवारी नामांतरण करने के बदले रिश्वत मांग रहा था. खास बात ये है कि यही पटवारी दो साल पहले भी रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है.


पटवारी को किसान से 3 हजार रिश्वत लेते पकड़ाशिवपुरी।जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुरवार रोड पर ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह 10 बजे एक पटवारी को ₹3 हजार रुपये रिश्वत लेते उसे उसके घर से दबोच लिया. 


बदरवास तहसील के हल्का नंबर 33 पर पदस्थ पटवारी अवधेश शर्मा ने किसान परमाल सिंह यादव निवासी बिजरौनी से जमीन के नामांतरण के करने के एवज रिश्वत मांगी थी. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में दर्ज कराई थी. किसान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की.


पुलिस ने अब तक चालान पेश नहीं किया :

लोकायुक्त पुलिस ने जिस पटवारी अवधेश शर्मा को रिश्वत लेते हुए दबोचा है, वह इससे पहले भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है. लोकायुक्त पुलिस वर्ष 2021 में भी उसे 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रन्नौद तहसील क्षेत्र में पकड़ा था, लेकिन पुलिस तब से अब तक पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है. अब एक बार फिर पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. 

Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित

Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित


सागर।  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर ने सागर जिले की ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता को स्कूल में गड़बड़ियों के चलते निलंबित कर दिया है। 
जारी आदेश के अनुसार  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सागर जिले के मालथौन विकास खण्ड में संचालित अशासकीय संस्था- ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के विरूद्ध श्री भैरोंसींग विकास खण्ड मालथौन एवं श्री भरतलाल कुशवाह द्वारा की गई शिकायतों की जाँच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा पत्र क्रमांक / मान्यता / शिक्षा / 2023/6072 सागर


 दिनांक 22.08.2023 से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालथौन एवं प्राचार्य हाईस्कूल ललोई हाल प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्य. विद्यालय मालथौन का दल नियुक्त कर जाँच कराई गई।
 जिसमें जॉच कर्ताओं द्वारा अपने प्रतिवेदन में संस्था प्रबंधन द्वारा मनमानी, वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की अवहेलना, संस्था के विरूद्ध अधिकांश अभिभावकों द्वारा शिकायतें की जाना पाई गई हैं। प्रतिवेदन अनुसार छात्र अभिभावकों को परेशान करना वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की बार-बार


 अवहेलना करना, मान्यता नियमों का पालन नहीं करना, स्वेच्छाचार्य कृत्य करना पाया जाने का उल्लेख किया गया है।  अशासकीय संस्था ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन जिला सागर द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के नियम - 11 ( 1 ) नियम 5 और 9 के आधीन विहित मानकों, शर्तों और उत्तरदायित्वों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों एवं मार्गदर्शन का प्रथम दृष्ट्या पालन नहीं किये जाने के फलस्वरूप संस्था की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


निर्माणधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का विधायक लारिया ने किया निरीक्षण

निर्माणधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का विधायक लारिया ने किया निरीक्षण 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2023
सागर:- नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के लगातार प्रयासों से स्वीकृत भारत में सबसे ज्यादा नरयावली विधानसभा में 12 रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत हुये है । इनमें से कुछ रेल्वे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गये है । जिनमें आवागमन प्रारंभ हो गया है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण प्रगति पर है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।  नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया ।

उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रेलवे ओवर ब्रिज विधानसभा में स्वीकृत हुए हैं उन्होंने कहा कि सागर जिले सहित आसपास के ग्राम और शहर के लोगों को सुविधा होगी और और शहर के विकास में यह रेलवे ओवर ब्रिज मील का पत्थर साबित होंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया ने अधिकारियों के साथ रेल्वे गेट क्र. 26 एवं 27 पर निर्माणधीन ब्रिजों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होनंे बताया कि रेल्वे गेट 26 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 26 करोड़ 77 लाख रू. जिसकी लंबाई 694 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी। वहीं गेट नं. 27 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 29 करोड़ 24 लाख रू. एवं लंबाई 725.48 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी जिससे सागर जिले के एवं ग्रामों और शहर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और सभी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सागर शहर के विकास में नरयावली विधानसभा का बहुत बड़ा सहयोग होगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया के साथ अधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

"मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस द्वारा प्रेरणास्पद कार्यक्रम आयोजित

"मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस द्वारा  प्रेरणास्पद कार्यक्रम आयोजित

तीनबत्ती न्यूज :24 अगस्त ,2033
सागर:  सैनिकों और शहीदों के बहादुरी और समर्पण के प्रति एक दिलचस्प श्रद्धांजलि में, "मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वह महापुरुष सम्मानित किए गए जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।  इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण व्यक्तियों की भागीदारी थी, जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी तारा चंद जैन, कर्नल मनोज ए.पी. रैपिड (36 रैपिड के कमांडिंग ऑफिसर), 11 मध्यप्रदेश एनसीसी कर्नल अरुण बल्हारा, 11 मध्यप्रदेश एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल बी.के सालुंका, सेवानिर्वित लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह, सेवानिर्वित मेजर एस.सी. शर्मा, सेवानिर्वित मेजर गजराज सिंह, सेवानिर्वित सूबेदार मेजर पी.एन. सिंह, सेवानिर्वित हवलदार कृष्णा प्रसाद, 7 मध्यप्रदेश गर्ल्स बटालियन के सूबेदार मेजर मिलाप सिंह और 11 मध्यप्रदेश के सूबेदार मेजर रंजीत सिंह उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तारा चंद जैन ने अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की।

 जिसमें उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका की बात की। उन्होंने बताया कि 16 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने जीवन को  अपने देश के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था और गांधी जी के साथ "भारत छोड़ो आंदोलन" में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने मानवता की सेवा करने के महत्व को बयां किया, जो एक संवैधानिक दायित्व के रूप में है।
कर्नल मनोज ए.पी. रैपिड ने अपने प्रेरणास्पद भाषण में अपनी यात्रा और सेना की सेवा से जुड़ी कहानियों को साझा किया। और कहा मैंने युध्य में यह देखा कि दुसरे लोग अपने देश का शेत्रफल बड़ाने के लिए युध्य करते है जबकि हम अपने देश ( माटी ) की सुरक्षा के लिए युध्य करते है l सपने भी सच होते है यदि कोई भी कार्य लगन से किया जाये मैंने अपने जीवन में इसको प्रत्यश अनुभव किया ll   सेवानिर्वित लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को सेना में शामिल होने के लिए उत्साहित किया। और अंग्रेजी भाषा का महत्व बताया कि जीवन में सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी है बूंद बूंद से ही महासागर का निर्माण होता है यदि कर्ण-कर्ण और क्षण-क्षण की बचत की जाए तो उपलब्धिया  जरूर प्राप्त होती हैं ll  बी टी ग्रुप के चेयरमैन ने भी छात्रों को संबोधित किया, छात्रों के माता-पिता को सेना से जुड़े होने पर छात्रवृति की घोषणा की, संस्था इन परिवारों का समर्थन करने के लिए समर्पित है।

 प्राचार्य डॉ. राजू टंडन ने सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया। एवं प्राचार्य महोदय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जी का संक्षिप्त परिचय देते हुए तथा महाविद्यालय की उप्लाब्दिया बताते हुए, उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता की सभी को शुभकामनाएं प्रदान की ll 
 यह कार्यक्रम  समाज के उन लोगों के समर्थन में है जो अपने देश की सेवा करते हैं और उनके परिवारों का समर्थन करते हैं। यह देश की सेवा करने वाले व्यक्तियों द्वारा किए गए बलिदानों की यादगारी के रूप में कार्य करता है। इस आयोजन में अन्य सैन्य अधिकारी और वीर सैनिकों के साथ, कार्यक्रम ने सेना में सेवा करने के महत्व को हाइलाइट किया और छात्रों को सेना में करियर बनाने का सोचने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान, बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस के सम्पूर्ण स्टाफ और छात्र/छात्राएं आयोजन में भाग लिये। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती फरहीन खान एवं आभार श्रीमती अंजली दूबे ने किया। प्रोफेसर सुबोध जैन, संदीप जैन (बी.टी.इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस के डायरेक्टर), डॉ.संतोष चौबे, डॉ.सुरेश कोरी, डॉ.संचिता जैन, श्रीमती किरण तिवारी, श्री आकाश लिटोरिया, श्री वैभव नामदेव, श्री रिंकू अहिरवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे

भाजपा सरकार के विकास का आइना है गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड : शैलेंद्र जैन

भाजपा सरकार के विकास का आइना है गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड : शैलेंद्र जैन

सागर। 1956 में मध्यप्रदेश के गठन के बाद से 2003 तक ज्यादातर समय कांग्रेस की ही सरकारें रही हैं। इन सरकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। इसका मतलब था मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल था, जो देश के विकास में बाधक थे। 2003 में प्रदेश में उमा भारती जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। बाद में श्री बाबूलाल गौर और श्री शिवराजसिंह चौहान ने उस सरकार का नेतृत्व किया। भाजपा की सरकार ने प्रदेश को 20 सालों में बीमारू से बेमिसाल राज्य बनाया, बंटाढार से बुलंदियों पर पहुंचाया. पिछड़े से अग्रणी बनाया, समृद्ध और खुशहाल राज्य बनाया। मि.बंटाढार और कमलनाथ इस बात का जवाब दें कि 53 सालों में उनकी सरकारों ने प्रदेश के लिए क्या किया? क्यों प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया? क्यों मध्यप्रदेश का काफिला लूटा? इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा। कांग्रेस इससे मुकर नहीं सकती है। भाजपा ने 20 साल में गरीबों का जीवन स्तर सुधारने का काम किया तो उसका रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया है। भाजपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है। हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जबकि कांग्रेस ने देश और प्रदेश को सिर्फ छलने का काम किया है यह बात सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही । पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी उपस्थित रहे।


पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने जवाब देही की एक नई परंपरा शुरू की है, जिसके अंतर्गत हर सरकार अपने कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। हमने अपना रिपोर्ट कॉर्ड प्रस्तुत किया है और गलत आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस को इस रिपोर्ट कॉर्ड का जवाब देना चाहिए। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ जो अन्याय किया है, उसका जवाब देना चाहिए और अगर उसमें हिम्मत हैं, तो अपने 53 सालों के शासन का रिपोर्ट कॉर्ड प्रस्तुत करें। 


विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने 60 करोड गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया। 14 करोड़ लोग गरीबी की सीमा रेखा से बाहर हुए। लगभग 10 सालों में देश की आबादी 10 प्रतिशत लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करके मोदी जी गरीब कल्याण के पुरोधा बन गए और उनकी योजनाओं का लाभ मध्यप्रदेश को भी मिला। बंटाढार सरकार ने राज्य के बजट को 23000 करोड़ पर छोड़ दिया था, जिसे शिवराज जी की सरकार ने 3.14 लाख करोड़ तक पहुंचाया है। बंटाढार के समय शिक्षा का बजट 2456 करोड़ था, जिसे 38000 करोड़ तक पहुंचाया। स्वास्थ्य का बजट 580 करोड़ था, जिसे 16 हजार करोड़ तथा सर्व शिक्षा अभियान का बजट जो 844 करोड़ था, उसे 66 हजार करोड़ तक पहुंचाया। मि. बंटाढार और कमलनाथ को यह बताना चाहिए कि प्रदेश की आबादी का बड़ा हिस्सा एससी, एसटी और ओबीसी का है, इनके बजट को क्यों 1056 करोड़ पर छोड़ दिया था? भाजपा सरकार ने इसे 64390 करोड़ तक पहुंचाया। प्रति व्यक्ति आय 11700 से बढ़कर 1.40 लाख रुपये हो गई। बंटाढार सरकार के समय प्रदेश की सड़कें बदनाम थीं, भाजपा की सरकार ने 5.10 लाख कि.मी. अच्छी क्वालिटी की सड़कें बनाई और राष्ट्रीय राजमार्ग जो सिर्फ 4800 किलोमीटर थे, उन्हें 13000 किलोमीटर तक पहुंचाया। कमलनाथ जैसे जिन नेताओं ने कभी हाथों में हल नहीं पकड़ा, वो हमारी सरकार पर सवाल उठाते हैं। जबकि उनकी सरकार के समय समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सिर्फ 4.38 लाख थी, जिसे हमारी सरकार ने 77.96 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाया। धान की खरीदी सिर्फ 95 हजार मीट्रिक टन होती थी, जिसे 46.30 लाख टन तक पहुंचाया। प्रदेश में हुए इस रिकॉर्ड तोड़ विकास के लिए मैं शिवराज जी को साधुवाद देता हूं। अब यह मध्यप्रदेश की जनता को तय करना है कि वह विकास के साथ है या घोटालों के साथ अगर वो विकास के साथ है, तो उसे 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना समर्थन देना है। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने एवं आभार आलोक केसरवानी ने व्यक्त किया।

   श्रीकांत जैन
जिला मीडिया प्रभारी

विश्वास से प्राप्त होती है सिद्धिः अरुण सिंह,जिला न्यायाधीश▪️सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का तुलसी जयंती समारोह

विश्वास से प्राप्त होती है सिद्धिः अरुण सिंह,जिला न्यायाधीश

▪️सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का तुलसी जयंती समारोह


तीनबत्ती न्यूज : 24 आगत ,2023
सागर। श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट तीनबत्ती द्वारा तुलसी जयंती समारोह का आयोजन वाचनालय के स्वराज सभागार में आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह  रहे।  कार्यक्रम की षुरूआत में अतिथियोें द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं गोस्वामी तुलसी दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वल किया। डाॅ अजंना चतुर्वेदी द्वारा माॅ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गयी।
समारोह मे  मंच पर पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, वरिश्ठ साहित्यकार सुरेष आचार्य एवं संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता के. के. सिलाकारी एवं मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष अरूण कुमार सिंह  विराजमान हुए। षुरूआत में संस्था के सचिव षुकदेव प्रसाद तिवारी ने वाचनालय के इतिहास एवं साहित्य के प्रति वाचनालय द्वारा किये जा रहे कार्यांे का विवरण रखा। प्रा.े सुरेष आचार्य ने रामायण एवं तुलसीदास जी के विशय में विचार प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सिंह ने गोस्वामी तुलसी दास जी के बारे में विचार रखे उन्होंने बताया कि विष्वास से प्राप्त होती है सिद्धि, गोस्वामी जी का राम के प्रति विष्वास ही उन्हंे इस मुकाम तक ले आया, गोस्वामी तुलसी दास जी और अकबर के प्रसंग का वर्णन किया, किस तरह उन्होंने अकबर के दरबार मंे हाजिरी लगाने से मना कर अपनी राम भक्ति का परिचय दिया। उन्होेंने कैकई और गांधारी की तुलना करते हुए तुलसी के विचार रखे। श्री सिंह ने कई उदाहरणों के माध्यमोें से राम भक्ति और तुलसीदास जी के बारे में ओजस्वी उद्बोधन दिये। 


अध्यक्षीय भाशण में संस्था के अध्यक्ष्  श्री सिलाकारी ने बताया की पहली बार तुलसीदास जी ने हिन्दी रामायण लिखी गई जिसमे पूर्ण रूप से व्याकरण का पालन किया गया ।भी अपने तुलसीदास जी पर विचार रखे और संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिश्ठ अधिवक्ता कृश्णवीर सिंह ठाकुर, अन्नी दुबे, टीकाराम त्रिपाठी, पूरन सिंह राजपूत, मुकेष तिवारी, कवि कुमार सागर, हरिषंकर विष्वकर्मा, रविन्द्र नारायण सिलाकारी, निषिकांत सिलाकारी, रमन कुमार जारोलिया, डाॅ विनोद तिवारी, हरीसिंह ठाकुर , गजाधर सागर, अंजना चतुर्वेदी, सुश्री षरद सिंह, लक्ष्मी पाण्डेय, जीएल छत्रसाल, जगदीष महेष्वरी, नलिन जैन, सौरभ बाल्मीकि राजू चैबे, रमेष सैनी, डीएन चैबे, लक्ष्मीनारयण चैरसिया , देवेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं हरि बल्लभ सिलाकारी की स्मृति में मार्ग के नामकरण करने पर महापौर प्रतिनिधि को सम्मानित किया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं हरि बल्लभ सिलाकारी की स्मृति में मार्ग के नामकरण करने पर महापौर  प्रतिनिधि को सम्मानित किया

तीनबत्ती न्यूज :24 अगस्त , 2023
सागर।  नगर पालिका निगम महापौर द्वारा चकराघाट वार्ड में पंडित हरि बल्लभ सिलाकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर मार्ग का नामकरण करते हुए, नगर निगम परिषद में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा है इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि पंडित सुशील तिवारी का सिलाकारी  परिवार, स्वतंत्रता सेनानी एवं सहयोगियों ने आभार व्यक्त कर शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्री तिवारी का सम्मान किया।
 गौरतलब है कि  महापौर परिवार की स्वाधीनता संग्राम की पृष्ठभूमि है और अमर शहीद सेनानियों के त्याग, तपस्या, बलिदान को अक्षुण बनाने की दिशा में यह  सराहनीय प्रयास है ।


 सेनानी परिवार के सदस्यों ने डेरी विस्थापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने महापौर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।इस अवसर पर, डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि देश व समाज को किए गए योगदान के लिए दिवंगत गढ़ मान्य विभूतियां को पितृ छाया पार्क, पार्क में उनकी स्मृतियों को चिर स्थाई बनाया जाएगा।


            स्वागत कार्यक्रम में सर्वश्री के के सिलाकारी एडवोकेट अध्यक्ष सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट ,उमाकांत मिश्रा श्यामलम संस्था, कमल किशोर दुबे एडवोकेट, डॉक्टर आर एन सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार, एम एल तिवारी, श्री राम नारायण यादव ,नितिन यादव इंजीनियर डॉ राजेंद्र सिलाकारी, मन्नू त्रिपाठी, पंडित विनोद तिवारी श्री राम सेवा समिति, पप्पू तिवारी शिवसेना, महेश भार्गव, पंकज सोनी, सूरज चौरसिया, शशांक शेखर मौर्य, राजीव जैन, रिशाक तिवारी,


 इंजीनियर यशवर्धन सिलाकारी, एडवोकेट निशिकांत, सुनील जैन, कोमल यादव ,प्रदीप दुबे वृंदावन राय सरल, नवीन भट्ट सहित बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिकगण, पत्रकार, साहित्यकार, एवं समाजसेवी उपस्थित थे। 

सुरखी के पूर्व बीजेपी नेता नीरज शर्मा, पूर्व राज्यपाल की पौत्र वधु रोशनी यादव सहित अनेक नेता कांग्रेस में शामिल

सुरखी के बीजेपी नेता नीरज शर्मा, पूर्व राज्यपाल की पौत्र वधु रोशनी यादव सहित अनेक नेता कांग्रेस में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2023
भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है। उसी तेजी से दलबदल चल रहा है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष  मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव जी की पौत्र वधू रोशनी यादव ,  सुरखी विधानसभा के कद्दावर नेता राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा ,शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू  व दतिया से राजू दांगी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आज कांग्रेस सदस्यता का बड़ा आयोजन हुआ, जिसमें सागर, निवाड़ी, दतिया, सतना और शिवपुरी के नेता बीजेपी से कांग्रेस मे शामिल हुए। जहां शिवपुरी जिले से बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है वहां के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू अपने साथियों के कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये, बीजेपी के पूर्व विधायक के भाई है जितेंद्र जैन। 


वहीं निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा भी कांग्रेस मे हुए शामिल। यह नेता अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय जय कमलनाथ और जय जय कांग्रेस के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

 साथ ही दतिया के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू दांगी भी कांग्रेस में हुए शामिल। वहीं इससे पहले, रेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और बहू वंदना बागरी कांग्रेस मे हुए शामिल। 
इन सभी नेताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे नीरज शर्मा

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता, पूर्व जनपद और राहतगढ़ नगरपरिषद अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा ने आज कांग्रेस में शामिल होने के लिए क्षेत्र के समर्थको के साथ सेकडो वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे।  उन्होंने मंच से कमलनाथ को चांदी का मुगदर  भी भेंट किया । दो दिन पहले नीरज ने  भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। । पिछले 15 सालों से शर्मा का जनपद और राहतगढ़ नगर परिषद पर कब्जा है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े  नीरज शर्मा की पहचान इलाके में एक दबंग और गोविंद राजपूत के धुर विरोधी नेता के तौर पर होती है। साल 2010 में

जनपद अध्यक्ष का चुनाव नीरज शर्मा ने गोविंद राजपूत के भाई  को हराकर जीता था तब से पंडित शर्मा की राजनीतिक लड़ाई राजपूत परिवार से चल रही थी। पंडित शर्मा सागर के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव के दाएं हाथ माने जाते हैं। इस दौरान नीरज शर्मा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित अनेक नेताओं से मिले।


राजकुमार धनौरा भी शामिल हो चुके है कांग्रेस में 

कांग्रेस का दामन नीरज शर्मा से पहले सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से निष्कासित नेता और किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष  राजकुमार सिंह धनौरा कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। वे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के धुर विरोधी माने जाते हैं। राजकुमार सिंह धनौरा का परिवार जनसंघ के समय से भाजपा की राजनीति करता आ रहा था। लेकिन राजकुमार सिंह को पार्टी से निष्कासित किया गया। जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।


जनता ने बना लिया मन :कमलनाथ 

सदस्यता दिलाने के बाद श्री कमलनाथ ने कहा की मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि वह शिवराज सरकार के 18 साल के कुशासन को उखाड़ फेंकेगी। आज यहां उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है। बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आज यहां कांग्रेस पार्टी में शामिल होने आए हैं। मैं आप सबका कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं। पिछले एक साल से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बड़ी तादात में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मध्य प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। 

नीरज शर्मा पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

सागर की राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की शिकायत पर नीरज शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज किया है। नीरज शर्मा ने हाल ही में भाजपा से इस्तीफा दिया था और गुरुवार को भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला ने लिखित आवेदन देकर राहतगढ़ थाने में शिकायत की थी। उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे राहतगढ- विदिशा तिराहे पर सागर से भोपाल रोड पर अवैध संचालित वाहनों के खिलाफ चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान बेगमगंज की ओर से आ रही यात्री बस क्षमता से अधिक सवारी लेकर परिवहन करते पाई गई। जिस पर बस क्रमांक MP04PA1148 के चालक सादिक खान से बस की जब्ती बनाई गई। साथ ही बस को सुरक्षा की दृष्टि से राहतगढ थाना परिसर में खड़ा कराया गया। इसी दौरान मैं थाने के सामने अपनी गाड़ी में बैठा था। तभी नीरज शर्मा अपने कुछ लोगों के साथ आए। उन्होंने कहा कि मेरी बस क्यों जब्त की। मैंने उन्हें बताया कि बस में क्षमता से अधिक सवारी होने पर जब्त की गई है। तभी लोगों ने मेरी गाड़ी व मुझे चारों तरफ से घेर लिया और कहने लगे आप हमारी बस को छोड़ो नहीं तो यहां पर कोई भी घटना हो सकती है। मैंने भीड़ के भयवस नियमानुसार बस का चालान किया और बस छोड़ दी। जिसके बाद वे बस साथ ले गए। नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य लोगों ने मुझे कहा यहां कोई वाहन की चालानी कार्रवाई नहीं होगी। जिस पर मैं बगैर वाहन चेकिंग किए अपने कार्यालय चला गया। राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।