Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वर्णकार समाज की नारी शक्ति मंच ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव

स्वर्णकार समाज की नारी शक्ति मंच ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव



तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त, 2023
सागर। हरियाली तीज महोत्सव के पावन अवसर पर आज स्वर्णकार समाज की नारी शक्ति मंच ने देवधानुषधारी मंदिर चकराघाट पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया एवम हरित क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 जिसमें श्रीमती सिया सोनी को हरित क्वीन चुना गया तथा उन्हें समाज की महिलाओ द्वारा हरित क्वीन का ताज पहनाया गया तथा सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती रोली सोनी मधु सोनी अलका सोनी डाली सोनी वर्षा सोनी रक्षा सोनी नैंसी सोनी रश्मि सोनी आस्था सोनी अलका सोनी पुष्पा सोनी कीर्ति सोनी डाली सोनी आरती सोनी रैना सोनी आदि समाज की 50/60 महिलाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
Share:

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की 22 अगस्त को सभा ▪️खरगे की सभा प्रदेश में नया इतिहास रचेगी : शिव भाटिया,राष्ट्रीय सचिव

Sagar: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की 22 अगस्त को सभा  
▪️खरगे की सभा प्रदेश में नया इतिहास रचेगी : शिव भाटिया,राष्ट्रीय सचिव

तीनबत्ती न्यूज :19 अगस्त,2023
सागर:  मध्यप्रदेश में पहली वार पधार रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे की 22 अगस्त को होने जा रहीं विशाल आम सभा को सफल बनाने के लिए आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव गाँधी भवन में बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री शिव भाटिया थे,विशेष रूप से शहर कांग्रेस प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।
 बैठक के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व.पं शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया गया।
 

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे की सभा प्रदेश में नया इतिहास रचेगी उनके सागर में आगमन से जिले एवं बुंदेलखंड में आम जनता में उत्साह का माहौल देख रहा हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा की उन्नीस साल की सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाला यह शखनाद प्रदेश की फिजा को बदलने का काम करेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि सागर के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान का श्रीगणेश सागर से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि   सभी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता का यह नैतिक दायित्व है वे अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर आम जनता को राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी की सभा में आने का न्योता दे।

बैठक में पं संतोष पाण्डेय,कैलाश सिंघई,पं त्रिलोकी नाथ कटारे, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, माधवी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ऋचा सिंह, रजिया खान, चैतन्य पाण्डेय, संजय रैकवार, ने अपने विचार बैठक में व्यक्त किये। संचालन जिला शहर उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया। बैठक का आरम्भ राष्ट्र गीत एवं समापन राष्ट्र गान से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कासन देकर कराया।


ये रहे मोजूद
      प्रमुख रूप से संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक,
पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, पप्पू गुप्ता, प्रवक्ता अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर, दीनदयाल तिवारी कोषाध्यक्ष प्रशांत समैया,सुरेंद्र चौहान, योगराज कोरी,समीर खान प्रेम नारायण विश्वकर्मा,  फिरदोस कुरेशी, जितेंद्र रोहण, कमलेश तिवारी डॉ दिनेशपटेरिया, रंजीता राणा, पवन जाटव,राजू राठौर, कैलाश बड़ोनया,  वसीम खान  सुलेखा राय रिचा सिंह  जय रैकवार युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र चौधरी, वीरेंद्र राजे, महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान, महिला अध्यक्ष मेहजनीब खान ऋचा सिंह मीरा  अहिरवार, महेश अहिरवार,  दामोदर कोरी अर्चना कनौजिया,रानी विश्वकर्मा,चंद्रप्रभा दुबे, श्रीदास रैकवार, संजय कटारे,प्रदीप जैन,रशीद राइन, हामिद अंसारी,अनिल दक्ष,पवन पटेल, मान सिंह चौधरी जाहिद ठेकेदार,गंगाराम ठेकेदार, दुर्गा रावत,बसंत चौरसिया जगदीश साहू स्वप्निल गुप्ता,अमित चौरसिया, अरविंद मछदर,सुयश पांडे  हरिश्चंद्र सोनवार सुनील पाबा  बसंत चौरसिया सुल्तान कुरेशी मुकेश जैन राहुल रजक आलोक मिश्रा राजू बक्शी राम शर्मा अभिलाष जैन रवि यादव मोहनलाल अहिरवार नरेंद्र रघुवंशी अक्षय राणा गोपीलाल यादव उमेश यादव उमर खान शरद पुरोहित ऋषभ जैन राशिद खान मनोज सोनी कुंजीलाल राकेश अहिरवार  नितिन पचौरी हीरालाल मजहर हाशमी वीरेंद्र महावते नरेंद्र मिश्रा  शालू पठान प्रशांत सोनी अभिषेक पाठक चमन अंसारी गब्बर पठान अर्चना कनौजिया दामोदर कोरी कुंदन विश्वकर्मा अनूप अहिरवार कंचन अहिरवार शैलेश अकेला नरेश बाल्मीकि चुन्नीलाल कमलेश सोनी प्रांजल अग्निहोत्री समीर खान किशोर सोनी दीपू प्रजापति रामकुमार अहिरवार सौरभ यादव अरुण चकियाअकरम खान जुनैद अंसारी मुन्ना जोसेफ राजेश करी मनोज कुमार सोनी वीरू चौधरी कौशल यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: 66 बीएलओ सहित 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस

SAGAR:  66 बीएलओ सहित 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस 


सागर 19 अगस्त 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के समस्त ब्लॉक लेवल ऑफिसर की मॉनिटरिंग करने की निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान जिले की 110 से अधिक बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य न करने पर उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर, नरयावली के 66 बीएलओ सहित जिले के 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। सभी 110 ब्लक लेबल ऑफिसर को तीन दिन में जवाब देना होगा। संतुष्टि पूर्ण  जवाब न होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 



सर्वाधिक ब्लाक लेबल ऑफिसर नरयावली विधानसभा क्षेत्र की है। जिनमें 49 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए और 3 दिन का समय दिया गया है। यदि इनका जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं होता है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और निलंबन किया जाएगा। नरयावली विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनु विभागीय के अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि जिन बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं किया गया है। उनमें  6, 9, 11, 12, 18, 21, 24, 25, 28, 29, 30, 32, 36, 217, 228, 237, 242, 244, 245, 246, 260, 263, 268, 49, 50, 63, 67, 70, 71, 72, 78, 79, 83, 90, 98, 103, 104, 108, 126, 130, 131, 132, 139, 142, 151, 183, 186, 192, 203, 210 है।


      इसी प्रकार सागर विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सागर के 17 ब्लाक लेवल अधिकारी दो सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें श्री विजय जैन, श्री एन के जैन, श्री अनुपम मिश्रा, श्री मीणा जाट, श्री नीतू लारिया, श्री मीना विश्वकर्मा, श्री कमलेश दुबे, सुरेंद्र महावत, मीणा, आरती जैन, सुरेश तिवारी, माधुरी शुक्ला, कनकलता भट्ट, सरोज सोनी, वंदना पाराशर, महादेव राजपूत, अजय रैकवार, विजय कारपेंटर, ममता यादव शामिल है।
     खुरई अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा 66 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि बीना के 9 राहतगढ़ के दो बंडा की पांच एवं देवरी के 6 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

Share:

SAGAR: उत्कल एक्सप्रेस से पकड़ाया गांजा तस्कर

SAGAR: उत्कल एक्सप्रेस से पकड़ाया गांजा तस्कर 

         प्रतिकात्मक फोटो 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2023
सागर : सागर के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्कल एक्सप्रेस से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से साढ़े सात किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपी ओडिशा के भुवनेश्वर से गांजा लेकर दिल्ली जा रहा था। मामले में जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


रेल पुलिस के अनुसार उत्कल एक्सप्रेस में दो बैग लेकर संदिग्ध युवक के सफर करने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो रेल पुलिस की टीम ने मुखबिर के बतायानुसार जगह पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।


 उसके पास से दो काले रंग के बैग बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अशोक कुमार राजपूत निवासी झुग्गी नंबर 15 लोहार कैंप प्रेमनगर दिल्ली होना बताया। टीम ने आरोपी के बैग खोलकर देखे तो उनमें से गांजा बरामद हुआ। आरोपी के बैगों से साढ़े सात किलो गांजा जब्त किया गया। मामले में जीआरपी ने गांजा जब्त कर आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया और थाने लाई।


 जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त गांजा ओडिशा के भुवनेश्वर से लेकर दिल्ली जा रहा था। मामले में आरोपी के खिलाफ जीआरपी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपी गांजा कहां से और किसके लिए ले जाया जा रहा था। 

Share:

MP: छिंदवाड़ा में तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्री कार मे और ग्वालियर में उदयपुर- खजुराहो ट्रेन के इंजन में लगी आग

MP: छिंदवाड़ा में तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्री कार मे और ग्वालियर में उदयपुर- खजुराहो ट्रेन के इंजन में लगी आग




Rail News
तीनबत्ती न्यूज :19 अगस्त,2023

ग्वालियर/छिंदवाड़ा :  मध्यप्रदेश में आज छिंदवाड़ा और ग्वालियर में दो यात्री ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। जिन पर काबू पा लिया गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। ये ट्रेन कुछ घंटे लेट हुई।  उदयपुर से खजुराहो जा रही 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के सिथौली रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझा ली गई है, इंजन को चेंज किया जा रहा है। इससे पहले नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह आग लग गई। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी । पांढुर्णा के 1 किलोमीटर बाद पैंट्री कार से धुआं और लपटें उठती देखी गईं। ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। आग बुझाई गई, इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।


उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

ग्वालियर में सिथौली स्टेशन के पास उदयपुर- खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर है. आग की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. इसकी खबर लोको पायलट को लगी तो ट्रेन को तुरंत सिथौली के पास रोक दिया गया. इसके बाद तत्काल रूप से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. आग की सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर बुलाया गया। इंजन को बदला जा रहा है। 

पैंट्रीकार के ब्रेक जाम होने से लगी आग

वीडियो

नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह आग लग गई। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांदुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी । पांढुर्ना के 1 किलोमीटर बाद पैंट्रीकार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। ट्रेन को रोककर यात्री को नीचे उतारा गया। आग बुझाई गई, इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।


तेलंगाना एक्सप्रेस 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली। भोपाल होते हुए 19 अगस्त की सुबह 10 बजे पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से गुजरी थी | पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार के चक्के में आग लगी थी। रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे लोगों ने स्टेशन पर फोन कर इसकी जानकारी दी। तत्काल वॉकी-टॉकी के जरिए लोको पायलट और गार्ड से बात कर ट्रेन रुकवाई गई। आग ब्रेक जाम होने की वजह से लगी थी। आधे घंटे में आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। करीब चार घंटा लेट चल रही है। 




Share:

पन्ना जिले तक नर्मदा मैया का जल लाने के प्रयास होंगे :सीएम शिवराज सिंह▪️लाड़ली बहनों को 27 अगस्त को मिलेगा उपहार▪️गुन्नौर महाविद्यालय में विज्ञान कक्षाएँ शुरू होंगी, कन्या विद्यालय का होगा उन्नयन

पन्ना जिले तक नर्मदा मैया का जल लाने के प्रयास होंगे :सीएम शिवराज सिंह

▪️लाड़ली बहनों को 27 अगस्त को मिलेगा उपहार

▪️गुन्नौर महाविद्यालय में विज्ञान कक्षाएँ शुरू होंगी, कन्या विद्यालय का होगा उन्नयन


तीनबत्ती न्यूज :18 अगस्त,2023
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पन्ना जिले के गुन्नौर क्षेत्र में नर्मदा जल लाने के लिए तकनीकी परीक्षण करवाया जाएगा। जिले के नागरिकों को नर्मदा मैया का पानी उपलब्ध कराया जायेगा। गुन्नौर के महाविद्यालय में विज्ञान की कक्षाएँ प्रारंभ की जाएंगी। साथ ही स्थानीय कन्या विद्यालय के उन्नयन की कार्यवाही भी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान पन्ना जिले के गुन्नौर में जनदर्शन के पश्चात लाड़ली बहनों और नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 677 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान   आकर्षित किए जाने पर कहा कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त तालाब की मरम्मत और भितरी मुटमुरू बांध निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी मोजूद रहे। 

जन-कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, तीन निकायों को एक-एक करोड़ रूपए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिले के गुन्नौर, अमानगंज और देवेन्द्र नगर नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए एक-एक करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। विभिन्न मांग पत्रों और नागरिकों के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र में क्षतिग्रस्त तालाब की मरम्मत और बांध निर्माण का कार्य किया जाएगा।

पूर्व सरकार ने लगाया योजनाओं को पलीता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर पलीता लगा दिया था। आज मध्यप्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिन-रात जनसेवा में लगे हैं। उन्होंने निर्धन तबके को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। मध्यप्रदेश सरकार भी आम जनता के कल्याण के लिए सक्रिय है। यहाँ 600 करोड़ रूपए की राशि से घर-घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का कार्य हुआ है। मेडिकल और इंजीनियरिंग में होनहार विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिए जाने पर शिक्षण शुल्क देने की पहल की गई है। विद्यार्थियों को चाहे 10 लाख रूपए तक फीस भरनी हो, इसकी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। किसानों के लिए पर्याप्त सिंचाई जल और 6 हजार रूपए पीएम किसान निधि के साथ ही राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की राशि देने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण भी मिल रहा है। पूर्व सरकार द्वारा बैगा, सहरिया और भारिया परिवारों के लिए आहार अनुदान की राशि का भुगतान, बहनों को मिलने वाली 16 हजार रूपए की प्रसव सहायता राशि, कन्या विवाह योजना और तीर्थ-दर्शन योजना का क्रियान्वयन बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार बुजुर्गों को रेल ही नहीं प्लेन से भी तीर्थों के दर्शन करवा रही है।

लाड़ली बहनाओं को उपहार देने की तिथि आ रही है नजदीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को रक्षा-बंधन पर्व है। बहनों को भाई का उपहार मिलने वाला है। आगामी 27 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। लाड़ली बहनों ने यहाँ पगड़ी पहनाकर मेरा स्वागत किया है, इनका सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फूल बरसाकर स्वागत करने वाली लाड़ली बहनों की राह में कभी कांटे आने दिए जाएंगे। लाड़ली बहनों की जिन्दगी में कभी अंधेरा न आए, यह मेरा संकल्प है। राखी का कच्चा धागा स्नेह का प्रतीक है। बहनों की आँखों में आँसू नहीं रहने दूंगा। हम मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का इतिहास बनाएंगे। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है। बहनों का सम्मान इस योजना से बढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 15 हजार करोड़ रूपए का प्रबंध किया है। प्रयास यह है कि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बहनों की मासिक आमदनी 10 हजार रूपए तक हो जाए। प्रदेश में दुराचारियों के लिए कठोर सजा और फांसी तक के प्रावधान किए गए हैं। कार्यक्रम में खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद श्री वी.डी.शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जनदर्शन में उमड़े नागरिक

जनदर्शन में गुन्नौर के नागरिक मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत के लिए उमड़ पड़े। अनेक स्थानों पर मंच बनाकर मुख्यमंत्री का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।

विकास कार्यों का लोकार्पण - भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 677 करोड़ 49 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 677 करोड़ 49 लाख 46 हजार रूपये के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इनमें 60 करोड़ 17 लाख के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण और 617 करोड़ 32 लाख 41 हजार रूपये के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास शामिल है। इन कार्यों में 27-27 करोड़ के बिरवाही, देवेन्द्र नगर



 वितरण केन्द्र एवं पवई क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में 132/33 केवी उप केन्द्रों का निर्माण और 6.17 करोड़ लागत का गुनौर बायपास मार्ग- लंबाई 3.30 कि.मी. शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिन विकास कार्यों के लिए भूमि-पूजन किया, उनमें 506 करोड़ 54 लाख की पवई व्यारमा समूह जल-प्रदाय योजना, 38 करोड़ से शासकीय उत्कृष्ट उमावि, गुनौर का पुनर्विकास कार्य, 31 करोड़ 70 लाख से उत्कृष्ट उमावि ककरहटी का पुनर्विकास, 27 करोड़ 65 लाख की गुनौर की अमृत 2.0 जल-प्रदाय योजना, 12 करोड़ 63 लाख 41 हजार रूपये की लागत से शाहनगर में नवीन शासकीय आईटीआई का निर्माण और 80 लाख से गुनौर नगर परिषद के कार्यालय भवन का निर्माण शामिल है।

सांसद वीडी.शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की जो योजनाएं चल रही है। उनमें गरीबों के तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। केन्द्र और म.प्र. सरकार ने घर-घर में नल से जल पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2003 में बीमारू म.प्र. अब विकसित राज्य बन गया है। महिलाओं को उनका सही हक और सम्मान दिलाने की चिंता  म.प्र. सरकार ने की है। पीएम आवास योजना ने हर गरीब के घर के सपने को पूरा किया है। अब कोई गरीब इलाज से वंचित नहीं रहता। विकसित म.प्र. को आने वाले समय में स्वर्णिम म.प्र. बनाया जाएगा। 
ये रहे मोजूद
सम्मेलन में पवई विधायक श्री प्रहलाद सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, पूर्व विधायक राजेश वर्मा, श्री गोरेलाल अहिरवार, नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, श्री मलखान सिंह, श्री सतानंद गौतम, पूर्व विधायक श्री उमेश शुक्ला, श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, श्री रामबिहारी चौरसिया, रामअवतार पाठक, अमानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता खटीक, देवेन्द्रनगर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी गुप्ता, श्री महेन्द्र सिंह बागरी, सर्वश्री सुशील त्रिपाठी, मदनमोहन शांडिल्य, दशरथ गुप्ता, अमिता बागरी, गिरधारी चौधरी, धर्मेन्द्र अवधिया, हीरालाल पटेल, दीपक शर्मा, हरेन्द्र त्रिपाठी, मदनमोहन पाण्डेय, प्रशांत चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।



 
Share:

नरयावली की लगातार जीत का श्रेय बीजेपी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं को: विधायक प्रदीप लारिया ▪️विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

नरयावली की लगातार जीत का श्रेय बीजेपी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं को: विधायक प्रदीप लारिया 

▪️विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न


तीनबत्ती न्यूज :18 अगस्त ,2023 
सागर:  सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर सांसद राजबहादुर सिंह ,विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, श्रीमती लता वानखेड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरौठिया शामिल रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा कन्या-पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुुरूआत स्कूली छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गायन के साथ की गई। आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित हुए।

 नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि, मैंने यहां से पहली चुनाव लड़ा तो, उस समय कहा जाता था, कि नरयावली विधानसभा सीट से कोई प्रत्याशी लगातार दूसरी बार विधायक नहीं बना। आप देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने इस मिथक को तोड़ते हुए क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे लगातार तीसरी बार आर्शीवाद दिया। यह सब आप जैसे कर्मठ और संघर्षशील कार्यकर्ताओं के संघर्ष से हो सका। मैं आपको प्रणाम करता हूं। आज यहां कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण हुआ और उसी समय बारिश, लगता है कि, इन्द्र देव ने भी आप देव तुल्य कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है। यह बारिश किसानों को वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि चाहे विधानसभा चुनाव हो, लोकसभा हो या स्थानीय निकाय चुनाव हो नरयावली विधानसभा क्षेत्र में लगातार आप कार्यकर्ताओं के बलबूते पर भाजपा का परचम लहरा रहा है। 


यदि प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्य करने वाला कार्यकर्ता है, तो वह नरयावली विधानसभा का कार्यकर्ता है। इसका प्रथम हकदार मैं अपने कार्यकर्ता को मानता हूं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है। जो विकास 55 वर्षों में नहीं हो सका। उससे कई गुना ज्यादा मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कोई गांव यहां तक कोई मजरा टोला भी ऐसा नहीं जहां डामल की सड़कें न हो, शिक्षा की बात करें तो इस क्षेत्र में सर्वाधिक स्कूलें खोलने व स्कूल भवन बनाने का काम किसी सरकार ने किया है, तो वह भाजपा सरकार है। सिंचाई, स्वास्थ्य सुविधाओं में नरयावली विधानसभा क्षेत्र किसी से पीछे नहीं है, इस क्षेत्र का तेज गति से विकास किया जा रहा है। 


सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल है तो आप कार्यकर्ताओं के कारण उन्होंने कहा कि एक तरफ भोजन चल रहें है और कार्यक्रम में एक तरफ भाषण लेकिन हमारे कार्यकर्ता भाषण को प्रमुखता से सुन रहे हैं। आपने कहा कि एक समय जब लोकसभा में हमारे दो सांसद होते थे तो हमारी हंसी उड़ाई जाती थी। उस समय पं. अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था कि, अंधेरा कटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है। इसका श्रेय आप कार्यकर्ताओं पर जाता है। आज देश में मोदी जी को हराने विपक्षी दल गठबंधन कर रहे हैं, वह जान लें कि, न तो वह मोदी जी को और न ही शिवराज जी को हटा सकते है। कितना ही गठबंधन कर लें। हम पूरी ताकत से आप कार्यकर्ताओं के सहयोग से 2023 और 2024 में फिर कमल खिलायेंगे और सरकारें बनायेंगे। कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़, श्री प्रभुदयाल पटैल एवं श्री गौरव सिरौठिया ने भी संबोधित किया। संचालन विधानसभा संयोजक श्री श्यामसुन्दर मिश्रा ने किया। अंत में सभी का आभार जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री चैनसिंह ने किया। 


ये हुए शामिल
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जिला मंत्री श्रीमती जयंती मौर्य, श्री अनुराग प्यासी, श्री विक्रम केशरवानी, नपा मकरोनिया अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार, श्रीमती पूनम पटैल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जाहर सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्री कपिल कुशवाहा, श्री सौरभ केशरवानी, श्री आफिसर यादव, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री दिलीप नायक, कर्रापुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीरा बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष राहतगढ़ श्रीमती मीना-राजू आदिवासी, जिला पंचायत सदस्य श्री सर्वजीत सिंह, श्री चंदन सिंह सहित मकरोनिया नगर पालिका एवं कर्रापुर नगर परिषद के पार्षदगण, महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं, विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये सरपंचगण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं पर अतिथियों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया।
Share:

MP: आईटीआई का प्राचार्य 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

MP: आईटीआई का प्राचार्य 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई 

तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2023
रीवा : लोकायुक्त पुलिस रीवा ने  संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीआई के प्राचार्य को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। प्राचार्य यह रिश्वत अपने ही मातहत कर्मचारी से कमीशन के रूप में ले रहा था। जिसकी शिकायत कर्मचारी द्वारा लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। लोकायुक्त पुलिस ने पहले मामले की जांच की इसके पश्चात जब मामला सही पाया गया तो लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्यवाही की है। 


जानकारी के अनुसार आईटीआई प्रचार के एस राजपूत द्वारा आईटीआई में सामग्री खरीदी का कार्य करने वाले प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से रिश्वत की मांग की थी। बताया गया की आईटीआई को प्रशिक्षण के लिए रा मटेरियल खरीदने का अधिकार प्राप्त है। इसके लिए आईटीआई में खरीदी सेक्शन और उसके लिए प्रभारी नियुक्त हैं। रीवा आईटीआई में खरीदी प्रभारी के रूप में बालेन्द्र शुक्ला नियुक्त हैं।

 बिल पास करवाने के एवज में प्राचार्य के एस राजपूत द्वारा सहायक ग्रेड 3 खरीदी प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से 15 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। हाल के दिनों में की गई खरीदें पर प्राचार्य ने हिसाब लगाते हुए 58000 रुपए की मांग की थी। लेकिन जब क्लर्क ने देने से मना कर दिया तो प्राचार्य ने यह रकम कम करते हुए 50,000 रुपए की मांग कर दी।


सहायक ग्रेड 3 खरीदी प्रभारी बालेंद्र शुक्ला लोकायुक्त एसपी गोपाल गोपाल सिंह धाकड़ से शिकायत की। लोकायुक्त एसपी ने  जांच कराई। शिकायत सही मिलने पर आज  लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत लेते प्राचार्य के एस राजपूत को पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्राचार्य पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
इस कार्रवाई में  ट्रेप दल में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम रही।
Share:

डीईओ कार्यालय के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

डीईओ कार्यालय के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने


तीनबत्ती न्यूज :18 अगस्त ,2023
दमोह : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क को सागर लोकायुक्त पुलिस  की टीम ने  पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसने सेवानिवृत्त शिक्षक की पेंशन स्वीकृत कराने के काम के बदले घूस मांगी थी। 


हटा ब्लॉक के लोहारी मिडिल स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने वाले लक्ष्मी कोरी ने बताया कि नवंबर में रिटायर्ड होने के बाद अपनी पेंशन के लिए आवेदन किया था। जिला शिक्षा कार्यालय का बाबू अभिषेक जैन पेंशन प्रकरण बनाने के बदले लगातार रिश्वत मांग रहा था। परेशान रिटायर शिक्षक ने लोकायुक्त में 28 जुलाई को शिकायत की थी। टीम ने परीक्षण किया और शुक्रवार को आरोपी लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ लिया। 


कोरी ने बताया कि जनवरी से अभिषेक जैन उसे परेशान कर रहा था। पहले पंद्रह-बीस हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं और आर्थिक परेशानी झेल रहा हूं। कई बार निवेदन भी किया, लेकिन अभिषेक जैन नहीं माने। आखिरकार 5000 रिश्वत देने की बात तय हुई और पिछले महीने मैंने सागर लोकायुक्त में जाकर इसकी शिकायत कर दी। शुक्रवार दोपहर कार्यालय के पास आरोपी लिपिक ने मुझे बुलाया और अपनी कार में बैठा लिया। मेरे दस्तावेज देखे और पैसे ले लिए। इसके बाद मुझे छोड़ दिया। टीम पहले से मौजूद थी जिसने आरोपी लिपिक को दबोच लिया है। 


लोकायुक्त टीआई अभिषेक वर्मा ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक की शिकायत पर आरोपी लिपिक अभिषेक जैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिक को उसे इस पद से हटा दिया था, लेकिन वह कार्यालय के बाहर से ही यह पेंशन संबंधी कार्य कर रहा था जो रिश्वत लेते पकड़ा गया।


कार्रवाई टीम में ये रहे शामिल

कार्रवाई टीम में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, प्र.आर. शफीक खान, आर. आशुतोष व्यास, आर संजीव अग्निहोत्री, आर विक्रम सिंह, आर निलेश पांडे और आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Share:

शाजापुर: दहेज के लिये हत्या करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास

शाजापुर: दहेज के लिये हत्या करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास 

शाजापुर।  न्यायालय चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्या‍याधीश जिला शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपीगण- परवेज खां पिता सरवर खां  मुन्नी बाई उर्फ सलमा बी पति सरवर मोहम्मद निवासीगण गरीब कॉलोनी बैरछा मण्डी जिला शाजापुर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास और 5000-5000/- रू के अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 5-5 वर्ष के कठोर कारावास और 1000-1000/- रू के अर्थदण्ड  एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 में 2 वर्ष का कारावास एवं 1000-1000/- रू अर्थदण्ड से तथा आरोपी 3- शबनम ऊर्फ नगमा पिता सरवर मोहम्मत निवासी गरीब कॉलोनी बैरछा मण्डी जिला शाजापुर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 201 भादवि में 5 वर्ष के कठोर कारावास और 1000 रू के अर्थदण्ड‍ से दण्डित किया गया ।

अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश सोलंकी जिला शाजापुर ने बताया कि, दिनांक २५-१२-२०२० की रात को दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता सुल्ताना बी के साथ उसके पति परवेज, ननद नगमा व सास मुन्नी बाई द्वारा डन्डे‍, टाईल्स  से मारपीट कर शरीर व सिर में चोटे पहॅुचाई जिससे उसकी घटना स्‍थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस थाना बैरछा द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई जिसमें पीएम रिपोर्ट व जांच में साक्षीगण के लिये कथनों के आधार पर प्रथम सूचना रिपेार्ट आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज कर संपूर्ण अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 
प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उपसंचालक (अभियोजन) सुश्री प्रेमलता सोलंकी शाजापुर एवं श्री रमेश सोलंकी, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपीगण को दण्डित किया।


Share:

अभिनेता गोविंद नामदेव ने सोमनाथ गुजरात के लिए राम सरोज समूह का पांचवा जत्था किया रवाना

अभिनेता गोविंद नामदेव ने सोमनाथ गुजरात के लिए राम सरोज समूह का पांचवा जत्था किया रवाना


तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2023
सागर : 
रामसरोज समूह द्वारा तीर्थ यात्रा कराने के संकल्प को तहत फिल्म एक्टर  गोविंद नामदेव एवं उनकी धर्मपत्नी सुधा नामदेव ने उपस्थित होकर रामसरोज समूह की मातृशक्ति श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी राम सरोज समूह संचालक संजीव केशरवानी,समाजसेवी शैलेश केशरवानी, उद्योगपति अखिलेश मोनी केसरवानी,बबीता केसरवानी गीता केशरवानी एवं श्वेता केशरवानी के साथ सागर जिले के 147 वृद्धजनों के लिए प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ गुजरात के लिए रवाना किया।



इस अवसर पर गोविंद नामदेव ने कहा कि मैं तो मुंबई जैसे बडे शहर में रहता हूं। परंतु आज तक मैंने पहली बार देखा है किसी समूह या ग्रुप द्वारा अपने स्वयं के व्यय से शहर के वृद्धजनों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। मैं अखबार और शहर के लोगों से सुनता रहता हूं कि रामसरोज समूह शहर के जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क शिवरों,निशुल्क तीर्थ दर्शन जैसे कई नेक कार्य हमेशा करते रहता है मैं रामसरोज समूह के लिए शुभकामनाएं देता हूं वह ऐसे ही सनातन और धार्मिक कार्यों में आगे बढ़े और आप सभी तीर्थ यात्रियों के लिए आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। 


संचालक  संजीव केसरवानी ने कहा कि इस तीर्थ दर्शन योजना का मुख्य उद्देश्य शहर के वो जरूरतमंद वृद्धजन जो आर्थिक स्थिति के कारण तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते है ऐसे लोगों को रामसरोज समूह यात्रा करने के लिए संकल्पित है। 



इस अवसर पर समाजसेवी शैलेश केशरवानी ने कहा कि आदरणीय श्री गोविंद नामदेव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा नामदेव ने हमारे कार्यक्रम में आकर हमारा संबल बढ़ाया है और आपके आने से समूह इस कार्य को और अधिक विस्तारित करने के लिए कृत

 संकल्पित है। रामसरोज समूह का हमेशा प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक वृद्धजन तीर्थ यात्रा कर सके परंतु टिकट आरक्षण ना मिलने के कारण और सीमित व्यवस्थाओं के कारण कई पात्र लोग छूट जाते हैं परंतु उन्हें आगे की यात्राओं में भेजा जाता है। क्योंकि रामसरोज समूह का प्रयास रहता है जो वृद्धजन तीर्थ यात्रा कर रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना आए। 


इस अवसर पर उद्योगपति श्री अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि रामसरोज समूह सिर्फ सागर जिलेवासियों की मदद हर तरीके से करना चाहता है। और रामसरोज समूह का कोई उद्देश्य नहीं है। 
इस अवसर पर नवीन केसरवानी डॉक्टर रविंद्र केसरवानी विभाग केसरवानी राहुल समैया,मनोहर साहू प्रकाश पटेल सुरेंद्र तिवारी विनोद साहू अंशु यादव रजत साहू बसंत गुप्ता विष्णु साहू अमित प्यासी विक्रम साहू संजू सेन सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे।


-
Share:

SAGAR: 37 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस: तीन दिन में मांगा जवाब

SAGAR: 37 बीएलओ  को कारण बताओ नोटिस: तीन दिन में मांगा जवाब 


सागर 18 अगस्त 2023 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रहली द्वारा ई. आर. पोर्टल के माध्यम 2 अगस्त से आज दिनांक के मध्य वी.एल.ओ. के द्वारा फीड किये गये फार्मों का अवलोकन किया गया एवं पाया गया कि ब्लक लेबल अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक 0 फार्म क्रमांक 06 फीड किये गये है। जबकि इस कार्यालय से आपको उक्त संबध में फार्म फीड किये जाने हेतु अवगत कराया जाता रहा है।


 अतः आप सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी सुपरवाइजर बीएलओ भाग संख्या क्रमांक 2, 4, 8, 10, 12, 20, 27, 29 ,47, 52, 58,64, 67 ,74, 76,78,83, 84,86 ,89 ,108 ,111, 112, 113, 114, 118, 121 ,123, 125, 130 ,131, 132, 140 ,156, 158-,162 , एवं 169 विधानसभा क्षेत्र 39 रहली जिला सागर की प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर आप (सुपरवाईजर वी.एल.ओ. सहित) अपना जबाव प्रस्तुत करें।
उक्त लापरवाही के फलस्वरुप इनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। नियत अवधि में जबाव प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए निलंबन प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित कर दिया जायेगा।
Share:

SAGAR: दुकान पर पलटा ट्राला एक महिला की मौत, छह घायल▪️ मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे मौके पर

SAGAR: दुकान पर पलटा ट्राला एक महिला की मौत, छह घायल
▪️ मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे मौके पर



तीनबत्ती न्यूज :18 अगस्त ,2023
सागर
 : सागर जिले के  गढ़ाकोटा के ग्राम रोन में बाईक को बचाने के प्रयास में ट्राला पेड़ से टकराकर दुकान पर पलट गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, एवं छः लोगो के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है । घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे । घायलों को  गोपाल जी एबुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज जारी है। ट्राला को जेसीबी की मदद से उठाया गया है।

पढ़ने क्लिक करे : बंडा विधानसभा सीट : बीजेपी का दांव स्व हरनाम सिंह राठौर और शिवराजसिंह उनके परिवार के बीच : अब तक 11 विधानसभा चुनावों में 5 दफा राठौर और एक बार जीते शिवराज सिंह▪️ पुर्व विधायक हरवंश राठौर और सुधीर यादव को झटका : बदलेंगे जिले के समीकरण▪️पूर्व सांसद शिवराज सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह को मिला टिकिट



तहसीलदार श्री ऋषि गौतम ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही लोक निर्माण मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने तत्काल घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भेजा गया है ।
  मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा और इसके लिए में लगातार डॉक्टर से सतत संपर्क में हूं। 
तहसीलदार श्री ऋषि गौतम ने बताया कि ट्राला क्रमांक आर  जे 06 जीबी 5721 दमोह से सागर की तरफ जा रहा था। तहसीलदार श्री गौतम ने बताया कि घटना में श्रीमती सरोज रानी निवासी कुमरई की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोग घायल हैं। जिनको बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में श्री राम सेवक, श्री राकेश ,श्रीमती सकीना, सुश्री नाजबीन ,श्री नासिक, श्री धर्मेंद्र सभी निवासी कुम्रई बताए गए हैं।
Share:

बंडा विधानसभा सीट : बीजेपी का दांव स्व हरनाम सिंह राठौर और शिवराजसिंह उनके परिवार के बीच : अब तक 11 विधानसभा चुनावों में 5 दफा राठौर और एक बार जीते शिवराज सिंह▪️ पुर्व विधायक हरवंश राठौर और सुधीर यादव को झटका : बदलेंगे जिले के समीकरण▪️पूर्व सांसद शिवराज सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह को मिला टिकिट

बंडा विधानसभा सीट  : बीजेपी का दांव स्व हरनाम सिंह राठौर और शिवराजसिंह उनके परिवार के बीच : अब तक 11 विधानसभा चुनावों में 5 दफा राठौर और एक बार जीते शिवराज सिंह

▪️ पुर्व विधायक हरवंश राठौर और सुधीर यादव को झटका : बदलेंगे जिले के समीकरण

▪️पूर्व सांसद शिवराज सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह को मिला टिकिट


▪️विनोद आर्य 

तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त,2023
Banda  Election 2023:
सागर जिले की बंडा विधानसभा एक ऐसी सीट है जहां कभी भी पासा पलट जाता है। कभी दमदार तो कभी कमजोर प्रत्याशी भी जीतने में सफल हो जाते हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस इस सीट को अपने पक्ष में करने के बराबरी के अवसर देख रहे हैं। वर्तमान में यहां कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी विधायक हैं । बीजेपी ने इस हारी सीट पर पूर्व सांसद शिवराज सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह लंबरदार को हाल ही उम्मीदवार बनाया है। यदि चुनावी इतिहास देखे तो इस सीट पर जनसंघ ,जनता पार्टी और अब बीजेपी सिर्फ दो परिवारों के बीच ही सिमटी रही है। कभी भी दूसरे वर्ग को मौका नहीं दे पाई। शिवराज सिंह लोधी और हरनाम सिंह  राठौर इन दो परिवारों में ही सन 1972 से लेकर अभी तक टिकिट मिलते आए है। इनके ही इर्दगिर्द राजनीति घूमती रही है।  यह फेक्ट भी है कि सर्वाधिक जीत राठौर परिवार के खाते में आई। शिवराज और उनका परिवार 4 दफा और हरनाम सिंह और उनका परिवार 7 दफा मैदान में उतरा। शिवराज सिंह एक दफा ही जीते ।इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में उनके बेटे वीरेंद्र सिंह का भविष्य तय होगा। जबकि राठौर परिवार को 5 बार जीत मिली।


 अबकी बार बीजेपी ने हरनाम सिंह के बेटे हरवंश सिंह का टिकिट काटा है। वे  पिछला चुनाव हार गए थे। अबकी बार पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव ने तेजी से बंडा में दौड़ लगाई थी। लेकिन उनको झटका लगा । इसके पहले सुरखी से बाहर हो चुके है। पार्टी में इनकी उपेक्ष से समीकरण बदलेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस हमेशा टिकिटो में बदलाव करती रही है। इसका फायदा भी उसे मिलता रहा है। यह सीट परिवारवाद की खिलाफत करने बीजेपी की नीति के उलट है। 


एक नज़र चुनावी इतिहास पर

बंडा विधानसभा की तासीर हमेशा अलग रही है। हमेशा चर्चा मे यह सीट रहती है। दिग्गजों को हराना और कमजोर को जिताती भी रही है। बीजेपी ने हारी सीट पर उम्मीदवारी तय करके राजनेतिक हलचल बढ़ा दी है। 


शिवराज सिंह ठाकुर लोधी और उनका परिवार

               स्व:शिवराज सिंह

बंडा विधानसभा सीट पर लोधी वोटर भले ही निर्णायक की भूमिका में हैं, लेकिन इस सीट से अन्य जातियों के लोग चुनाव जीतते आ रहे हैं। बंडा सीट पर  जनसंघ,जनता पार्टी और उसे बाद बीजेपी ने स्व शिवराज सिंह पर ही दांव लगाकर शुरुआत की । शिवराज भैया के नाम मशहूर शिवराज सिंह ने 1972, 1977 और 1980 में चुनाव लडा ।वे 1977 में चुनाव जीते। 1980 में प्रेम नारायण मिश्रा से चुनाव हार गए। इसके बाद 1985 में हरनाम सिंह राठौर को बीजेपी से टिकिट मिला।राठौर परिवार की एंट्री सबसे लंबी चली। सन 2008 में शिवराज सिंह के बेटे रामरक्षा पाल सिंह को टिकिट मिला।वे कांग्रेस के नारायण प्रजापति से चुनाव हार गए।  इसके बाद शिवराजसिंह को 2009 में दमोह लोकसभा से बीजेपी के टिकिट से जीत मिली। दमोह लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बंडा सीट ने लीड भी दिलाई। इसके बाद उनका 19 मई 2021 को निधन हो गया। अबकी बार 2023 के चुनाव में उनके शिक्षक बेटे वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। 


हरनामसिंह राठौर और उनका परिवार

          स्व:हरनाम सिंह राठौर
बीजेपी के सबसे प्रभावशाली नेता और बीडी उद्योगपति स्व हरनाम सिंह राठौर बंडा विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा समय तक विधायक रहे। भाजपा के स्व. राठौर 1985 ,1990,1993,1998 और 2003 तक लगातार चुनाव लडा वे सिर्फ 1993 में कांग्रेस के प्रत्याशी और आबकारी ठेकेदार संतोष साहू से चुनाव हारे। उस समय बाहुबल और धनबल को लेकर यह सीट सुर्खियों में आई थी। उमाभारती के कट्टर समर्थक और पूर्व जिला अध्यक्ष हरनामसिंह राठौर को  उमा मंत्री मंडल में पीएचई मंत्री भी बने। 
2008 में उनको टिकिट नही मिला।निजी कारणों से मना कर दिया। यहा से कांग्रेस के नारायण प्रजापति जीते।  

             हरवंश सिंह राठौर
सन 2013 के चुनाव में राठौर परिवार की दूसरी पीढ़ी को एंट्री हुई। हरनाम सिंह के बेटे और दो दफा जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हरवंश सिंह राठौर को बीजेपी ने टिकिट दिया। उन्होंने कांग्रेस विधायक नारायण प्रजापति को करीब 17 हजार वोटो से हराया। लेकिन 2018 में  हरवंश सिंह राठौर को कांग्रेस के  नए चेहरे ने करीब 24 हजार मतों के लंबे अंतर से हराया।  


छोड़ेंगे शिक्षक की नोकरी: लडेंगे चुनाव 

पूर्व सांसद शिवराज सिंह के बेटे
भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी अपनी शिक्षक की सरकारी  नौकरी छोड़कर चुनाव मैदान में उतरेंगे। 14 जनवरी 1973 को जन्मे वीरेंद्र सिंह  ने एमए समाजशास्त्र, डीएड की पढ़ाई की है। राजनेतिक परिवेश बचपन से मिला। उनकी छवि मिलनसार है।यह छवि कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी पर भारी पड सकती है। लोधी समाज के अध्यक्ष भी ही।

  बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी
वे स्कूल से समय निकालकर जनता के बीच घूम रहे है। वीरेंद्र सिंह लोधी के मुताबिक वे पिछले चार साल से बंडा सीट से विधानसभा से चुनावी तैयारी कर रहे है।  भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। क्षेत्र की जनता ही यह चुनाव लड़ेगी। 2008 में परिस्थितिवश मेरे भाई चुनाव हार गए थे। क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करने की इच्छा है। पार्टी का आदेश मिलते ही मैं शिक्षक की नौकरी छोड़ दूंगा।


हरवंश सिंह राठौर और सुधीर यादव के कदम पर सबकी नजर

बीजेपी से वीरेंद्र सिंह लोधी की उम्मीदवारी से बड़े दावेदारों को झटका लगा है। लंबे समय से राठौर के वर्चस्व वाली बंडा सीट से हरवंश राठौर को टिकिट नही मिला। उनकी नाराजगी स्वाभाविक है। सबसे बड़ा झटका पूर्व

              सुधीर यादव 

सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को लगा है। पिछले एक साल से तेजी से बंडा में सक्रिय थे। इसके पहले बंडा में 2008 में उमा भारती की जनशक्ति पार्टी से चुनाव लडे थे और 20 हजार से अधिक वोट ले गए थे। इसका त्रिकोणीय मुकाबले में नारायन प्रजापति 2 हजार वोटो से चुनाव जीत गए थे।लोधी और यादव वोट इस सीट पर निर्णायक माने जाते है।  इसी के चलते सुधीर यादव ने बंडा सीट पर दावा जताया था। उन्होंने निवास भी यहा बना लिया था। उनकी पार्टी और सामाजिक कार्यक्रमों में जमकर हिस्सेदारी भी बढ़ाई थी। 


सुधीर यादव 2018 में सुरखी सीट से चुनाव हारने और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बीजेपी में शामिल होनेऔर उपचुनाव जीतने के बाद सुधीर यादव ने सुरखी सीट की दावेदारी से किनारा कर लिया था। बदली परिस्थितियों में सुधीर यादव के बगावती तेवर नजर आ रहे हैं। यादव का कहना है कि मैं पहले क्षेत्र की जनता व अपने शुभचिंतकों से बात करूंगा। इसके बाद ही चुनाव लड़ने के संबंध में कोई निर्णय लूंगा। बंडा सीट से बीजेपी के  पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह और रंजोर सिंह भी टिकिट की आस लगाए थे।

तरवर सिंह लोधी को भी नारायण प्रजापति से संकट

       विधायक तरवर सिंह लोधी

कांग्रेस में गुटबाजी की अपनी शैली है। कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी को 2023 में मुश्किल काम होती नजर नहीं आ रही है। अपनी साफ सुथरी छवि के सहारे क्षेत्र में पकड़ बनाने में सफल तरवर को अपनी ही पार्टी के पिलूर्व विधायक नारायण प्रजापति से चुनौती मिल रही है। मध्यप्रदेश में दलबादल के दौर में सरकार गिरने के बाद तरवर लोधी पर भी बीजेपी ने डोरे डाले ।लेकिन उनकी आस्था कांग्रेस में ही बनी रही इसकी अफवाहें भी खूब उड़ी।

    पूर्व विधायक नारायण प्रजापति
पूर्व विधायक नारायण प्रजापति को उम्मीद है कि कांग्रेस उनको टिकिट देगी। प्रजापति के मुताबिक क्षेत्र की जनता मेरे साथ है। पार्टी के आदेश का इंतजार है। चुनाव लड़ने की मेरी पूरी तैयारी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

मध्यप्रदेश योग आयोग ने सागर की जिला योग समिति का किया गठन: योगाचार्य विष्णु आर्य होंगे अध्यक्ष


मध्यप्रदेश योग आयोग ने सागर की जिला योग समिति का किया गठन: योगाचार्य विष्णु आर्य होंगे अध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 18 आगत,2023
सागर :  मध्यप्रदेश योग आयोग ने  सागर की जिला योग समिति का गठन किया है। योग आयोग के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा ने इसकी जानकारी दी। जिला स्तरीय योग समिति के अध्यक्ष योगाचार्य श्री विष्णु आर्य को बनाया गया है। 11 सदस्यीय स्मृति का गठन किया गया है।इसके पदेन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी और जिला योग प्रभारी इसके पदेन सहसचिव होंगे। 


ये रही समिति
जिला योग समिति में  विष्णु आर्य अध्यक्ष,  बृजेश शर्मा उपाध्यक्ष, कुवंर सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष और  खूब सिंह ठाकुर ,डॉ. वन्दना गुप्ता, जगत नारायण ,बी.डी. साहू ,संदीप सोनी
विनोद सोनी,लछी प्रसाद माली ,प्रो. आर.पी. मिश्रा को सदस्य नियुक्त किया गया है। नवागत अध्यक्ष विष्णु आर्य ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग आयोग की मंशा के अनुरूप योग की गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। 


 जिला योग समिति के कर्तव्य एवं उदेश्य 

जिला योग समिति के गठन का उद्देश्य 
जिले के शहरी / ग्रामीण क्षेत्र में योग के प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करना।  जो संस्थाएं पूर्व से ही योग कक्षाएं संचालित कर रही है उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना तथा आवश्यक साधन उपलब्ध करना जैसे स्थान, माईक, मेट आदि ।
 जिन वार्ड / ग्रामों में अभी योग कक्षाएं संचालित नहीं है वहां योग कक्षाएं संचालित करवाना।  गुणवत्तापूर्ण योग कक्षाएं संचालित करने हेतु जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण की व्यवस्था करना ।
 जिला योग समिति द्वारा विकासखण्ड एवं विकासखण्ड योग समिति द्वारा वार्ड / ग्राम योग समितियों का मध्यप्रदेश योग आयोग के निर्देशों के अनुरूप गठन किया जायेगा ।  जिला स्तर पर योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं / व्यक्तियों को चिन्हित कर पुरूष्कृत करना । जिला योग समिति प्रतिमाह




 जिला स्तर पर योग संबंधी गतिविधियों का मासिक प्रतिवेदन मध्यप्रदेश योग आयोग को भेजेगी।  शहरी क्षेत्रों में योग कक्षाएं संचालित करने हेतु नगर निगम / नगर पालिका / नगर परिषद उचित भवन / पार्क उपलब्ध करवायेंगे। इन योग कक्षाओं की व्यवस्था जिला योग समिति करेंगी।  किसी भी सदस्य के विरूद्ध कदाचरण की शिकायत होने पर अथवा योग आयोग के उदेश्यों एवं मध्यप्रदेश योग आयोग के अनुरूप कार्य नही करने पर उन्हें तत्काल पद से प्रथक किया जा सकेगा।  मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केन्द्र का प्रबंधन जिला योग समिति द्वारा किया जावे।
 जिला, विकासखण्ड एवं वार्ड / ग्राम योग समिति का पंजीयन मध्यप्रदेश योग आयोग कार्यालय में किया जाएगा तथा वे मध्यप्रदेश योग आयोग के अधीन एवं उसके निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेगी। 


Share:

इंदौरः कुत्ता घुमाने पर विवाद : बैंक के गार्ड ने की फायरिंग : जीजा-साले की मौत, छह घायल

इंदौरः कुत्ता घुमाने पर विवाद : बैंक के गार्ड ने की फायरिंग : जीजा-साले की मौत, छह घायल

तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2023
इंदौर :मध्यप्रदेश के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी में कुत्ता घुमाने  को लेकर बैंक के गार्ड ने पड़ोसियों से विवाद के बाद अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से दनादन गोलियां चला दीं। बैंक ऑफ बड़ौदा की सुखलिया शाखा के गार्ड राजपाल राजावत ने घर की छत से पहले दो हवाई फायर किए। इसके बाद भीड़ पर गोलियां बरसा दीं। इसमें वहां खड़े जीजा- साले की मौत हो गई। वहीं छह अन्य घायल हैं। मृतक राहुल (28) पिता महेश वर्मा और विमल (35) पिता देवकरण अमचा बीच बचाव करने आए थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

                 विमल वर्मा
               राहुल वर्मा



         देखे : घटना का वीडियो



एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी बंदूक और लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी और मृतकों के घर आमने-सामने ही विमल का निपानिया में सैलून है। 8 साल पहले उसकी शादी राहुल की बहन आरती से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे आरोपी गार्ड राजपाल कुत्ते को घुमा रहा था। इस दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों कुत्ते लड़ने लगे। इस दौरान एक परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंचा और गोलियां चलाने लगा। लोग जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। राहुल और विमल को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया।


 लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ज्योति (30) पति राहुल, सीमा ( 36 ) पति सुखराम, कमल (50) पिता कड़वा, मोहित (21) पिता भीम सिंह, ललित (40) पिता नारायण बोरसे और प्रमोद सभी एमवायएच में भर्ती है।

Share:

Archive