Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार :चार राज्य में ATM से उड़ाया पैसा: यूपी वन विभाग की मिली केप

SAGAR: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार :चार राज्य में ATM से उड़ाया पैसा: यूपी वन विभाग की मिली केप


तीनबत्ती न्यूज: 8 जुलाई ,2023
 सागर।  उत्तरप्रदेश से आकर मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह सागर पुलिस के हत्थे चढ़ गया गया। गिरोह ने एमपी , यूपी,महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एटीएम से रुपए चोरी करना स्वीकार किया है। इनके पास से कई एटीएम कार्ड, सरकारी फ्लैश लाइट, एटीएम खुलने की सामग्री आदि बरामद की है। ये यूपी के वन विभाग की पी केप लिखी मिली है। 

एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ की मिली शिकायत

पुलिस को सागर शहर में  देर रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि थाना केंट क्षेत्र में भगवानगंज, रेल्वे स्टेशन, शास्त्री चौक एवं मोतीनगर में बडी माता मंदिर के पास, एसबीआई एटीएम मशीन में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर रूपये चोरी किये जाने की सूचना है थाना केंट में फरियादी शैलेन्द्र साहू पिता श्री सुरेशचंद साहू उम्र 36 बर्ष निवासी सूबेदार वार्ड गोला कुआ के पास  द्वारा इसकी रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ लिखाई।  पुलिस ने  धारा- 380,511 ताहि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस की टीम बनाई और अलर्ट किया

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा उक्त घटना के संबंध में तत्काल पतासाजी कर आरोपियानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक  के पी सिंह के कुशल नेतृत्व में सभी थानों को अलर्ट कर थाना केंट व मोतीनगर से टीम बनाकर उक्त आरोपियानों की पतासाजी की गई।



इनको पकड़ा पुलिस ने,सभी यूपी के

पुलिस की जांच पड़ताल में एक गिरोह पकड़ा गया। ये सभी यूपी ने निकले। इनमे  सत्यम तिवारी पिता भोलानाथ तिवारी उम्र 21 साल निवासी लालगंज अजहरा नयापुरा थाना लालगंज जिला  प्रतापगढ उ.प्र,  राधवेन्द पिता राजकुमार सिंह उम्र 26 साल निवासी चौसा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ उ.प्र. . अभिषेक पिता महेन्द सिंह उम्र 21 साल निवासी निगोहा लखनऊ थाना निगोहा जिला लखनऊ उ.प्र. और  रविन्द्र कुमार पिता रामनारायण वर्मा उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुर बसखोरी थाना अंतू जिला प्रतापगढ उ.प्र. को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकर किया गया । आरोपियानों द्वारा चार राज्यों में घटना करना बताया है, म.प्र. के जिला विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र के जिला ओरंगाबाद, उ.प्र.के जिला आगरा, उत्तराखण्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार, में घटना करना बताया गया।



ये हुआ बरामद

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की कार शिफ्ट डिजायर, एटीएम मशीन में फसाने वाली रिंच आकार की कई चिम्टीयां एवं तीन अलग -अलग प्रांतों के गाडी के नम्बर प्लेट, पेंचकस, पिलास एवं वन विभाग की पीकेप जिसमें उ.प्र. वन विभाग लिखा हुआ है, शासकीय वाहनों में लगाने वाली फ्लैशर लाईट (मल्टीकलर लाईट वाली बत्ती) एंव आठ एटीएम कार्ड अलग-अलग नाम के, एटीएम से चोरी किये गये पैसे जप्त हुये है।  खर्च डायरी एवं एक प्रकरण में संलिप्त अन्य एक आरोपी रोहित सींग मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। 

इनका कार्य रहा सराहनीय

 उक्त कार्यवाही में निरी मानस द्विवेदी थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि गौरव सिहं तिवारी थाना प्रभारी केन्ट उनि मुलायम सिहं, उनि लखन डाबर मोतीनगर सउनि मो. शाहिद खान सउनि हरिहर प्रताम सेंगर, प्रआर  वीरेन्द्र शर्मा, प्रआर  हरिसिहं, प् दिनेश, प्रआर नदीम शेख मोतीनगर आर0  रोहित,  अभिषेक गौतम,  लखन, थानों कोतवाली से आर0 पवन, प्रआर0 जानकी, प्रआर0 चालक अजय सेन, साइबर सेल से प्रआर0 सौरभ रैकवार आर0 अमित शुक्‍ला, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: तीन परियोजना अधिकारी व 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी

SAGAR: तीन परियोजना अधिकारी व 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी




सागर 08 जुलाई 2023। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने परियोजना परियोजना अधिकारी और 5 सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए। समय सीमा में पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत प्रविष्टि पूर्ण न करने के कारण स्पष्ट करते हुए दो दिवस में उक्त संबंध में अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत करने का सुनिश्चित करें।


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जून माह 2023 में 12 जून से 10 दिवसीय शारीरिक माप दिवसों का आयोजन करण जन्म से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के शारीरिक मापन कर उसी दिवस में पोषण ट्रैकर एप में शत-प्रतिशत प्रविष्टि बाबत निर्देशित किया गया था। संचनालय स्तर पर की गई समीक्षा में उपरोक्त स्थिति पाए जाने के कारण आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं 10 दिवसीय शारीरिक माप के आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया गया।


      इनमें परियोजना अधिकारी जैसीनगर श्री अरुण कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी रहली श्रीमती ममता खटीक, परियोजना अधिकारी माल्थोन श्रीमती रुचि पटसारिया, संविदा पर्यवेक्षक रहली श्रीमती गीता चौबे, संविदा पर्यवेक्षक सेक्टर जूना रहली श्रीमती कामिनी दुबे, पर्यवेक्षक सेक्टर पडरई जैसीनगर श्रीमती माया ठाकुर, पर्यवेक्षक सेक्टर बिलहरा श्रीमती प्रतिभा राजपूत एवं पर्यवेक्षक सेक्टर मसुरहाई श्रीमती अनीता कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Share:

रेपुरा ग्राम पहुंचकर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने

 रेपुरा ग्राम पहुंचकर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने



सागर 08 जुलाई 2023 : सभी निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज अधिकारियों के साथ रैपुरा ग्राम पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए दिए। उन्होंने कहा कि रैपुरा ग्राम में बन रही आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे कि वहां बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ की जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवन में पूर्ण होने के बाद वहां दीवारों पर शैक्षणिक जानकारी पेंटिंग के रूप में अंकित कराएं जिससे कि छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग देखकर अध्ययन कर सकें और उनको शैक्षणिक माहौल मिल सकेगा।


      कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि भवन में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं, जिससे कि बच्चों के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। उन्होंने भवन निर्माण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, आर.ई.एस के इंजीनियर श्री राजेंद्र घाटे, श्री एस के अमरोदिया, श्री पवन चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।      
क्रमांक 131/3629/मनोज नेमा/फोटो ई संलग्न है।
Share:

Sagar: कमजोर वर्गों के साथ बढ़ती हिंसक घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला झाड़ू जुलूस

Sagar: कमजोर वर्गों के साथ बढ़ती हिंसक घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला झाड़ू जुलूस

 तीनबत्ती न्यूज : 8 जुलाई ,2023
सागर. प्रदेश में कमजोर वर्गों के साथ बढ़ती हिंसक घटनाओं से आक्रोशित सागर की महिलाओं ने जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में मकरोनिया की सड़कों पर हाथों में झाड़ू ले कर प्रदर्शन करते हुए जमकर गुस्सा उगला। महिलाओं के इस जुलूस ने ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को  गद्दी छोड़ने का स्पष्ट संदेश दिया।

 पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि दलित, आदिवासी व कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा और शिवराज सरकार में इन वर्गों के साथ खुले आम गुंडागर्दी कर इन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है। सीधी, डबरा, शिवपुरी में इन वर्गों के साथ सिर पर पेशाब करने, मैला खिलाने, जूतों से पीट कर पैर के तलवे चटवाने की अत्यंत घिनौनी हरकत तथा जबलपुर व भोपाल में भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं की जघन्य हत्याओं, सागर में गरीब दलितों के घर बुलडोजर से रौंदने, रतलाम में जैन


 व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने जैसी अनेक घटनाओं से सिर्फ प्रदेश ही नहीं वल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है।
 कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के प्रारंभ मे संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महिलाओं के झाड़ू जुलूस का आगाज किया। जुलूस में शामिल महिलाओं ने अपने हाथों में झाड़ू लहराते हुए शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ उनके इस्तीफे की मांग की।
 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार में एससी एसटी और कमजोर वर्गों के साथ लगातार रूप से अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं। अब इनके खिलाफ खुली लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है।  कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि शिवराज सिंह के संरक्षण में भाजपा के लोगों ने तालिबानी संस्कृति पर उतरकर प्रदेश को अराजकता में धकेल दिया है । विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस मकरोनिया नगर अध्यक्ष इंजीनियर संजय रोहिदास ने अपने साथियों के साथ सीएम शिवराज सिंह का पुतला फूंक दिया। 


ये रहे शामिल
प्रदर्शन में मकरोनिया पार्षद संगीता अहिरवार, अजय अहिरवार, जितेंद्र खटीक, सीमा चौधरी, पार्षद रिचा सिंह, नीलोफर चमन अंसारी, ताहिर खान, वीरेंद्र राजे विनोद अहिरवार नरेंद्र अहिरवार जगदीश अहिरवार रमाकांत यादव मुरलीधर चौधरी अजीत कुर्मी सुरेश अहिरवार अजय बंदेले मोहनलाल अहिरवार सुरेंद्र सिंह राजपूत रामनरेश राजपूत सीताराम यादव हरलाल अहिरवार भागीरथ यादव अक्षयसिंह गंभीरया रंजीता राणा लक्ष्मी अहिरवार  आदि शामिल हुए। 
Share:

10 जुलाई को बहनों के खाते में आएगी दूसरी किस्त :सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा ▪️गुना जिले के राघौगढ़ में हुआ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मलेन, ▪️शिवराज और सिंधिया एक साथ दिग्विजय सिंह के गढ़ में

10 जुलाई को बहनों के खाते में आएगी दूसरी किस्त :सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा 

▪️गुना जिले के राघौगढ़ में हुआ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मलेन,
 
▪️शिवराज और सिंधिया एक साथ दिग्विजय सिंह के गढ़ में

तीनबती न्यूज :8 जुलाई,2023 

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। लाड़ली बहना योजना में धीर-धीरे बहनों को एक हजार रूपए से बढ़ाकर तीन हजार रूपए तक की राशि हर माह उपलब्ध कराई जायेगी। प्रदेश में 15 अगस्त तक एक लाख लोगों को शासकीय नौकरी में भर्ती किया जायेगा। इसके बाद और 50 हजार युवाओं को शासकीय नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को गुना जिले के राघौगढ़ में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में यह बात कही। 


कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें शामिल हुईं।मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की उपस्थिति में 134 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया।



10 जुलाई को बहनों के खाते में आएगी दूसरी किस्त

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डालने का कार्य सरकार कर रही है। आने वाली 10 तारीख को पुन: बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रूपए की राशि बहनों के खातों में डालेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 तारीख को ही यह घोषित किया जायेगा कि अब 21 वर्ष की बहनें भी लाड़ली बहना में शामिल होंगी। साथ ही जिन बहनों के परिवार में ट्रेक्टर है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

देखे: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राघौगढ़ के विकास में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। वर्ष 2003 से पूर्व राघौगढ़ में न सड़क थी, न बिजली और न ही पीने का पानी था। सड़कों की हालत भी बहुत ही खराब थी। 2003 के बाद हमने यहाँ विकास के अनेक कार्य किए हैं और विकास की गति को हम रूकने नहीं देंगे।

देश-प्रदेश में बेटियाँ बन रही हैं सशक्त:  केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने महिला शक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे नारी शक्ति अपनी प्रगति का मार्ग स्वयं तय कर सकती है। देश-प्रदेश में बेटियाँ अब बोझ नहीं रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना ने इसमें महती भूमिका निभाई है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में जो कार्य हुआ है वह देश में अनुकरणीय है।


श्री सिंधिया ने कहा कि राघौगढ़ क्षेत्र में वर्ष 2003 से पहले अनेक समस्याएँ थीं, लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिये भी परेशान होना पड़ रहा था। वर्ष 2003 के बाद विकास के द्वार खुले और लोगों को बेहतर सुविधाएँ मिल रही हैं।




सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि केन्द्र के और प्रदेश सरकार आम जन के उत्थान जो कार्य अनुकरणीय हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो ऐतिहासिक काम किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।



सरिता के परिवार को प्रतिमाह मिल रहे हैं 13 हजार रूपए

राघौगढ़ निवासी श्रीमती सरिता ने मंच पर आकर बताया कि वह स्व-सहायता समूह की सदस्य है और संयुक्त परिवार में रहती है। परिवार की 13 बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक–एक हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है। इस तरह परिवार को प्रतिमाह 13 हजार रूपए की राशि प्राप्त होने से आर्थिक संबल मिला है और वे अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में भी समर्थ हुई हैं।

हितलाभ वितरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया। लाड़ली बहना योजना, आवासीय भू-अधिकार पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के 7 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। लाड़ली बहनाओं ने स्वयं तैयार की गई बड़ी राखी बाँधकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

लोकार्पण-भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा क्षेत्र राघौगढ़ में 7 करोड़ 40 लाख की लागत के कुल 6 विकास कार्यों का लोकार्पण और 43 करोड़ 86 लाख की लागत के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा के 82 करोड़ 86 लाख की लागत के 59 विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूर्व बीजेपी नेता भगवती जाटव 9 जुलाई को होंगे बसपा में शामिल▪️दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर छोड़ी बीजेपी


पूर्व बीजेपी नेता  भगवती जाटव 9 जुलाई को होंगे बसपा में शामिल

▪️दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर छोड़ी बीजेपी


तीनबत्ती न्यूज :8 जुलाई ,2023
सागर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके भगवती जाटव अपने साथियों साथ 9 जुलाई को सागर  में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा ज्वाइन करेंगे। बीजेपी में शामिल होने के पहले भी वे बसपा में थे। भगवती जाटव ने आज बीएसपी जिला अध्यक्ष मूरत सिंह यादव और अन्य नेताओं के साथ पत्रकारों से चर्चा की।




उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के रैपुरा ग्राम में दलितों के 18 मकान तोड़ दिए गए। मैने मोर्चा और बीजेपी के नेताओं से एक्शन लेने और दलितों की मदद करने की बात रखी ।लेकिन कोई तवज्जो नहीं मिली ।दूसरी तरफ मंत्री गोविंद राजपूत और उनके भाई हीरासिंह का यह कहना कि उनको घटना की जानकारी नहीं थी। यह बयान हास्यास्पद लगता है। यह संभव नहीं है कि उनको राजस्व विभाग और वन विभाग का अमला बताए नही और एक रेंजर स्तर का अधिकारी मकानों को तोड़ दे। 


किसी बीजेपी नेता को अलाट होगी जमीन

भगवती जाटव ने आरोप लगाते हुए  कहा कि पीड़ितो के साथ न्याय नहीं हुआ है। मंत्री चाहते तो जहा मकान टूटे उसी जगह पर वन विभाग की मंजूरी लेकर दुबारा आवास बनवा सकते थे। उनकी नियत सही नही है। भविष्य में फोरलाईन पर बनिया जमीन किसी बीजेपी नेता को अलाट हो जाएगी। 

बागेश्वर धाम सरकार जैसे संतो को बीजेपी ने कैप्चर कर लिया

पूर्व पार्षद रहे भगवती जाटव ने कहा कि  बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और अन्य संतो को बीजेपी ने कैप्चर कर लिया है। ये सभी बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे है। करोड़ो रुपए खर्च करके बीजेपी नेता इनकी कथाएं करा रहे है। यह धर्म निरपेक्ष सविधान के विपरीत हिंदू राष्ट्र का एजेंडा चला रहे है। वास्तव में सीएम शिवराज सरकार के कामकाज से जनता संतुष्ट नहीं है। इसलिए धार्मिक आयोजनों के सहारे जनता को लुभानेका काम हो रहा है। 
इस मौके पर घनश्याम अहिरवार,अशोक बौद्ध, मुन्नालाल अहिरवार, जूही जाटव, हरीश चौधरी सहित अनेक बसपा नेता मोजूद रहे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जबलपुर : लेडी थानेदार ने बीच सड़क पर कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़, SP ने दिए जांच के निर्देश

जबलपुर : लेडी थानेदार ने बीच सड़क पर कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़, SP ने दिए जांच के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 8 जुलाई ,2023 

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लेडी थानेदार ने कॉन्स्टेबल को बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दिया। उसका कसूर केवल इतना था कि उसे ड्यूटी पर पहुंचने में देरी हो गई थी। कॉन्स्टेबल ने इसकी शिकायत SP टीके विद्यार्थी से शुक्रवार को की है। घटना का CCTV फुटेज भी सौंपा है । एसपी द्वारा वीडियो देखने के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं।



ड्यूटी में देर से पहुंचा तो जड़ दिया थप्पड़

जबलपुर के गढ़ा ट्रैफिक थाने की प्रभारी ने कॉन्स्टेबल को बीच सड़क पर थप्पड़ मारा। कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र जाट ट्रैफिक थाने में पदस्थ है। घटना दो दिन पहले गढ़ा थाने के नजदीक त्रिपुरी चौक की बताई गई है। कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि महिला टीआई सोमा मलिक ने उन्हें थप्पड़ मारा। जबकि टीआई सोमा मालिक का कहना है कि उन्होंने किसी को नहीं मारा है। इस संबंध में कॉन्स्टेबल ने एसपी टीके विद्यार्थी से शिकायत की है।

 जिसमें उन्होंने बताया कि उनका कसूर केवल इतना था कि वह ड्यूटी में देर से पहुंचे। चेक पाइंट पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। देरी होने से नाराज टीआई ने उसे अपने पास बुलाया और लेट होने का कारण पूछा। कॉन्स्टेबल जवाब दे पाता इससे पहले ही सरकारी गाड़ी में बैठी महिला टीआई ने थप्पड़ जड़ दिया। यह देखकर नजदीक खड़े अन्य पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए।


देखे :मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना




मामले की जांच शुरू

इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक कॉन्स्टेबल ने घटनाक्रम के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच डीएसपी पंकज परमार को सौंपी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


 घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इसके पूर्व पुष्पेन्द्र जाट सिविल लाइन थाने में पदस्थ था। कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र का एक माह पूर्व ही गढ़ा ट्रैफिक थाने में तबादला हुआ था।

Share:

DAMOH : भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी के साथ छेड़छाड़ : दो युवकों पर मामला दर्ज

DAMOH :  भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी के साथ छेड़छाड़ : दो युवकों पर मामला दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 8 जुलाई ,2023
दमोह :  दमोह जिले के हटा शहर में एक मनचलों ने भाजपा महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी को ही निशाना बनाया और सरेआम छेड़छाड़ की। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिए है।  एक आरोपी पुलिस की  गिरफ्त में है। 

दमोह जिले के हटा नगर में अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास रनेह थाना क्षेत्र के गांव की एक 17 वर्षीय छात्रा और भाजपा नेत्री के साथ मनचलों ने छेड़खानी की। उसने अपने परिजनों को इस बात की खबर दी, तो वह मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। छात्रा अपने परिजनों के साथ हटा थाने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पहुंची,।

लेकिन छात्रा का आरोप है कि पुलिस ने मेरे बताए मुताबिक पहले FIR नहीं लिखी, और जब मैंने विरोध किया, तो महिला आरक्षक ने मुझे अपमानित किया। भाजपा नेत्री ने अपनी पार्टी के दूसरे नेताओं को थाने में बुलाया और देर शाम आखिरकार दो लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।


  देखे: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

__________

 पीड़ित महिला नेत्री के मुताबिक वो कई दिनों से आरोपी मनचलों से परेशान है और आज जब अति हुई तब पुलिस की पनाह में आई है वही उन्होंने हटा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। दूसरी तरफ हटा थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा के मुताबिक पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई है और वारदात का एक आरोपी मनचला भी पकड़ में आया है जबकि दूसरे की तलाश के लिए पुलिस पार्टियां बनाई गई हैं। 


इस मामले में मनीष मिश्रा का कहना है आरोप गलत है FIR लिखी गई है। दो आरोपियों के खिलाफ धारा 354, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे की तलाश की जा रही है।


Share:

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवती जाटव ने छोड़ी पार्टी▪️ रैपुरा में दलितों के मकान तोड़ने और प्रदेश में अत्याचार बढ़ने से दुखी होकर▪️धार्मिक आयोजनों को लेकर भी जताया कष्ट

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवती जाटव ने छोड़ी पार्टी

▪️ सागर के रैपुरा में दलितों के मकान तोड़ने और प्रदेश में अत्याचार बढ़ने से दुखी होकर

▪️धार्मिक आयोजनों को लेकर भी जताया कष्ट


तीनबत्ती न्यूज:कॉम 7 जुलाई ,2023

सागर। बीजेपी के मजबूत गढ़ मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। सागर जिले के तीन मंत्रियों और एमएलए की आपसी मतभेद पूरे प्रदेश में कलह का उदाहरण बने।बीजेपी के लिए एक बुरी खबर सागर जिले से आ रही है। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवती प्रसाद जाटव ने  मोर्चा का पद छोड़ते हुए  प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।  


कदावर दलित नेता भगवती जाटव दस साल पहले बीएसपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उसके बाद लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने एक पत्र जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और प्रदेश हाईकमान को 3 जुलाई को भेजा है। वे अब बसपा का दामन थामेंगे।



दलितों पर अत्याचार से दुखी होकर छोड़ी पार्टी, रेपुरा कांड से दुखी होकर

                  इस्तीफा

भगवती जाटव ने अपने इस्तीफा में दलितों पर बढ़ते अत्याचार बताया। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के रैपुरा में दलितों के पीएम आवास तोड़ने की घटना से भगवती का इस्तीफा जुड़ा है। यहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दलितों के पक्ष में धरना  दिया था। 


ये लिखा इस्तीफा में : 

दलित नेता भगवती जाटव ने बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव  सिरोठिया  को भेजे इस्तीफा में लिखा कि  इस समय पूरे प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। चाहे रैपुरा ग्राम की घटना हो। इस घटना पर उस क्षेत्र के मंत्री का यह बयान है कि मेरी जानकारी में 18 मकान तोड़ने का पता ही नहीं चला ये संभव नहीं है। रेंजर की इतनी हिम्मत नहीं कि, मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बताए बिना 18 मकान बगैर नोटिस के बुलडोजर चलवाकर तोड़वा दें ।


बागेश्वर धाम की कथा पर उठाए सवाल 

उन्होंने लिखा कि आज पूरे मप्र में कुछ बाबाओं द्वारा जनता का पर्चा बनवाकर एवं उनका भविष्य बताकर भय का वातावरण बना रहे हैं और हमारी सरकार उनको सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। मंत्री लोग करोड़ों रुपये में उनके पंडाल लगाकर यह सब करा रहे हैं! 


इससे लगता है सरकार को एवं मंत्रियों को अपने काम एवं कार्यकत्ताओं पर भरोसा नहीं रहा है। हमारा देश संविधान से चलता है। बाबाओं से नहीं अर्थात् ये भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।,
इसलिए मैं आज भारतीय जनता पार्टी अ. जा. मोर्चा के पद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।



सन 2013 में आए थे बीजेपी में,
फिर होंगे बीएसपी में शामिल

बसपा के प्रदेश महासचिव रहे भगवती जाटव सन 2013 में मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद पार्टी में संगठन का काम करते रहे । भगवती जाटव ने बताया कि अब वे पुनः बीएसपी में शामिल होंगे। वे  9 जुलाई को एक आयोजन में वे बसपा का दामन पुनः पकड़ेंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: सागर जिले में अभी तक 3 हजार पंजीयन हुए▪️4 जुलाई से रजिस्ट्रेशन हुए शुरू▪️युवाओं को जोड़े योजना से : कलेक्टर

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: सागर जिले में अभी तक 3 हजार पंजीयन हुए

▪️4  जुलाई से रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

▪️युवाओं को जोड़े योजना से : कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज 
सागर  07 जुलाई 2023।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं से चार जुलाई से आवेदन आमंत्रित किए गए है। योजना अंतर्गत युवाओं में कौशल विकास क्षमता को बढाने एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने, कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की है।

देखे: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना



आईटीआई के प्राचार्य एवं  योजना के नोडल अधिकारी श्री सुनील देसाई ने बताया कि अब तक 3000 हजार से अधिक युवक-युवती के द्वारा सीखो कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया गया है।  योजना अंतर्गत प्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण, डिप्लोमा उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक युवाओं को उद्योग एवं सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाईपेण्ड की व्यवस्था की गई है। 


इस नवाचारी व्यवस्था से युवाओं को रोजगार, प्रगति और विकास के नए अवसर प्रदान किये जाएँगे। योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन चार जुलाई से प्रारंभ हो चुके है। दिव्यांग तथा ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पात्रता अनुसार लाभ दिया जाएगा।

सागर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सागर - जबलपुर के ठिकानों पर छापा: करोड़ो की चल अचल मिली संपत्ति ▪️,शुगर मिल चला रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ; कमाई से 600 गुना अधिक संपत्ति मिली

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए : कलेक्टर श्री आर्य

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाए। इसके लिया आईटीआई, 12 वीं पास, स्नातक के युवाओं को इससे जोड़ा जाए और उनका पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आईटीआई के पास आउट छात्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं की सूची मंगाकर संपर्क किया जाए और उनको योजना के लाभ के बारे में अवगत कराए।


     कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सेमिनार आयोजित कर योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 7 जून से प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा चयन होने पर उन सभी युवाओं का 31 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होंगा। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत  उद्योग, सेवा प्रदत्त कंपनी अन्य क्षेत्र के फॉर्मों को भी रखा गया है जो युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन कर सकती है। योजना के लिए नोडल अधिकारी आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील देसाई को नियुक्त किया गया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कपिल धारा में कूप बने ही नहीं और कर दिया मूल्यांकन, भुगतान भी हुआ , दो सब इंजीनियर सस्पेंड ▪️सागर कमिश्नर की कार्यवाई

कपिल धारा में कूप बने ही नहीं और कर दिया मूल्यांकन ,  भुगतान भी हो गया , दो सब इंजीनियर सस्पेंड 
▪️सागर कमिश्नर की कार्यवाई


तीनबत्ती न्यूज : 07 जुलाई 2023

सागर
। कमिश्नर  वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत ब्रजपुरा में एक हितग्राही के खेत में कपिल धारा योजना में बिना कूप निर्माण के ही उक्त कार्य का मूल्याकंन करने पर तत्कालीन दो उपयंत्री श्री डीपी अग्निहोत्री और श्री एस.बी. सुमन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री रावत द्वारा यह कार्रवाई जिला पंचायत छतरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर की गई है।


उपयंत्रियों का यह कार्य स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता का द्योतक है। म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


ये है मामला 

     जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत ब्रजपुरा निवासी श्रीमती ललिता बाई पत्नि स्व० जयपाल पटेल द्वारा कपिल धारा कूप के लिए वर्ष 2015 में प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ब्रजपुरा जनपद पंचायत छतरपुर के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर महिला के स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 1019 एवं 1020 के 1.008 हिस्से में कपिल धारा कूप निर्माण की स्वीकृति 28 दिसबंर 2015 को दी गई। 





 किन्तु हितग्राही महिला की उक्त कृषि भूमि पर कूप खनन नहीं कराये जाने की प्राप्त शिकायत की जॉच जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा कराये जाने पर यह पाया गया कि कार्य की माप पुस्तिका कमॉक 4832 में हितग्राही ललिताबाई पटेल के नाम से कूप खनन कार्य का कुल मूल्यांकन 375653 रू. 16 सितंबर 2018 तक दर्ज है व उक्त कार्य का मनरेगा पोर्टल राशि 364694 रू. व्यय दर्शाया गया है। 


कार्य के स्थल निरीक्षण एवं पटवारी प्रतिवेदन अनुसार हितग्राही श्रीमती ललिताबाई के स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 1019 एवं 1020 पर किसी भी प्रकार का कपिल धारा कूप निर्माण किया जाना नही पाया गया एवं बिना कूप निर्माण कराए ही उक्त कार्य का मूल्याकंन तत्समय पदस्थ रहे उपयंत्री श्री डी.पी. अग्निहोत्री एवं श्री एस.बी. सुमन ग्रा.पं. ब्रजपुरा द्वारा माप पुस्तिका के 4832 में दर्ज किया गया व तत्कालीन सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 364696 रू. का अनियमित, फर्जी भुगतान किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive