महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023:महिला टूर्नामेंट के मैचों में सागर स्ट्राइकर्स की क्रिकेट टीम ने जीता मुकाबला

महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023:
महिला टूर्नामेंट के मैचों में सागर स्ट्राइकर्स की क्रिकेट टीम ने जीता मुकाबला


सागर,8 अप्रैल 2023 । शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी के निर्देशन में आयोजित हो रही महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट टीम के मैच का आयोजन हुआ, जिसमें सागर स्ट्राइकर्स की क्रिकेट टीम ने पी जी कॉलेज सागर की टीम को हरा दिया।


महिला मुकाबले में सागर स्ट्राइकर्स की जीत, पीजी कॉलेज टीम को हराया

पल्लवी जैन रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता अंतर्गत आयोजित महिला क्रिकेट के मैच में पीजी कॉलेज सागर और सागर स्ट्राइकर्स की टीम के बीच शनिवार को भिड़ंत हुई। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर स्ट्राइकर्स की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। जिसमें पल्लवी जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 23 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गर्ल्स पीजी कॉलेज सागर की टीम से प्राप्ति कुमारी और अंकिता शुक्ला ने पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। परंतु सागर स्ट्राइकर्स की टीम द्वारा शानदार गेंदबाजी के चलते, अंतिम ओवर तक पीजी कॉलेज सागर की टीम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त ना कर सकी और 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 62 रन ही बना सकी। इस मैच को सागर स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 रन से जीत लिया। मैच के दौरान पल्लवी जैन प्लेयर ऑफ द मैच रही। इस दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी जी ने टीम भावना से खेलने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित कर, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

महापौर नाईट क्रिकेट ट्राफी नाईट के संयोजक श्री रिशांक तिवारी एवं श्री सूर्यांश तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सागर की महिला खिलाडियों एवं पुरुष खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को  एक मंच देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरषों की क्रिकेट टीमों के अलावा महिलाओं की भी 6 टीमों के मैच आयोजित होने हैं। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष, दोनों की क्रिकेट टीमों के लिए एक समान उपहार हैं।


 महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी के संयोजक श्री रिशांक तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में महिलाओं की सहभागिता और उत्साह, पुरुषों से भी अधिक देखने को मिला है जो कि सागर एवं सागरवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को सागर स्ट्राइकर्स एवं एडिना इंजीनियरिंग के बीच मैच का दोपहर 4:30 बजे से आयोजन होना है। वहीं राउंड टू के मैचों में एवेंजर्स इलेवन एवं के एस आर क्रिकेट क्लब, अर्हम क्रिकेट क्लब और डी एक्स अनहोनी तथा गौर वार्ड क्रिकेट क्लब और फ्रेंड्स क्लब के बीच मैच का आयोजन होना है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 अप्रैल को होगा। 


राउंड टू के मुकाबलों में बीटी क्रिकेट क्लब, लाजपतपुरा इलेवन और सागर वॉरियर्स ने जीते मैच 

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित राउंड टू के मैचों में बीटी क्रिकेट क्लब की टीम ने चकिया इलेवन को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चकिया इलेवन की टीम 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 48 रन बना पाई। जवाब में 49 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीटी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी सूरज ने तड़ाबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12 गेंद पर 41 रन जड़ दिए और अपनी टीम को मात्र 2.4 ओवर में 10 विकेट से जीत दिला दी। इसके अलावा परफेक्ट इलेवन और लाजपतपुरा इलेवन के बीच आयोजित रोमांचक मैच में लाजपतपुर इलेवन की टीम ने अंतिम ओवर में 2 विकट से जीत हासिल कर ली। 

बारिश भी नहीं रोक पाई खिलाड़ियों का उत्साह

• अंतिम ओवर तक चला मैच, सागर वॉरियर्स की टीम ने जीत हासिल की

महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता के क्रिकेट मैच में सागर वॉरियर्स की टीम ने मां नर्मदा इलेवन की टीम को 18 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर नर्मदा इलेवन की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सागर वॉरियर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाएं। इस दौरान सागर वॉरियर्स टीम के खिलाड़ी रमीज खान ने मात्र 34 गेंद पर नाबाद 62 रन की पारी खेली। 116 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए मां नर्मदा इलेवन की टीम 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 97 रन बना सकी। मैच के दौरान कुछ समय के लिए बारिश ने खलल जरूर डाला लेकिन इससे खिलाड़ियों के उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ा और मैच अंतिम ओवर तक चला। इस रोमांचक मैच में सागर वॉरियर्स की टीम की 18रन से जीत हुई।

शनिवार को आयोजित हुए प्रतियोगिता में महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित मुख्य अतिथि के रूप में संगीता श्रीवास्तव जी (वरिष्ठ समाजसेवी), डॉ वर्षा शर्मा जी (प्रोफेसर), श्री राकेश शर्मा जी (वरिष्ठ पत्रकार) , श्री सुनील श्रीवास्तव जी (समाजसेवी) मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में श्री पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे। 

मौके पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पंडित विनोद तिवारी जी, पार्षद श्री रीतेश तिवारी, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री हेमंत यादव, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि श्री सोमेश जड़िया, पार्षद प्रतिनिधि श्री अम्मू चौरसिया एवं आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री विकास केसरवानी, श्री अजय तिवारी, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वाज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री मनोज रैकवार, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री रोहित तिवारी, श्री शुभम सागर, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Share:

फर्जी दस्तावेजों बनाकर जमीन बेचने वाले आरोपियों को 5 - 5 साल की सजा और 1-1 लाख रुपये जुर्माना▪️फर्जी पिता बनाया और दस्तावेज भी

फर्जी दस्तावेजों बनाकर जमीन बेचने वाले आरोपियों को 5 - 5 साल की सजा और  1-1 लाख रुपये जुर्माना

▪️फर्जी पिता बनाया और  दस्तावेज भी



सागर 08 अप्रैल 2023 :  जिला न्यायालय सागर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश  दिनेश सिंह राणा की न्यायालय द्वारा थाना गोपालगंज के अंतर्गत आने वाला सत्र प्रकरण 307/2022 में अभियुक्त रवि अहिरवार एवं सहअभियुक्त पप्पू रजनीश को पांच 5- 5 वर्ष का कारावास एक एक लाख का जुर्माना की सजा भारतीय दंड संहिता की धारा 419 420 467 468 और 471 के अंतर्गत सुनाई गई। सभी अपराधों में पृथक पृथक सजा के आदेश हुए लेकिन सजा को एक साथ भुगतने के आदेश के चलते हैं उक्त सजा की अवधि 5 वर्ष हुई।
 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि मामला  गोपालगंज थाना अंतर्गत है जिसमें दिनांक 25.10.2021 को अपराध घटित हुआ और फरियादी गीता पटेल तथा देवेंद्र पटेल द्वारा थाना गोपालगंज में जाकर एफ आई आर कराई गई। 
फरियादियों गीता पटेल द्वारा आवेदन और दस्तावेज थाने में प्रस्तुत किये गए और पुलिस द्वारा  अभियुक्त रवि पिता करन अहिरवार जैसीनगर का निवासी है ओर करने वाला था और सहअभियुक्त पप्पू उर्फ रजनीश जो सोमनाथपुरम मोतीनगर में रहता है के विरुद्ध मामला बना । रवि अहिरवार ने उसके पिता करन के नाम की भूमी का सौदा फरियादिया गीता पटेल से किया और सहअभियुक्त रजनीश  को उसका पिता बताया तथा अपने पिता करन के स्थान पर भू अधिकार ऋण पुस्तिका बंदी में पप्पू की फोटो लगाकर और आधार कार्ड में भी फोटो परिवर्तित करवाके रवि के द्वारा पप्पू के साथ मिलकर प्रतिरूपण किया गया और कूट रचना छल करके जिला पंजीयक कार्यालय सागर में उस बंदी और आधार कार्ड से दिनांक 25.10.2021 को अभियुक्तगण द्वारा मूल्यवान प्रतिभूति की कूट रचना कर फ़रियदिया गीता पटेल के साथ छल करके बेईमानी से रजिस्ट्री कराई गई और उसके एवज में पांच लाख रुपये प्रदान करने के लिए प्रेरित किया,,प्रकरण विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष आया तथा अभियोजन के द्वारा माननीय न्यायालय में सभी साक्ष्यों गवाहों दस्तावेजों को रखा, माननीय न्यायालय ने विचारण में यह पाया गया कि अभियुक्तों द्वारा अपराध किया गया है तथा भारतीय दंड संहिता की धाराओ 419 में अभियुक्तों को 3 वर्ष का सश्रम कारावास 467 में 5 वर्ष का कारावास सश्रम तथा ₹80000 जुर्माना 468 में 4 वर्ष का सश्रम कारावास 10000 जुर्माना,और धारा 471 में 2 वर्ष का कारावास तथा धारा 420 में 4 वर्ष का सश्रम कारावास व ₹10000 जुर्माना किया गया,,अभियुक्त पहले से ही जेल में थे जेल में उनके द्वारा जो अवधि काटी गई उसको मूल सजा में समायोजित करने का आदेश तथा सभी सजा को साथ में चलने का आदेश भी  न्यायालय के द्वारा दिया गया   जिसके चलते दोनों अभियुक् गण पर पांच 5 वर्ष का कारावास और एक  एक लाख रुपये जुर्माना हुआ है। शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने की।
Share:

सागर के 18 मंडलम और 48 सेक्टर अध्यक्ष घोषित किए कांगेस ने

सागर के 18 मंडलम और 48 सेक्टर अध्यक्ष घोषित किए कांगेस ने


सागर 8 अप्रैल 2023।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सागर विधान सभा क्षेत्र के 18 मंडलम और 48 सेक्टर अध्यक्षो की घोषणा कर दी गई है।  सागर शहर कांगेस संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर शहर कांगेस प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल और  सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी एवम शहर कांगेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अनुशंसा पर मंडलम और सेक्टर अध्यक्ष घोषित किए गए है ।

 जिसमे मंडलम अध्यक्ष हरीसिंह गौर वसीम खान, सेक्टर अध्यक्ष लखन सिंह, इंदिरा नगर देवेन्द्र यादव, सिविल लाइन अब्दुल अजीम खान, मंडलम अध्यक्ष शिवाजी महेश अहिरवार, सेक्टर अध्यक्ष मधुकरशाह इन्द्रराज सोनकर और शिवाजी नगर विवेक चतुर्वेदी, मंडलम अध्यक्ष मधुकरशाह सनील पावा, सेक्टर अध्यक्ष गोपालगंज राजीव जैन, वृंदावन राजेश ठाकुर, कृष्णगंज मुन्ना यादव, मंडलम अध्यक्ष अब्दुल गनी तारिक खान, शनीचरी अतीव खान, परकोटा गोपाल तिवारी,लाजपतपुरा जैद खान, मंडलम अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी मोहम्मद अकील सिद्दीकी, सेक्टर अध्यक्ष शुक्रवारी शहजाद निहारिका,दयानंद आशीष चौरसिया,  तिलकगंज शरद पटेल, मंडलम अध्यक्ष गुरू गोविंद सिंह रोहित मांडले, सेक्टर अध्यक्ष भगवान गंज चक्रेश रोहित, विट्ठल नगर पवन जाटव, गुरू गोविंद सिंह धीरज बाल्मीकी, मंडलम अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस वीरेन्द्र राजे, सेक्टर अध्यक्ष सुभाष नगर गंगाराम, तुलसी नगर पवन, शास्त्री वार्ड गुलाब पटेल, मंडलम अध्यक्ष संत रविदास राम गोपाल यादव, सेक्टर अध्यक्ष संत कंवर राम अशोक नागवानी, संत रविदास रेखा ठाकुर, मंडलम अध्यक्ष भगत सिंह मनोज पवार, सेक्टर अध्यक्ष दुर्गा अहिरवार, बल्लभ नगर सुरेंद्र साहू, मंडलम अध्यक्ष शहीद चंद्रशेखर वार्ड देवेश जैन,  सेक्टर अध्यक्ष मोतीनगर सतीश जैन, चंद्रशेखर कुंदन विश्वकर्मा, कटरा जाहिद ठेकेदार, मंडलम अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू ओमपाल आर्या,सेक्टर अध्यक्ष जवाहर गंज सागर साहू, रामपुरा अनिल जैन, चकराघाट आशीष समैया,मंडल अध्यक्ष महात्मा गांधी देवेन्द्र प्रजापति, सेक्टर अध्यक्ष इतवारी नितिन दुबे, गांधी चौक कमलेश सोनी,नरयावली नाका पार्वती प्रजापति,मंडलम अध्यक्ष पंडित रविशंकर शुक्ल जयदीप यादव, सेक्टर अध्यक्ष दीपक मिश्रा,मोहन नगर मयंक तिवारी, राजीव नगर विनोद कोरी, मंडलम अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद शिव नारायण सोनी, सेक्टर अध्यक्ष विवेकानंद तारिक खान, सेक्टर अध्यक्ष संत कबीर शैलेंद्र अकेला,केशवगंज यशवंत पाठक, मंडलम अध्यक्ष रानी लक्ष्मी बाई प्रदीप जैन, सेक्टर अध्यक्ष  सूबेदार  मुकेश जैन, बरियाघाट 
रवि जडिया, लक्ष्मीपुरा आशीष सेन, मंडलम अध्यक्ष गोपालजी  द्वारका चौधरी, सेक्टर अध्यक्ष पुरव्याऊ नीरज रैकवार, काकागंज मीरा अहिरवार,मंडलम अध्यक्ष सरदार पटेल अमित चौरसिया, सेक्टर अध्यक्ष तिली उजियार सिंह, बाघराज मीना पवन पटेल, मंडलम अध्यक्ष आम्बेडकर कुंजी लडिया, सेक्टर अध्यक्ष पंतनगर नीलू दीवान सिंह, आम्बेडकर सेक्टर अध्यक्ष चंद्रभान बनाये गए है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्देश दिए है कि सेक्टर अध्यक्ष शीघ्र अतिशीघ्र बीएलए तैयार कर वार्ड भ्रमण करे  और कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराये।
Share:

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ को लेकर हुई बैठक संपन्न

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ को लेकर हुई बैठक संपन्न

तीनबत्ती न्यूज

सागर  08 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में 24 अप्रैल से होने जा रहे नेपाली बाबा के सानिध्य में श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ को लेकर होटल रॉयल पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत सहित जिले भर से विप्र समाज बंधु व्यापारीगण, बुद्धिजीवी वर्ग के लगभग 400 लोग शामिल हुये। बैठक में सभी लोगों ने इस महा आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने बात कही।

 बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह महायज्ञ क्षेत्र के ही नही विश्व कल्याण के लिये किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोग शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की सीमाओं में बंधा नहीं है जिले तथा प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से धर्म प्रेमी बंधु इस आयोजन में शामिल होने के लिये आ रहे हैं जिनकी व्यवस्थायें करना हम सबका धर्म है इस धार्मिक आयोजन में सभी लोग किसी भी रूप में अपना सहयोग करके पुण्य लाभ अर्जित करें।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोटिया, पं. सुखदेव मिश्रा, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, आलोक केशरवानी, एड. अनिल सिंह, राजेश मिश्रा, एड. संजय द्विवेदी, रामकृष्ण गर्ग, हरिओम पांडेय, रम्मू तिवारी, डॉ. डीपी चौबे, रामेश्वर नामदेव, पराग जैन, रविन्द्र जैन, देवेन्द्र फुसकेले, धीरज सिंह, नीतेश गुप्ता, हरनाम सिंह, अरूण दुबे, महेश कन्हौआ, संतोष तिवारी सहित शहर तथा जिले भर से धर्म प्रेमी बंधुओं ने बैठक में हिस्सा लिया एवं इस महा आयोजन को भव्य बनाने के लिये अपने अपने विचार रखे।
Share:

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का दो दिवसीय सर्वोदय शिविर का शुरू

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का दो दिवसीय  सर्वोदय शिविर का शुरू


सगार 8 अप्रैल,2023 । राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अंतर्गत दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का शुभारंभ श्री महलवार देवी मंदिर चौरसिया धर्मशाला में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का आरंभ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ध्वज आरोहण   के साथ संपन्न हुआ ।ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ,सागर जिला प्रभारी एवं प्रशिक्षण समन्वयक अवनीश भार्गव , प्रशांत पाठक नीलू,  पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी एव राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में सेवा दल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, विजय साहू ,एवं द्वारका चौधरी ने सहयोग किया । तत्पश्चात अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर सूत् की  माला अर्पित की।  प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक प्रशांत पाठक नीलू ने आजादी में कांग्रेस का योगदान , संविधान निर्माण प्रक्रिया एवं वर्तमान परिवेश में कांग्रेस की भूमिका पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया।

      चर्चा सत्र में रमाकांत रेखा, रेखा चौधरी, सुरेंद्र चौबे  ,प्रदीप पांडे ,लवकेश वर्मा ,महेश अहिरवार ,सूर्य शुक्ला, रामकिशन अहिरवार, वीरेंद्र पस्तोर, पूरन सिंह बुंदेला ,राकेश जैन बंडा ,जगदीश लारिया ,बुंदेल सिंह बुंदेला , रजनी ठाकुरा,  चंद्र प्रभा दुबे ,तनवीर डब्बू आदि ने चर्चा में भाग लिया।     
        प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामगोपाल खटीक, रवि सोनी ,नीलू दीवान सिंह, योगराज कोरी,राहुल रजक, जगदीश साहू, रामअवतार अहिरवार,महेश माही ,अनिकेत जैन, आनंद सेन,मीनाक्षी पाराशर ,खिलान प्रसाद अहिरवार ,आदि ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया।
Share:

कमलनाथ जी को सीएम शिवराजसिंह द्वारा पागल कहना प्रदेश की जनता का अपमान रामकुमार पचौरी


कमलनाथ जी को सीएम शिवराजसिंह  द्वारा पागल कहना प्रदेश की जनता का अपमान  रामकुमार पचौरी


सागर ,8 अप्रैल 2023 .मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम कुमार पचौरी ने अपने जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माननीय कमलनाथ जी को पागल कहना प्रदेश की जनता का अपमान है वह स्वय एक संवैधानिक पद पर है और पूर्व मुख्यमंत्री भी हो चुके हैं । इस प्रकार की भाषा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए उचित नहीं है । पद पर ऐसा घमंड किसी को नहीं करना चाहिए जनता किसे कब भूतपूर्व कर दे कहा नहीं जा सकता। म कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों, नौजवानों ,कर्मचारियों, आदिवासियों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए तेजी से कार्य किए थे। शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री बनते ही उन सभी कार्यों पर विराम जैसा लग गया और प्रदेश कई वर्ष पीछे चला गया। कमलनाथ जी की सरकार में प्रदेश में कई गौशालाओं का निर्माण किया और भोपाल में और इंदौर में मेट्रो में तेजी लाने का कार्य उन्हीं की देन है । मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं लगभग 15 वर्ष पूर्व वह मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी प्राथमिकता रहेगी की किसान की आय दोगुनी हो जाए लेकिन आज किसान कर्ज के बोझ के तले दबा है यह पिछले भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल  में हुआ है
पिछड़ वर्ग के भाइयों बहनों को 27% आरक्षण देने का कार्य कमलनाथ जी की सरकार ने किया और अनेक योजनाएं 18 महीनों के कार्यकाल में जनता को मिली थी और प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर था वृद्धावस्था पेंशन की राशि विधवाओं की पेंशन की राशि मैं दोगुनी की बढ़ोतरी एवं गरीब कन्याओं के विवाह के लिए ₹51000 की राशि देने का कार्य भी कमलनाथ जी की सरकार ने किया था । वह वचन निभाना जानते हैं घोषणाओं में विश्वास नहीं करते उनका वचन है प्रदेश में सरकार बनते ही ₹500 का गैस सिलेंडर और 1500रुपए की राशि प्रति माह बहनों को दी जाएगी  
जब से प्रदेश में अलोकतांत्रिक तरीके से श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनाई गई है तब से लोगों में भारी निराशा है और अब मध्य प्रदेश की जनता 2023 में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनाने के लिए तैयार हैं।

Share:

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अप्रैल माह में छह तिथियों में बंद रहेगा पोर्टल

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अप्रैल माह में छह तिथियों में बंद रहेगा पोर्टल 


सागर, 08 अप्रैल 2023 : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आवेदनों की प्रविष्टियों का कार्य जिले में तेजगति से क्रियान्वित किया जा रहा है। अपै्रल माह के शासकीय अवकाश एवं पोर्टल संधारण को दृष्टिगत रखते हुए माह की छह तिथियों को पोर्टल पूर्णतः बंद रहेगा। यदि शासन द्वारा जारी इन तिथियों में यदि जिले में केम्पो का आयोजन पूर्व जारी किया गया है तो सुविधा अनुसार अवकाश तिथि के पहले अथवा बाद में स्थानांतरित करते हुए उसकी सूचना संबंधित ग्राम वार्ड में अनिवार्य रूप से दी जाए।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अपै्रल माह की जिन तिथियों में पोर्टल पूर्णतः बंद रहेगा उनमें रविवार अवकाश क्रमशः 9 अप्रैल, 16, 23 एवं 30 अप्रैल को तथा शासकीय घोषित अवकाश 14 अपै्रल को डॉ अम्बेडकर जयंती एवं वैशाखी तथा 22 अपै्रल को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद-उल-फितर का अवकाश घोषित होने के फलस्वरूप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यो हेतु पोर्टल पूर्णतः बंद रहेगा।
     जिले के ऐसे क्षेत्र जहां इन्टरनेट कन्क्टिविटी नहीं है तथा ऐसे शेडो एरिया से हितग्राहियों को आवेदन किए जाने हेतु नजदीकी इन्टरनेट कन्क्टिविटी वाली जगह पर ले जाना आवश्यक होता है अतः शेडो एरिया में हितग्राहियों को कन्क्टिविटी क्षेत्र में लाकर प्रविष्टियां हेतु अपै्रल माह के प्रत्येक शनिवार को प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक पोर्टल चालू रहेगा।                                     
Share:

आयुष्मान योजना का लाभ अब और भी समूहों को

आयुष्मान योजना का लाभ अब और भी समूहों को



सागर, 08 अप्रैल 2023 । 
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत भवन संनिर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान भारत योजना में निःशुल्क चिकित्सा का प्रावधान किया गया है।

 जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में श्रमिकों का पंजीयन कर आयुष्मान भारत योजना में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति वर्ष में 5 लाख रूपए तक निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना में निःशुल्क चिकित्सा के लिए नजदीकी आयुष्मान पंजीयन केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र और एमपी आनलाईन केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय पोर्टल ी http:/labour.mp.gov.in/default.aspÛ पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 11 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर सागर आयेंगे▪️शहर विकास के दावे सब-के सब खोखले : राजकुमार पचौरी

 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 11 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर सागर आयेंगे

▪️शहर विकास के दावे  सब-के सब खोखले : राजकुमार पचौरी 

सागर, 8 अप्रैल 2023 :  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव  दिग्विजय सिंह  11 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर सागर पहुंच रहे हैं। वे यहां आकर भाजपा के कब्जे वाली विधानसभा सीटों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश व ऊर्जा भरने का काम करेंगे। उनके सागर जिले में दौरे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सागर जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव ने यहां आकर मैदानी मोर्चा संभाल लिया है। वही स्थानीय स्तर पर जिला कांग्रेस के ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी ने बैठकों के दौर के साथ तैयारी शुरू कर दी है। दिग्विजय सिंह की ओर से सचिन वत्स और योगेंद्र सिंह परिहार भी सागर पहुंचकर कार्यक्रम का जायजा ले रहे हैं।

          प्रदेश कांग्रेस के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने गत दिवस देर शाम यहां पहुंचकर स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी के साथ ही सचिन वत्स और योगेंद्र सिंह परिहार की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, सिंटू कटारे आदि से सागर व नरयावली के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। शनिवार को उन्होंने जिलाध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार व सचिन वत्स और योगेंद्र सिंह परिहार के साथ सुरखी के जैसीनगर पहुंचकर पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, बुंदेल सिंह बुंदेला, अनिल सोनी, प्रमिला राजपूत, विनोद यादव, आदि से चर्चा की तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 


बाद में उन्होंने नरयावली, खुरई तथा बीना विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय कांग्रेसजनो से मुलाकात की तथा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह जी सागर जिले के कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की रक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। जिसके चलते ही उन्होंने भाजपा के कब्जे वाली विधानसभा सीटों को फोकस किया है। उन्होंने श्री दिग्विजय सिंह के दौरा कार्यक्रम को बेहद अनुशासित व व्यवस्थित तरीके से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
ये रहा कार्यक्रम 

 प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय महासचिव श्री दिग्विजय सिंह 11, 12 एवं 13 अप्रैल को सागर जिले में रहेंगे। वे 11 अप्रैल को यहां आकर बीना तथा खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान वे स्थानीय नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडिया से भी अलग अलग मुलाकात करेंगे। श्री दिग्विजय सिंह इसी दिन रात्रि में सुरखी विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर यहां रात्रि विश्राम करेंगे तथा अगले दिन सुबह बैठकें व पत्रकार वार्ता में हिस्सा लेंगे। वे दोपहर में यहां से रवाना होकर सागर विधानसभा क्षेत्र के मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों की मोतीनगर स्थित सरस्वती गार्डन में बैठक लेने के बाद वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे रात्रि विश्राम नरयावली विधानसभा क्षेत्र में करने के बाद अगले दिन 13 अप्रैल को नरयावली व रहली विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में उपरोक्त अनुसार ही हिस्सा लेने के बाद रात्रि में दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र को प्रस्थान करेंगे।
                  प्रदेश कांग्रेस के सागर जिला प्रभारी श्री अवनीश भार्गव ने बताया कि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में श्री दिग्विजय सिंह के आगमन पर कार्यक्रम स्थलों के चयन को लेकर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारियों तथा स्थानीय नेताओं से चर्चा कर अंतिम रूप दिया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी के नाम पर महापौर, विधायक, सांसद द्वारा जो विकास के दावे किए जा रहे सब-के सब खोखले : राजकुमार पचौरी 


 पिछले 3 दशक से काबिज भाजपा और उनके जनप्रतिनिधि शहरी विकास के नाम पर जनता की आंखों में धूल झौंकने का काम कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी में चल रही धांधलियों पर विधायक, सांसद और विभागीय मंत्री तक चुप्पी साधे हुए हैं। जनता का गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने लगाया है। उन्होंने कहा कि एक-एक करके सभी प्रोजेक्ट की स्थिति जनता के सामने लाई जाएगी। 

अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहर के सौंदर्यीकरण, सुव्यवस्थित विकास और सुविधाओं की पक्षधर है। लेकिन पं मोतीलाल नेहरू के नाम पर बनी म्युनिसिपल स्कूल में ट्रैफिक सुधार की आड़ में मल्टी लेवल पार्किंग और व्यापारिक कांपलेक्स बनाकर महापौर द्वारा ना केवल पंडित मोतीलाल नेहरु के नाम को बल्कि म्युनिसिपल स्कूल का भी अस्तिव खत्म करने की साजिश की जा रही है। जबकि हकीकत यह है कि नगर निगम द्वारा पिछले 5 सालों में जिन भी कमर्शियल बिल्डिंग को अनुमित दी गई है, अगर उनके नक्शों की जांच कर ली जाए हकीकत खुद सामने आ जाएगी। नक्शों में पार्किंग दिखाई दी जाती है, लेकिन हकीकत में वहां दुकानें चल रही हैं, क्योंकि नगर निगम के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी उन पर कार्रवाई करने नहीं जाते। इसलिए सड़कों पर वाहनों की पार्किंग की जाती है और ट्रैफिक बाधित होता है।  उन्होंने कहा कि कटरा बाजार में सड़क से हुए जितने भी घर हैं, उनके वाहन भी सड़क पर पार्क किए जाते हैं, नगर निगम, पुलिस, प्रशासन उन पर कार्रवाई करने से क्यों बच रहा है। प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश और स्थानीय सरकार तक देश की प्राचीन धरोहर और सार्वजनिक संपत्तियों को विकास के नाम पर बेचने का काम कर रही है। इसी तर्ज पर सागर नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत से जुड़ी हुई सागर की ऐतिहासिक और गौरवशाली पं मोतीलाल नेहरू स्कूल को व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स और पार्किंग में बदल रही है। उन्होंने कहा कि यह सही है किस सागर में पार्किंग की सख्त जरूरत है लेकिन इसके लिए उन्होंने सवाल उठाया है कि पं मोतीलाल नेहरू स्कूल ही क्यों? नगर निगम को अलग पार्किंग बनाना ही है तो कटरा में निर्माणाधीन दीनदयाल कॉम्पलेक्स तथा इसके सामने टपरा मार्केट व बख्शीखाना के पहले से स्थापित दुकानदारों को पक्की दुकानें बनाकर देने के साथ मल्टी लेवल पार्किंग बना लें।
                 
कछुआ गति से चल रहे हैं स्मार्ट सिटी के काम

जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने शहर में कछुआ चाल से चल रहे कामों को लेकर कहा कि महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, विधायक शैलेंद्र जैन, सांसद राजबहादुर सिंह जो विकास के नाम पर वाहवाही लूट रहे हैं, उनके सभी दावे खोखले हैं। अलग ऐसा है तो उन्हें जनता के स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में पिछले 3 साल से चल रहे शहर की धरोहर लाखा बंजारा झील के काम अभी तक क्यों अधूरे बने हुए हैं। 92 करोड़ की लागत से चल रहे झील सौंदर्यीकरण की स्थिति को देखकर आप खुद अंजादा लगा सकते है कि इसका सौंदर्यीकरण हुआ है या फिर रुपयों की बंदरबांट। न तो झील में ठीक से डिसिल्टिंग हुई, न ही घाटों का निर्माण हुआ और न ही झील सुंदर हो पाई है। शहर के जनभावनाओं से जुड़ी हुई झील की बुरी तरह से र्दुदशा हो गई हैं।

गरीबों ने उधार लेकर मकान के रुपए भरे, लेकिन मकान नहीं मिला

जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि नगर निगम सागर के आवास योजना के तहत कनेरादेव और किशोर न्यायालय के पास मकान तैयार किए जा रहे है। जिनके हितग्राहियों से कोरोना के पहले से 20 हजार रुपए जमा करा लिए, लेकिन अभी तक उनको मकान नहीं मिला है। कुछ हितग्राही तो ऐसे है कि उन्होंने 20 हजार की राशि उधार लेकर भरी थी, जिसका ब्याज वे अभी तक चुका रहे है। बीएलसी की योजना के भी ऐसे ही हालात है। कई ऐसे मकानों के लिए बीएलसी का लाभ दिया गया है, जिनके पक्के मकान हैं। जबकि जरूरतमंदों की किस्तें अंतिम किस्तें अभी तक जारी नहीं हुई हैं।

स्मार्ट सिटी के नाम पर की जाएगी वसूली 

पचौरी ने कहा कि जब से खेल परिसर बना है, उसमें विधायक, सांसद और महापौर ट्रॉफी ही रही है। अगर सभी जनप्रतिनिधियों को शहर के होनहार खिलाड़ियों की इतनी ही चिंता है तो आम लोगों को लिए स्टेडियम क्यों नहीं खेल देते, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अभी तक स्टेडियम का ठेका नहीं हुआ है। जब ठेका होगा, उसमें इंट्री फीस के नाम पर जनता से वसूली की जाएगी। यहीं हालात स्मार्ट टायलेट और महिला सुविधा गृह के हैं, जिनके पूरे होने के बाद उनको अभी तक खोला नहीं गया। हालांकि हाल में नगर निगम ने इनका भी ठेका कर दिया है। अब वसूली के लिए उन्हें खोल दिया जाएगा। 


अध्यक्ष पचौरी ने बताया कि नगर निगम ने हाल में ही बजट पेश किया। उसमें करवृद्धि न करने की वाहवाही लूटी गई, जबकि बैक डोर से नामांतरण फॉर्म और फीस  समेत विवाह पंजीयन के फॉम की राशि बढ़ा दी। इस मुद्दों को बजट सत्र के अंत में रखा, ताकि विरोध न हो सके। चुपके-चुपके इस वृद्धि पर भी सहमति ली गई। 

हरीसिंह गौर के अस्तिव खत्म करने में जुटी भाजपा 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बताया कि भाजपा दोहरीनीति अपनाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण महान शिक्षाविद् डॉ. हरीसिंह गौर हैं। दानवीर सर डॉ. गौर के जन्म दिवस पर भाजपा ने गौर दिवस को धूमधाम से मनाया और दूसरी और उनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म करने की तैयारियां भी कर ली। पूर्व महापौर अभय दरे के कार्यकाल में पहले परकोटा स्थित गौर टॉवर का हटाया। अब वर्तमान महापौर संगीता तिवारी स्टेडियम के सामने बने डॉ हरीसिंह गौर पार्क को हटाने की प्लानिंग कर रहीं हैं। 

कमलनाथ सरकार ने डीपीआर तक तैयार करा ली थीं, यहां सीएम से मिलने के बहाना बना रहे जनप्रतिधि 

24 घंटे पानी देने की योजना तैयार कर ली, लेकिन (फेज-2) में राजघाट की ऊंचाई बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधि अब क्यों मुख्यमंत्री के पास जा रहे है। जबकि पिछले विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन के संकल्प पत्र में इसका उल्लेख किया गया है। जबकि कमलनाथ सरकार ने तत्कालीन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की मांग पर शहर की चिंता करते हुए इस योजना की तत्काल मंजूरी के साथ डीपीआर तैयार कराते हुए 100 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी भी प्रदान कर दी थी। इसके लिए सांधिकार समिति की बैठक भी हुई थी। लेकिन श्रेय लूटने की राजनीति के चलते अब भाजपा के जिला प्रभारी मंत्री ही सागर आकर कह रहे है कि बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए हम सभी मुख्यमंत्री से मिलेंगे


                     
Share:

SAGAR : राजघाट बांध में सेल्फी लेते समय नाव पलटी: तीन युवकों को बचाया, एक लापता, रेस्क्यू जारी

SAGAR : राजघाट बांध में सेल्फी लेते समय नाव  पलटी:  तीन युवकों को बचाया,  एक लापता, रेस्क्यू जारी

बृजेंद्र रैकवार /तीनबत्ती न्यूज

सागर, 8  अप्रैल 2023: सागर जिले के  बिलहरा चौकी अंतर्गत बीते दिन राजघाट बांध चार युवक घूमने गए थे, इसी दौरान वह पास में ही रखी नाव में सवार हो गए, और सेल्फी लेने लगे इस दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे चार युवक डूब गए इनमें से आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को बचा लिया एक युवक का देर शाम तक कोई अता पता नहीं चल सका अंधेरे के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका वहीं आज सुबह दोबारा से रेस्क्यू शुरू किया गया है।



 मिली जानकारी के मुताबिक आशीष अंशुल निवासी बिलहरा  विनीत व भानु निवासी मकरोनिया राजघाट बांध गए थे चारों नाव में सवार होकर गहरे पानी में चले गए इसी दौरान नाव पलट गई घटना शुक्रवार करीब 4:00 बजे की है।


आसपास मौजूद लोगों ने 3 युवकों को बचा लिया आशीष  का पता नहीं चल पाया । एसडीआरएफ की टीम ने तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिली वही आज सुबह दोबारा से रेस्क्यू शुरू किया गया है मौके पर  पुलिस मौजूद है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ओशो की दस आज्ञाओं पर केंद्रित शिविर का समापन

ओशो की दस आज्ञाओं पर केंद्रित शिविर का समापन

 सागर ,7 अप्रैल 2023 : ओशो की दस आज्ञा पर केंद्रित ध्यान शिविर राईट माइंड फुल नैश कार्य क्रम में आज अंतिम सत्र में सद्गुरुदेव स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी और सद्गुरु मां जी ने साधकों को समझाते हुए कहा हम जो हैं उसको स्वीकार न कर कुछ और होने की दौड़ में शामिल होकर अशांत और तनाव ग्रस्त हो उठते हैं।  आज 100लोगों ने माला दीक्षा लेकर ओशो के नव संन्यास में प्रवेश लिया। सदगुरु देव ने आगे कहा कि सत्य को खोजें नहीं। खोजने में अहंकार, ईगो है। और अहंकार ही तो बाधा है। अपने को खो दें। मिट जाएं। जब ‘मैं’ शून्य होता है, तब उसके दर्शन होते हैं, जो कि वस्तुत: मैं हूं।’ मैं— भाव ‘मिटता है, तब ‘मैं—सत्ता’ मिलती है। अपने को खोकर ही ‘स्व’ को पाना होता है। जैसे बीज जब अपने को तोड़ देता है और मिटा देता है, तभी उसमें नव—जीवन अंकुरित होता है। वैसे ही ‘मैं’ बीज है, वह आत्मा का बाह्य आवरण और खोल है, वह तब मिट जाता है जब अमृत जीवन के अंकुर का जन्म होता है।
इस सूत्र को स्मरण रखें पाना है तो मिटना होता है। मृत्यु के मूल्य पर अमृत मिलता है। बूंद जब स्वयं को सागर में खो देती है, तो वह सागर हो जाती है।
मैं आत्मा हूं पर अपने में खोजूं तो सिवाय वासना के और कुछ भी नहीं मिलता है। हमारा पूरा जीवन ही वासना है। वासना यानी कुछ होने की— कुछ पाने की अभीप्सा। प्रत्येक कुछ होना चाहता है— कुछ पाना चाहता है। प्रतिक्षण यह दौड़ चल रही है। जो जहां है, वहां नहीं होना चाहता है। और जो जहां नहीं है, वहां होना चाहता है। वासना यानी ‘ जो है ‘ उससे एक अंधी अतृप्ति और ‘ जो नहीं है’ उसकी अंधी आकांक्षा।


इस दौड़ का कोई अंत नहीं है, क्योंकि जैसे ही ‘जो उपलब्ध होगा’ वह व्यर्थ हो जाएगा, और आकांक्षा पुन: अनुपलब्ध पर केंद्रित हो जाएगी। वह सदा ही अनुपलब्ध के लिए है।
वासना आकाश—क्षितिज की भांति है— आप जितने उसके निकट पहुंचें, वह ठीक उतना ही पुन: आपसे दूर हो जाता है। यह इसलिए ही संभव है, क्योंकि वह है ही नहीं। वह केवल प्रतीति, एपियरेंस है, भ्रांति है, सत्य नहीं है। सत्य हो तो आपको उसके पास जाने से वह निकट होता है। असत्य हो तो मिट जाता है। न सत्य हो, न असत्य हो, भ्रांति हो, स्वप्न हो, माया हो, कल्पना हो, तो आप उसके कितने ही निकट जाएं, उसकी दूरी वही बनी रहती है।


असत्य, सत्य का विरोध है। भ्रांति, माया—विरोध नहीं, आवरण है। वासना आत्मा का विरोध नहीं, आवरण है, वह कुहासा है, धुआं है जिसमें हमारी सत्ता छिपी है।
हम ‘जो नहीं हैं ‘उसके लिए दौड़ते रहते हैं और इसलिए ‘जो है’ उसे नहीं देख पाते हैं। वासना आत्मा पर पर्दा है और उसके कारण आत्मा का दर्शन नहीं हो पाता है। मैं कुछ होना चाहता हूं और इसलिए उसे देखता ही नहीं, ‘जो मैं हूं।’ एक क्षण को भी, यह होने की दौड़ और अभीप्सा न हो, तो ‘जो है ‘ वह प्रकट हो जाता है। एक क्षण को भी आकाश में बदलिया न हों, तो सूरज प्रकट हो जाता है। मैं इस ‘होने की दौड़ के अभाव’ को ही ध्यान कहता हूं।  सभी कार्यक्रमों में श्रीमती निधि जैन सुनील जैन आनंद जैन कैलाश सिंघाई मनोज जैन दीप्ति जैन राजश्री जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आनंद जैन ने आभार भी व्यक्त किया कार्यक्रम में नीरज जैन ऋषि सिंघाई आदि मोजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023: पहली बार हुआ महिला क्रिकेट टीम के मैच का आयोजन ▪️राउंड टू में सनराइज क्रिकेट क्लब, बालाजी क्रिकेट क्लब और आदर्श क्रिकेट क्लब ने जीते अपने - अपने मुकाबले


महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023:  पहली बार हुआ महिला क्रिकेट टीम के मैच का आयोजन 



▪️राउंड टू में सनराइज क्रिकेट क्लब, बालाजी क्रिकेट क्लब और आदर्श क्रिकेट क्लब ने जीते अपने - अपने मुकाबले

सागर, 7 अप्रैल 2023:  नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी के निर्देशन में आयोजित महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को टूर्नामेंट का पहला महिला क्रिकेट टीम के मैच का आयोजन हुआ। मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी महिला दर्शक के पास जब मंच संचालक श्री नवीन भट्ट पहुंचे तो वे भावुक हो गई और उनकी आंखों में आसूं झलक आए। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब सागर में महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल रहता था, लेकिन अब सागर की महिलाएं घर से बाहर निकलकर सागर का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रही हैं। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए एवं सागर की महिला खिलाडियों के लिए मंच देने हेतु महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी का आभार माना।


महिलाओं के मुकाबले में पीजी कॉलेज सागर ने एडिना इंजीनियरिंग की टीम को हराया

महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता अंतर्गत आयोजित महिला क्रिकेट मैच में पीजी कॉलेज सागर और एडिना इंजीनियरिंग के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें पीजी कॉलेज सागर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिना इंजीनियरिंग की महिला क्रिकेट टीम महज 26 रन बना सकी और ऑल ऑउट हो गई। इस मैच को पीजी कॉलेज सागर ने 64 रन से जीत लिया। मैच के दौरान पीजी कॉलेज सागर की खिलाड़ी रक्षा यादव ने बेशकीमती 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रही। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने महिला खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की एवं सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

महापौर नाईट क्रिकेट ट्राफी नाईट के संयोजक श्री रिशांक तिवारी एवं श्री सूर्यांश तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सागर की महिला खिलाडियों एवं पुरुष खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को  एक मंच देने की कोशिश की जा रही है। प्रतियोगिता में महिलाओं की सहभागिता और उत्साह, पुरुषों से भी अधिक देखने को मिला है जो कि सागर एवं सागरवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को गर्ल्स पीजी कॉलेज और सागर स्ट्राइकर्स के बीच मैच का दोपहर 4:30 बजे से आयोजन होना है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 अप्रैल को होगा। 

राउंड टू में सनराइज क्रिकेट क्लब, बालाजी क्रिकेट क्लब और आदर्श क्रिकेट क्लब ने जीते मैच

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित राउंड टू के मैचों में सनराइज क्रिकेट क्लब ने पंत नगर इलेवन क्लब को 61 रन से हराया। इसके साथ ही बालाजी क्रिकेट क्लब तिली ने कांट्रेक्टर इलेवन को 7 विकेट से हरा दिया। प्रतियोगिता अंतर्गत आयोजित हुए राउंड टू के मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब और प्रदेश टुडे की टीम के बीच मैच का आयोजन हुआ। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाएं। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रदेश टुडे की टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 बना सकी। इस रोमांचक मैच को आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम ने 4 रन से जीत लिया। 

शुक्रवार को आयोजित हुए प्रतियोगिता में महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संध्या भार्गव, श्री पप्पू तिवारी, श्री भरत तिवारी मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में श्री पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे। 

ये रहे मोजूद

मौके पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पंडित विनोद तिवारी जी, पार्षद श्री रीतेश तिवारी, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री हेमंत यादव, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि श्री सोमेश जड़िया, पार्षद प्रतिनिधि श्री अम्मू चौरसिया एवं आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री विकास केसरवानी, श्री अजय तिवारी, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री मनोज रैकवार, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री रोहित तिवारी, श्री शुभम सागर, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम

जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम 

तीनबत्ती न्यूज
सागर दिनांक 7 अप्रेल 2023 : सूर्यविजय अखाड़े में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। हनुमान जयंती के दिन अखंड रामायण पाठ के साथ हवन पूजन कर श्री देव बजरंग बली की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई एवं अगले दिन शुक्रवार को राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा में चयन हेतु जिला स्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा का आयोजन विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान प्रदेश कुश्ती संघ उपाध्यक्ष श्री आनंद विस्वकर्मा, सूर्यविजय अखाडा के खलीफा श्री रामेश्वर ननहोरिया एवं खलीफा श्री सुरेश सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग के 25 खिलाडियों ने अपने दाव अपनाएं। खिलाडियों ने अपने दाव-पेंच लगाकर अपना दम आजमाया। किसी ने ढाक, बंगड़ी लगाई तो किसी ने भारनदाज, धोवीपछाड़ से अपने प्रतिद्वन्दी को हराया। 
सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती खेल के इस आयोजन के दौरान पहलवान खिलाडियों के दाव-पेंच को देखने हेतु सूर्यविजय अखाड़ा प्रांगण में दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

बेहतर खेल का प्रदर्शन कर इन्होंने प्राप्त किया स्थान

बालिका वर्ग में प्रथम
40 किलोग्राम में किस्मिता
43 किलोग्राम में सुहानी
46 किलोग्राम में श्रेया
49 किलोग्राम में शैली
53 किलोग्राम में सत्य मौर्या सागर 
57 किलोग्राम में रूचि साहू बीना 
61 किलोग्राम में मेघा कुशवाहा 
69 किलोग्राम में विधि यादव बीना


 बालक वर्ग में प्रथम
45 किलोग्राम में कृष्णा यादव 
48 किलोग्राम में पवन बंसल बीना
51 किलोग्राम में मनोज
55 किलोग्राम में यसवर्धन यादव
60 किलोग्राम में चक्रधारी यादव 
71 किलोग्राम में आर्यन यादव 
ग्रीको रोमन में
45 किलोग्राम मयूर यादव
92 किलोग्राम में आर्यन रेकवार 
71 किलोग्राम में केतन कश्यप


इस प्रतियोगिता के अलग-अलग वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान खिलाड़ियों को 13 से 15 अप्रेल तक जबलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सागर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों का मैडल पहना कर सम्मान किया गया एवं विभिन्न अखाड़ों के खलीफा उस्ताद का सम्मान भी सूर्यविजय अखाड़ा में आयोजन के दौरान किया गया।

 आयोजन के सफल आयोजन पर समस्त अतिथियों, जिले के विभिन्न अखाड़ों के अंडर-17 वर्षीय खिलाड़ी पहलवानों को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने वाले खलीफा उस्ताद एवं उपस्थित खिलाडियों और अन्य नागरिकों का सूर्य विजय अखाड़ा ट्रस्ट ने आभार माना। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री केशव सोनी, श्री अंकित दीक्षित निर्णायक मंडल में मनीष यादव, नरेन्द्र सोनी, डब्बू पहलवान, प्रतीक सोनी, महिला कुश्ती प्रशिक्षक जय श्री राठौर, महेंद्र यादव बीना आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने की कार्रवाई की जाए प्रारंभ : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया▪️राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने मिलेंगे मुख्यमंत्री

निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने की कार्रवाई की जाए प्रारंभ  : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया
▪️राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने मिलेंगे मुख्यमंत्री



सागर, 07 अप्रैल 2023  सागर जिले में मध्य प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में जिले की समस्त पात्र बहनों योजना का लाभ मिलना चाहिए । कलेक्ट्रेट सभागार में हुई योजनाओं की समीक्षा बैठक में डा. अरविंद भदौरिया ने  जनप्रतिनिधियों  से कहा कि वे सामाजिक संगठनों और  स्व सहायता समूहों के सहयोग से  पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने में महत्ती भूमिका निभाएं तथा इन्हीं के माध्यम से शिविरों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। शिविरों में सहभागिता के साथ  कार्य कर बहनों को शिविरों तक लाया जाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम  से लेकर शहर स्तर तक माइक्रो योजना तैयार कर पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध करायें। साथ में निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने की कार्रवाई  भी प्रारंभ करे।
      बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि खाद्यान्न उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों को तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सोसायटियों के माध्यम से खाद वितरण करने पर  विचार किया जाएगा। अधिकारी खाद, बीज का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर वितरण की रूपरेखा तैयार करें। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जनता से सौम्य, सरल, विनम्र व्यवहार कर धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता करें।


     डा. भदौरिया ने कहा कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए जिले के  मंत्रीगण, मैं और स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से भेंटकर चर्चा करेंगे ।
      इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
    प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनता के बीच जाकर अपना व्यवहार शालीन एवं सरल रखें। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में शिविर लगाएं एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार समस्त जिले की पात्र बहनों को लाभ देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में दीवार लेखन का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए ।
    उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो, जिसमें लाड़ली बहना योजना पर आधारित लोकगीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी शामिल रहे। होर्डिंग एवं फ्लेक्स लगाने का कार्य भी  किया जाए।
     मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि शिविर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों के फ्लेक्स  लगाएं, जिससे कि सरकार की भावनाओं को प्रदर्शित किया जा सके। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि समस्त बैंकर्स को बुलाकर लाड़ली बहनों के लिए विशेष काउंटर स्थापित करायें।
      मंत्री श्री भदौरिया ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी समय ग्रीष्म ऋतु का है और इसके लिए जिले के समस्त जिले वासियों को पेयजल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए ग्राम से लेकर शहर तक माइक्रो प्लान बनाएं और निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने के लिए कार्य प्रारंभ करें । श्री भदोरिया ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के कार्यों में टेस्टिंग के बाद ही सड़कों की गुणवत्ता के साथ रि - रेस्टोरेशन किया जावे ।
     उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को ब्लैक लिस्ट करें। उन्होंने कहा कि जो नल जल योजनाएं पूरी हो गई है, उनको जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण का कार्य प्रारंभ करें। डॉ भदौरिया ने कहा कि मढिया समूह जल प्रदाय योजना समय से पहले चल रही है ,इसके लिए संबंधित एजेंसी का सम्मान किया जावे डॉ. भदौरिया ने उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में गड़बड़ी करने वालों को तत्काल जेल भेजें । उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित मूल्य से कम पर उपार्जन किया जाता है तो इसके लिए भी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि अभी से  भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहे। साथ में शुद्ध पेयजल विशेष रूप से उपलब्ध कराएं ।
     प्रभारी मंत्री डॉ. भदौरिया ने खाद, बीज की अग्रिम उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में  इनका भंडारण पूर्व से सुनिश्चित किया जावे और सोसाइटी में नगद विक्रय के लिए कार्य योजना तैयार करें। जिससे कि आगामी समय में  इस पर विचार कर नगद विक्रय किया जा सके। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में सभी 32 केंद्रों पर भंडारण प्रारंभ किया गया है।
    मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि खाद्य, बीज वितरण के समय कानून व्यवस्था नहीं बिगडना चाहिए। इसके लिए पूर्व योजना तैयार करें।
     मंत्री श्री भदौरिया ने सीएम राइज स्कूल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी सीएम राइज स्कूलों का निर्माण समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाए। इसके लिए कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार लगातार मानिटरिंग करें।
  विगत दिवस हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान के हुए सर्वे की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी ग्रामों में जहां ओलावृष्टि हुई है, उनका शीघ्रता के साथ सर्वे करें और प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजें, जिससे समय सीमा में मुआवजा वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे में किसान भाइयों को साथ में रखें, जिससे उनको किसी प्रकार की शिकायत न रहे।
     मंत्री श्री भदौरिया ने विद्युत व्यवस्था के संबंध में  निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के सभी अधिकारी- कर्मचारी खराब ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदले, बढ़े हुए बिलों की समीक्षा कर उनका संधारण कराएं, किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की उनके व्यवहार के खिलाफ शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
धार्मिक कार्यक्रमों में सौम्य रहे

     प्रभारी मंत्री डॉ. भदौरिया ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए  कहा कि पुलिस के अधिकारी जनता के साथ अपना व्यवहार सरल एवं सौम्य रखें, जिससे कि आने वाले समय में सागर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों को आसानी से संपन्न कराए जा सके।
उन्होंने कहा कि सागर में आगामी सप्ताह में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ।इनमें सभी प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं ।उन्होंने विगत दिवस सभी धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने पर समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की।
     समीक्षा बैठक में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री देवेंद्र सिंह ने भी प्रस्ताव रखें। मंत्री श्री भदौरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने प्रस्ताव रखा कि नल जल योजना में खराब कार्य करने वालों पर मध्यप्रदेश स्तर पर ब्लेक लिस्ट किया जाएं।
      इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री राजकुमार सिंह, जिला पंचायत के सदस्य श्री तृप्ति बाबू सिंह, श्री सर्वजीत सिंह, श्रीमती संध्या भार्गव, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेरिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
                               
समरसता भोज में शामिल हुए प्रभारी मंत्री डॉक्टर भदौरिया



      मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया सागर में समरसता भोज में शामिल हुए ।
     सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 में पहुंचकर श्री भगवान सिंह अहिरवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के घर समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समाज जनों के साथ समरसता भोज किया ।
     इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री गौरव सिरोठिया, पप्पू फुस्केले, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल  अहिरवार श्री नरेंद्र अहिरवार सहित समस्त वार्ड पार्षद अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
      इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि समरसता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें समस्त वर्गों के साथ आपसी समरसता का भाव पैदा हो सके।
     उन्होंने कहा कि इस समरसता भोज में जो आनंद आता है वह अद्भुत अपूरणीय है। श्री भदोरिया ने समरसता भोज में शुद्ध बुंदेलखंडी व्यंजनों का स्वाद लिया बुंदेलखंडी व्यंजनों की उन्होंने सराहना की।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                               
Share:

KADAN ( Millets) : कदन्न उत्सव का आयोजन, मिलेट के संबंध में दी जानकारी

KADAN ( Millets)  : कदन्न उत्सव का आयोजन, मिलेट के संबंध में दी जानकारी

सागर,7 अप्रैल 2023 : मानव विकास सेवा संघ में करीतास  इंडिया की ओर से   KADAN ( Millets) उत्सव का आयोजन  पटकुई बरारू में किया गया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य कदन्न के प्रति जागरूकता बढ़ाकर गरीबी को  घटाना व खाद्य आपूर्ति को सुरक्षित करना रहा । इस उत्सव के दौरान कदन्न की स्थाई उत्पादनता बनाए रखना, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगीयों के संयोजन तथा मुख्यधारा के स्थानीय खाद्य प्रणाली के प्रति सहायता व सेवाएं प्रदान करना इत्यादि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । कदन्न उत्सव में  प्रख्यात वैज्ञानिकों, विश्वविद्यालय के विद्वानों ,राजनेताओं , सामाजिक संस्थाओं व अन्य हितधारकों के साथ भाग लिया । इस कार्यक्रम का आयोजन "अंतरराष्ट्रीय कदन्न वर्ष 2023" के क्रम में किया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करितास इंडिया के कार्यकारी निर्देशक  Dr पोल , विशेष अतिथि बिशप जेम्स आती कलाम डायसिस ऑफ सागर, केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से डॉक्टर दिवाकर सिंह ,राजपूत कृषि विज्ञान केंद्र सागर से विशेषज्ञ डॉक्टर केएस यादव,  पप्पू तिवारी , डॉक्टर नरेंद्र कुमार लंका, सीनियर मृदा विशेषज्ञ अधिकारी भोपाल, डा अशोक पात्रा  विज्ञानिक कृषि  रिसर्च ऑफीसर भोपाल,  रंजन जी सीनियर एग्रीकल्चर एडवाइजर समस्त अतिथि थे। 


जिन्होंने किसानों के लिए परंपरागत   छोटे अनाजों में कुटकी, कांगनी, कोदो, सांवा हैं, जो कैल्शियम, आयरन, फाइबर समेत कई न्यूट्रिएंट्स का अच्छा सोर्स हैं. बेहद कम लागत में उगने वाले मिलेट रोग प्रतिरोधी क्षमता को भी बढ़ाते हैं. पर प्रकाश डाला गया तथा पुनः उत्पादन करने तथा पोषण आहार युक्त अपने जीवन में कितना लाभकारी होता है स्वस्थ वर्धक होता है इस पर प्रकाश डालते हुए समस्त अतिथियों ने किसान भाइयों के लिए जागरूक किया समस्त भरी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसे पुनः कैसे लाया जा सकता है इसका उपयोग मिट्टी परीक्षण एवं तकनीकी ज्ञान से कैसे लाभकारी है सार्थक बनाया जाता है किसान भाइयों के लिए जागरूक किया।

 इस कार्यक्रम में मानव विकास के संचालक  फादर थॉमस फिलिप द्वारा सभी का स्वागत किया गया साथ ही caritas इंडिया के कार्यकारी निदेशक एवं मानव विकास के संचालक फादर थॉमस फिलिप  द्वारा सभी का सम्मान किया गयाl
 इस कार्यक्रम में आसपास के 600 किसानों ने भाग लिया और आस पास पाए जाने वाले छोटे अनाजों का प्रदर्शन किया गया ।समस्त अधिकारियों ने बीजों को देखा जो हमारे पूर्वज भी अनाज उगाते थे ।खेती करते थे उन बीजों का देखा  गया ।अपनी खेती में लाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। करीतस इंडिया safbin परियोजना के सहयोगी अधिकारी  सुनील साइमन  ने सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। साथ ही safbin परियोजना के अधिकारी प्रदीपता और बबीता  ने किसान भाइयों को सराहना देते हुए आगे बढ़ने के लिए आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित कियाl इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के किसानों ने बुंदेलखंडी लोक कला के माध्यम से सभी का स्वागत करते हुए कृषि कल्याण कार्यक्रम गीत संगीत नृत्य का भी आयोजन किया गया ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive