Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो संचालित▪️विकास की दिशा में सागर लगातार प्रगति रत : नीति आयोग के सचिव स्वतंत्र कुमार सिंह

 मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो संचालित
▪️विकास की दिशा में सागर लगातार प्रगति रत : नीति आयोग के सचिव  स्वतंत्र कुमार सिंह



सागर 18 मार्च 2023,  शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क ,पेयजल, कृषि सभी क्षेत्र में मध्यप्रदेश विकास कर रहा है ।
मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो संचालित हो रही है एवं विकास की दिशा में सागर लगातार प्रगतिरत है। साथ ही नगरीय विकास विभाग के माध्यम से पूरे भारत देश में मध्यप्रदेश में  सर्वाधिक कार्य किए जा रहे हैं ।
उक्त विचार आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023- 24 पर आयोजित कार्यशाला में सदस्य सचिव राजनीति एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला के दौरान व्यक्त किए ।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल त्रिवेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, राज्य नीति आयोग एवं योजना आयोग के सदस्य सलाहकार श्री अभिषेक भार्गव, सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी, सुश्री कोमल मिश्रा, विश्वविद्यालय की प्राध्यापक सहित संभाग से आए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्व सहायता समूह के सदस्य, समाजसेवी सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।


राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023 -24 पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, कृषि, रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2023- 24 सभी वर्गों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में मध्यप्रदेश में यह पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण कराया गया था, जिसको ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत के इतिहास में मध्यप्रदेश में पहली बार लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रू की राशि प्रदान की जाएगी।
 श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि लोन विकास का पहिया होता है और  रुपया जितना घूमेगा उतना ज्यादा विकास होगा ।


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में स्व सहायता समूह को सशक्त बनाने के लिए पूरे देश में मध्यप्रदेश शामिल है ,जहां 47 लाख परिवारों को स्व सहायता समूह के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से महिला सदस्यों को आर्थिक रूप से समृद्ध भी बनाया जा रहा है।



 श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश पूरे देश में अपने हर क्षेत्र में अव्वल हो रहा है, उन्होंने इसी का जिक्र करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली जैसे महानगर की मेट्रो ट्रेन संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के मामले में 585% की वृद्धि हुई है और 45 लाख हेक्टेयर से अधिक सिंचाई का रकबा बढ़ा है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पूरे देश में पर्यटन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।
 उन्होंने कहा कि महाकाल लोक जहां प्रतिदिन एक लाख लोग भगवान महाकाल के दर्शन कर दर्शन लाभ लेते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के नगरीय विकास विभाग के माध्यम से समस्त नगरीय निकाय में जो विकास के कार्य हो रहे हैं, वह पूरे देश में अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सागर में जो विकास कार्य हो रहे हैं, इससे सागर का नक्शा ही बदल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सागर में शीघ्र ही ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिलेट हमारी पुरानी संस्कृति है और हमें अपनी पुरानी संस्कृति को अपनाना होगा। क्योंकि मिलेट उपयोग करने से हम स्वस्थ रहते हैं। श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था और आध्यात्मिक पर्यावरण के विस्तार के जो कार्य किया जा रहे है वे भी ऐतिहासिक है।

 इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि विकास एवं प्रयास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है। जिसके माध्यम से आज हम विकास कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हुए आर्थिक सर्वेक्षण में जीवन से जुड़े आर्थिक पहलुओं को शामिल कर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक सर्वेक्षण में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं, उद्योगपति ,किसान सहित अन्य वर्गों को भी ध्यान रखकर आर्थिक सर्वेक्षण कराया गया था और इनके हितों को इसमें जगह देकर बजट प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में सहायक प्राध्यापक डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ वीरेंद्र मठ सैनिया, प्रोफेसर श्री जी.एम. दुबे  डॉ. केवल चंद जैन ने भी आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023 के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
सदस्य सचिव राज्य नीति एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण और मध्यप्रदेश बजट दो महत्वपूर्ण वार्षिक दस्तावेज हैं, जो मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित किए जाते हैं । आर्थिक सर्वेक्षण किसी दिए गए वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है , जबकि बजट दस्तावेज़ में सभी स्रोतों से राजस्व की समांकित रिपोर्ट और सभी गतिविधियों के व्यय और बजट संसाधनों के अनुमान शामिल होते हैं । मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के आर्थिक और वित्तीय मुद्दों को जोड़ने और बेहतर ढंग से समझने के लिए इन दोनों दस्तावेजों को अपने नागरिकों तक पहुंचाने का फैसला किया है । AIGGPA और MPSPC ने राज्य के सभी दस मंडल मुख्यालयों में MP आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 और MP बजट 2023-24 पर कॉन्क्लेव आयोजित करने का निर्णय लिया है ।
कॉन्क्लेव हितधारकों के लिए एक मंच होगा जिसमें हर वर्ग के आम नागरिक , नागरिक समाजों और उद्योगों के प्रतिनिधि , शिक्षाविद , नीति विशेषज्ञ और प्रशासक शामिल होंगे । इसका उद्देश्य दो दस्तावेजों पर चर्चा के माध्यम से राज्य की आर्थिक और वित्तीय स्थिति और मुद्दों के बारे में जागरूकता लाना तथा नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है । दस में से पहला कॉन्क्लेव हाल ही में भोपाल में 10 मार्च 2023 को संपन्न हुआ था , जहां मुख्यमंत्री ने विषय विशेषज्ञों , शिक्षाविदों , नागरिक समाजों के प्रतिनिधियों , उद्योग विभाग के अधिकारियों और आम नागरिकों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे।
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान ( एआईजीजीपीए ) और मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग ( एमपीएसपीसी ) ने इस वर्ष के एमपी आर्थिक सर्वेक्षण की तैयारी के लिए अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग के साथ सहयोग किया और एक शोधित दस्तावेज़ प्रस्तुत किया जो कि पिछले दो दशकों में राज्य की विकास यात्रा का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत करने के लिए उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण किया । दस्तावेज़ को मात्र तथ्य बताने वाले दस्तावेज़ से एक शोध और विश्लेषण - आधारित दस्तावेज़ में परिवर्तित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आर्थिक सर्वेक्षण की कुछ मुख्य विशेषताएं प्रमुख आर्थिक संकेतकों में वृद्धि में हैं जैसे कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसडीपी की 16.43 % की वृद्धि : पिछले दशक में प्रति व्यक्ति आय 256 % बढ़कर रु . 1.40 लाख 2005 में ऋण और जीएसडीपी अनुपात 39.5 % से घटकर 2020 में 22.6 % हो गया ; प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के ऋण और एमएसएमई में उल्लेखनीय वृद्धि योजनाओं की उपलब्धियों को भी शामिल किया गया है । सिंचाई क्षमता में पर्याप्त वृद्धि के कारण कृषि उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के लिए कुल बजट परिव्यय रुपये है  3.14 लाख करोड़ । सीएम राइज स्कूल , लाड़ली बहना योजना , मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना और मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी  जैसी प्रमुख योजनाओं के साथ राज्य के हाशिए पर रहने वाले वर्गों , महिलाओं और युवाओं के विकास पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है । राज्य के युवाओं के लिए 1 लाख नई नौकरियों की भी घोषणा की गई ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Share:

दूसरों के काम आए यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए : मंत्री गोपाल भार्गव


दूसरों के काम आए यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए : मंत्री गोपाल भार्गव 


                                              
सागर 18 मार्च 2023 ।
 राजनीति के माध्यम से सभी का कल्याण कर सकें, यही मेरा संकल्प है स उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अग्रणी संस्था जन परिषद के गढ़ाकोटा चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित भव्य एवं गरिमापूर्ण  हुए उनके नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल  ब्यूटी क्वीन अमृता कौर , जन परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रामजी श्रीवास्तव, मौजूद थे।


जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अंकलेश्वर दुबे अन्नी भैया, प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव , सचिव राजकमल श्रीवास्तव , श्री जमील कुरैशी कृष्ण कुमारी बुंदेला  विशेष रूप उपस्थित थे स  जन परिषद द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि जन परिषद जैसी रचनात्मक उद्देश्यों वाली संस्थाओं की बहुत जरूरत है।


       श्री गोपाल भार्गव ने अपने अनुभवों के आधार पर कहा कि राजनीति करना आसान कार्य नहीं होता और राजनीति में मेरा केवल एक ही संकल्प एवं उद्देश्य रहता है कि मेरे माध्यम से किसी दूसरे का कितना अच्छा कल्याण हो सके।
       उन्होंने कहा कि जब आप किसी व्यक्ति का अच्छा करते हैं तो आपके जाने के बाद वह व्यक्ति अवश्य ही आपको याद करता है ।उन्होंने कहा कि सभी को एक उद्देश्य एक संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए ,जिससे उसकी पहचान स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि मैंने 21000 कन्याओं के कन्यादान कर धर्म पिता की उपाधि प्राप्त की है। उसके लिए मैंने पूरे 23 वर्ष संघर्ष एवं संकल्प के साथ पूरे कर अपना संकल्प पूरा किया है।


ओसाका ब्यूटी क्वीन अमृता कौर ने कहा कि मैंने मंत्री श्री गोपाल भार्गव का नाम केवल सुना था और इसी आधार पर जब इंटरनेट पर सर्च किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि श्री गोपाल भार्गव धर्मपिता बन गए हैं ।उन्होंने 21000 कन्याओं का कन्यादान करके जो इतिहास रचा है ,वह हम सबके लिए सराहनीय एवं ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि  श्री गोपाल भार्गव का नाम कन्यादान योजना में सर्वाधिक कन्यादान लेने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।
      जन परिषद के श्री रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश में सड़कों का विस्तार किया है। साथ में रहली विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का कार्य भी किया है.।
       इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि मंत्री श्री गोपाल भार्गव पीसीसी अधिवक्ता भी हैं और कानून के  ज्ञाता भी हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भार्गव अपनी राजकीय कर्म के साथ सामाजिक संकल्प भी पूरे कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने जन परिषद की 34 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि संस्था ने पूरे देश में  200 चैप्टर बनाए हैं। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share:

खुरई : निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का किया अवलोकन

खुरई : निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का अवलोकन


खुरई,18 मार्च 2023। वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष रोहित ने खुरई प्रवास कर स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ खुरई में निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 14 अप्रैल अंबेडकर साहब की जयंती पर इस संग्रहालय और सुंदर पार्क को लोकार्पित किया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष रोहित ने बताया कि खुरई में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा बनवाया जा रहा बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर संग्रहालय खुरई ही नहीं अपितु समूचे बुंदेलखंड को अद्भुत उपलब्धि है। कदाचित् महू के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में यह संग्रहालय बाबा साहेब व उनके विचारों को समाहित, समर्पित और प्रदर्शित करता एक अनूठा केन्द्र होगा। श्री रोहित ने कहा कि नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह  के इस अद्भुत अभिकल्पन, विज़न और विचार को समूचे अनुसूचित जाति समाज की ओर से हृदय से साधुवाद ज्ञापित करता हूं। बाबासाहेब के प्रति मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की श्रद्धा और समर्पण अद्भुत व अनुकरणीय है। 


इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री काशीराम अहिरवार मास्टर, नगर मण्डल अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन, सीएमओ दुर्गेश सिंह, सहायक यंत्री कुलदीप कुमार, अखिलेश तिवारी, रंजीत सिंह साथ रहे।
Share:

जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित▪️ ब्यूटी क्वीन अमृता कौर हुई शामिल

जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित
▪️ ब्यूटी क्वीन अमृता कौर हुई शामिल


सागर, 18 मार्च ,2023
: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन जन परिषद के संयोजक श्री राम श्रीवास्तव ,प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री अमृता कौर ब्यूटी क्वीन सेवानिवृत्त कर्नल श्री राम सिंह, श्री वीनू राणा श्री अंकलेश्वर दुबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ समारोह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।




इनका हुआ सम्मान

जिनमें  वीनू राणा, रविंद्र सिला कारी स्वदेश तिवारी, विनोद आर्य ,अतुल मिश्रा, विचार संस्था ,श्रीमती पूनम पटेल, लवप्रीत गुरोंन ,कमलेश लारिया ,अमित मिश्रा, शैलेश तिवारी ,प्रवीन पांडेय,  माधव कटारे, राजेश श्रीवास्तव,  अधिवक्ता राजू सराफ, वसीम खान आदि का सम्मान किया गया ।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमृता कौर ने डॉक्टर हरिसिंह गौर की ख्याति और इनकी दानवीरता को श्रेष्ठ बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात दोहराई जन परिषद के संयोजक श्री राम जी श्रीवास्तव ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को जन परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी दी ।


समारोह को सेवानिवृत्त कर्नल राम सिंह ,जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमति साहिबा नासिर  ने किया।


आभार जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं जन परिषद सागर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्ष पूनम वीरेंद्र पटेल ने व्यक्त किया।
Share:

गौर विवि: रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां पर सेमिनार

गौर विवि: रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां पर सेमिनार 

सागर 18 मार्च. । भारत में रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां विषय पर वाणिज्य विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय एवं भारतीय लेखांकन परिषद सागर ब्रंाच द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. 
  विवि के पुस्तकालय भवन में आयोजित सेमिनार में उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा की गई. उन्होने कहा कि भारत में आत्मनिर्भरता की नीति में कौशल विकास के माध्यम से शिक्षा के नए अवसर जोड़े जावेगें. सेमिनार में आए सुझावों एवं निष्कर्षों से लाभ होगा. भारतीय लेखांकन परिषद के अध्यक्ष प्रो. जसराज बोहरा ने लेखांकर परिषद के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शाखा सागर द्वारा आयोजित सेमिनार में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा भारत में रोजगार की उपलब्धता एवं समस्याओं का जिक्र किया.
 प्रो. पीके प्रधान उत्कल विश्वविद्यालय ने कहा कि रोजगार उत्पन्न करना हमारी इच्छा पर निर्भर करता है. स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. जेके जैन के द्वारा दिया गया. उद्घाटन सत्र का संचालन हर्षिता जैन, महिमा, पूजा साहू और आभार डॉ रूपाली सैनी द्वारा व्यक्त किया गया.सेमिनार में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए. जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से तीस विषय विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. दो दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 19 मार्च रविवार को तकनीकी सत्र में ऑनलाइन सेमिनार सुबह शुरू होगा. सेमिनार के उद्घाटन सत्र में प्रो. केएल गोयल, प्रो. सीमा जोशी, प्रो. केएस ठाकुर शामिल हुए.
Share:

पटवारी राजस्व की एक बड़ी शक्ति : मंत्री गोविंद राजपूत▪️सागर में पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन

पटवारी राजस्व की एक बड़ी शक्ति :  मंत्री  गोविंद  राजपूत

▪️सागर में पटवारी संघ का प्रांतीय  सम्मेलन

सागर 18 मार्च 2023 । संभाग के सागर मुख्यालय में पहली बार पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि राजस्व, परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत थे। श्री राजपूत ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पटवारियों को संबोधित करते हुए मंत्री  श्री गोविद सिंह राजपूत ने कहा कि पटवारी राजस्व की एक बहुत बड़ी शक्ति है, जो राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण में अपनी 24 घटे सेवाएं देते है।
सागर में देखें कार्यालय के लिए जमीन 
 श्री राजपूत ने प्रांतीय सम्मेलन में पटवारियों की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि सागर में पटवारियों के कार्यालय के लिए जमीन देख ले उसकी स्वीकृति के लिए हम प्रयास करेंगे जिसका स्वागत सभी पटवारियों ने करतल ध्वनि से तालियां बजाते हुए किया।



हमे अपने मंत्री पर विश्वास इसलिए नहीं जाएंगे हड़ताल पर: उपेंद्र बघेल

 पटवारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं लेकिन हम सभी अपनी मांगों को लेकर कोई हड़ताल नहीं करेंगे क्योंकि हमें अपने मंत्री पर भरोसा है उन्होंने हमेशा हम लोगों का साथ दिया है एक परिवार की तरह हर समस्या को समझा है श्री बघेल ने कहा कि हमारी जो भी मांगे हैं उन पर बिना किसी ज्ञापन के कार्यवाही हो जाती है इसलिए हम सभी बिना किसी हड़ताल और ज्ञापन के जनसेवा में इसी तरह काम करते रहेंगे श्री बघेल द्वारा पटवारियों की कुछ मांगों को लेकर चर्चा की गई जिस पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार के 20 साल पूर्ण हो चुके है और हमारी मांग पूरी होने पर स्वर्ण जयंती मनाएंगे। 



कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह ने सागर संभाग में पहली बार पटवारियों के प्रांतीय अधिवेशन की सराहना की।  उन्होंने कहा कि इस प्रांतीय सम्मेलन के मुख्य आयोजक सागर पटवारी जिला अध्यक्ष श्री शिवजीत कंग ने बहुत उत्कृष्ट कार्य कर प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया। 

 कार्यक्रम के दौरान समस्त पटवारियों की ओर से मध्यप्रदेश पटवारी संघ के सागर जिला अध्यक्ष शिवजीत कंग ने  मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री के सामने विभिन्न  मांगे रखी तथा पटवारी को लैपटॉप सुविधा देने के लिये धन्यवाद दिया।  आयोजक  जिला अध्यक्ष शिवजीत कंग ,मोहन लाल खरे थे। मंच संचालन आनंद खत्री, ने किया।


इस अवसर पर  अरुण जाट ,सूरज शर्मा ,राशिद खान, अमित मिश्रा, महेश सोनी,  वीरेंद्र चौधरी राजभान घोसी,बीना रावत ,सरला पटेल,मंजू कुर्मी सुनीता पटेल ,पूजा साहू नीलम शूरमा, सोनल बादल, अनुराधा पटेलमहेश सोनी,  वीरेंद्र चौधरी  पुनीता पटेल,अर्चना बेदी ,आरती विश्वकर्मा, प्रभा आठिया,मुक्ति परिहार, वन्दना पटेल,सुनीता पटेल,प्रगति गुप्ता, समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष भारी संख्या में मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: चलती। ट्रेन में लूटपाट कर महिला को फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार▪️सागर जिले का आरोपी , कई मामले दर्ज

SAGAR: चलती। ट्रेन में लूटपाट कर महिला को फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
▪️सागर जिले का आरोपी , कई मामले दर्ज 

सागर, 18 मार्च ,2023 । अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में बीना जंक्शन के आउटर पर एक  महिला यात्री  का बैग लूटकर उसे चलती हुई ट्रेन से फेंकने वाले आरोपी को बीना जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तलाशने में पुलिस को रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से की मदद मिली 
पुलिस ने बताया कि महिला के बताए हुलिया के अनुसार, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और थाने में दर्ज पुराने मामलों के 25 से ज्यादा संदेहियों की फोटो से उन्हें मैच किया।
इसमें एक संदेही को चिन्हित किया गया।


आरोपी सागर जिले का 

आरोपी की  पहचान नरयावली थाना के गुरु बेलई निवासी 30 वर्षीय फेरन पिता विशाल सिंह राजपूत के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर पता कर जब सर्विलांस पर लगाया और उसकी लोकेशन ट्रेस कर गुरुवार को आरोपी धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस ने आरोपी के पास से महिला का बैग व लूट के दौरान उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है।


यह था पूरा मामला

25-26 फरवरी की रात नागपुर निवासी राजकुमारी पाठक ट्रेन (16032) अंडमान एक्सप्रेस के एस-1 कोच की 65 नंबर सीट पर फरीदाबाद से नागपुर की यात्रा कर रहीं थीं। ट्रेन बीना स्टेशन से निकलकर जैसे ही भोपाल आउटर पर पहुंची तो आरोपी ने उनका बैग लूटा, जिसमें नगदी, कागजात, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान रखा था। इस दौरान महिला बैग बचाने आरोपी से भिड़ गई तो उसने चाकू मारने की धमकी दी, लेकिन महिला ने बैग नहीं छोड़ा।
यह देख आरोपी ने झटका मारा और महिला चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला को ट्रैक पर पड़ा देख रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना परिजनों को दी गई।
 पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। 20 दिन के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में धारा 397 बढ़ाई है। 


आरोपी पर पूर्व में मामले दर्ज है।मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि आरोपी फेरन आदतन अपराधी है। उस पर पहले से अलग-अलग थानों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें बीना और सागर जीआरपी थाने में चोरी का और नरयावली पलिस थाना में दहे प्रताड़ना का मामला शामिल है। आरोपी पर चोरी का पहला मामला दस साल पहले सागर जीआरपी पुलिस ने किया था।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर की बेटी ने GATE 2023 मे हासिल की ऑल इंडिया 13 वीं रैंक ▪️भाई का तोड़ा रिकार्ड, भाई को मिली थी 62 वी रैंकिंग▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर की बेटी   ने GATE 2023 मे हासिल की ऑल इंडिया 13 वीं रैंक 

▪️भाई का तोड़ा रिकार्ड, भाई को मिली थी 62 वी रैंकिंग

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

TEENBATTI NEWS 

सागर,18 मार्च ,2023. बुंदेलखंड अंचल के  सम्भागीय मुख्यालय सागर में पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक श्री आर के एस चौहान की बेटी अंजली चौहान ने GATE परीक्षा 2023 में पूरे देश में 13वीं रेंक प्राप्त कर सागर का नाम रोशन किया है । अंजली इस समय  आरजीपीवी RGPV भोपाल से बीटेक कर रही है ।अंजली की12वी तक सागर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 से हुई है। 

  परिवार के साथ आर के एस चौहान


भाई का रिकार्ड तोड़ा बहिन ने


पुलिस सब इंस्पेक्टर  आर के एस चौहान के पुत्र अजय सिंह ने भी GATE पास है।  अजय की  GATE 2018 मे ऑल इंडिया 62वीं रेंक हासिल की थी ।जो अब भारत सरकार में क्लास वन अधिकारी है। अंजली ने अपने भाई का रिकॉर्ड थोड़ा है ।अंजली की GATE 2023 मे ऑल इंडिया  में 13 वीं रैंक  हासिल की है। 




अंजली की ये उपलब्धि इस लिए भी बहुत मायने रखती है  क्योंकि अंजली अभी अपनी बीटेक की पढ़ाई भी कर रही है । 8TH सेम में UIT RGPV की छात्रा है । अंजली की इस उपलब्धि पर पुलिस परिवार अपने को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंजली की इस उपलब्धि पर  पुलिस अधिकारियों,कालेज प्रबंधन, मित्रो, परिचितों द्वारा अंजली एवं उनके परिजनों को बधाई दी गई सभी ने अंजली की उपलब्धि की सराहना की है।



आन लाईन कोचिंग की अंजलि ने 



अंजली ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई नियमित रूप से की GATE की उन्होंने ऑन लाइन कोचिंग की है अंजली ने अपनी सफलता के श्रेय अपने स्कूल,कालेज के गुरुजनों माता पिता एवं परिजनों को दिया है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई की हुई रस्म, टी आई से लेकर आरक्षक हुए शामिल▪️छुट्टियां नही मिली तो थाने में ही गोद भराई की रस्म मनाई▪️देखे : वीडियो▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

SAGAR :  थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई की हुई रस्म, टी आई से लेकर आरक्षक हुए शामिल

▪️छुट्टियां नही मिली तो थाने में ही गोद भराई की रस्म मनाई

▪️देखे : वीडियो



By: Vinod Arya ,Teenbatti News 

सागर,17 मार्च ,2023। मध्यप्रदेश की पुलिस में अब नए नवाचार होने लगे है। व्यस्तता के बीच पुलिस वालो का जन्मदिन मनाने या मानव सेवा की अनेक कहानियां है। कई दफा शादियां भी थाने से हुई। ताजा मामला  महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म की है। सागर जिले के मोतीनगर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक की डिलेवरी का आखरी महीना होने पर पुलिस वालो ने पूरे उत्साह और वैदिक रीति रिवाजों और उत्सव माहोल से गोद भराई की रस्म पूरी की गई। 







सागर शहर  के मोती नगर  थाना में महिला डेस्क के अंदर आज शुक्रवार की शाम का नजारा उत्सव भरा दिख रहा था।  महिला आरक्षक अर्पणा कटारे की पिछले साल 21 अप्रैल को  भोपाल निवासी प्रखर शर्मा से हुई थी । आरक्षक अर्पणा कटारे  गर्भवती थी और आखरी महीना चल रहा था। इस दौरान उनको तीज त्योहारों के चलते और कारणवश  छुट्टी नही मिल पाई। उनकी गोद भराई की रस्म के लिए ससुराल और अपने मायके टीकमगढ़ के बड़ागांव नही जा सकी। महिला आरक्षक अपर्णा अपने भाई अनिरुद्ध कटारे के साथ सागर में रह रही थी। 







उनकी गोद भराई की रस्म की थाने में   चर्चा चल रही थी। इसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर  आसिमा गौतम से बात हुई। सभी ने तय किया कि इस खुशी के मौके पर सभी थाने वाले शामिल हो । फिर इसकी तैयारिया शुरू हुई। महिला हेल्प डेस्क के कमरे को सजाया गया। महिला पुलिस भी रंग बिरंगे प्रधान में आई।  सभी ने उत्साह के साथ गोद भराई की रस्म में लगने वाली सामग्री मंगाई। इसके लिए एक पंडित अशोक महाराज को बुलाया। पूरे वैदिक रीति रिवाज से रस्म हुई। सभी ने इसमें भागेदारी की। उनका भाई भी इस मौके पर शामिल हुआ।




थाना प्रभारी मानस दिवेदी बताते है कि महिला स्टाफ ने एक परिवार की भांति अपनी भूमिका अदा की। आरक्षक अपर्णा कटारे की गोद भराई की रस्म में महिला स्टाफ की अहम भूमिका रही। 






उधर आरक्षक अपर्णा कटारे इस आयोजन से खुश नजर आई। अपर्णा के अनुसार वह ससुराल नही जा पाए थी। थाने में सभी ने मिलकर इस रस्म को पूरा कराया। बहुत अच्छा लगा। 







फिलहाल इस रस्म की चारो तरफ चर्चा और सराहना हो रही है। पुलिस की ड्यूटी के बीच सामाजिक जीवन में समय  देना एक चुनौती है।  फिर भी थाना को परिवार के रूप में भी काम करने की सीख यह आयोजन देता है। 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

पांचवी एवं आठवीं को बोर्ड पैटर्न परीक्षा से मुक्त करें : विधायक शैलेंद्र जैन▪️विधानसभा में विधायक ने ध्यानाकर्षण में उठाया मुद्दा

पांचवी एवं आठवीं को बोर्ड पैटर्न परीक्षा से मुक्त करें : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️विधानसभा में विधायक ने ध्यानाकर्षण में उठाया मुद्दा

Teenbatti News 
भोपाल,17 मार्च ,2023 । राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न में आयोजित करने के आदेश जारी किये गये है। इसको लेकर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन जी ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से शासन से विद्यार्थियों के हितों को देखते हुये सत्र 2022-23 में कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं को बोर्ड पैटर्न की परीक्षा से मुक्त कराये जाने का अनुरोध किया, उन्होंने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूछा कि कोरोना का ल्के समय प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत आरटीई के विद्यार्थी जिनके पास संसाधनों का अभाव था ।


         बीजेपी एमएलए शैलेंद्र जैन

वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पाए हैं और उन विद्यार्थियों को एक सीमित समय में ही बोर्ड परीक्षा में बैठने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय सितंबर माह में किया गया। जब तक विद्यार्थियों का आधे से ज्यादा सिलेबस पूर्ण हो चुका था। इसके अलावा सिलेबस में भी विसंगति थी क्योंकि छमाही परीक्षा विद्यार्थियों की किसी और सिलेबस ली गई और वार्षिक परीक्षा के लिए शासन ने दूसरा सिलेबस उपलब्ध कराया है।


ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के संशोधन के अनुसार वर्ष 2019-20 में कक्षा पांचवी एवं आठवीं में शासकीय अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रत्येक अकादमिक वर्ष के अंत में नियमित परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में वर्ष 2020-21 केवल शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें  कक्षा 5वीं में 8,90,520 छात्र पंजीकृत हुए जिसमें 8,47,838 उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार कक्षा 8वीं में 8,45,416 छात्र पंजीकृत हुए तथा 7,77,792 उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 9200 प्रतिशत रहा। 


सत्र 2022-23 बोर्ड पैटर्न परीक्षा शासकीय शाला शासकीय अनुदान प्राप्त शाला, अशासकीय शाला एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत छात्रों के लिए भी आयोजित की जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 की परीक्षा हेतु कक्षा 5वीं के 12,88,626 परीक्षार्थी पंजीकृत हो चुके हैं एवं कक्षा 8वीं 11,93,709 परीक्षार्थी पंजीकृत किए जा चुके हैं। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र का निर्धारण छात्र सुविधा अनुसार किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र में प्राप्त विभिन माध्यमों के अभ्यावेदन निराकृत किए गए हैं। शिक्षा में गुणवत्ता की दृष्टि से बोर्ड पेटर्न पर परीक्षा आवश्यक है। शासकीय विद्यालयों में पिछले वर्ष से ही यह प्रक्रिया चालू कर अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है, चुकी है विषय काफी विलंब के बाद संज्ञान में आया है अब इस प्रक्रिया को बदला जाना संभव नहीं है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आचार्य संघ मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचा, 21 मार्च को अमरकंटक प्रवेश होगा

आचार्य संघ मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचा, 21 मार्च को अमरकंटक प्रवेश होगा


सागर, 17 मार्च, 2023 .संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का विहार लगातार जारी है जैन तीर्थक्षेत्र चंदगिरी डोंगरगढ़ से 27 दिसंबर को बिहार शुरू हुआ था और 20 दिन में आचार्य संघ ने 210 किलोमीटर की दूरी भीषण गर्मी में तय कर ली है लगभग 50 किलोमीटर दूर अमरकंटक में आचार्य संघ 21 मार्च को प्रवेश करेगा। 


मुनि समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया चातुर्मास के उपरांत लगभग 4 माह में आचार्य श्री 1000 किलोमीटर का पैदल बिहार 77 वर्ष की उम्र में कर चुके हैं अमरकंटक में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन उनके ससंघ सानिध्य में संपन्न होना है पंचकल्याणक महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा है। सर्वोदय जैन तीर्थक्षेत्र अमरकंटक का निर्माण कार्य लगभग 2 दशक से चल रहा था यहां पर लाल पत्थर का मंदिर और एक सहस्त्रकूट जिनालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। पंचकल्याणक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं आचार्य संघ के पहुंचते ही प्रमुख पात्रों का चयन होगा पहले दिन घटयात्रा और ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच का धर्म लाभ लेंगे
Share:

25 और 26 मार्च को रवीन्द्र भवन में बजेगा रमतूला ▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप का बुंदेली हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ...

25 और 26 मार्च   को रवीन्द्र भवन में बजेगा रमतूला 

▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप का बुंदेली हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ..
.

 सागर / आगामी 25 एवं 26 मार्च को स्थानीय रवीन्द्र भवन में शाम सात बजे से अन्वेषण थिएटर ग्रुप के कलाकार बुंदेली स्वांग शैली में हास्य नाटक 'ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ?' की प्रस्तुति देंगे। इस नाटक में एक तरफ जहां बुंदेलखंड की पारंपरिक शादियों और उनमें उपजने वाली परिस्थितियों को हास्य और व्यंग की चाशनी में पकाया गया है वहीं दूसरी तरफ इन परंपराओं में निहित कुछ कुरीतियों की तरफ भी इशारा किया गया है। नाटक में पारंपरिक बुंदेली विवाहगीतों व अन्य गीतों को भी स्थान दिया गया है। बुन्देली गीतों को सजीव रूप से मंच से प्रस्तुत करते हुए नाटक में समायोजित किया गया है। नाटक का लेखन एवं निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है। 
         अन्वेषण के सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने से अन्वेषण के कलाकार नाटक की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। नाटक में लगभग पन्द्रह से बीस कलाकारों की भूमिका है। इन कलाकारों में मुख्य रूप से कपिल नाहर, संदीप दीक्षित, आयुषी चौरसिया, सुमित दुबे, मनोज सोनी, सतीश साहू, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, दीपक राय, ज्योति रायकवार, ग्राम्या चौबे, आस्था बानो, हर्षिता तिवारी, देवेन्द्र सूर्यवंशी, संजय साहू, अमजद ख़ान, राजीव जाट, संदीप बोहरे आदि कलाकार मंच पर अपनी भूमिका के साथ ही मंच परे की व्यवस्थाओं में व्यस्त हैं। अन्वेषण की ओर से नगर के सभी नाट्यप्रेमी दर्शकों से उक्त हास्य नाटक देखने की अपील की गई है।
Share:

SAGAR : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन ▪️ 1 अप्रैल 2023 से नगर निगम क्षेत्र पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित▪️ कुछ मुद्दों पर जमकर बहस▪️पार्षदो का मोबाइल भत्ता हुआ 300 रुपए

SAGAR : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन 
▪️ 1 अप्रैल 2023 से नगर निगम क्षेत्र पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित

▪️ कुछ मुद्दों पर जमकर बहस

▪️पार्षदो का मोबाइल भत्ता  हुआ 300 रुपए

सागर,17 मार्च 2023: नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार की अध्यक्षता में, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ,निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी एवं पार्षदों की उपस्थिति में निगम सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में कुछ मुद्दों पर जानकर बहस हुई। 


टाटा प्रोजेक्ट को लेकर पार्षदों में नाराजगी

 पार्षदों ने शहर मैं पाइप लाइनों के लीकेज मरम्मत के कार्य पर चर्चा की और निर्णय लिया गया कि 1 माह के भीतर शहर की पाइप लाइनों में लीकेज को बंद कराया जाए ।
इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के संबंध में निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि नगर निगम द्वारा क्या तैयारी की गई है इस संबंध में योजना प्रभारी ने बताया कि महिला बाल विकास के कर्मचारियों के साथ निगम के वार्ड कर संग्राहक  भी साथ रहेंगे निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि निगम के जो भी अधिकारी कर्मचारी इस कार्य में संलग्न किए जा रहे हैं उनकी सूची 25 मार्च तक वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराई जाए। टाटा प्रोजेक्ट के संबंध में निर्णय लिया गया कि अगर अगली निगम परिषद की बैठक के पूर्व टाटा  प्रोजेक्ट का कार्य नहीं हुआ तथा एजेंसी सही कार्य नहीं कर रही है तो उसके लिए एमपी यूडीसी एवं टी सी कि अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्यवाही हेतु परिषद से प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा जाएगा।

 इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। पार्षद शैलेश केशरवानी ने कहा कि टाटा अपने कार्य को पूर्ण करने का समय निश्चित करें और कार्य में तेजी लाए। पार्षद शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि टाटा कंपनी का काम चिंताजनक है और इनके पास पहाड़ी क्षेत्र में लाइन बिछाने की कोई कार्य योजना नहीं है यह हमेशा परिषद में झूठ बोलते हैं। पार्षद याकृति जड़िया ने कहा कि वार्ड में जो गली छूट गई है वहां पाइप लाइन बिछाने का कार्य अभी तक नहीं किया है पार्सल अनूप उर्मिल ने कहा कि शनिचरी वार्ड से 10 बार डर लगे है लेकिन इनकी अधिकारियों के पास वार्ड कीस्पष्ट जानकारी नहीं है पार्षद मेघा दुबे ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी कब तक कार्य पूर्ण करेंगे यह लिखकर दें।

पीएम आवास कनेरा देव दिसंबर में पूरी करे

बैठक में मध्यभारत टेलीकाम इन्फ्रा.भोपाल द्वारा वर्कचार्ट अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कनेरादेव स्थल पर दिनांक 31.12.2023 तक कार्य पूर्ण करने का पत्र प्रस्तुत किया है। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल 2023 तक कार्य की समयावधि इस शर्त पर बढ़ायी जाती है कि 30 अप्रैल तक कनेरादेव में 468 आवासों को तैयार करके देंगे जिनमें बिजली,पानी आदि सभी सुविधायें उपलब्ध होंगी। परिषद द्वारा इस सड़क पर स्वीकृति प्रदान की गई की अगर कार्य में लेटलतीफी  की गई तो पेनल्टी लगाई जाएगी।


 डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों एवं निगम स्टेडियम की दुकान नं. 44 एवं 46 की के आवंटन हेतु प्राप्त निविदाओं हेतु नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की । निगम आधिपत्य की दुकानों को अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 संशोधित नियम 4 मई 2021 के अनुसार लीज वृद्घि एवं किराया वृद्वि किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई । म.प्र.साहूकार (संशोधन विधेयक 2017) अनुसार कार्यवाही करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

भत्ता  बढ़ाया गया
 महापौर जी द्वारा गणतंत्र दिवस पर की गई घोषणा अनुसार अधिकारी / कर्मचाारियों को 500/- रूपये मेडीकल भत्ता में वृद्वि किये जाने एवं पार्षदों को मोबाईल भत्ते में रू. 300/- रूपये की वृद्वि किये जाने हेतु परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। म.प्र.शासन के आदेश अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में सातवें वेतनमान में जनवरी 2023 से निगम में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की मंहगाई भत्ता दिये जाने  एवं शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में जनवरी 2023 से 9 प्रतिशत की वृद्वि की एमआईसी द्वारा की गई पुष्टि उपरांत परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम रतौना में डेयरी व्यवस्थापन किया जाना है।

रतोना डेयरी प्लाट आवंटन की राशि तय

ग्राम रतौना में डेयरी व्यवस्थापन किया जाना है, डेयरी मालिकों की सुविधा एवं जनहित में प्लाट आवंटन हेतु रू. 50,000/- से अधिक की राशि होने पर दो समान किश्तों में जमा कराये जाने की स्वीकृति एवं 10 हजार या उससे अधिक की राषि को भी दो समान किष्तों में लिये जाने हेतु की एमआईसी द्वारा पुष्टि की गई। इस संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि जो डेयरी संचालक पंजीयन कराने से छूट गए हैं उनका पंजीयन किया जाए। इस संबंध में निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने बताया कि पूर्व में किए गए सर्वे में 363 डेरी संचालक थे इसलिए रतौना में 392 प्लाट काटे गए हैं। नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्लाट आवंटन हेतु एमआईसी द्वारा निर्णय लिया गया था अभी तक 101 डेयरी संचालकों द्वारा प्लाट आवंटन हेतु राशि जमा की गई है स्थल पर जानवरों की सुरक्षा हेतु चेंन फेंसिंग कराई गई है साथ ही बाकी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही ।

 महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने बताया कि डेयरी संचालकों की सुविधा हेतु माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी डेयरी संचालकों से शीघ्र चर्चा करेंगे और उनके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है इसलिए उन्होंने रू. 10 करोड़ की राशि अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत करा दी है इस राशि से सड़क का निर्माण चार बोरिंग, एक पानी की टंकी, एचपी लाइन सहित अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे।

शौचालयों के संचालन / संधारण की सीमा बढ़ाने पर बहस

 सुलभ इंटरनेशनल भोपाल के द्वारा निगम क्षेत्र में 17 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य की दरों में वृद्वि करने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार पूर्व की दरों में 30 प्रतिशत वृद्वि इस शर्त पर दी गई कि पार्षद की अनुशंसा उपरांत ही बिल का भुगतान किया जाए तथा सूबेदार, सूबेदार भरका एवं बड़ा करीला शौचालयों के संचालन / संधारण के कार्य की अवधि बढ़ाने की एमआईसी द्वारा सहमति प्रदान की गई।परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
निगम क्षेत्र में संचालित 8 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य के लिये आफर आमंत्रित किये गये थे जिसमें आध्या कन्सट्रक्शन की न्यूनतम दर प्राप्त हुई थी, निविदा समिति के प्रतिवेदन एवं निगोशियेशन में प्रस्तुत दर रू. 10,850/- के स्थान पर रू. 8900/- प्राप्त हुई। कार्य अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित होने से निगोशियेशन उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी एमआईसी द्वारा पुष्टि की गई  निगम परिषद द्वारा 1 वर्श की अवधि बढाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई ।।इसको लेकर  बहस भी हुई। 

आदर्श कार्मिक संरचना के अनुसार नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि जनसंख्या के मान से कर्मचारियों की पद संख्या बढ़ाने हेतु शासन को पत्र भेजे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित

1 अप्रैल 2023 से नगर निगम क्षेत्र को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत 1 अप्रैल 2023 से नगर निगम सीमा क्षेत्र में पशु विचरण करते पाए जाने पर संबंधित पशुपालक पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। 
किराया बढ़ाने बनी कमेटी
निगम स्वामित्व की दुकानों के किराए में सर्वसम्मति से वृद्धि की गई इस संबंध में निगम अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व परिषदों द्वारा समय-समय पर दुकानों के संबंध में लिए गए निर्णय की समीक्षा हेतु 5 सदस्यीय पार्षदों की समिति गठित की जाती है जो समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
पार्षदों ने दिये सुझाव:-   मेघा दुबे ने कहा कि नवरात्रि  प्रारंभ होने के पूर्व शहर के मुख्य मार्गों और मंदिरों तथा गलियों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करायें।  निगम अध्यक्ष ने इस संबंध में निर्देश दिए कि वार्डो में जहां भी विद्युत सुधार कार्य हेतु गेंग जाती है तो पहले वह संबंधित वार्ड के पार्षद से चर्चा कर लें और गैंग प्रातः ठीक समय पर काम पर पहुंच जाएं इसकी व्यवस्था प्रकाश  प्रभारी करें। पार्षद रानी अहिरवार के सुझाव पर अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने निर्देश दिए कि वार्ड में काम करने वाले सफाई दरोगा वार्ड पार्षद से प्रतिदिन संपर्क करें ताकि उनके सुझाव अनुसार कार्य हो सकें। पार्षद शैलेंद्र ठाकुर ने सुझाव दिया कि वार्डो में जाने वाली लाईटें गेंगोे का क्रास चेक किया जाय।
पार्षद श्री नीरज कोरी ने कहा कि श्मशान घाट में ठीक तरह से सफाई कराने एवं गोला कुंआ के पास अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया। पार्शद श्री षिवषंकर यादव ने कहा कि गौर नगर वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाय। इस संबंध में निगम अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि सफाई मित्रों की कमी की समस्या का निराकरण करना है इसलिए 3 दिन के भीतर सामान्यत विभाग प्रभारी आयुक्त  के साथ बैठकर चर्चा करें और जो भी तात्कालिक व्यवस्था बनाई जा सके वह बनाए। पार्षद हेमंत यादव ने राजीव नगर में हो रहे अवैध निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर ने अवैध कालोनियों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निवेदन किया एवं पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर ने जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी की अनुपयोगी भूमि को निगम को हस्तातंरित करने हेतु कार्यवाही करने का सुझाव दिया। पार्शद श्री अनूप उर्मिल ने कहा कि उनके बनने वाले मंगल भवनों के लिये स्थान के लिये पार्शद के सुझाव अनुसार बनाने का निवेदन किया।
 इसके अलावा चर्चा में पार्शद श्री विनोद तिवारी, श्रीमति बैदेहली पुरोहित, याकृति जड़िया, रोमा हासानी, आषारानी जैन आदि ने चर्चा में भाग लिया। बैठक के अंत में परिशद द्वारा एम.आई.सी.सदस्य श्री धर्मेन्द्र खटीक के पुत्र के असामयिक निधन होने पर दो मिनिट का मौन धारण श्रंद्वाजलि अर्पित की गई।



Share:

संगीत आनन्द की अनुभूति, चिकित्सा एवं योग है: मेयर संगीता तिवारी

संगीत आनन्द की अनुभूति, चिकित्सा एवं योग है: मेयर संगीता तिवारी


सागर, दिनांक 17 मार्च 2023  शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में संगीत एवं नृत्य विभाग के सह-आयोजन में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि संगीत का जीवन में बहुत महत्व है और यह हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। चाहे वह इस विषय का विद्यार्थी हो अथवा नहीं।
 विषय विशेषज्ञ डाॅ. पं देवेन्द्र वर्मा ने बंदिशों एवं सोलह श्रृंगार की जानकारी देते हुए कहा कि नृत्य पर अभी और अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता है। संगीत अभी अपनी शैशवस्था में है। अच्छे शोध जिसमें शोधन हो एवं जो शुद्ध हो, किए जाने की आवश्यकता है, वही समाज को दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अनिरूद्ध पिंपलापुरे ने कहा कि संगीत एवं नृत्य जीवन से जुड़े विषय हैं एवं इन पर संगोष्ठी का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, सागर संभाग सागर डाॅ. सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि गायन, वादन एवं नृत्य तीनों विधाओं को मिलाकर ही संगीत की परिभाषा बनती है। इन तीनों विधाओं गायन, वादन एवं नृत्य का आपस में घनिष्ट सम्बन्ध है। हमारे देश में कलाओं एवं कलाकारों का वैदिक काल से ही विशिष्ट स्थान रहा है। कलाओं के प्रदर्शन का उद्देश्य भी ईश्वरोपासना रहा है। चाहे शास्त्रीय कलाएं हों या लोक कलाएं सभी के प्रदर्शन के पूर्व इष्ट देव की वंदना या देवताओं का आह्वान करने की परम्परा हमारे देश में प्रचलित है।
संगोष्ठी का प्रथम तकनीकी सत्र नृत्य विषय पर आधारित था। सत्र की अध्यक्षता डाॅ. नीता गहरवार, खैरागढ़ वि.वि. द्वारा की गई विषय विशेषज्ञ डाॅ. योगिता मण्डले ने विषय पर अपना व्याख्यान दिया। 

डाॅ. वंदना चौबे ने नायिका की आष्ठावस्था मुद्राओं एवं डाॅ. सुचित्रा हरमलकर ने घरानों के वैशिष्ठ पर विशेष व्याख्यान दिया। डाॅ. नीता गहरवार ने नायिका भेद पर अपना व्याख्यान दिया। आरोही श्रीवास्तव ने ताल के दस प्राण, कृष्णकांत कटारे  ने पश्चात्य संगीत में युवाओं का रूझान पर अपना शोध पत्र पढ़ा। सत्र का संचालन डाॅ. अंजना चतुर्वेदी ने किया। शाम को सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत डाॅऋ योगिता मांडलिक की ध्रुपद प्रस्तुति से हुई।

 इसके बाद गगनरात एव आशुतोष सोनी ने तबलावादन किया हारमोनियम पर संगत श्री प्रियंक तेलंग ने की। नृत्य विभाग की छा?ाओं द्वारा पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें मुख्य कलाकार आरोही श्रीवास्तव, बाला जैन एवं नंदिनी श्रीवास्तव, पढन्त पर संगत डाॅ. अपर्णा चाचोंदिया ने की हारमोनियम पर कृष्णकुमार कटारे एवं तबला पर तेजस पटैल थे।  अंत में नृत्य विभाग की छात्राओं द्वारा लोकनृत्य ’’नौरता’’ प्रस्तुत किया। आभार अपर्णा चाचैंदिया ने माना। 

महाविद्यालय परिवार की ओर से राष्ट्रीय शोध सेमीनार में डाॅ. नरेन्द्रसिंह ठाकुर, डाॅ. सुनीता त्रिपाठी, डाॅ. रश्मि दुबे, डाॅ. नवीन गिडियन, डाॅ. रेनूबाला शर्मा, डाॅ. डी.के. गुप्ता, डाॅ. एम.एम. चैकसे, डाॅ. आनंद तिवारी, डाॅ. पद्मा आचार्य, डाॅ. सरिता जैन, डाॅ. निशा इन्द्र गुरू, डाॅ. रजनी दुबे, डाॅ. शक्ति जैन, डाॅ. संजय खरे, डाॅ. संतोष गुप्ता, डाॅ. मालती दुबे, डाॅ. रश्मि मलैया, डाॅ. अंजना नेमा, श्री राजकुमार अहिरवार, श्री अभय जैन, डाॅ. अंशु सोनी, श्री खेमचन्द्र कश्यप, श्री एस.के. भोजक, श्रीमति प्रीति गुप्ता, श्री श्रवण कुमार शर्मा, श्री हुकुम चन्द रजक, श्री दिनेश पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र पटैल, श्री अक्षय दुबे, श्री संजय सेन, श्री पुष्पेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित हुए।  

(डाॅ. सुनील श्रीवास्तव)
प्राचार्य 


Share:

Archive