भाजपा आज विपरीत परिस्थितियों से होकर पहुंची सर्वोच्च स्थान पर, इस यात्रा में भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी : अजय जामवाल

भाजपा आज विपरीत परिस्थितियों से होकर पहुंची सर्वोच्च स्थान पर, इस यात्रा में भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी :  अजय जामवाल


 सागर,25 फरवरी,2023 ।निष्ठावान कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बनी है। देशभर में 18 करोड़ से अधिक पार्टी के सदस्य है। देश में सबसे ज्यादा सासंद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जैसे जनप्रतिनिधि हमारे पार्टी के है। आमजन से सतत संपर्क ही पार्टी के जीत का मूल मंत्र है। आप सभी ने प्राथमिक इकाई बूथ पर जाकर कार्य किया है । जिसके कारण हम लगातार सत्ता में बने हुए है। जो भी कार्य बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल के अधीन करणीय कार्य है उन्हें शीघ्रता से करते हुये निरंतर संगठन को सक्रिय बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सागर में संगठनात्मक जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, लता वानखेड़े, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता डाॅ. सुशील तिवारी, जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार उपस्थित थे।

श्री जामवाल ने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे हमारा सतत संपर्क न हो। बूथ समिति संपूर्ण समाज के संपर्क से निर्मित होती है। यदि बूथ समिति सक्रिय होगी तो पार्टी की जीत सुनश्चित है। हमें पार्टी की विचारधारा एवं केन्द्र और राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं की जानकारी टोली के माध्यम से आमजन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जनता से सम्पर्क और संवाद कर आगामी चुनाव में विजय सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारा दल विपरीत परिस्थितियों से होकर आज सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा है। इस गौरवशाली यात्रा में महती भूमिका निभाने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। 

बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जिले की संगठन की गतिविधियाें की जानकारी दी। जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने पूर्व में किये गये करणीय कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे ने व्यक्त किया। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम श्यामा प्रसाद मुखर्जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

बैठक से पूर्व श्री अजय जामवाल  ने भाजपा संभागीय कार्यालय का अवलोकन किया साथ ही जिला स्तरीय बैठक में केन्द्र व प्रदेश संगठन के बाद नवाचार करते हुये सभागार में बैठक के दौरान मोबाईल लेकर जाना वर्जित रखा गया। 
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठो के प्रदेश एवं जिला संयोजक, सह संयोजक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

 महिला मोर्चा जिला स्तरीय बैठक को संबोधित


भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल जी ने उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ता बहनों को संबोधित कर सभी से वन टू वन चर्चा की। बैठक में सागर संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महिला मोर्चा  प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति दुबे, महिला मोर्चा जिला प्रभारी कमलेश बघेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव उपस्थित रही। 
बैठक का संचालन जिला महामंत्री नेहा जैन एवं आभार प्रतिभा चौबे ने व्यक्त किया। बैठक में आपेक्षित महिला मोर्चा की पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

पुलिस को श्वास रुकने पर सीपीआर देने का दिया प्रशिक्षण

पुलिस को श्वास रुकने पर सीपीआर देने का दिया प्रशिक्षण



सागर,25 फरवरी ,2023. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में स्वांस बंद होने की स्थिति  में  मरीजों के लिए सीपीआर देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम उप पुलिस महानिरिक्षक/पुलिस अधीक्षक सागर  तरुण नायक के मार्गदर्शन  में आयोजित किया गया, जिसमे बुंदेल खंड मेडिकल कालेज से डॉक्टर डॉक्टर प्रोफेसर आर एस वर्मा डॉक्टर अरुण दवे प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन प्रोफेसर डॉ सतेंद्र उईके  डॉक्टर मोहम्मद इलियास डॉक्टर मनोज साहू डॉक्टर अजय सिंह डॉक्टर उमेश पटेल एवं प्रमोद साहू टेक्नीशियन की विशेष टीम द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सीपीआर देने संबंधी डेमो एवम व्याख्यान देकर प्रशिक्षण दिया गया।


उक्त प्रशिक्षण का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया गया जिसको पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों, द्वारा भी देखकर प्रशिक्षण लाभ लिया गया  जिले में मेडिकल कालेज में उप पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक के साथ लगभग 400 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया इसके साथ ही जिले के सभी थानों में स्थानीय डॉक्टर की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है । जिले में लगभग 1000 एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को 4 वर्ष की सजा

रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को 4 वर्ष की सजा

शाजापुर। विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला शाजापुर (श्रीमती नीतूकांता वर्मा) के द्वारा आरोपी कांताप्रसाद शर्मा पिता लालजीराम शर्मा,  सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद शाजापुर, निवासी-79 महात्मा गांधी मार्ग शाजापुर (म.प्र.) को दोषी पाते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 में तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 10,000/- रू के जुर्मानें तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)बी सहपठित धारा 13(2) में चार वर्ष के सश्रम कारावास और 10,000/- रू के जुर्मानें से दण्डित किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, आरोपी कांताप्रसाद शर्मा ने दिनांक- 03.08.2016 तथा इसके पूर्व कार्यालय नगर पालिका परिषद् शाजापुर में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ रहते हुए आवेदक चन्द्रनाथ सिंह से हाट मैदान स्थित नीलाम दुकान की शेष राशि व उक्त दुकान का आधिपत्य दिलवाने के ऐवज में 50,000/- रू. रिश्वत की मांग की एवं दिनांक 06.08.2016 को 12:50 से 13:00 बजे के मध्य कार्यालय-नगर पालिका परिषद् शाजापुर में आवेदक चन्द्रनाथ सिंह से 10,000/- (दस हजार) रूपये रिश्वत राशि प्राप्त की। 
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान विशेष न्या‍यालय शाजापुर में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी सचिन रायकवार, विशेष लोक अभियोजक जिला शाजापुर द्वारा की गई। 
माननीय न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक सचिन रायकवार के द्वारा लिखित में अंतिम तर्क भी प्रस्तुत किये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया । प्रकरण में ट्रेप कार्यवाही निरीक्षक ईदल सिंह रावत विपुस्था  लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन के द्वारा की गई थी।


मंत्री गोपाल भार्गव ने रहस मेला एवं मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय कन्यादान विवाह सम्मेलन के संबंध में दिए निर्देश

मंत्री गोपाल भार्गव ने रहस मेला एवं मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय कन्यादान विवाह सम्मेलन के संबंध में दिए निर्देश 



 सागर 25 फरवरी 2023 : लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने शनिवार को गढ़ाकोटा में कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक से चर्चा कर रहस मेला समारोह के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए ।
        मंत्री श्री भार्गव ने निर्देश दिए कि  बुंदेलखंड का ऐतिहासिक आयोजित होने वाला रहस मेला में समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जावे एवं शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागों के माध्यम से स्टाल लगाकर संबंधित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करवाएं।
      मंत्री श्री भार्गव ने निर्देश दिए कि रहस मेला में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जावे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राज्यस्तरीय कन्यादान विवाह सम्मेलन 11 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें लगभग 2100 शादियां होना  है। जिसके लिए वर- वधु एवं परिजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
       मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55000 रू. की राशि प्रदान की जाती है, जिसमें की वर वधु को आवश्यक गृहस्थी का सामान एवं राशि भी दी जाती है .उन्होंने कहा कि प्रदान की जाने वाली समस्त सामग्री गुणवत्तापूर्ण वितरित की जाए। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने निर्देश दिए कि रहस मेला एवं मंत्री कन्यादान योजना समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च से प्रारंभ की जाने वाली लाड़ली  बहना योजना के आवेदन  की व्यवस्था हेतु कार्यक्रम स्थल पर अलग से स्टाल लगाएं एवं प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जावे ।
     इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, थाना प्रभारी श्री रजनी कांत दुबे, सहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                                                    

मंत्री भूपेंद्र सिंह के भाषण को 1.5 मिलियन लोगों का मिला साथ▪️तीन दिन से फेसबुक पर धमक


मंत्री  भूपेंद्र सिंह के भाषण को 1.5 मिलियन लोगों का मिला साथ

▪️तीन दिन से फेसबुक पर धमक



सागर, 25 फरवरी 2023 : 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री  भूपेंद्र सिंह ने विकास यात्रा के दौरान मैदानी कार्यक्रमों के जरिए शहर और गांवों के लोगों को तो अपना बनाया ही,साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रियता दिखाते हुए लाखों लोगों को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की है। विकास यात्रा के दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस प्रकार  देश-प्रदेश के लाखों लोगों का साथ श्री सिंह को मिला है।
        तीन दिन से फेसबुक पर वायरल हो रहे इस भाषण से पहले ही दिन डेढ़ लाख लोग जुड़ चुके थे। वहीं अब तक इस भाषण पर फेसबुक पर देखने-सुनने, लाइक करने और अपने विचार रखने वालों का आंकड़ा 1.5 मिलियन (15 लाख) से अधिक हो गया है। इसमें भाषण को लाइक करने वालों का आंकड़ा लाखों में है तो टोटल व्यूज्ड 1.5 मिलियन से ज्यादा हैं। कमेंट्स भी हजारों की संख्या में हो रहे हैं। नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई अंतर्गत मालथौन में विकास यात्रा के दौरान उजनेट गांव में यह भाषण दिया था, जो उसी दिन फेसबुक पर वायरल हुआ था। पहले ही दिन से इस भाषण को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी पसंद किया जा रहा है। श्री सिंह ने अपने भाषण के जरिए लोगों को जागरूक करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को लॉंच होने वाली महत्वाकांक्षी  लाड़ली बहना योजना की विस्तार से जानकारी दी गई थी।
      शनिवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई  कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी भी दे दी है। इस योजना के फार्म प्रदेश की प्रत्येक पंचायत  एवं वार्ड में 15 मार्च से भरे जाएंगे। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने लाड़ली  बहना योजना को बहनों के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक फैसला बताया है। इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष आयु तक की विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। श्री सिंह ने विश्वास जताया है कि प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक मजबूती और समाज में सम्मान बढ़ाने की दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

Sagar: नाबालिग से दुष्कृत्य के आरोपी को 10 साल की सजा


Sagar: नाबालिग से दुष्कृत्य के आरोपी को 10  साल की सजा


सागर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी हरिसिंह उर्फ छोटू अहिरवार थाना-बेगमगंज को न्यायालय-अपर-सत्र न्यायाधीष , देवरी जिला-सागर की न्यायालय ने  धारा-3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया ।उक्त मामले की पैरवी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी वरिष्ठ सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी /षिकायतकर्ता ने थाना देवरी में दिनाक 20.03.2018 को रिपोर्ट लेख कराई कि दिनॉक 11.03.2018 को अपनी बड़ी लड़की एवं पीड़िता के साथ सो रहा था । रात्रि करीब 03-04 बजे उसकी लड़की निस्तार का कहकर गई थी लौटकर वापस नहीं आई जिसे कोई बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी को छोटू अहिरवार पर शक होना व्यक्त किया गया। पीड़िता को दिनॉक 25.03.2018 को दस्याब किया गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये , घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-देवरी द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 363, 366-क, 376(2)(एन) एवं 5(ठ)/6 पाक्सों एक्ट का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश  किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय अपर-सत्र न्यायाधीष, देवरी जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है

जीएसटी कानून में आने वाले नोटिस और सम्मन पर कार्यशाला आयोजित

जीएसटी कानून में आने वाले नोटिस और सम्मन पर कार्यशाला आयोजित


सागर ,  25 फरवरी,2023.जीएसटी कानून में आने वाले नोटिस और सम्मन पर टैक्स बार एसोसिएशन सागर ने शनिवार को एक कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता भोपाल के जीएसटी विशेषज्ञ अधिवक्ता पलाश खुरपिया रहे। श्री खुरपिया ने बताया कि जीएसटी में आने वाले सभी नोटिस का रिप्लाई समय से दे दिया जाना चाहिए अगर नोटिस का रिप्लाई समय पर नहीं दिया जाता है तो सेक्शन 74 में पेनल्टी लगाई जा सकती है।
सम्मन के विषय में आपने बताया कि वैधानिक रूप से सही अथॉरिटी द्वारा ही अप्रूवल के साथ भेजा गया है अथवा नहीं यह देखकर ही उसका जवाब प्रस्तुत करें। इसमें क्या सावधानियां रखी जानी चाहिए इस विषय में भी विस्तार से बताया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के पीआरओ एडवोकेट नीलेश कुशवाहा व अध्यक्षता  टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष एडवोकेट रामावतार यादव ने की., कार्यशाला में टैक्स बार एसोसिएशन सागर के सदस्यो की बड़ी संख्या में उपस्थित रही। संचालन अधिवक्ता पवन पाठक और आभार सह सचिव अधिवक्ता हितेश भंडारी ने व्यक्त किया।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

गुरु का नाम ही पावन, पवित्र है: देवदास जी▪️दिव्य सत्संग, महालक्ष्मी यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाराज से आशीर्वाद लिया

गुरु का नाम ही पावन,  पवित्र है: देवदास जी
▪️दिव्य सत्संग,  महालक्ष्मी यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाराज से आशीर्वाद लिया

सागर ,25 फरवरी,2023।बम्होरी रेगुंवा स्थित पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित नौ दिवसीय, नौ कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के चौथे दिवस देवदास जी बड़े महाराज ने श्रद्धालु श्रोताओं को दिव्य संत देवराहा बाबा के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि गुरु का नाम ही पावन पवित्र है। जब गुरु कृपा करते हैं तो मनुष्य के सभी विकार बाहर कर देते हैं। यदि गुरु की कृपा है तो तुम्हें भगवत प्राप्ति के मार्ग पर जाने से कोई रोक नहीं सकता।
श्रद्धालुओं की जिज्ञासा है कि क्या देवराहा बाबा क्रोध करते थे? का समाधान करते हुए श्री देव दास जी  महाराज ने कहा कि दिव्य संत कभी क्रोध नहीं करते। गुरु यदि क्रोध करते हैं तो उन्हें नमो भगवते नरसिम्हा नमः कहकर  प्रणाम करें, जब अत्यंत प्रेम करें तो कृष्णं वंदे जगत गुरु कहकर, जब ज्ञान की बात करें तो कपि देवाय नमः और जब आपकी रक्षा करें तो उस समय नमो नारायणा कहकर प्रणाम करें।
देवदास जी महाराज ने कहा कि गुरु की महिमा का तब पता चलता है जब हम गुरु भक्ति में लीन होते हैं। गुरु के प्रति श्रद्धापूर्वक समर्पित रहते हैं।  गुरु में वास्तव में ब्रह्मा  विष्णु,महेश के साक्षात दर्शन निहित है।

गुणवान की संगत करो:-
देव दास जी महाराज ने कहा कि संगत हमेशा ऐसे लोगों की करें जो गुणवान और चरित्रवान है। यदि दुर्जन व्यक्ति की संगत करोगे तो बनी बनाई बुद्धि भी बिगड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि संगत में गुण होत है, संगति से गुण जात।  बांस,  फांस और मिश्री एक भाव बिक जात।। बांस में फांस तो होती है लेकिन जब उसकी टोकनी में मिश्री रखी जाती है तो वह भी साथ में बिक जाता है।

अष्ट सिद्धि से परिपूर्ण थे देवराहा बाबा-
श्री देव दास जी महाराज ने देवराहा बाबा द्वारा यात्रा करने तरीकों की जिज्ञासा को शांत करते हुए कहा कि बाबा जी अष्ट सिद्धि योग की क्रियाओं से परिपूर्ण थे। इन्हीं में एक सिद्धि मूचर सिद्धि भी बाबा को प्राप्त थी। इसमें साधु, सन्यासी जमीन के नीचे या जल के भीतर से यात्रा करते थे।  बाबा ने ऐसी अनेक यात्राएं भूचर सिद्धि एवं खेचरी सिद्धि के माध्यम से की। सिद्ध संतों की यात्रा अलग होती है एवं आमजन की यात्रा अलग होती है। आज के समय के लोग इन सिद्धियों को नहीं मानेंगे। लेकिन जिन्होंने देवराहा बाबा का सानिध्य पाया है वह यह बातें समझ सकते हैं।


संतों की लीला अनंत होती है:-
देवदास जी महाराज ने कहा कि संतों के दर्शन से मनुष्य तो ठीक, जीव-जंतुओं का भी उद्धार हो जाता है।  ऐसे ही संत थे श्री देवराहा बाबा  जिनके दर्शन मात्र से प्राणी तर जाता था। देवराहा बाबा की लीला अनंत थी।  जिस प्रकार हरि की लीला अनंत होती है उसी प्रकार सिद्ध संतों की लीला भी अनंत होती है।  संत कभी लेने की चेष्टा नहीं करते,बल्कि देने में विश्वास करते हैं। संत का काम ज्ञान,  मंत्र, सदमार्ग , सदविचार सब देना ही है। जो जितना ग्रहण कर सके उतना पुण्य का भागी होता है।



देवराहा बाबा की लीलाएं अनंत थी:-
 देव दास जी महाराज ने देवराहा बाबा की लीलाओं का संस्मरणों का बखान करते हुए ऐसी अनेक चमत्कारिक घटनाओं का जिक्र किया जिन्हें सुनकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने बाबा द्वारा उनके सिर पर मटकी फोड़ने का वृतांत भी सुनाया और कहा कि मेरे दिमाग में राजनीति भर गई थी । जिससे बाहर निकालने के लिए उन्होंने मटकी सिर पर  फोड़ कर मेरी बुद्धि को सदमार्ग पर लाए। दिव्य सत्संग के दौरान दिल्ली से आए विंग कमांडर सतीश शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने भी श्रद्धालुओं को देवराहा बाबा की चमत्कारिक लीलाओं से रूबरू कराया।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आशीर्वाद लिया:


महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग में आज प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पहुंचकर देवदास जी बड़े महाराज से आशीर्वाद लिया।  उन्होंने नवनिर्मित मंदिर में पहुंचकर श्री देवराहा बाबा, धूनी वाले बाबा, दुर्गा जी,गणेश जी, हनुमान जी की प्रतिष्ठित प्रतिमाओं के दर्शन किए। तत्पश्चात यजमान पंडित अजय दुबे ने भूपेंद्र सिंह का सम्मान किया । इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पार्षद नरेश यादव, सुखदेव मिश्रा, राजेश केशरवानी भी उपस्थित थे।



वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन, यज्ञ

बम्होरी रेंगुवा  ग्राम में अजय दुबे के फार्म हाउस में चल रहे नव कुंडीय हवनातमक महालक्ष्मी यज्ञ के चौथे दिवस  महालक्ष्मी की आराधना की गई। ब्राह्मणों एव यजमान परिवार के सदस्यो ने  वैदिक मंत्रोचार के बीच पंच तत्वो को साक्षी  मानकर  महालक्ष्मी  की आराधना  के साथ नौ  हवन कुंडो में घृत, जवा, तिल, धूप  की आहुतियां दी। किया जा रहा है ।  यज्ञ ,अनुष्ठान  एवं यज्ञ की परिक्रमा, यज्ञ की परिचर्या, दान यज्ञ हजारों श्रद्धालु  अपने को धन्य कर रहे है।

उमड़े श्रद्धालु


यज्ञ के मुख्य यजमान साधना अजय दुबे, शिवानी संजय चौबे, प्रतिभा डॉ अनिल तिवारी, रजनी मनमोहन शर्मा, कोमल प्रसाद जोशी, कामना अभिषेक शर्मा, हितेश अग्रवाल ,सुनीता श्याम मनोहर पचोरी, लक्ष्मीबाई कडोरी लाल विश्वकर्मा, वंदना मनीष सोनी, रोहिणी निर्भय घोषी, साधना देवनारायण दुबे, गिरजा बाई रामदयाल प्रजापति, के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ में आहुति दे रहे हैं एवं परिक्रमा कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं । 

 सत्संग के दौरान पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, गोलू अग्रवाल,रामचरण शास्त्री, हरि महाराज, पंडित कुंज बिहारी शुक्ला,शिव प्रसाद तिवारी,, सुशील रामकृष्ण तिवारी, अमित कटारे , राम शर्मा,अरविंद दुबे,अंकित दुबे, देवव्रत शुक्ला, श्याम मनोहर पचौरी, कुलदीप दुबे, शिव नारायण शास्त्री, संतोष पांडे, राघवेंद्र नायक,  मुरारी नायक, सुरेंद्र शास्त्री, श्याम पचौरी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


सागर में विकास यात्रा के समापन में दो करोड़ के भूमिपूजन

सागर में विकास यात्रा के समापन में दो करोड़ के भूमिपूजन



सागर। विकास यात्रा के 15वे दिन बाघराज वार्ड, तिली वार्ड और शिवाजी नगर वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ तिली चौराहे के पास से विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ,पार्षद श्री हेमंत यादव, मनोज चौरसिया राजकुमार पटेल की उपस्थिति में किया गया। 15 दिन की इस यात्रा का समापन सुभाष नगर में निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, पार्षदगण, रिशांक तिवारी आदि अन्य उपस्थित रहे।


इस मौके पर  विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा की इस विकास यात्रा के माध्यम से हम जनप्रतिनिधियों का जनता के साथ सीधा संवाद हो रहा है जिससे आमजन की बहुत सी परेशानियां हमें सीधे उनके द्वार पर पहुंचने पर पता चलीं और तत्काल उन समस्याओं का समाधान किया गया। इस यात्रा के माध्यम से नागरिकों के हित के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी अधिकांश वंचित नागरिकों को मिला है। 

तिली वार्ड में विकास यात्रा के दौरान महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा की सागर स्मार्ट सिटी, नगरनिगम व अन्य विभागों के माध्यम से नगर विकास की अनेकों परियोजनाओं पर सतत कार्य किया जा रहा है स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल होने से सागर में तेजी से विकास हुआ है। आज स्मार्ट सिटी बनने से जो विकास कार्य हो रहे हैं सामान्य स्थिति में सायद उनके होने में 10-20 साल और लग जाते। स्मार्ट सिटी के कारण 2017 के बाद से हमारा शहर तेजी से महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है। 


महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि इस विकास यात्रा के माध्यम से हम जनप्रतिनिधि गण आपका आशीर्वाद लेने आए हैं और नगर में हुए विकास कार्यों से भी आपको अवगत करा रहे हैं कहीं कोई कार्य अधूरे हैं या नहीं हुए हैं और आवश्यक हैं तो उन्हें कराने का प्रयास किया जा रहा है। 2003 के पहले मध्य प्रदेश की सीमा में घुसते ही टूटी फूटी सड़कों से यात्रियों का हाल पस्त हो जाता था और आज चारों ओर सुंदर सुव्यवस्थित सड़कों के साथ स्मार्ट सिटी के गेंट्री व साइन बोर्ड यात्रियों का स्वागत करते हैं। 2003 के पहले नागरिक रात-रात भर जागकर बिजली आने का इंतजार करते थे लेकिन 2003 के बाद मध्यप्रदेश में परिवर्तन आना शुरू हुआ और 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश दूसरे राज्यों को भी बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम बना है। 
दो करोड़ के भूमिपूजन
विकास यात्रा के दौरान इन तीनों वार्डों में 2 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिसमें तिली वार्ड में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन निर्माण कार्य, 23 लाख की लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य तथा 12 लाख की लागत से बनने वाली स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण शामिल है इसी प्रकार बाघराज वार्ड में बाघराज मंदिर परिसर में 35 लाख से बनने वाले मंगल भवन का निर्माण कार्य, 37 लाख की लागत से रोड और नाली निर्माण तथा 12 लाख की लागत से बनने वाले स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण का कार्य तथा शिवाजी वार्ड में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन के निर्माण का कार्य, 12 लाख की लागत से स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र कार्य शामिल है। इसी प्रकार सुभाष नगर वार्ड 35 लाख  राशि से मांगलभवन निर्माण, 46लाख लागत राशि से रोड व नाली निर्माण एवं तुलसीनगर वार्ड में 35 लाख मंगलभवन, 38 लाख राशि से सीसीरोड व नाली निर्माण कार्यों सहित कुल 1 करोड़ 54 लाख लागत राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पीएम स्वनिधि के 70, स्वरोजगार के 5, एसएचजी लिंकेज 4, कौशल प्रशिक्षण के 8, संबल योजना के 22, पेंशन योजना के 57, राशन खाद्य पर्ची 44, आवास योजना के 51 हितग्राहियों सहित 271 हितग्राहियो को मौके पर हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

आभार जताया कमिश्नर ने
विकास यात्रा के समापन अवसर पर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने आभार करते हुए कहा की यह विकास यात्रा 10 फरवरी से विकास यात्रा ध्वज के साथ समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ होकर निरंतर 15 दिनों तक चलते हुए सफलता के साथ सम्पन्न हुई। यह यात्रा लगातार 15 दिनों में सभी 48 वार्डों में पहुंचते हुए सुभाष नगर वार्ड में आज सम्पन्न हुई है इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के घर-घर पहुंच कर समस्याओं को जानना व उनका यथोचित निराकरण कराना है ऐसे नागरिक जो पात्र हैं और शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये हैं उन्हें पात्रता अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएं। 
ये रहे मोजूद
इस मौके पर श्री विनोद तिवारी, पूर्व पार्षद नरेश यादव पार्षद ,सुश्री याकृति जड़िया, सुश्री मेघा दुबे, श्री षैलेन्द्र ठाकुर,श्रीमति रोमा कैलाष हासानी, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, श्रीमति सरिता विषाल खटीक, रूबी पटेल,प्रहलाद पटैल, नरेष धानक, पूजा सोनी, मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, इंजीनियर प्रकाश चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंडित नितिन शर्मा, सोमेश जडिया, मुन्ना रावत, रिषांक तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता व बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

SAGAR: अवैध उत्खनन करने पर 5 डंपर और 4 जेसीबी मशीने जब्त

SAGAR:  अवैध उत्खनन करने पर  5 डंपर और 4 जेसीबी  मशीने जब्त


सागर, 25 फरवरी 2023।
तिली वार्ड की डुगडुगी पहाड़ी आरटीओ कार्यालय के बाजू में अवैध उत्खनन करती पाई गई 4 जेसीबी, 5 डंपर जप्त किये गए।
 अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि कार्यवाही में सिविल लाइन , गोपाल गंज थाना प्रभारी एवं उनके पुलिस बल का सहयोग लिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पाया गया कि जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था एवं डंपर के माध्यम से खोदी गई मुरम का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
   अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि सभी वाहनों एवं मशीनों को जप्त कर सिविल लाइन थाने में रखवाया गया है एवं जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सभी वाहन एवं मशीनें स्मार्ट सिटी की एजेंसी की है।     


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
  

Sagar: अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई, 54 सिलेंडर, मशीन जब्त

Sagar: अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई, 54 सिलेंडर, मशीन जब्त


सागर 25 फरवरी 2023।
  कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में गठित संयुक्त दल द्वारा ग्राम अमाऊनी भोपाल बायपास रोड में अवैध रूप से संचालित एल.पी.जी. गैस रिफिलिंग सेंटर की जाँच की गई। मौके पर अवैध रूप से 14.2 किलोग्राम क्षमता वाले घरेलू एचपी कंपनी के 20 भरे सिलेंडर एवं 34 खाली सिलेंडर, एप.पी. 15 एल.ए. 4235 आपे, 2 रिफिलिंग मशीन, 1 बैटरी से संचालित होने वाली रिफिलिंग मशीन, 1 तौल कांटा, रखा पाया गया जिनसे अवैध रूप से वाहनों में रिफिलिंग की जाती थी। जिसे मौके से मोहम्मद शाहिद खान पिता हनीफ खान निवासी भगत सिंह वार्ड  से जप्त किया गया।
       मोहम्मद शाहिद खान द्वारा बताया गया कि, उक्त वाहन एम.पी.15 एल.ए. 4235 आपे सिहोरा में संचालित एच.पी. गैस एजेंसी का है जिसे जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। मोहम्मद शाहिद खान एवं प्रोपाईटर एचपी एजेंसी सिहोरा के द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस सम्बंधी आदेश का स्पष्ट उल्लंघन्न किया जाना पाया गया जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत दंडनीय है। संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
   कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले में इस प्रकार द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम) में अनियमितता होने पर लगातार सघन जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

MP: अपडेट: सीधी बस हादसे में अब तक 14 की मौत और 61 घायल, 10 लाख मुआवजे का ऐलान▪️ मृतको में छात्रावास अधीक्षक शामिल, घायलों में शिक्षक और पटवारी

 MP: अपडेट:  सीधी बस हादसे में अब तक 14 की मौत और 61 घायल, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

▪️ मृतको में छात्रावास अधीक्षक शामिल, घायलों में शिक्षक और  पटवारी


सीधी,25 फरवरी,2023:  मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 24 फरवरी की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री शिवराज रात को ही घटना स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सभी घायल और मृतक सीधी जिले के हैं। 


आदिम जाति छात्रावास के अधीक्षक गिरिराज शरण जायसवाल की मौतहुई है। जबकि घायलों में 10 शिक्षक और 7 पटवारी भी शामिल है।  एक पुलिसकर्मी की हालत भी गंभीर है। हर बस में 60 से 70 लोग सवार थे। बसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल लोगो को लेकर वापिस आ रही थी।
हादसे की खबर लगते ही प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर और हॉस्पिटल पहुंच। मोहनिया टनल के पास हुई बस दुर्घटना के पीड़ितों का संजय गांधी अस्पताल रीवा में किया जा रहा, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अस्पताल में मौजूद रहकर व्यवस्थाएं की । बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चले।सीएम शिवराज सिंह चौहान संजय गांधी अस्पताल कर घायलों का जाना हाल और मुआवजा देने का एलान किया।

रात में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह और वीडी शर्मा

सीधी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 39 मोहनिया टनल में कल घटित बस हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी जिले में हृदय विदारक घटना घटी है। सीमेंट से भरे ट्रक का पहिया बस्ट हो जाने के कारण वह अनकंट्रोल होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। इस दुर्घटना में बस में सवार कई भाई-बहन दुर्घटना का शिकार हो गए।अस्पताल में भर्ती सभी घायल खतरे से बाहर हैं। दुर्भाग्य से कुछ साथी बच नहीं पाए।  

हमारी प्राथमिकता घायलों के उचित इलाज की है।बेहतर इलाज के सभी प्रबंध हैं। गंभीर घायलों को बेहतर उपचार हेतु रीवा के बाहर भेजने की आवश्यकता होगी तो उन्हें एयरलिफ्ट कर ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे,उनके परिजनों को 10 लाख रू की राहत राशि प्रदान की जाएगी। अगर आश्रित को शासकीय सेवा में लिया जा सकता है तो उसे सेवा में लेने का काम करेंगे। बेहतर इलाज के साथ गंभीर घायलों को 2 लाख रु और साधारण घायलों को 1 लाख रू प्रदान किये जाएंगे।जो साथी नहीं बच पाएं उनके संरक्षक हम हैं, उनके परिवार की पूरी चिंता की जाएगी।  

विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत अगर परिजनों को लाभ नहीं मिल रहा है तो उन योजनाओं का परिजनों को लाभ भी दिया जाएगा। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं।।

चाय नाश्ते के लिए रुकी थी बस

बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को 300-300 बसें भरकर लोगों को लाने का टारगेट दिया गया था। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ।। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं

टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यहां यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी। तीनों बसों से 50 से 60 सवार थे।

मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम स्थगित 

शराब नीति को लेकर भोपाल में उमा श्री भारती  के आयोजन को cm शिवराज सिंह के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया है। जारी प्रेस नोट के मुताबिक
मुख्यमंत्री जी सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे मे॔ मारे एवं घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। मुख्यमंत्री एवं हम प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा  ने हमारी समिति से आग्रह किया है कि हम आज के नई आबकारी नीति लाने के लिए आयोजित मुख्यमंत्री जी के अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दें। दिनांक 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11:30 बजे रविंद्र भवन, भोपाल में  मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन समारोह अनिश्चित कालीन स्थगित किया जाता है।

केबिनेट की बैठक में श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने निवास में कैबिनेट बैठक प्रारंभ करने से पूर्व मंत्री परिषद के साथियों के साथ 1 मिनिट मौन रहकर सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

MP: पेट्रोल डालकर जलाई गई प्राचार्य की इलाज के दौरान मौत▪️आरोपी पूर्व छात्र पर लगी रासुका

MP:  पेट्रोल डालकर जलाई गई प्राचार्य की इलाज के दौरान मौत

▪️आरोपी पूर्व छात्र पर लगी रासुका

इंदौर,25 फरवरी,2023. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक प्राइवेट बीएम कॉलेज के पूर्व छात्र ने 54 वर्षीय महिला प्राचार्य पर कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिंदगी और मौत के बीच झूल रही प्राचार्य की आखिरकार इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच दिन पहले उन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। आरोपी के खिलाफ रासुका भी लगाई गई है। 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव (24) ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा (54) को इस संस्थान के परिसर में 20 फरवरी को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर बुरी तरह जला दिया था.

पूर्व छात्र ने लगाई थी आग

 अपने खिलाफ दर्ज एक केस से आक्रोशित बीएम कालेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने सोमवार को प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। जिसके  बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन वनकर्मी ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। हादसे में प्राचार्य 90 प्रतिशत झुलस गई थीं। चोइथराम अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। लेकिन प्राचार्य जिंदगी की जंग हार गईं।

बीएम कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डाल कर जलाने वाले आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रासुका लगाई है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी सहित रासुका का प्रस्ताव भेजा था।

आरोपी को लिया गया था रिमांड पर 

एडिशनल एसपी(ग्रामीण)शशिकांत कनकने ने बताया कि विजयश्री नगर कालानी नगर निवासी आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार दोपहर जिला कोर्ट(महू) पेश कर शनिवार तक रिमांड पर लिया गया था।  दोपहर को घटना स्थल पर ले गए। घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और लाइटर, बाइक और वो बालटी जब्त की जिससे आशुतोष ने विमुक्ता (प्राचार्य) पर पेट्रोल डाला था।टीआइ आरएनएस भदौरिया  आरोपित को खंडवा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर भी ले गए जहां से बाइक में पेट्रोल भरवाया था। कर्मचारियों ने उसके आने की पुष्टि की और आरोपित के सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए। 

स्टूडेंट्स ने बताई आपबीती

घटना पर मौजूद स्टूडेंट्स ने बताया कि हमें लगा क‍ि किसी ने कूड़े में आग लगा दी है जो शायद बढ़ गई है। हम लोग कॉलेज की बिल्डिंग से बाहर निकलकर आए तो देखा एक महिला भागते हुए फार्मेसी डिपार्टमेंट की तरफ आ रही थी, उसके बदन को आग की लपटों ने घेर रखा था। वह चिल्ला रही थी, बचाओ-बचाओ-आग-आग। हमें लगा कि किसी पागल ने खुद को आग लगा ली है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

250 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक सागर केंद्रीय जेल, सधिकार समिति द्वारा हुआ अनुमोदन

250 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक  सागर केंद्रीय जेल, सधिकार समिति द्वारा हुआ अनुमोदन


सागर  24 फरवरी 2023 .
सागर का केंद्रीय जेल अत्याधुनिक सर्वसुविधाओं से युक्त 200 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजित सधिकार समिति की बैठक में सागर की केंद्रीय जेल को पुनरावृत्ति करण योजना के तहत अनुमोदन प्राप्त हुआ।
     आज वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव श्री ईकवाल सिंह बेस की अध्यक्षता में हुई सधिकर समिति की बैठक में सागर की केंद्रीय जेल को चितौरा के पास 200 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपए की लागत से तैयार करने के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ।
     इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री जीएस दुबे, केंद्रीय जेल के अधीक्षक श्री दिनेश नार्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की पुनरावृत्ति करण योजना के तहत सागर स्थित केंद्रीय जेल को सागर शहर से अन्यत्र स्थापित करने के लिए योजना तैयार की गई थी जिसमें हाउसिंग बोर्ड द्वारा 5000 बंदियों के लिए 200 एकड़ जमीन चितौरा ग्राम के पास चयनित की गई।
      उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त जेल बनाने के लिए 250 करोड राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी केंद्रीय जेल सागर 1843 में निर्मित हुई थी एवं 894 कैदियों के विरुद्ध लगभग अट्ठारह सौ के दिन निरुद्ध है।
       उन्होंने बताया कि सागर विकासखंड के ग्राम चितौरा में खसरा नंबर 412, 441 एवं 448 / एक रखवा 185 दशमलव 28 हेक्टेयर से 80.00 हेक्टेयर जन्नत की गई है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक केंद्रीय जेल में जेल प्रशिक्षण केंद्र आधुनिक मुलाकात कक्ष सब्जी कोल्ड स्टोरेज आधुनिक मॉड्यूलर किचन जेल के अंदर आवासीय परिसर में पार्क जेल के चारों तरफ वॉच टावर जेल परिसर में गौशाला का निर्माण पुस्तकालय का निर्माण 5000 बंदियों के लिए बैरक कार्यालय एवं अन्य भवन साथ में संपूर्ण केंद्रीय जेल की हाईटेक सुरक्षित बाउंड्री वाल जेल परिसर में ही 100 बिस्तर का अस्पताल अस्पताल भवन में लिप्त फायर फाइटिंग एवं फायर कंडीशन का कार्य भी होगा एवं एवं अस्पताल भवन में समस्त मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।
         कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जेल परिसर में 234 विभिन्न श्रेणियों के आवास ग्रहों का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल परिसर में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम कंट्रोल रूम सभाकक्ष सीसीटीवी कैमरा से युक्त होगा वहां विद्युतीकरण सबस्टेशन फीडर लाइन स्पोर्ट्स ग्राउंड एवं परिसर का विकास कार्य किया जाएगा।

सांसद ट्राफी में पहले राउण्ड के 32 मैच हुए पूरे

सांसद ट्राफी में पहले राउण्ड के 32 मैच हुए पूरे

सागर। नगर निगम स्टेडियम में खेली जा रही सांसद ट्रॉफी 2023 का पहला राउंड आज खेले गये चार के साथ पूरा हुआ। इस राउड मे 64 टीमों ने भाग लिया।
आज पहला मैच नगर पालिक निगम सागर एवं ड्रीम बॉयज इलेवन सागर के बीच हुआ। टॉस जीतकर ड्रीम बॉयज इलेवन ने 85 रन का लक्ष रखा ,परन्तु नगर निगम इलेवन की टीम 81 रन पर ही आल आउट हो गयी। ड्रीम बॉयज इलेवन ने 47 से मैच में विजय प्राप्त की।


आज खेले गये दूसरे मैच में ताल चिरी बॉयज ने आनंद नगर मकरोनिया को 4 विकेट से हराया | आनंद नगर की टीम निर्धारित 12 ओवर में 82 रन ही बना सकी। यह लक्ष ताल चिरी वायज ने 11वें ओवर में हासिल कर लिया। संदीप ने 3 विकेट लेकर मैच ऑफ द मैच हासिल किया ।

आज का तीसरा मैच ब्लू स्टार कृष्णगंज एवं यंग राइजिंग कनेरा के बीच खेला गया जिसमें ब्लू स्टार कृष्णगंज की टीम विजयी रही |इस में आदर्श के पांच विकेट का योगदान रहा। उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच को पुरुस्कार प्राप्त हुआ ।


आज का अंतिम मुकाबला शा. हा स. स्कूल सेमरा और टारगेट क्लब नरयावली के बीच हुआ जिसमें टारगेट क्लब नरयावली ने जीत हासिल की। इस जीत में सतीष ने 59 रन की पारी खेली।और मैच ऑफ द मैच हासिल किया।
आज मुख्य अतिथि के रूप में नीरज तिवारी, राजेश माहेश्वरी, विनोद तिवारी, अर्पित पाण्डे, डॉ. राहुल सिंघई, डा आरती सिंघई, डा. रंजन मोहंती रहे।
संसद ट्राफी के मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि कल शनिवार से सांसद ट्रॉफी का द्वितीय राउण्ड शुरू होगा जिसमें प्रथम राउण्ड से विजयी रही 32 टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी।
आज के मैच में  सांसद राजबहादुर सिह, शैलेष जैन, शालीन सिंह, नईम खान, रमन दुबे आदेश जैन, आकाश श्रीवास्तव, राजाराम सैनी बाबा चन्नी, अनिल दुबे, सचिन दुबे, सुनील केशरवली आदि की उपस्थिति रही।