वहीं सागर जिले के कार्यों का निरीक्षण प्रमुख सचिव नवरा किया गया ।जिसमें रानगिर पहुंच मार्ग में नवीनीकरण कार्य नं. 7 किमी के किमी 5/10 पर परीक्षण करने पर डामर की मोटाई 11 से 12 एमएम पाई गई, जबकि मानक स्तर अनुसार 20 एमएम निर्धारित है। इससे स्पष्ट है कि कार्य के दौरान निरीक्षण एवं सामग्री का परीक्षण आपके द्वारा नहीं कराया गया।इस प्रकार आपके कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन न करने के कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। आपका कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत श्री हजारीलाल पटेल उपयंत्री उपसंभाग रहली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग दमोह रखा जाता है।
सागर संभाग में पीडब्ल्यूडी विभाग में बड़े पैमाने पर कार्यवाई, टीकमगढ़ EE सस्पेंड, सागर के प्रभारी EE को कारण बताओ नोटिस
वहीं सागर जिले के कार्यों का निरीक्षण प्रमुख सचिव नवरा किया गया ।जिसमें रानगिर पहुंच मार्ग में नवीनीकरण कार्य नं. 7 किमी के किमी 5/10 पर परीक्षण करने पर डामर की मोटाई 11 से 12 एमएम पाई गई, जबकि मानक स्तर अनुसार 20 एमएम निर्धारित है। इससे स्पष्ट है कि कार्य के दौरान निरीक्षण एवं सामग्री का परीक्षण आपके द्वारा नहीं कराया गया।इस प्रकार आपके कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन न करने के कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। आपका कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत श्री हजारीलाल पटेल उपयंत्री उपसंभाग रहली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग दमोह रखा जाता है।
खिलाड़ियों की मंजिल अब एशियाड और ओलिंपिक : सीएम शिवराज सिंह चौहान▪️खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ी होंगे सम्मानित▪️मध्यप्रदेश ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का बेहतरीन आयोजन किया : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर▪️मध्यप्रदेश ने 39 स्वर्ण पदक प्राप्त किए, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग समापन
▪️खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ी होंगे सम्मानित
▪️मध्यप्रदेश ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का बेहतरीन आयोजन किया : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
▪️मध्यप्रदेश ने 39 स्वर्ण पदक प्राप्त किए, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग समापन
भोपाल,11 फरवरी 2023 .मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को भरपूर सुविधाओं के साथ सम्मान भी दिया जाएगा। खेलो इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी एक पृथक कार्यक्रम में पुरस्कृत और सम्मानित किए जाएंगे। पिछले खेलो इंडिया गेम्स में देश में 8वें क्रम पर रहने वाले मध्यप्रदेश ने अब तीसरे क्रम पर स्थान बनाया है। यह गर्व और गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है। इसमें खेल क्षेत्र भी शामिल है। खेलों के लिए बजट राशि बढ़ाई गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इन खेलों के आयोजन के लिए मध्यप्रदेश पर भरोसा किया। मध्यप्रदेश उमंग और उत्साह में डूबा रहा। खिलाड़ियों ने जोश दिखाया और हिन्दुस्तान का दिल धड़काया। मध्यप्रदेश में 13 दिन खेलमय वातावरण था। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम भोपाल के बोट क्लब पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैडल प्राप्त करने वाले और भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलो इंडिया में ओवर ऑल चेम्पियन महाराष्ट्र विशेष बधाई का पात्र है। हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा है। मध्यप्रदेश भी तीसरे क्रम पर आया है। मध्यप्रदेश, हरियाणा से थोड़ा ही पीछे रहा। मध्यप्रदेश ने 39 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। एक समय मध्यप्रदेश का खेलों में कोई विशेष नाम नहीं था। श्री देव कुमार मीणा ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। खेलो इंडिया में 40 प्रतिशत बेटियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। मलखम्भ, एथलीट और वाटर स्पोटर्स में मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रोत्साहनकारी रहे। अब इन खेलों में सफल हुए खिलाड़ियों को अपनी मंजिल की ओर बढ़ना है। इनकी मंजिल अब एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलिंपिक हैं। इन सभी में खिलाड़ियों को पदक जीतना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, स्पोर्टस एथारटी ऑफ इंडिया और खेल विभाग की संपूर्ण टीम बधाई की पात्र है। खिलाड़ियों ने जोश, जिद और जुनून का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों को निरंतर विजय प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी।
केंद्रीय खेल, युवा कार्य और सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अनेक रिकॉर्ड टूटे हैं। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी पूरी टीम बधाई और धन्यवाद की पात्र है। श्री ठाकुर ने कहा कि बेटियों ने खेलों में कमाल कर दिखाया है। इन खिलाड़ियों ने अनेक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक के दावेदार होने का प्रमाण दिया है। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएँ की गई। युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मंच मिला। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में खेलों के आयोजन से खेल क्षेत्र की प्रतिभाएँ आगे आ रही हैं। निर्धन परिवारों से आए खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यह आवश्यक है कि सरकार, समाज और कॉर्पोरेट घराने, खेल संस्थाएँ और फेडरेशन के साथ मिल कर खेलों को प्रोत्साहन देने का कार्य करें। सहयोग राशि भी खेल गतिविधियों के लिए दी जानी चाहिए। केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बेटियों और अन्य खिलाड़ियों का अलग-अलग उल्लेख भी किया। इन खेलों में 5 हजार 800 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ ही व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को मिला कर करीब 10 हजार लोग शामिल हुए। मध्यप्रदेश में यह आयोजन बहुत सफल रहा।
मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मलखम्भ जैसे खेलों को महत्व देते हुए राज्य खेल के रूप में पहचान दिलाने का कार्य किया। मध्यप्रदेश सभी खेलों को प्रोत्साहित करने में आगे है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी दी। उनका स्वपन है खेलों के माध्यम से देश को एक स्थान पर सम्मिलित और एकत्रित किया जाए। मध्यप्रदेश के खेल प्रशिक्षक, खेल अधिकारी और खेल विभाग की टीम बधाई की पात्र है। दो दर्जन से अधिक खेलों की गतिविधियाँ 8 शहरों में हुईं। कई पारम्परिक खेलों को भी मंच मिला है।
भोपाल के बोट क्लब पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन समारोह में केंद्रीय खेल, युवा कार्य एवं गृह राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक और पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और ओलिंपियन शूटिंग खिलाड़ी श्री गगन नारंग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी और खेल संचालक श्री रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विद्यार्थी, खेल प्रेमी नागरिक और युवा उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम में नन्हे बांसुरी वादक अनिरवन रॉय की प्रस्तुति हुई। एक भारत-श्रेष्ठ भारत विषय पर फिल्म प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय खेल मंत्री श्री ठाकुर सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया।
समांरोह में गेम्स के एंथम “हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो” पर डांस परफॉर्मेंस भी हुआ। अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुई। खेलो इंडिया की गतिविधियों में सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य उपक्रमों का आभार व्यक्त किया गया।
सीएम ने चेंपियंस परेड को फ्लेग ऑफ किया
स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रहली क्षेत्र के सभी ग्राम विकसित होंगे : मंत्री गोपाल भार्गव
सागर 11 फरवरी 2023
मध्यप्रदेश में कोई भी पात्र व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। सब को निशुल्क राशन मिलेगा। साथ ही ढाना ग्राम शिक्षा ज्ञान संस्कार में प्रदेश में अग्रणी है । उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रहली क्षेत्र के सभी ग्राम विकसित किए जाएंगे । उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने विकास यात्रा के दौरान ढाना एवं हिलगन में ₹20 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर सरपंच श्री सुरेंद्र तिवारी, श्री देवेंद्र सिंह, श्री सतीश पांडे ,श्री सुशील तिवारी, श्री राम सिंह गौड़, श्री राज किशोर पाठक, श्री राजेश तिवारी, श्री पी .एन. तिवारी ,डॉ राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, श्री यूवीएस गौर, श्री मनोज तिवारी, श्री आदर्श जैन ,श्री साहित्य तिवारी सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाना एवं हिलगन में विकास यात्रा में श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्रामों का विकास स्मार्ट सिटी की तर्ज पर किया जाएगा । किसी भी व्यक्ति को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज लगभग ₹20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी पात्र व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। सभी को राशन दुकान से राशन प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है ।सरकार सभी वर्गों के लिए हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने अन्नपूर्णा योजना प्रारंभ की थी ,जिसका लाभ आज सभी लोग प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ढाना क्षेत्र में शीघ्र ही नल जल योजना के माध्यम से घर पर ही टोटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध होगा। जिससे कि हमारी माता , बहनों को पानी लेने अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में सभी ग्रामों को जोड़ने के लिए पहुंच मार्ग ,मुख्य सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा ,सामुदायिक भवन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर हमारी समस्त पात्र बहनों को लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के तहत प्रत्येक माह ₹1000 दिए जाएंगे।
20 करोड़ के भूमि पूजन, लोकार्पण
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो विकास यात्रा प्रारंभ की गई है, उसका मुख्य उद्देश्य ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण करना एवं आपकी सरकार आपके द्वार पहुंचकर जन समस्याओं का निराकरण करना है। मंत्री श्री भार्गव ने राजमार्ग 21, सागर- रहली मार्ग, पटेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग तक, चमन चौक थाना से हिलगन मार्ग से खड़ेराभान मार्ग एवं पटरिया से महावीर मार्ग का निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।
शैक्षणिक पाठ्यक्रम की जानकारी
विकास यात्रा के दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन पहुंचे जहां उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षाओं में पहुंचकर छात्र- छात्राओं से उनके अध्ययन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कक्षा शिक्षक से भी विषय के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री भार्गव ने प्राचार्य श्री राम मिलन मिश्रा से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए एवं प्रत्येक छात्र- छात्रा की छमाही एवं प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
मंत्री श्री भार्गव ने किया पौधारोपण
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। मंत्री श्री भार्गव ने पौधारोपण करते हुए कहा कि हमें सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि एक पौधा ही हम सबको संकट के समय काम आता है उन्होंने कहा कि जब हमको कोरोना काल में संकट में थे तो उस समय ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता थी ।उन्होंने कहा कि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं। हम पौधे लगाकर उनकी रक्षा करके उनको हम बड़ा करने का संकल्प ले । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, प्राचार्य श्री राम मिलन मिश्रा, श्रीमती नीति अवस्थी, श्री अरविंद गोस्वामी सहित शाला परिवार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मंत्री श्री भार्गव ने विकास यात्रा में प्रदान किए हितलाभ के प्रमाण पत्र
9 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाली सागर जिले की विकास यात्रा में शनिवार को लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के ढाना एवं हिलगन पहुंचकर विकास यात्रा के दौरान अनेक विभागों के द्वारा दिए जाने वाले हितलावों को प्रदान किया एवं जानकारी भी दी ।
मंत्री श्री भार्गव ने महिला बाल विकास के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रमाण पत्र ,संबल योजना, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ के प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितलाभ प्रदान किए जाते हैं आप सभी उनका लाभ लें।
विकास यात्रा : भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन करना है, तो अतीत में झांके: गोविंद सिंह राजपूत
विकास कार्यां से ही होगी क्षेत्र की तरक्की-विधायक श्री लारिया▪️नगर परिषद कर्रापुर में संपन्न हुई विकास यात्रा
विकास कार्यां से ही होगी क्षेत्र की तरक्की-विधायक श्री लारिया
▪️नगर परिषद कर्रापुर में संपन्न हुई विकास यात्रा
सागर 11 फरवरी 2023
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों में विकास यात्रा संपन्न हुई। विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने 80 लाख रूपये की राशि के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। विकास यात्रा नगर परिषद् कर्रापुर के वार्ड क्र. 03, वार्ड क्र. 04, वार्ड क्र. 05, वार्ड क्र. 06 वार्ड क्र. 07, वार्ड क. 08 , वार्ड क्.09, वार्ड क्र 10, वार्ड क्र 11 में आयोजित की गई। विकास यात्रा का प्रारंभ कर्रापुर मंदिर में प्रसादी अर्पण कर हुआ। विकास कार्यों में वार्ड क्र.04 मेन रोड से रामसेवक के घर तक सी.सी. सडक निर्माण कार्य लागत 10.53 लाख, वार्ड क्र. 04 में मेन रोड से रामसेवक के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य लागत 6.60 लाख, वार्ड क्र.05 सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 9.95 लाख, वार्ड क्र. 07 में मेन रोड से मण्डी तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य लागत 11.60 लाख, वार्ड क्र. 07 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लागत 8.61 लाख , वार्ड क्र. 07 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लागत 7.29 लाख,वार्ड क्र. 07 मेन रोड से मंडी तक सीसी सड़क का निर्माण लागत 9.83 लाख, वार्ड क्र. 09 में सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 8.64 लाख, वार्ड क्र. 09 में सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 7.32 लाख एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1606 आवास स्वीकृत हुए है ।जिसमे से 162 आवास पर कार्य चल रहा है ,जिसकी प्रथम किस्त खाते में डाली जा चुकी है।
विकास यात्रा में विधायक श्री लारिया के साथ मकरोनिया के दिलीप नायक, नगर परिषद् कर्रापुर अध्यक्ष श्रीमति मीरा गुलाब अहिरवार, नगर परिषद् कर्रापुर उपाध्याक्ष श्रीमति वर्षा शैलेंद्र सिंह, नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भानू प्रताप सिंह, अशोक सिंह पड़रिया, गोविंद सिंह, महेश नेमा, पार्षदगण जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, माधव सिंह, भरत सिंह, सौरभ जैन, यशपाल पटेल, कमलेश पटेल, प्रशांत अहिरवार, नरेंद्र सिंह टीलाखेड़ी, सुरेंद्र तिवारी, बीरबल पटेल, जाहर सिंह, देवेंद्र सिंह सिमरिया, बृजेश सिंह सिमरिया, हजारों की संख्या में वार्डवासी सहित प्रशासनिक अमला साथ रहा।
विकास यात्रा : बहनों को आर्थिक मजबूती देने मुख्यमंत्री ने बनाई लाड़ली बहना योजनाः श्रीमती सरोज सिंह
SAGAR: बैंक में सेंधमारी, पुलिस जुटी जांच में
पूछता है सागर: एनजीटी द्वारा चिन्हित अतिक्रमण ना हटाना कोर्ट की अवमानना :अंकलेश्वर दुबे
साधक की परीक्षा का फल समाधि : बेलाजी में आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी की समाधि पर डोला निकला
सागर में विकास यात्रा में 86 लाख के भूमिपूजन
SAGAR : रिश्वतखोर पटवारी और उसके साथी को सजा▪️मकान का नामांतरण कराने के एवज में ली थी रिश्वत
SAGAR: एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष , एक दर्जन घायल
मंत्री गोपाल भार्गव की विकास यात्रा: रथ पर सवार होकर निकले ▪️बोले : कांग्रेसी आए तो पूछना कितने में बिकोगे
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे