
ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया MLA शैलेंद्र जैन ने
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मकर संक्रांति की पूर्व बेला पर मां नर्मदा के तट पर स्थित बरमान में ब्रह्मवर्त तीर्थ मोरी शारदा आश्रम परिसर में ₹5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।उल्लेखनीय है कि सागर एवं आसपास से अनेकों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं श्रद्धालु गुजरते हैं इसके लिए ब्रह्मवर्त तीर्थ स्थान मां नर्मदा...