SAGAR : स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण कम्पनी के कार्यों की समीक्षा की विधायक शैलेंद्र जैन ने

SAGAR : स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण कम्पनी के कार्यों की समीक्षा की विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 22 दिसंबर,2023
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कार्यकारी कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण कंपनी लैंडमार्क के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कंपनी के ठेकेदार को सड़क के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए इसके लिए प्लांट की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। दीनदयाल चौक बस स्टैंड से तीन मडिया तक की सड़क को 26 दिसंबर मंगलवार तक  पूर्ण करने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के विगत रात्रि के निरीक्षण के बाद तीन मडिया से बस स्टैंड तक की सड़क को एक तरफ से पूर्ण कर दिया गया है,पावर हाउस तरफ नाली के बाद की शेष बची हुई जगह पर सड़क को चौड़ी करने के निर्देश दिए और यह काम मंगलवार तक किसी भी स्थिति में पूर्ण करने के निर्देश दिए। रामाश्रम होटल के बाजू वाली सड़क जो दीनदयाल चौक से हरिसिंह गौर पार्क तक जाती है और काफी दिनों से अधूरी पड़ी है इसे अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए।तिली तिराहा से गिरधारी पुरम होते हुए न्यू आरटीओ तक की सड़क निर्माण कार्य में सड़क की चौड़ाई को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने को लेकर चर्चा की गई एवं कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। पीली कोठी से डिंपल पंप तक की सड़क को 25 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीली कोठी से एमएलबी स्कूल रोड को 30 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से पीएमसी कंसल्टेंट आर के शुक्ला, इंजी अभिषेक राजपूत,इन्जी राजसिंह, इंजी अंशुल यादव, इंजी राहुल श्रीवास्तव, ठेकेदार तपन भारती,विजय यादव एवं श्रीकांत उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive