Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : बीजेपी ने टीएमसी सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का क्रेन पर पुतला लटकाकर जलाया

SAGAR : बीजेपी ने टीएमसी सांसद और  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का क्रेन पर पुतला लटकाकर जलाया

तीनबत्ती न्यूज: 21 दिसंबर,2023
सागर।कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगो द्वारा संसद में हंगामा करने और उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का मखौल उड़ाने के विरोध में सागर में  बीजेपी  के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के नेतृत्व में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओ ने क्रेन पर पुतला लटकाकर जमकर नारेबाजी की फिर उसको जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।  इस दौरान कार्यकर्ता टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी माफी मांगो लिखी तख्तियों को भी पुतले के साथ जलाया गया। भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मोतीनगर चौराहे पर प्रदर्शन किया।
________________________________

Video देखे : भाजपा ने टीएमसी सांसद और राहुल गांधी का  क्रेन  पर पुतला लटकाकर जलाया



_______________________________

माफी मांगे राहुल गांधी

इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने जिस तरह से संसद में हंगामा किया, और उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का मखौल उड़ाया गया, यह सिर्फ राज्यसभा के सभापति का अपमान नहीं है, बल्कि यह देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है। यह विदेशों में बसे लाखों भारतीयों का भी अपमान है और इस घटना से पूरा देश आंदोलित है। अपने इस शर्मनाक कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगनी चाहिए।
 
ये रहे मोजूद

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा नेता सुशील तिवारी सुखदेव मिश्रा, डॉ वीरेंद्र पाठक , श्याम तिवारी अमित कचवाहा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,रामेश्वर नामदेव, लक्ष्मण सिंह, श्रीकांत जैन  यश अग्रवाल, संध्या भार्गव, अंशुल परिहार  ,रीतेश मिश्रा मनीष चौबे विक्रम सोनी राहुल जैन डॉक्टर राहुल जैन डॉ दशरथ मालवीय गोपी पंथी सचिन घोषी जावेद खान अंशुल हर्षे जय कुमार साहू राहुल वैद्य निखिल अहिरवार राम अहिरवार विकास केसरवानी निशंक जैन दीपक जैन अमन चौरसिया आकाश ठाकुर अरमान सिद्दीकी राजेश अग्रवाल गौरव गांधी जयंती शुभम ठाकुर सोनल सोनी शुभम नामदेव मनोज रैकवार,आदर्श गुरैया नेहा जैन नीतू शर्मा एवं जिला,मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive