Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: जुआ फड़ पर दबिश : 21 जुआरी पकड़े, 2 लाख 92 हजार रुपए, कार ,बाइक जब्त : फैली भ्रामक जानकारी

SAGAR: जुआ फड़ पर दबिश : 21 जुआरी पकड़े, 2 लाख 92 हजार रुपए, कार  ,बाइक जब्त : फैली भ्रामक जानकारी 

तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर, 2023
सागर :  सागर जिले की  पुलिस ने बहेरिया थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे बरछा रोड पर  संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2.92 लाख रुपए नकद, कार, बाइक समेत अन्य सामान जब्त किया है। जुआरियों को पुलिस पकड़कर थाने लाई। जहां जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस जुआ फड़ की कार्यवाई को लेकर  भ्रामक जानकारियां भी सोशल मीडिया पर आई ।जिसमे जनप्रतिनिधि के परिजनों से जुड़ा बताया गया। एसपी अभिषेक तिवारी ने इसका खंडन भी किया। 

टपरा नुमा तीन शेड में पकड़ाया जुआ

मुखबिर की सूचना पर सिटी सीएसपी यश बिजोरिया के नेतृत्व  ने बारछा रोड के आगे टपरों पर दबिश दी। जहां सडक किनारे वने टपरानुमा शेट में लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस आती देख जुआरियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 21 जुआरियों को धरदबोचा। कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 92 हजार 810 रुपए नकद, 3 कार और बाइक समेत मोबाइल जब्त किए हैं।  
इनको पकड़ा पुलिस ने

कार्रवाई में सागर समेत गढ़ाकोटा, बांदरी के जुआरी पकड़ाए कार्रवाई में पुलिस ने जुआरी नीरज पिता परषोत्तम कोरी उम्र 32 साल निवासी काकागंज, सानू पिता मो. मुख्तार उम्र 32 साल निवासी सदर कैंट, रामपाल पिता इमरत बुन्देला उम्र 30 साल निवासी पिठोरिया, मोहरी अवरार पिता गुलमोहम्मद उम्र 27 साल निवासी दयानंद वार्ड, मिन्टू उर्फ विनेश पिता विनोद केसरवानी उम्र 40 जवाहरगंज वार्ड, शंभू पिता स्व रामचरण सोनी उम्र 40 साल निवासी चकरा घाट, रितिक पिता सीताराम राय उम्र 28 साल निवासी मकोरनिया, अभिषेक पिता धनीराम तिवारी उम्र 33 साल निवासी बंड़ा, शाकिब पिता शकील मकरानी उम्र 28 साल निवासी कजलीवन मैदान कैंट, प्रवीण पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 36 साल निवासी सेमरा, राहुल पिता मोहन नामदेव उम्र 20 निवासी बंडा, अमित पिता काशीराम कुर्मी उम्र 31 साल निवासी चनौआ, राजा पिता बलक सिंह उम्र 50 साल निवासी बादरी, शमीम पिता गफ्फार खान उम्र 40 साल निवासी रहली, शुभम पिता श्याम नामदेश उम्र 23 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, वकील पिता छोटे खान उम्र 36 साल निवासी पिठोरिया, 17 सौरभ पिता मुकेश पटेल उम्र 28 साल निवासी गोपालगंज, हरीश पिता धनसींग कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी तुलसी नगर, नीतेश पिता बलराम उम्र 28 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, बिक्की उर्फ सुधीर पिता स्व हरीनारायण सेन उम्र 36 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, 21 ताहिर बक्श करीम उम्र 52 साल निवासी राम वार्ड गढ़ाकोटा को गिरफ्तार किया है।

प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है भ्रामक जानकारी : पुलिस अधीक्षक 

पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक सागर - मालथोन फोरलेन हाईवे  पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है।  जुआरियों   से 2 लाख 92 हजार 810 की  धनराशि  जप्त की गई है। प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह  भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि सागर के अनेक स्थानों पर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर  फोरलेन स्थित एक जनप्रतिनिधि के भतीजे के ढाबे पर कार्रवाई की गई एवं पांच करोड़ रुपए से अधिक की राशि को जप्त किया गया। साथ में लाखों रुपए के वाहन भी जप्त किए गए , जो कि यह  पूर्णतः निराधार है ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को यह  जानकारी मुखविरो से प्राप्त हुई थी कि  फोरलेन पर खुले में किसी शेड टपरे के नीचे जुआरी जुआ खेल रहे हैं, जिसपर  पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।   कार्रवाई में जुआरियों से दो लाख 92 हजार 810 की राशि को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई किसी जनप्रतिनिधि या उनके परिचित के ढाबा पर नहीं की गई है, यह पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं। तथयो के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive