Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: कंटेनर पलटा, 19 भैंसों की मौत : भरे थे 32 मवेशी

SAGAR: कंटेनर पलटा, 19 भैंसों की मौत : भरे थे 32 मवेशी

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर, 2023
सागर  :  सागर जिले के देवरी-रहली मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कंटेनर में भरे 19 भेंसो की मौत हो गई। वहीं 13 मवेशी घायल हुए हैं। कंटेनर में 32 भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। घटना के बाद ड्राइवर क्लीनर दोनो भाग निकले। मृत भैंस सड़क के किनारे पड़ी रही। 
______________________

देखे : कंटेनर पलटा: 19 भैंसों की मौत



______________________


रात में पलता कंटेनर
घटना रात्रि करीब 11:30 की बताई जा रही है। आयशर ट्रक एमपी 09,GH 1356 तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाकर ले जाते समय मोड पर पलट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने गौ सेवक रजनीश मिश्रा को मामले की जानकारी दी। 


रजनीश मिश्रा अपने साथी गौसेवको के साथ रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंचे और कंटेनर में ठूस ठूस कर भरी गई 19 भैंसों को ट्रैक्टर से खींच कर निकाला। वही तेरह भैंसों को सुरक्षित बचाया जा सका।उक्त भैंसों को कोपरा गौशाला में पहुंचाया गया है। कंटेनर का चालक मौके से भाग गया। मामले में पुलिस ने कंटेनर को सड़क से हटवाया है। वहीं प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। भैंसे कहां से लाईं और कहां ले जाई जा रही थी, संबंध में पुलिस जांच कर रही है।


बिग ब्रेकिंग न्यूज़




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com