SAGAR: फायरिंग कर दो की हत्या करने वाले 12 आरोपी अभी तक गिरफ्तार :अलाव तापते समय किया था हमला
तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर,2023
सागर : सागर जिले के बीना के शखपुरा में अलाव तापते समय कट्टा, कुल्हाड़ी और लाठी आदि से हमला करने वाले 12 आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें दो की हत्या हुई थी। जबकि छह लोग घायल हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक 22 दिसंबर को चौकी मंडी बामौरा थाना आगासौद अन्तर्गत ग्राम शेखपुर मे 16 नामजद एवं अन्य आरोपियों ने एकराय होकर कट्टा, फरसा, कुल्हाडी, लाठी आदि से हत्या करने की नियत से मारपीट की थी। जिसमें गोली लगने से रूपेन्द्र यादव एवं सरस्वती बाई यादव की लाठी, कुल्हाडी लगने से घायल होने से मौत हो गई एवं नरेश यादव को गोली लगने से व अन्य मलखान यादव, पार्वती यादव, हरीसिंह यादव, रामपाल यादव, विमलाबाई फरसा, कुल्हाडी, लाठी से घायल होने पर फरियादी मलखान यादव की रिपोर्ट लिखाई थी ।पुलिस ने आरोपीगण के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बलबा, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत 16 नामजद आरोपी एवं अन्य आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया । जिसमें आरोपी घटना के बाद तत्काल गांव से फरार हो गये थे ।
आरोपियान की तलाश पता साजी हेतु अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल तलाश कर गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिए थे पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में डा. संजीव उईके अति.पुलिस अधीक्षक बीना जिला सागर, श्री प्रशांत सुमन एसडीओपी बीना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती मैना पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई पुलिस ने प्रीतम पिता आशाराम यादव उम्र 74 साल , लाखन पिता प्रीतम सिंह यादव उम्र 40 साल , रामकिशन उर्फ ठुन्नी पिता महाराज सिंह यादव उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम शेखपुर एवं आरोपिया . महेन्द्र पिता महाराज सिंह यादव उम्र 41 साल निर्भय पिता भगवान सिंह यादव उम्र 30 साल. भारत पिता प्रेमसिंह यादव उम्र 40 साल 4. जसवंत पिता हुकुम सिंह यादव उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम शेखपुर थाना आगासौद को तलाश पतारसी के लगातार हरसंभव प्रयास कर एवं पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत मशक्कत कर विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया । इस घटना में प्रयुक्त हथियार कट्टा, फरसा, लाठी आदि जप्तकर माननीय न्यायालय बीना में जेआर पर पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया । तथा पूर्व में भी उक्त अपराध के 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बीना में जेआर पर पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । अभी तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास लगातार जारी है अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाएगा।
इनका कार्य सराहनीय
आरोपियों की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक श्रीमती मैना पटेल थाना प्रभारी आगासौद, चौकी प्रभारी मंडी बामौरा उपनिरीक्षक रामदीन उपाध्याय, उनि रामदीन सिंह थाना बीना, सउनि मोतीलाल पायरा, सउनि किशोरी सिंह, प्रआर. विजय कुमार , प्रआर. संजय राजपूत, प्रआर. भुजबल, आर. लोकेन्द्र थाना बीना, आर. मुकुल शुक्ला, आर. यशवंत थाना बीना, आर. राहुल सिकरवार, आर. युधिष्ठिर, आर. रणवीर , आर. दीपेन्द्र, आर. धर्मेन्द्र, आर. धीरेन्द्र, आर. रामकृष्ण, आर. संदीप, मआर. रविता, मआर. प्रतीक्षा, मआर. सोनम सायबर सैल सागर आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें